Sticky Image

मात्र 2900 रूपये की EMI पर घर ले आइये ये इलेक्ट्रिक स्कूटर एक चार्ज पर दौङेगा 120 किलोमीटर | Epluto 7G Electric Scooter

  • Epluto 7G Electric Scooter कम्पनी का सबसे महंगा इलेक्ट्रिक स्कूटर है जिसकी अधिकतम स्पीड 60 किलोमीटर प्रति घंटा है ।
  • इस स्कूटर को एक बार चार्ज करने पर इस स्कूटर को 90-120 किलोमीटर तक चलाया जा सकता है ।
Advertisements
Epluto 7G Electric Scooter
Epluto 7G Electric Scooter

Pure EV हैदराबाद स्थित एक इलेक्ट्रिक टू व्हीलर कम्पनी है । कम्पनी ने इस स्कूटर को Epluto और Epluto 7G दो वैरिएंट में लाँच किया है । यह इलेक्ट्रिक स्कूटर 6 रंगो में उपलब्ध है । इस स्कूटर को आप 2900 रूपये से भी कम महीने की EMI पर घर ला सकते हैं ।

epluto 7G का एक्स शोरूम मूल्य 83,999 रूपये है ।हांलांकि आप इसे 2891 रूपये की EMI पर खरीद सकते हैं । Pure EV के ePluto 7G में 1500 वाट की इलेक्ट्रिक मोटर लगी है । प्योर ईवी लिथियम आयन बैटरी भी बनाती है ।

epluto 7G Electric Scooter PureEV कंपनी का सबसे महंगा इलेक्ट्रिक स्कूटर है जिसकी अधिकतम स्पीड 60 किलोमीटर प्रति घंटा है। सिंगल चार्ज में यह स्कूटर 90-120 किलोमीटर तक जाता है।

दिखता है बजाज चेतक जैसा

प्योर ईवी के इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के साथ छोटे आकार की 60 वोल्ट 205 किलोवाट की बैटरी दी गई है जिसे आप घर पर भी आसानी से चार्ज कर सकते हैं ।

दिखने में यह नया ईवी स्कूटर बजाज चेतक स्कूटर का जैसा दिखता है । इसमें वेस्पा जैसा गोल हैडलैंप के साथ क्रोम फिनिश वाले मिरर्स दिये दिये गये हैं ।

E Pluto 7G Electric Scooter स्पेशिफिकेशन

स्कूटर के फीचर्स की बात करें तो इसमें 5 इंच LCD डिस्प्ले, LED हैडलैम्प, स्मार्ट लॉक और एंटी थेफ्ट अलार्म दी गई है । ई प्लूटो 7जी का कुल भार 76 किलोग्राम है । इसमें 10 इंच ऐलॉय व्हील्स के साथ ब्रेकिंग के अगले टायर में डिस्क ब्रेक और पिछले टायर में ड्रम ब्रेक दिये गये हैं ।

Epluto 7G कंपनी का सबसे प्रीमीयम स्कूटर है । इसकी टॉप स्पीड 60 KMPH की है । यह 0 से 40 KMPH की स्पीड पकङने में केवल 5 सेकंड का समय लेता है ।

इसमें 1.5 KWH की मोटर और 2.5 kWh की लिथियम आयल बैटरी दी गई है । इसे फुल चार्ज होने में 5 से 6 घंटो का समय लगता है । यह फुल चार्ज होने पर 90 से लेकर 120 किलोमीटर तक की रेंज ऑफर करता है ।

Epluto 7G Electric Scooter की सीधी टक्कर Okinawa Praise और Ampere Magnus Pro जैसे इलेक्ट्रिक स्कूटर के साथ है । यह कुल छ कलर ऑप्शन – रेड, ब्लू, ग्रे, ब्लैक, व्हाइट और येलो में आता है ।

FAQ EPluto 7G Scooter

  1. epluto 7G scooter का प्राइस क्या है ?

उत्तर – epluto 7G का प्राइस 83,999/- रूपये एक्स शोरूम है । इसमें accessories, labour, handling, fitting, delivery and any other incidental charges शामिल नहीं है ।

2. Epluto scooter को कितने वैरिएंट्स में लांच किया है?

उत्तर – कम्पनी ने epluto scooter को दो वैरिएंट्स epluto और epluto 7G में लांच किया है ।

3. Epluto electric scooter का प्राइस क्या है ?

उत्तर – Epluto Electric Scooter का एक्स शोरूम प्राइस 71,999 रूपये है वहीं Epluto 7G का प्राइस 83,999 एक्सशोरूम है ।

Buy Now – Epluto 7G Electric Scooter

इसे भी पढें – यहां से करें दिल्ली में E-tsr के लिये अप्लाई करें, अब दिल्ली में दौङेंगे 4261 E Auto

यदि आपको हमारी यह पोस्ट इंफोर्मेटिव लगी तो इसे अपने मित्रों और चहेतों के साथ शेयर अवश्य करें । आपके सुझावों का हम खुले ह्रदय से स्वागत करते हैं कृपया कॉमेंट बॉक्स में बतलायें कि हम आपके लिये और क्या बेहतर कर सकते हैं । हम मिलेंगे आपको एक और ऩई पोस्ट के साथ तब तक के लिये आप सभी को नमस्कार, जय हिंद, जय भारत ।।

यदि आप एक इलेक्ट्रिक कार मैन्यूफैक्चरर हैं या इलेक्ट्रिक कार डीलर हैं और हमसे अपने प्रोडक्ट के बारे में पोस्ट लिखवाना चाहते हैं तो हमसे यहां पर संपर्क करें – [email protected]

Advertisements

Leave a comment

मात्र 2900 रूपये में ले जाइये ये इलेक्ट्रिक स्कूटर, रेंज 120 किलोमीटर
मात्र 2900 रूपये में ले जाइये ये इलेक्ट्रिक स्कूटर, रेंज 120 किलोमीटर
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें