Sticky Image

2021 में लांच हुये ये Top इलेक्ट्रिक स्कूटर |Top Electric Scooters in India 2021

यहां पर Top Electric Scooters in India 2021 की बात करेंगे जो इस साल यानि 2021 में लांच हुये हैं । इंडिया में इलेक्ट्रिफिकेशन बङे उत्साह के साथ शुरू हो चुका है । इसा साल इलेक्ट्रिक कारों के साथ साथ ही कुछ मुख्य इलेक्ट्रिक स्कूटर भी लांच हुये हैं जिनने ग्राहकों का ध्यान अपनी ओर खींचा है ।

यदि बात करें Top Electric Scooters in India 2021 की तो OLA S1 तथा Simple One के साथ साथ और भी स्कूटर हैं जिनको हम अपनी इस लिस्ट में शामिल करेंगे ।

OLA S1 Electric Scooter

Ola Scooter दो वैरिएंट में हमारे सामने आये OLA S1 & OLA S1 Pro. OLA S1 इसका बेस वैरिएंट था जिसका प्राइस 85,099 (Ex-Showroom Delhi) है और OLA S1 Pro का प्राइस 1,10,149 (Ex-Showroom Delhi) है ।

Advertisements
OLA Electric Scooter
OLA Electric Scooter

OLA S1 में 2.98 kWH की बैटरी है जो सिंगल चार्ज में 121 की रेंज देती है वहीं OLA S1 Pro में 3.97 kWH की बैटरी है जो 181 KM की रेंज। देती है । ओला स्कूटर के दोनों मॉडल BMS (Battery Management System) के साथ आते हैं जो बैटरी की Durability, performance, range and saftery को सक्रियता से मॉनिटर करता है ।

ओला स्कूटर लेटेस्ट टैक्नोलॉजी जैसे, ब्लूटूथ कनेक्टिवटी, एंटी थेफ्ट अलार्म, नेविगेशन, आर्टिफिशयल साउंड, साइड स्टैंड अलर्ट, कीलैस एक्सपीरियंस जैसे कई एडवांस्ड टैक्नोलॉजी से लैस आता है ।

इसके साथ ही इसमें बङा बूट स्पेस भी दिया गया है जिसमें एक साथ दो हैलमेट या एक सप्ताह का ग्रोसरी का सामान आसानी से आ सकता है । ओला स्कूटर की डिलीवरी 15 दिसंबर से शुरू हो चुकी है । कम्पनी के अनुसार देश में दस लाख ओला स्कूटर की एडवांस्ड बुकिंग हुई थी ।

Simple one Electric Scooter

ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर के बाद ही बैंगलुरू स्थित नये स्टार्टअप कम्पनी Simple Energy ने अपना नया स्कूटर Simple One लॉंच किया। यह स्कूटर भी Top Electric Scooters in India 2021 की हमारी लिस्ट में शामिल है । इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में 4.8 kWH का बैटरी पैक दिया गया है जो कि पोर्टेबल है मतलब कि उसे स्कूटर से आसानी से अलग किया जा सकता है और घर पर चार्ज किया जा सकता है ।

Simple one electric scooter top electric scooter in india
Simple one Electric Scooter

यह स्कूटर इको मोड में 203 किलामीटर की रेंज देता है और IDC (Indian Drive Cycle) Condition में 236 किलोमीटर की रेंज देता है । इस स्कूटर का मूल्य 1.10 लाख (Ex-Showroom minus subsidies) है ।

EeVe Soul Electric Scooter

EeVe ने अपना नया इलेक्ट्रिक स्कूटर Soul 1,39,000 रूपये (Ex-Showroom) के मूल्य पर लांच किया है । कम्पनी का दावा है कि यह स्कूटर यूरोपियन टैक्नोलॉजी स्टैंडर्ड पर आधारित है ।

Top electric scooters in india, soul electric scooter
Soul Electric Scooter

यह स्कूटर कई लेटेस्ट टैक्नोलॉजी फीचर्स जैसे IOT enabled, anti-theft lock system, GPS navigation, USB port, central braking system geo- tagging, keyless experience, reverse mode and geo-fencing से लैस है ।

इसके साथ ही यदि बात करें इसकी रेंज की तो फुल चार्ज करने पर यह स्कूटर 120 किलोमीटर की रेंज देता है ।

Bounce Infinity Electric Scooter

इलेक्ट्रिक व्हीकल स्टार्टअप Bounce ने अपना नया स्कूटर Infinity लांच किया है । इसका मूल्य 68,999 रूपये है । यह पहला ऐसा स्कूटर है जिसे आप बना बैटरी के भी खरीद सकते हैं । जी हाँ, ठीक सुना आपने इसे बिना बैटरी के भी खरीदा जा सकता है ।

Bounce infinity scooter top electric scooters in india
Bounce Infinity Electric Scooter

और बिना बैटरी के इसका मूल्य 36,000 रूपये मात्र पङता है । कम्पनी बैटरी को एक सर्विस के रूप में प्रदान करती है यानि कि इसकी बैटरी डिस्चार्ज होने पर आप इसे कम्पनी के बैटरी स्वैपिंग स्टेशन से आसानी से बदल सकते है । यह बाजार में अभी तक का पहला स्कूटर है जिसमें बैटरी ऑप्शनल है ।

बाउंस इनफिनिटी स्कूटर में 2 किलावाट की लिथियम आयन बैटरी दी गई है और यह स्कूटर सिंगल चार्ज पर 85 किलोमीटर की रेंज देता है ।

इसे भी पढें – ये हैं देश की बेस्ट इलेक्ट्रिक कारें, देती हैं 400 किलोमीटर की रेंज

Komaki T95 Electric Scooters

Komaki ने TN95, SE और M5 इलेक्ट्रिक टू व्हीलर्स लांच किये हैं । इसमें से T95 और SE इलेक्ट्रिक स्कटूर हैं जबकि M5 एक इलेक्ट्रिक बाइक है । T95 Electric Scooter का मूल्य 98,000 रूपये तथा SE का मूल्य 96,000 रूपये है जबकि M5 जो कि एक इलेक्ट्रिक बाइक है उसका मूल्य 99,000 रूपये है ।

Komaki T95, Top electric scooters in india
Komaki T95 Electric Scooter

ये सभी मूल्य दिल्ली के एक्स शोरूम मूल्य हैं । T95 इलेक्ट्रिक स्कूटर डिटैचैबल (हटाने योग्य) बैटरी के साथ आता है । यह स्कूटर एक बार फुल चार्ज हो जाने पर 100 से 150 किलोमीर की रेंज देता है । कंपनी ने बाकी सभी मॉडल के सभी फीचर्स विस्तार से अभी उजागर नहीं किये हैं ।

FAQ Electric Scooter

  1. क्या इंडिया में इलेक्ट्रिक स्कूटर के लिये लाइसेंस जरूरी है ?

उत्तर – भारत सरकार ने स्कूटर्स को लाइट टू व्हीलर पावर व्हीकल मेें कैटैगराइज किया है इसलिये इलेक्ट्रिक स्कूटर के लिये भी लाइसेंस अनिवार्य है ।

2. क्या इलेक्ट्रिक स्कूटर पर हेलमेट जरूरी है ?

उत्तर – 40 से ऊपर स्पीड वाले इलेक्ट्रिक स्कूटर के लिये हैलमेट पहनना जरूरी है ।

3. इंडिया का बेस्ट सेलिंग इलेक्ट्रिक स्कूटर कौनसा है ?

उत्तर – Hero Electric इंडिया का बेस्ट सेलिंग इलेक्ट्रिक स्कूटर है जिसकी अकेले अक्टूबर माह में 6300 यूनिट बिक चुकी है और जनवरी से जुलाई के बीच 11432 यूनिट बिकी हैं ।

4. एक इलेक्ट्रिक स्कूटर का लाइफ स्पान क्या है ?

उत्तर – अभी तक एक इलेक्ट्रिक स्कूटर तीन सात तक उपयोग में लाया जा सकता है इसके अलावा यह समय उसके उपयोग करने के ढंग पर भी निर्भर करता है ।

यदि आपको इस पोस्ट से कुछ जानकारी मिली तो कृपया इसे अपने मित्रों, परिवारजनों के साथ शेयर अवश्य करें और कॉमेंट बॉक्स में अपना सुझाव अवश्य दें ताकि हम अपने में आवश्यक सुधार कर आपको और भी अच्छा कॉन्टेन्ट उपलब्ध करा सकें । Electricparivahan पर प्रत्येक कॉमेंट का उत्तर दिया जाता है ।

यदि आप एक इलेक्ट्रिक व्हीकल मैन्यूफैक्चरर हैं या इलेक्ट्रिक कार डीलर हैं और हमसे अपने प्रोडक्ट के संबंध में पोस्ट लिखवाना चाहते हैं तो हमसे यहां पर संपर्क करें – [email protected]

Advertisements

Leave a comment

व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें