जबसे ओला ने अपना इलेक्ट्रिक स्कूटर लांच करने की घोषणा की है तभी से ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर के भारत में बड़े ही चर्चे रहे हैं । लोगों की लंबी प्रतीक्षा अब समाप्त हो गई है और OLA Electric Scooter delivery date final हो गई है । हालांकि प्रोडक्शन में आ रही कुछ कठिनाइयों के चलते डिलीवरी डेट को आगे बढा दिया गया था ।
कंपनी के अनुसार ओला इलेक्ट्रिक की डिलीवरी 15 दिसंबर से शुरू हो जायेगी मतलब यह है कि आज से कोई 9 दिन बाद ग्राहकों को ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर मिलना शुरू हो जायेगा ।
इस संबंध में ओला इलेक्ट्रिक के CEO भाविश अग्रवाल ने जानकारी भी दी है । भाविश अग्रवाल ने tweet कर बतलाया कि ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर इसके ग्राहकों को 15 दिसंबर तक मिल जायेगा ।
ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर की लोगों के बीच बहुत डिमांड है । अगस्त में लॉन्चिंग के बाद से ही इसकी प्री बुकिंग शुरू हो गई थी । लोग 499 रूपये देकर ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर की प्री बुकिंग करा सकते थे ।
हालांकि लोगों की मिली जबरदस्त प्रतिक्रिया के बाद प्राडक्शन में आ रही कुछ कठिनाइयों के कारण OLA Electric Scooter delivery date को आगे बढाया गया था ।
जिन ग्राहकों ने ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर की प्री बुकिंग की थी उनको कम्पनी टेस्ट राइड का भी अवसर दे रही है । जिन्होंने स्कूटर की प्री बुकिंग की थी उनको उनकी सिटी में टेस्ट राइड के मैसेज भेज दिये गये हैं ।
विशेष बात यह है कि ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर की टेस्ट राइड के बाद भी यदि आपको स्कूटर पसंद नहीं आता है तो भी आपके पास ऑर्डर कैंसिल करने का ऑप्शन मौजूद रहेगा ।
हाल ही में, ओला इलेक्ट्रिक ने कहा कि वह विशेष ऑर्डर पर नीदरलैंड दूतावास के लिये नौ OLA S1 Pro स्कूटर बना रही है । इन स्कूटर का प्रयोग भारत में नीदरलैंड के होने जा रहे तीन राजनियक मिशन में किया जायेगा ।
ओला इलेक्ट्रिक का लक्ष्य अगले साल यूरोप, यूके, ऑस्ट्रेलिया,न्यूजीलैंड, दक्षिण पूर्व एशिया और अन्य अंतर्राष्ट्रीय बाजारों में अपनी इलेक्ट्रिक स्कूटर की रेंज को लॉंच करना है ।
Table of Contents
1 Million स्कूटर की मिली प्री बुकिंग
ओला इलेक्ट्रिक के अनुसार कंपनी को करीब 1 Million अर्थार्त 10 लाख स्कूटर की बुकिंग मिल चुकी है। ओला इलेक्ट्रिक अभी अपने उन कस्टमर्स के लिये टेस्ट राइड कर रही है जिन्होंने OLA S1 & S1 Pro Scooters बुक किये हैं ।
कंपनी का दावा है कि वह पहले ही 20,000 टेस्ट राइड पूरी कर चुकी है और इस साल के अंत तक 10,000 और टेस्ट राइड पूरी करने का लक्ष्य है । ओला OLA Electric Scooter delivery date को पहले आगे बढाया गया था।
क्या है ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत | OLA Electric Scooter Price ?
ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर के दो वैरिएंट हैं OLA S1 और OLA S1 Pro. OLA S1 का भारत में मूल्य 99,999 रूपये (EX Showroom) है जबकि OLA S1 Pro का मूल्य 1,29,999 रूपये (Ex-Showroom) है । इन दोनों मूल्यों को प्रत्येक राज्य में प्राप्त सब्सिडी वाले इलेक्ट्रिक व्हीकल के बिना लिस्ट किया गया है ।
ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर के फीचर्स क्या हैं ? | Features of OLA Electric Scooter ?
OLA Electric Scooter delivery date के बाद यदि ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर में फीचर्स की बात करें तो यह स्कूटर जबरदस्त आधुनिक टैक्नोलॉजी से युक्त है ।
इंटरनेट से कनेक्ट कर पायेंगे ओला स्कूटर को
ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर में वाई फाई कनेक्शन की सुविधा दी जा रही है । इन स्कूटर्स को दस कलर ऑप्शन के साथ बाजार में उतारा जा रहा है । इसके साथ ही ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर में आर्टिफिशयल साउंड सिस्टम भी दिया जा रहा है ।
मतलब यह है कि आप अपनी मनपसंद साउंड को चुनकर उस साउंड के साथ स्कूटर को चला सकते हैं । ओला के स्कूटर 4G Connectivity System से लैस बाजार में उतारे जा रहे हैं । इन्हें इंटरनेट से कनेक्ट किया जा सकता है ।
ओला स्कटूर को वॉइस कमांड देकर भी आपरेट कर सकते हैं
ओला स्कूटर्स को आप अपने स्मार्ट फोन से कनेक्ट कर सकते हैं । आप ऐप के द्वारा स्कटूर को लॉक और अनलॉक तक कर सकते हैं । आप स्कूटर को “Hey Google” की तरह “Hey Ola” बोलकर नेविगेट कर सकते हैं ।
स्कूटर में Voice Command के द्वारा म्यूजिक चला सकते हैं या जीपीएस नेविगेशन के लिये लोकेशन सेट कर सकते हैं । इसके अलावा वॉइस कमांड देकर किसी को कॉल भी कर सकते हैं ।
यह सब दिखाने के लिये स्कूटर में 7 इंच का टच स्क्रीन डिस्प्ले भी मौजूद है और साथ ही इसमें इन-बिल्ट स्पीकर भी शामिल है ।
क्या ओला स्कूटर की रेंज ?
ओला ने दावा किया है कि OLA S1 Scooter की रेंज 121 किलोमीटर और टॉप स्पीड 90 किलोमीटर प्रति घंटा है जबकि OLA S1 Pro की रेंज 181 किलोमीटर और टॉप स्पीड 115 किलोमीटर प्रति घंटा है । ओला स्कूटर को ब्लैक, ब्लू, पिंक, व्हाइट, येलो समेत कुल 10 कलर ऑप्शन में खरीदा जा सकता है ।
ओला स्कूटर 18 मिनट चार्ज में चलेगा 90 किलोमीटर
कंपनी इन स्कूटर्स में 3.9 KWh क्षमता का बैटरी पैक उपलब्ध करा रही है । ओला कंपनी का दावा है कि उसके स्कूटर्स सिंगल चार्ज में 181 किलोमीटर की दूरी तय करेंगे । ओला स्कूटर की बैटरी को सिंगल चार्ज में 6 घंटे का समय लगता है ।
इसके साथ ही इस बैटरी को मात्र 18 मिनट में 50 प्रतिशत तक चार्ज किया जा सकता मतलब कि 18 मिनट में बैटरी 90 किलोमीटर तक चलने के लिये चार्ज हो जाती है । इन स्कूटर्स में 8.5 KW तक पावर जनरेट करने वाली मोटर लगाई गई है ।
कंपनी का दावा है कि स्कटूर मात्र 3 सेकंड में 0 से 40 किलोमीटर प्रतिघंटा की स्पीड पकङ सकता है । इसकी टॉप स्पीड 115 किलोमीटर प्रति घंटा रखी गई है । ओला इलेक्ट्रिक स्कटूर में तीन अलग अलग ड्राइविंग मोड दिये गये हैं – नॉर्मल, स्पोर्ट और हाइपर । रेंज और पावर मोड के अनुसार बदलती है । अधिक पावर उपयोग में लेने पर रेंज कम निकलती है ।
- ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर की फीचर्स की बारीकी से पूरी जानकारी प्राप्त करने के लिये – यहां पर क्लिक करें ।
- ऐसी जबरदस्त माइलेज और कहाँ ? केवल 290 रूपये में जाती है 500 किलोमीटर यह कार
FAQ Ola Electric Scooter
1.Ola Electric Scooter को फुल चार्ज करने में कितना समय लगेगा?
उत्तर- फुल चार्ज करने में 6 घंटे लगते हैं और कंपनी का दावा है कि फास्ट चार्जर से इसे 18 मिनट में 50% चार्ज किया जा सकता है।
2.Ola Electric Scooter की रेंज क्या है?
उत्तर- सिंगल चार्ज में Ola S1 Pro 181 किलोमीटर जबकि Ola S1 121 किलोमीटर तक जाता है।
3.Ola Electric Scooter का प्राइस क्या है?
उत्तर- Ola S1 99,999 रुपये तथा Ola S1 प्रो 1,29,999 रुपये का है वैसे Ola स्कूटर का प्राइस अलग अलग शहरों में अलग अलग है। अपने शहर में ओला स्कूटर का प्राइस जानने के लिये यहां क्लिक करें ।
प्रिय पाठक यदि य़ह पोस्ट आपको थोड़ी सी इन्फोर्मेटिव लगी हो तो पोस्ट को अपने मित्रों के साथ शेयर जरूर करें और कॉमेंट कर हमारा उत्साहवर्धन अवश्य करें । अपना सुझाव भी हमें कॉमेंट कर अवश्य दें । हमें आपके सुझावों की सच्चे ह्रदय से प्रतीक्षा है ।
यदि आप इलेक्ट्रिक व्हीकल निर्माता है या इलेक्ट्रिक व्हीकल डीलर हैं और हमसे अपने प्रोडक्ट के संबंध में पोस्ट लिखवाना चाहते हैं तो हमसे यहां पर संपर्क करें – [email protected]