Sticky Image

EVTRIC मोटर्स ने इंडियन एक्सपो नोएडा में किया तीन नये इलेक्ट्रिक टू व्हीलर्स का खुलासा| EVITRIC Electric Scooter & Bike

  • Evitric मोटर्स ने इंडियन एक्सपो नोएडा में तीन नए EVITRIC Electric Scooter & Bike का खुलासा किया ।
  • EVITRIC मोटर्स भारत में 70 प्लस डिस्ट्रीब्यूटर्स का नेटवर्क रखती है ।
  • इन 3 नए प्रदर्शित किए गए इलेक्ट्रिक टू व्हीलर में से एक मोटरसाइकिल और दो स्कूटर है

इंडिया एक्सपो 2021 जो कि इंडिया एक्सपो सेंटर ग्रेटर नोएडा में आयोजित हुआ उसमें शुक्रवार को EVITRIC Motors हाई स्पीड कैटेगरी में 3 नई इलेक्ट्रिक टू व्हीलर्स (EVITRIC Electric Scooter & Bikes) को प्रदर्शित किया गया जो कि हैं – EVITRIC Rise (Motorcycle), Mighty( Scooter) & EVITRIC Ride Pro (Scooter).

Advertisements
EVITRIC Electric Scooter
EVITRIC Motors unveiled two Electric Scooters and one bike

EVITRIC Rise Motorcycle specification (EVITRIC rise मोटरसाइकिल की विशेषताएं)

EVITRIC Rise Motorcycle 3 किलो वाट की लिथियम आयन बैटरी पैक के साथ उपलब्ध है और इस इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल की टॉप स्पीड 100 किलोमीटर प्रति घंटा है और यह मोटरसाइकिल सिंगल चार्ज में 120 किलोमीटर की रेंज देती है ।

EVITRIC Electric Scooter Mighty Specifications

EVITRIC Electric Scooter Mighty 70 किलोमीटर प्रति घंटा की टॉप स्पीड ऑफर करता है और इसके साथ ही यह एक बार चार्ज करने पर 90 किलोमीटर तक जाता है अर्थात इसकी रेंज 90 किलोमीटर प्रति चार्ज है ।

EVITRIC Electric Scooter Ride Pro Specifications

EVITRIC Electric Scooter Ride Pro एक और इलेक्ट्रिक स्कूटर है जो कंपनी ने इंडियन एक्सपो 2021 ग्रेटर नोएडा में प्रदर्शित किया है ।EVITRIC इलेक्ट्रिक स्कूटर Ride Pro की टॉप स्पीड 75 किलोमीटर प्रति घंटा है और यह एक बार फुल चार्ज करने पर 90 किलोमीटर तक जाता है मतलब कि इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की रेंज 90 किलोमीटर प्रति चार्ज है ।

EVITRIC के एमडी ने कही यह बड़ी बात

इलेक्ट्रिक व्हीकल इंडिया एक्सपो ग्रेटर नोएडा 2021 में अभी तक मोटर्स के भाग लेने के ऊपर इसके फाउंडर और एमडी मनोज पाटिल ने कहा कि – “पूरी EVITRIC टीम भारत में EV दोपहिया उद्योग में गुणवत्ता वाले उत्पादों को प्रस्तुत करने के लिये बहुत अधिक प्रयास कर रही है । इस EV इंडिया एक्सपो 2021 ने हमें ऐसे जबरदस्त इनोवेशन्स को लोगों के सामने लाने का एक उचित अवसर प्रदान किया है जो कि उद्योग के प्रतिष्ठित लोगों, आगुंतको, ऑटो विशेषज्ञों और ग्राहकों की बहुत प्रशंसा प्राप्त कर रहे हैं । हमने इस उत्पाद श्रंखला को गहन बाजार अनुसंधान और ग्राहकों की प्रतिक्रिया के लिये डिजाइन किया है ।”

