Sticky Image

ऐसी जबरदस्त माइलेज और कहां ! केवल ₹290 में दौड़ती है 500 किलोमीटर यह एसयूवी कार|Tata Nexon EV

  • Tata Nexon EV का कैलकुलेशन के हिसाब से प्रति किलोमीटर का खर्च केवल 58 पैसे के करीब आता है तो इस प्रकार से इस कार्य को 500 किलोमीटर चलाने में मात्र ₹290 का खर्च आएगा जो कि आपके लिए बहुत ही अधिक लाभ का सौदा साबित होगा ।
  • Tata Nexon EV को बहुत अच्छा रिस्पॉन्स मिला है लॉन्च के 10 महीने के अंदर-अंदर Tata Nexon EV बिक्री की 2000 यूनिट के आंकड़े को पार कर गई है ।

आजकल भारत में पेट्रोल और डीजल के दाम लगातार बढ़ रहे हैं और इन बढ़ते दामों से आम नागरिक परेशान हैं ऐसे में लोगों के पास इलेक्ट्रिक व्हीकल पर स्विच करना ही एकमात्र विकल्प बच गया है ।

इलेक्ट्रिक व्हीकल और यूज करना निश्चित रूप से एक लाभ वाला सौदा होता है क्योंकि पेट्रोल डीजल के वाहनों की तुलना में इलेक्ट्रिक वाहनों पर खर्चा बहुत ही कम आता है ऐसे में बहुत सारे लोग इलेक्ट्रिक वाहनों पर स्विच करना चाह रहे हैं ।

आज हम आपको एक ऐसी इलेक्ट्रिक एसयूवी के बारे में बताएंगे जो केवल ₹290 रुपए के खर्च में 500 किलोमीटर की दूरी तय करती है ।

Tata Nexon EV

इस कार का नाम है Tata Nexon EV इसका मूल्य ₹ 14,24,000 से शुरू होता है और यह कार केवल 9.9 सेकंड में 100 किलोमीटर प्रति घंटे तक की रफ्तार पकड़ लेती है।

Advertisements
Tata Nexon EV
Tata Nexon Electric Car

हमारे देश में टाटा नेक्सन EV का काफी अच्छा Response रहा है । Tata Nexon EV इस साल जनवरी के आखिर में लॉन्च हुई थी और नवंबर तक कंपनी की इस कार की 2200 से भी अधिक यूनिट सेल हो चुकी हैं।

देश में इलेक्ट्रॉनिक Vehicles की डिमांड और मौजूदगी के अंतर्गत बिक्री का यह आंकड़ा बहुत ही अच्छा माना जा रहा है ।

Tata Nexon EV में 30.2 KWh की बैटरी दी गई है यानी अगर देखा जाए तो इसे फुल चार्ज करने में 30.2 यूनिट बिजली खर्च होगी यानी यदि ₹6 प्रति यूनिट बिजली की दर मानी जाए तो इसे एक बार फुल चार्ज करने में 181.2 का रुपये का खर्च आएगा और सिंगल चार्ज में इसे आप 312 किलोमीटर तक दौड़ा सकते हैं ।

इस कैलकुलेशन के हिसाब से इसका प्रति किलोमीटर का खर्च 58 पैसे के करीब आता है। इस कार को 500 किलोमीटर चलाने में ₹290 का बिजली का खर्च आएगा जो कि आपके लिए अत्यंत लाभ का सौदा है।

Cheapest Electric Car in India

Tata Nexon EV इस समय भारतीय बाजार में सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार है । यह तीन वैरिएंट में आती है । इसका मूल्य 13.99 लाख, 15.25 लाख, 16.25 लाख रूपये है । इस समय भारतीय बाजार में इस इलेक्ट्रिक कार को सीधे टक्कर देने वाली कोई कार नहीं है । Hundai KONA Electric Car, MG ZS EV इससे एक सेगमेंट बङी हैं और साथ ही मूल्य में भी अधिक हैं ।

Tata Nexon EV Range and Power

Tata Nexon EV में 30.2 KWh लिथियम आयन बैट्री पैक दिया गया है । इसमें दी गई इलेक्ट्रिक मोटर 129 पीएस की पावर और 245 एनएम टॉर्क जनरेट करती है । टाटा मोटर्स का दावा है कि Tata Nexon EV को एक बार फुल चार्ज करने पर 312 किलोमीटर तक चलने में यह सक्षम है । टाटा नेक्सन 10 से 100 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार पकड़ने में 9.9 सेकंड का समय लेती है ।

Tata Nexon EV Charging Time

Tata Nexon EV की बैटरी को स्टैंडर्ड चार्जर से 20 पर्सेंट से 100 पर्सेंट तक चार्ज करने में 8 घंटे का समय लगता है वहीं फास्ट चार्जर से इसे 0 से 80 परसेंट तक मात्र 60 मिनट में चार्ज किया जा सकता है ।

Tata Nexon EV Features

टाटा मोटर्स की इस इलेक्ट्रॉनिक SUV में फुल ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल, दो ड्राइवर मोड, कीलेस एंट्री, पुश बटन स्टार्ट, ZConnect कनेक्टेड कार App, फ्रंटियर पावर विंडो, इलेक्ट्रिक टेलगेट,16 इंच डायमंड कट एलॉय व्हील्स, 7 इंच का टच स्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, रियर कैमरा, लेदर फिनिश स्टेरिंग व्हील, सनरूफ, प्रीमियम लेदर फिनिश सीट्स, ईट्स ऑटोमेटिक रेन सेंसिटिव वाइपर्स और ऑटोमैटिक हेडलैंप जैसे कई शानदार फीचर्स मिलते हैं ।

यदि आपको इस पोस्ट से थोङी भी जानकारी मिली हो तो निवेदन है कि पोस्ट को शेयर अवश्य करें और आपके सुझावों का खुले ह्रदय से स्वागत है कृपया कॉमेंट कर अपने सुझाव अवश्य दें । सुझावों को इम्प्लीमेंट कर इस वेबसाइट को और अधिक अच्छी बनाने में हमें आपकी हैल्प की आवश्यकता है ।

यदि आप इलेक्ट्रिक कार का मैन्युफैक्चरर हैं या इलेक्ट्रिक कार डीलर हैं और हमसे अपने प्रोडक्ट के बारे में पोस्ट अथवा वेब स्टोरी क्रिएट करवाना चाहते हैं तो हमसे यहां पर संपर्क करें – [email protected]

Advertisements

2 thoughts on “ऐसी जबरदस्त माइलेज और कहां ! केवल ₹290 में दौड़ती है 500 किलोमीटर यह एसयूवी कार|Tata Nexon EV”

Leave a comment

व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें