- इंग्लैण्ड की कम्पनी One Moto ने भारत में अपना One Moto Electric Scooter Electa लांच कर दिया है । यह 45 AH के बैटरी पैक के साथ 4 KW (5.36bhp) की DC Hub Motor के साथ आता है ।
- One Moto Electric Scooter Electa की टॉप स्पीड 85 किलोमीटर प्रति घंटा है ।
भारतीय बाजार में इलेक्ट्रिक वाहनों के लिये स्पेस दिन प्रतिदिन बढता ही जा रहा है । लोग इलेक्ट्रिक व्हीकल्स की ओर धीरे धीरे शिफ्ट होने लगे हैं । अकेेले ओकिनावा ने ही एक साल में एक लाख से ऊपर अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर भारत में बेचे हैं ।
इस प्रकार धीरे धीरे भारत इलेक्ट्रिक व्हीकल्स के लिये भारत एक हॉट मार्केट के रूप मेें बनकर उभर रहा है । इसमें सरकार द्वारा लांच की गई फेम (FAME) स्कीम का भी काफी योगदाना है जिसके कारण मिलने वाली सब्सिडी ने इलेक्ट्रिक वाहनों को आम भारतीय लोगों के लिये काफी अफोर्डेबल जो बना दिये हैं ।
ऊपर से विभिन्न कम्पनियां अपने इलेक्ट्रिक व्हीकल्स को लेटेस्ट टैक्नॉलजी और एडवांस्ड फीचर्स के साथ लांच कर रही है जिससे भारतीय बाजार अब धीरे धीरे पैट्रोल व्हीकल्स से इलेक्ट्रिक व्हीकल्स की ओर शिफ्ट होेने लगा है ।
शिफ्टिंग के इस दौर में ही विभिन्न कम्पनियों ने इलेक्ट्रिक व्हीकल्स सेगमेंट में छलांग लगाई है उन्हीं में से एक है इंग्लैण्ड की कम्पनी One Moto जिसने पिछले महीने ही Commuta और Byka जैसे इलेक्ट्रिक स्कूटर्स के साथ शुरूआत की है ।
अब इस कम्पनी का तीसरा नया प्रोड्क्ट One Moto Electric Scooter Electa मार्केट में आ गया है । कम्पनी के अनुसार यह आधुनिक युग का Classic Scooter है । इसकी डिजाइन को Cassic Way में Premieum Feel के रूप में उतारा गया है ।
आइये जानते हैं One Moto Electric Scooter Electa के प्राइस, फीचर्स और स्पेशिफिकेशन के संबंध में एक एक करके पूरी जानकारी यहां पर विस्तार से –
Table of Contents
वन मोटो के इलेक्टा स्कूटर का प्राइस (One Moto Electric Scooter Price)
यदि बात करेंOne Moto Electric Scooter Electa के प्राइस की तो हम आपको बतला दें किOne Moto Electric Scooter Electa का प्राइस 1.99 लाख (एक्स शोरूम) है । भारत में अभी यह बुकिंग के लिये उपलब्ध है, जनवरी 2022 से इस स्कूटर की डिलीवरी शुरू होंगी ।
कम्पनी के अनुसार लोगों के रेस्पांस और सरकार की पॉलिसी के आधार पर कम्पनी आने वाले नये फाइनेंसियल ईयर में लगभग 6 महीनों में भारत के Maharashtra, Tamil Nadu, Kerala, Delhi-NCR, Haryana and Punjab में अपने पैर जमाना चाहेगी।
वन मोटो इलेक्टा स्कूटर के स्पेशिफिकेशन (One Moto electric scooter Electa specifications)
यदि बात करेंOne Moto Electric Scooter Electa के स्पेशिफिकेशन की तो हम आपको बतला दें की इसमें 45AH का बैटरी पैक दिया गया है जो कि Removable (हटाने याेग्य) है और 4 KW (5.36bhp) पावर की DC Hub Motor दी गई है ।
One Moto Electric Scooter Electa की टॉप स्पीड 85 किलोमीटर प्रति घंटा है । यह एक बार चार्ज करने पर 150 किलोमीटर चलता है । इलेक्टा स्कूटर को फुल चार्ज करने में 4 घंटे का समय लगता है ।
यदि बात करें बैटरी कैपेसिटी की तो इसमें 72 V की 45Ah की रिमूवेबल लिथियम आयन बैटरी दी गई है ।One Moto Electric Scooter Electa में फ्रंट और रियर (आगे और पीछे) दोनों टायरों में हाइड्रोलिक डिस्क ब्रेक दिये गये हैं ।
One Moto Electric Scooter Electa का कुल वजन 115 किलो है यह 150 किलो वजन ढो सकता है । इसका व्हील बेस 1390 mm है । यह Brushless DC Hub Motor के साथ आता है ।
यदि बात करेंOne Moto Electric Scooter Electa के पिक अप की तो हम आपको यहां पर बतला दें कि यह इलेक्ट्रिक स्कूटर 3.3. सेकंड में 0 से 55 किलोमीटर प्रति घंटा की स्पीड पकङ जाता है ।
One Moto Electric Scooter Electa Specifications Vehicle detail
0 TO 55 KM | 3.3 SECONDS |
TOP SPEED | 85 KMPH |
DIMENSIONS (L*W*H) | 1890*720*1090mm |
WHEEL BASE | 1390 MM |
MOTOR POWER | 4 KW |
BATTERY CHARGING TIME | 4 HOURS |
FRONT BRAKE | HYDRAULIC DISK |
REAR BRAKE | HYDRAULIC DISK |
TYRE SIZE (FRONT/REAR) | 90/90-12 |
MAX DRIVING RANGE | 150 KM |
NET WIEIGHT | 115 KG |
CARRYING CAPACITY | 150 KG |
FEATURES | ANALOUGE DISPLAY |
OPTIONAL | CHROME UPGRADE |
One Moto Electric Scooter Electa Technical detail
MOTOR TYPE | BRUSHLESS DC HUB MOTOR |
CHARGER INPUT | AC 240V OR 110V (OPTIONAL) |
CHARGER OUPUT | 84V/8A |
UNDER CURRENT VOLTAGE | 60V+- 0.5 V |
EXCEEDED CURRENT AMP | 35A |
वन मोटो इलेक्ट्रिक स्कूटर इलेक्टा के फीचर्स (One Moto Electric Scooter Electa features)
One Moto Electric Scooter Electa की डिजाइन इस प्रकार की गई है कि कम्पनी इसे Classic Modern का टैग देती है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में ऐनालॉग इंस्ट्रूमेंट कलस्टर दिया गया है ।
परंतु इसके अलावा ग्राहक कम्पनी के एक एप्लीकेशन – “One-App” का प्रयोग करके इस स्कूटर में जियो फैंसिंग (geo-fencing), ब्लूटूथ कनेक्टिविटी (Bluetooth connectivity), IoT, मैन्टेनेन्स अलर्ट (maintenance alerts), राइडिंग बिहैवियल (riding behaviour), जैसे फंक्शन्स का उपयोग कर सकते हैं ।
कम्पनी के CEO ने कही ये बङी बात
वन-मोटो इंडिया के सीईओ शुभंकर चौधरी ने कहा कि – “भारत ईवी अपनाने का स्वागत कर रहा है, और हम इसे उत्प्रेरित करने के लिए गुणवत्ता वाले उत्पाद प्रदान करने पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं। हमारा विचार उच्च गुणवत्ता वाले प्रीमियम उत्पादों को लॉन्च करना है, और कुछ मुख्य मेट्रो शहरों से वितरण शुरू करना है।”
आगे उन्होंने कहा कि –“हम न केवल भारतीय ग्राहकों को अपने स्कूटरों के साथ सेवा देना चाहते हैं बल्कि उन्हें आईसीई (ICE) इंजन वाहन चलाने के दौरान प्राप्त होने वाले संपूर्ण अनुभव प्रदान करना चाहते हैं। हमारा लक्ष्य देश के Hot Markets में अपनी पकड़ मजबूत करना है। अगले छह महीनों में – महाराष्ट्र, तमिलनाडु, केरल, दिल्ली-एनसीआर, हरियाणा और पंजाब में स्थानीय प्रतिक्रिया और स्थानीय सरकार की नीतियों के आधार पर ही हम नए वित्तीय वर्ष में प्रवेश करेंगे।”
- यह भी पढें – EVTRIC मोटर्स ने इंडियन एक्सपो नोएडा में किया तीन नये इलेक्ट्रिक टू व्हीलर्स का खुलासा
- यह भी पढें – 2021 में लांच हुये ये Top इलेक्ट्रिक स्कूटर |Top Electric Scooters in India 2021
FAQs One Moto Electric Scooter Electa
- वन मोटो इलेक्टा स्कूटर की कोई एक की हाइलाइट क्या है ?|What is one key highlight of the new Elects e-scooter?
उत्तर – वन मोटो के इलेक्टा स्कूटर की एक विशेष बात यह है कि लोग ब्रांड के एप्लीकेशन “One App” का प्रयोग करके बहुत से एडवांस्ड फीचर्स जैसे – जियो फैंसिंग, ब्लूटूथ कनेक्टीविटी, आई ओ टी, मैन्टेनेन्स शैड्यूलिंग और भी बहुत सारे फीचर्स का लाभ उठा सकते हैं ।
2. इलेक्टा इलेक्ट्रिक स्कूटर की पावर कितनी है ?|What powers the all-new One Moto Electa e-scooter?
उत्तर – इलेक्टा स्कूटर में 4kw पावर की मोटर है जो 72V और 45 Ah की रिमूवेबल लिथियम आयन बैटरी से पावर खींचती है । यह पूरा सैटअप इस स्कूटर को सिंगल चार्ज में 150 किलोमीटर की रेंज देने के योग्य बनाता है ।
3. क्या वन मोटो कम्पनी इंडियन है ? (is one moto indian ?)
उत्तर – One Moto कम्पनी एक ब्रिटिश कम्पनी है ।
4. वन मोटो इलेक्टा स्कूटर का प्राइस क्या है ?|What is the price of One Moto Electa Electric Scooter ?
उत्तर – One Moto Electric Scooter का प्राइस 1.99 लाख रूपये एक्स शोरूम है ।
मित्रों यदि आपको हमारे द्वारा दी गई यह जानकारी पसंद आई तो इसे अपने दोस्तों, रिश्तेदारों, परिवारजनों जिस किसी को भी इस प्रकार की जानकारी में रूचि हों उनको शेयर अवश्य करें । कृपया कॉमेंट कर हमारा उत्साह बढायें और हमें सुझाव दें जिससे हम और भी अच्छा कॉन्टेन्ट आप लोगो के लिये लेकर आ सकें । ElectricParivahan.com पर प्रत्येक कॉमेंट का उत्तर दिया जाता है ।
यदि आप एक इलेक्ट्रिक कार वाहन निर्माता हैं या इलेक्ट्रिक वाहन डीलर हैं और हमसे अपने प्रोडक्ट के बारे में पोस्ट लिखवाना चाहते हैं या वेब स्टोरी बनवाना चाहते हैं तो हमें यहां पर संपर्क करें – [email protected]