उन्होंने आगे कहा कि – “इलेक्ट्रिक व्हीकल्स अभी भारत के लिये नये हैं और अभी इसमें बहुत कुछ किया जाना शेष है । यदि इसमें कस्टमर के माइंडसेट को नहीं समझा गया तो पूरी मार्केट ग्रोथ गिर सकती है । इसलिये कि हम कस्टमर फर्सट ब्रांड है इसलिये हम ऐसे उत्पाद प्रस्तुत कर रहे हैं जो कि अपनी यूनिक फीचर्स, आंखो को आकर्षित करने वाली डिजाइन और बढिया टैक्नॉलजी के साथ कस्टमर की आशाओं पर खरा उतरते हैं ।

ये है देश में EVITRIC मोटर्स का बढता हुआ नेटवर्क

EVITRIC Motors कम्पनी का दावा है कि वर्तमान में वह देश में 70 से अधिक डिस्ट्रीब्यूटर्स का नेटवर्क रखती है । अगले इंडियन एक्सपो में भाग लेने तक कम्पनी का लक्ष्य अपने डिस्ट्रीब्यूटर्स की नेटवर्क बढाकर 150 करने का है । अभी देश के इन राज्यों महाराष्ट्र, गुजरात, तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, केरल, कर्नाटक, राज्स्थान, दिल्ली और एनसीआर, उत्तर प्रदेश, मध्या प्रदेश, उङीसा और पश्चिम बंगाल में इस कम्पनी की उपस्थिती है ।

FAQs EVITRIC Electric Scooters

  1. EVITRIC इलेक्ट्रिक स्कूटर का प्राइस क्या है ? (What is the price of evitric electric scooter ?)

उत्तर – EVITRIC Electric Scooter Ride का मूल्य 67,799 रूपये दिल्ली में एक्स शोरूम है । यह एक कम स्पीड (25KM/Hr) वाला स्कूटर है ।

2. क्या EVITRIC इलेक्ट्रिक स्कूटर को चलाने के लिये लाइसेंस की जरूरत है ? (Does it need license to drive evitric electric scooter?)

उत्तर – हाँ, इलेक्ट्रिक स्कूटर को चलाने के लिये वैध लाइसेंस की आवश्यकता होती है ।

3. क्या Evitric भारतीय कम्पनी है ? (Is Evitric Indian ?)

उत्तर – हाँ, EVITRIC एक भारतीय कम्पनी है । इसका मुख्यालय भारत में महाराष्ट्र राज्य के पुणे में स्थित है ।

मित्रों यदि आपको हमारे द्वारा दी गई यह जानकारी पसंद आई हो तो इसे अपने मित्रो, रिश्तेदारों और परिवारजनों के साथ शेयर अवश्य करें ताकि उनको भी यह अच्छी जानकारी प्राप्त हो सके । यदि आपका कोई सुझाव है तो हम जानने के लिये अत्यंत आतुर रहते हैं कृपया कॉमेंट बॉक्स में अवश्य अवगत करायें ताकि हम अपने में सुधार कर आपको और भी अच्छा कॉन्टेन्ट उपलब्ध करा सकें । आपका कोई कॉम्पलीमेंट है तो उसे भी कॉमेंट कर अवश्य बतलायें इससे हमारा उत्साहवर्धन होता है । धन्यवाद ।।

यदि आप एक इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता हैं या इलेक्ट्रिक कार डीलर हैं और हमसे अपने प्रोडक्ट के बारे में पोस्ट लिखवाना चाहते हैं अथवा वेबस्टोरी बनवाना चाहते हैं तो हमें यहां पर संपर्क करें – [email protected]

Advertisements
Maharashtra Bandh August 24: What’s open and what’s closed? Revolt E Bike ने अपना प्राइस घटाया, अब कम पैसे में ले जाओ घर (Copy) Revolt E Bike ने अपना प्राइस घटाया, अब कम पैसे में ले जाओ घर मात्र 25 पैसे प्रति किमी. में चलेगी यह शानदार बाईक मात्र 70 हजार में घर ले जाओ यह इलेक्ट्रिक स्कूटर
Maharashtra Bandh August 24: What’s open and what’s closed? Revolt E Bike ने अपना प्राइस घटाया, अब कम पैसे में ले जाओ घर (Copy) Revolt E Bike ने अपना प्राइस घटाया, अब कम पैसे में ले जाओ घर मात्र 25 पैसे प्रति किमी. में चलेगी यह शानदार बाईक मात्र 70 हजार में घर ले जाओ यह इलेक्ट्रिक स्कूटर