यहां पर है Tata, Mahindra, Toyota की बेस्ट इलेक्ट्रिक कारों (Best Electric Car in India) की लिस्ट जो देती है 400 किलोमीटर की रेंज, इस पोस्ट में जानिए इनके प्राइस और सारी जानकारी ।
सरकार ने इलेक्ट्रिक वाहनों को बढ़ावा देने के लिए फ्रेम टू सब्सिडी भी शुरू की है जिसमें इलेक्ट्रिक व्हीकल खरीदने पर आपको सरकार की तरफ से सब्सिडी दी जाती है ।
सभी ऑटोमोबाइल कंपनियां भी अब इलेक्ट्रिफिकेशन की ओर बढ़ रही है इसलिए इन कंपनियों ने इलेक्ट्रिक टू व्हीलर और फोर व्हीलर बाजार में प्रस्तुत किए हैं ।
इलेक्ट्रिक व्हीकल किसी भी प्रकार का उत्सर्जन नहीं करते हैं ।इसलिए पर्यावरण को सुरक्षित रखने के लिए सभी देशों की ओर से इलेक्ट्रिक विकल्प को बढ़ावा दिया जा रहा है ।
इसमें भारत भी पीछे नहीं है भारत ने भी पर्यावरण को सुरक्षित रखने के लिए अपने देश में इलेक्ट्रिक मोबिलिटी को बढ़ावा देने के लिए फेम टू सब्सिडी बीच शुरू की है जिसमें इलेक्ट्रिकल्स खरीदने पर खरीददारों को सरकार की तरफ से सब्सिडी दी जाती है ।
यदि आप भी अपने पूरे परिवार के साथ इलेक्ट्रिक व्हीकल्स में यात्रा करना चाहते हैं और इलेक्ट्रिक व्हीकल खरीदने की सोच रहे हैं तो यहां पर हम आपको प्रदान करने जा रहे हैं इंडिया में बेस्ट इलेक्ट्रिक कारों की यह लिस्ट (Best Electric Car in India).
आइए जानते हैं इनके बारे में –
Tata Nexon EV
टाटा मोटर्स ने पिछले साल जनवरी में ही अपनी पहली इलेक्ट्रिक एसयूवी के तौर पर Tata Nexon EV को लॉन्च किया था।
इसके प्राइस की बात करें तो इसके वेश वेरिएंट का मूल्य 13,99,000 रूपए है और इसके टॉप वैरियंट का मूल्य 16,25,000 रूपए है ।

कंपनी का दावा है कि यह इलेक्ट्रिक एसयूवी एक बार फुल चार्ज करने पर 312 किलोमीटर तक जाती और इसके साथ ही Nexon को केवल 60 मिनट में फास्ट चार्जर से 0 से 80 परसेंट तक चार्ज किया जा सकता है।
घर पर इसे 15 एंपियर के चार्जर से 10 से 90 परसेंट चार्ज करने में 8.6 घंटे का समय लगता है ।
टाटा नेक्सन EV 9.9 सेकंड में 0 से 100 किलोमीटर तक की स्पीड पकड़ जाती है तथा 4.6 सेकंड में 0 से 60 किलोमीटर की स्पीड पकड़ जाती है ।
इसमें 245 Nm का torque है और इसमें 30.2 किलो वाट की बैटरी लगी हुई है ।
यह एक 5 सीटर एसयूवी कार है जिसमें टाटा मोटर्स ने दोहरे एयरबैग (Dual Airbags), एबीएस विद ईबीडी (ABS with EBD), कॉर्नर स्टेबिलिटी कंट्रोल (Corner Stability Control) और एक मजबूत बॉडी स्ट्रक्चर (Strong Body Structure) जैसे सुरक्षा उपकरणों से इसे लैस किया है ।
यह भी पढ़ें – Tata Nexon EV टक्कर देने आ रही है ये जबरदस्त इलेक्ट्रिक कार
Hundai Kona Electric
Hundai ने भारत में अपनी सबसे पहली कार हुंडई कोना इलेक्ट्रिक को लॉन्च किया था।
इस कार में कंपनी ने 39 पॉइंट 9 किलो वाट की बैटरी का पैक दिया है और यह कार सिंगल चार्ज में 452 किलोमीटर तक की रेंज देती है ।

इस कार का शुरुआती मूल्य 23 लाख 71 हजार रुपया है यदि बात करें इसके साथ चार्जिंग टाइम की तो यह कार 54 मिनट में 80% तक चार्ज हो जाती है।
हुंडई कोना इलेक्ट्रिक में कंपनी 5 साल तक अनलिमिटेड माइलेज वारंटी देती है और 8 साल तक की बैटरी की वारंटी देती है ।
Buy Now – Hundai Kona Electric
यह भी पढ़ें – 12 लाख से कम की यह कार 50 पैसे में जाएगी एक किलोमीटर
Mahindra E Verito
महिंद्रा की इलेक्ट्रिक कार के प्राइस की हरी बात करें तो इसकी एक्स शोरूम प्राइस दिल्ली में सब्सिडी के बाद 9,12,515 से शुरू होती है जो कि एबीएस वर्जन के लिए है ।

ई वेरिटो इलेक्ट्रिक कार ने 3 फेज एसी इंडक्शन की मोटर दी गई है और यह 31 KW किलो वाट पावर 91 एमएम का पीक टॉर्च जनरेट करती है ।
यदि बात करें इस कार में बैटरी पैक की तो यह 21.2 किलो वाट लिथियम आयन की बैटरी से युक्त है । ई वेरिटो फुल चार्ज होने के बाद 181 किलोमीटर तक का चलती हैं ।
ई वेरिटो इलेक्ट्रिक कार को नार्मल चार्जर से घर पर 11 घंटे 30 मिनट में फुल चार्ज किया जा सकता है । वहीं फास्ट चार्जर से इसे 80 प्रतिशत चार्ज होने में मात्र डेढ़ घंटा लगता है ।
यदि बात करते हैं पावर की तो E Verito Electric Car 11.2 सेकंड में 0 से 60 किलोमीटर प्रति घंटा की स्पीड पकड़ सकती है और कार की टॉप स्पीड की बात करें तो यह 86 किलोमीटर प्रति घंटा है ।
Buy Now E verito Electric Car – Click here
यह भी पढ़ें – 2022 में लॉन्च होने वाली हैं ये 20 जबरदस्त कारें
यदि आपको हमारे द्वारा दी गई यह जानकारी उपयोगी लगी हो तो इसे अपने मित्रों और परिवारजनों के साथ शेयर अवश्य करें और हां आपके कॉमेट्स का हम खुले हृदय से स्वागत करते हैं आप हमें अपने सुझाव प्रदान कर सकते हैं और हमारा उत्साहवर्धन कर सकते हैं ताकि हम आपको और भी बेहतरीन कंटेंट उपलब्ध करा सकें, धन्यवाद।
यदि आप इलैक्टिक कार मैन्युफैक्चर हैं या इलेक्ट्रिक कार डीलर है और हम से अपने प्रोडक्ट के बारे में पोस्ट लिखवाना चाहते हैं तो यहां पर संपर्क करें – [email protected]
Want to know more about the sales of the car. Also the price and features. Personally. With test drive.
OK Sir, noted. A new post will be published on this soon. Thanks for the comment.
सर आपके कॉमेंट के जवाब में हमने नई पोस्ट डाल दी है जिसमें २०२२ में आने वाली इलेक्ट्रिक कारों के प्राइस और फीचर्स को विस्तार से और अबकी बार टेबल फोर्मेट में भी दिया है । आप उसको हमारी वेबसाईट के सर्च बॉक्स में Upcoming सर्च करके ढूंढ सकते हैं।
ok sir, after updated the article we will mail you accordingly. thanks for your comment.