Sticky Image

ये टॉप इलेक्ट्रिक कारें धूम मचायेंगी 2022 में | Upcoming electric cars in India 2022

  • यहां पर हम आपको दे रहे हैं लिस्ट Upcoming electric cars in india 2022 की जो आने वाले साल में लांच होकर देश में धूम मचाने वाली हैं ।
  • इनमें Tata Altrpz EV, Mercedes-Benz EQS, BMWi4, Tesla Model 3 जैसी जबरदस्त कारें शामिल हैं ।
  • Latest इलेक्ट्रिक वाहनों पर शानदार वेब स्टोरीज देखने के लिये नीचे क्लिक करें –

2021 में हमनें Tata Nexon EV, Tata Tigor EV, Hundai KONA जैसी कई जबरदस्त कारें देखी हैं लेकिन cardekho के अनुसार 2022 इससे भी ज्यादा इलेक्ट्रिक कारों के विकल्प के साथ आने वाला है ।

देखा जाये तो अब धीरे-धीरे इलेक्ट्रिक कारें भविष्य की बात नहीं रह गई है बल्कि यह हमारा वर्तमान बनती जा रही हैं । इलेक्ट्रिक वाहन मार्केट में धङल्ले से लांच हो रहे हैं बस देर है तो उनको एक बङे स्तर पर अपनाने की और यह तब संभव है जब मार्केट में सभी की जरूरत के हिसाब से पर्याप्त विकल्प उपलब्ध हो ।

यदि 2021 की बात करें तो, 2021 में 10 लाख से ऊपर की तीन कारें उपलब्ध थी परंतु यदि सब कुछ ठीक रहा और कार निर्माताओं के अनुकूल रहा तो आने वाले साल 2022 में यह संख्या दुगुनी हो सकती है और वह भी पहले 6 महीने में ही ।

Upcoming electric cars in India 2022

यहां पर हम Upcoming electric cars in India 2022 की लिस्ट दे रहें जो अगली साल देश में धूम मचाने वाली हैं –

Tata Altroz EV

Tata Altroz EV आने वाले साल 2022 में लांच हो सकती है इसिलिये हमने इसे अपनी Upcoming electric cars in India 2022 की लिस्ट में शामिल किया है । यह पैट्रोल वर्जन में कम्पनी की एक चर्चित प्रीमीयम हैचबैक कार रही है और अब अगले साल इसका इलेक्ट्रिक वर्जन आने वाला है ।

हम आपको बतला दें कि Tata Motor वर्तमान में देश की लीडिंग EV Maker है। Tata Nexon EV और Tata Tiogr EV पहले से ही इसके पोर्टफोलियो में है और Tata Altroz EV शीघ्र ही इसके पोर्टफोलियो मेंं और जुङने वाली है ।

Advertisements
Upcoming electric cars in India 2022
Tata Altroz EV

यदि बात करें इसके प्राइस की तो Tata Altroz EV का प्राइस 13 लाख के आस पास रह सकता है। इस कार को सबसे पहले जिनेवा मोटर शो 2019 में प्रदिर्शित किया गया था इसके बाद यह ऑटो एक्सपो 2020 में देखने को मिली ।

हम सभी Tata Altroz EV को जल्द ही शोरूम में देखना चाहते हैं जो कि 2022 में संभव हो सकता है । Tata Motors ने इलेक्ट्रिक कार के लिये एक अलग से ही डेडिकेटिड सब्सिडिरी बना दी है जो स्पेशल इलेक्ट्रिक कारों के विकास, बिक्री और ब्रिक्री के बाद सर्विस जैसी चीजों को ही देखेगी ।

ऐसे में एक अच्छा अवसर है कि कम्पनी की इस सब्सिडिरी के अंतर्गत उनकी पहली कार Tata Altroz ही हो । यह देखते हुये कि Tata Altroz कम्पनी की प्रीमीयम हैचबैक कारों में गिनी जाती है इसलिये यदि हम बात करें टाटा एल्ट्रोज ईवी के पावरट्रेन की तो हम आशा कर सकते हैं कि यह कुछ कुछ टाटा नेक्सान ईवी की तरह ही होगा ।

Tata Altroz EV features and specifications

Upcoming electric cars in India 2022 की लिस्ट में शामिल Tata Altroz EV के संभावित फीचर्स और स्पेशिफिकेशन के संबंध में निम्नलिखित सारणी से एक आइडिया प्राप्त कर सकते हैं –

EXPECTED PRICERS. 13 LAKH
EXPECTED LAUNCH2022
FUEL TYPEELECTRIC
SEATING CAPACITY5
TRNASMISSIONAUTOMATIC
BODY TYPEHATCHBACK
MILD HYBRIDNO
FAST CHARGINGNO
DIMENSIONSL-3988mm W-1754mm H-1505mm
WHEEL BASE2501 mm
Tata Altroz price, features & specifications

Volvo XC40 Recharge

Volvo इलेक्ट्रिक कारों पर स्विच करना चाहती है यह बात दो दुनिया जानती है परंतु अभी तक इसने एक भी इलेक्ट्रिक कार भारत में लांच नहीं की है परंतु यह तथ्य आने वाले साल 2022 में बदल सकता है और वोल्वो भारत में अपनी इलेक्ट्रिक कार Volvo XC40 Recharge को भारत में लांच कर सकती है ।

यह XC40 जैसी ही समान एसयूवी कार होगी बस यह समझ लीजिये कि उसके फ्यूल इंजन को हटाकर उसकी जगह इलेक्ट्रिक मोटर और बैटरी पैक आपको दे दिया जायेगा ।

XC40 Recharge में AWD System होगा और इसकी रेंज 400 KM (WLTP Cycle) से ऊपर होगी । इसका मूल्य लगभग 60 लाख रूपये होगा और बात करें Volvo XC40 Recharge की संभावित लांच तिथी की तो यह जनवरी 2022 है ।

Volvo XC40 Recharge price features and specifications

यदि बात करें Volvo XC40 Recharge के फीचर्स और स्पेशिफिकेशन की तो इस निम्न सारणी की सहायता से एक ही दृष्टि में अच्छे से समझा जा सकता है –

EXPECTED PRICERS. 60 LAKH
EXPECTED LAUNCHJANUARY 2022
RANGEOVER 400 KM
FUEL TYPEELECTRIC
SEATING CAPACITY5
TRNASMISSIONAUTOMATIC
BODY TYPESUV
MILD HYBRIDNO
FAST CHARGINGNO
Volvo XC40 Recharge price, features & specifications

Mahindra XUV300 Electric

हमारी Upcoming electric cars in India 2022 की लिस्ट में शामिल Mahindra XUV300 Electric की संभावित लांच तिथी 2022 के मध्य में है और इसकी संभावित मूल्य 15 लाख रूपये होगा । यह पहले 2020 के अंत तक लांच होने वाली थी लेकिन ऐसा नहीं हो सका ।

cardekho के अनुसार Mahindra XUV300 Electric कार Tata Nexon EV के लिये एक वास्तविक प्रतिद्वंदी सिद्व हो सकती है । इतना ही नहीं बल्कि यदि यह पहले लांच हो जाती है और इसका मूल्य ठीक से रखा जाता है तो यह टाटा नेक्सान को दौङ से बाहर भी फेंककर देश की बेस्ट सेलिंग कार भी सिद्व हो सकती है ।

Upcoming electric cars in India 2022
Maindra XUV 300 Electric

हमने देखा कि महिन्द्रा अपने ICE Engine जैसे कि थार और XUV700 को पुश करने में लगी रही है और इलेक्ट्रिक व्हीकल्स पर चुप्पी साधी है लेकिन उनके पास इलेक्ट्रिक व्हीकल्स को लेकर कोई बङा प्लान हो सकता है और इसिलिये यह संभावना है कि Mahindra XUV300 Electric 2022 के लांच हाइलाइट्स में से एक हो सकती है ।

Mahindra XUV 300 Electric price features and specifications

Mahindra XUV300 Electric के प्राइस, फीचर्स और स्पेशिफिकेशन को निम्न सारणी की सहायता से आसानी से समझा जा सकता है –

EXPECTED PRICERS. 15 LAKH
EXPECTED LAUNCHMID 2022
FUEL TYPEELECTRIC
SEATING CAPACITY5
TRNASMISSIONAUTOMATIC
BODY TYPESUV
MILD HYBRIDNO
FAST CHARGINGNO
Mahindra XUV300 Electric price, features & specifications

BMWi4 Electric Car

हमारी Upcoming electric cars in India 2022 शामिल इस लग्जरी कार की संभावित लांच तिथी 2002 के मध्य में है । और यदि बात करें इसके संभावित मूल्य की तो यह 80 लाख रूपये होगा ।

इस जर्मन कार मेकर BMW की इलेक्ट्रिक कार की यात्रा इसकी iX SUV कार से होती है और अब यह कम्पनी एक इलेक्ट्रिक सीडान कार लाने का प्लान कर रही है जो होगी BMW i4.

Upcoming electric cars in India 2022
BMW i4 Electric

BMW i4 AWD और RWD दोनों वर्जन में आ सकती है । इस इलेक्ट्रिक कार में 83.9 KWh का बैटरी पैक जिससे इसकी रेंज 365 किलोमीटर तक होने का अनुमान है ।

हम आशा करते हैं कि यह कार निर्माता कंपनी इस लग्जरी कार को इसके एडवांस्ड फीचर्स के साथ 2022 तक लांच कर देगी ।

BMW i4 Electric Car price, features and specifications

BMW i4 कार के प्राइस, फीचर्स और स्पेशिफिकेशन को निम्न सारणी की सहायता से और भी अधिक आसानी से समझा जा सकता है –

EXPECTED PRICERS. 80 LAKH
EXPECTED LAUNCHMID 2022
FUEL TYPEELECTRIC
BATTERY83.9 KWH
RANGE365 KM
SEATING CAPACITY5
TRNASMISSIONAUTOMATIC
BODY TYPESEDAN
MILD HYBRIDNO
FAST CHARGINGNO
BMW i4 price, features & specifications

Mini Copper SE

हमारी Upcoming electric cars in India 2022 की लिस्ट में अगली जो कार है वह है MIni Copper SE. हम आपको बतला दें कि i4 के बाद यह BMW की ही दूसरी इलेक्ट्रिक कार है ।

BMW ने 2021 में इसकी30 युनिट भारत में लांच की थी जिसकी बुकिंग नवंबर 2021 में शुरू थी जो कि सारी की सारी बुकिंग ओपन होते ही नवंबर में ही बिक गई थी ।

Upcoming electric cars in India 2022
Mini Copper SE

Mini Copper SE की रेंज 233 किलोमीटर है और इसमें 184PS/270Nm पावर की इलेक्ट्रिक मोटर दी गई है । इस इलेक्ट्रिक कार में 36.2 KWh का बैटरी पैक दिया गया है ।

इसके साथ ही इसकी विशेष बात यह है कि इसके स्टाइल के अनुसार यह एक थ्री डोर ओपनिंग कार होगी । मतलब कि इस इलेक्ट्रिक कार में चार दरवाजों की जगह तीन ही दरवाजे होंगे ।

यदि बात करें BMW की Mini Copper SE की भारत में लांच तिथी की तो यह फरवरी 2022 तक भारत में लांच हो सकती है । इसके अलावा यदि इस कार के मूल्य के बारे में बात की जाये तो हम आपको बतला दें कि इस कार का संभावित प्राइस 50 लाख रूपये होगा ।

Mini Copper SE price, features and specifications

Mini Copper SE BMW की ही एक दूसरी इलेक्ट्रिक कार है जो कि Upcoming electric cars in India 2022 में से एक है । इस कार के प्राइस, फीचर्स और स्पेशिफिकेशन को निम्न सारणी की सहायता से आसानी से एक ही दृष्टि में समझा जा सकता है –

EXPECTED PRICERS. 50 LAKH
EXPECTED LAUNCHFEB 2022
FUEL TYPEELECTRIC
BATTERY36.2 KWH
MOTOR184PS/270Nm
RANGE233 KM
DOORS3
SEATING CAPACITY5
TRNASMISSIONAUTOMATIC
BODY TYPEHATCHBACK
MILD HYBRIDNO
FAST CHARGINGNO
Mini Copper SE price, features & specifications

Ford Mustang Mach E

Ford ने भारत में कार बनाना बंद कर दिया इसका मतलब यह नहीं है कि अब यह कम्पनी भारत में अपनी कारें नहीं बेचेगी । इस अमेरिकन कंपनी का कहना है कि वह अपने प्रीमियम प्रोडक्ट भारत में लांच करेगी इसका मतलब यह हुआ कि हमें Ford Mustang Mach E मिलेगी ।

Mustang Mach E एक क्रोसओवर स्टाईल की एसयूवी कार है और यह बहुत फास्ट है मतलब यह कि यह मात्र 3.5 सेकंड में 0 से 96 किलोमीटर प्रति घंटा की स्पीड पकङ जाती है ।

Upcoming electric cars in India 2022
Ford Mustang Mach E

इसके साथ ही यदि बात करें इस इलेक्ट्रिक कार की रेंज की तो हम आपको बतला दें कि Ford Mustang Mach E का RWD वर्जन सिंगल चार्ज में 500 किलोमीटर तक जा सकती है ।

इस प्रकार यह अनुमान लागाया जा सकता है कि अपनी रेंज और जबरदस्त फीचर्स के चलते यह कार भारत में काफी लोगों तक अपनी पहुंच बना सकेगी । इस कार की संभावित लांच तिथी 2022 मध्य है ।

यदि बात करें प्राइस की तो Ford Mustang Mach E का संभावित प्राइस 80 लाख रूपये होगा ।

Ford Mustang Mach E price, features and specifications

Upcoming electric cars in India 2022 में से एक Ford Mustang Mach E कार के प्राइस, फीचर्स और स्पेशिफिकेशन को निम्न सारणी की सहायता से आसानी से समझा जा सकता है –

EXPECTED PRICERS. 80 LAKH
EXPECTED LAUNCHMID 2022
FUEL TYPEELECTRIC
0 TO 96 KMPH3.5 SECONDS
RANGE500 KM (RWD)
DOORS4
SEATING CAPACITY5
TRNASMISSIONAUTOMATIC
BODY TYPEHATCHBACK
MILD HYBRIDNO
FAST CHARGINGNO
Ford Mustang Mach E price, features & specifications

Mercedes-Benz EQS

Mercedes ने हाल ही में कुछ महीने पहले ही इस एस क्लास कार से पर्दा उठाया है । यह मर्सडीज की जबरदस्त कार होगी जिसके 2022 के मध्य तक लांच होने की संभावना है ।

Mercedes-Benz EQS का संभावित मूल्य 2 करोङ रूपये होगा । यदि बात करें एस क्लास कारों की तो नस क्लास की कारों से काफी अपेक्षायें बढ जाती हैं ।

Upcoming electric cars in India 2022

Mercedes Benz EQS

Mercedes-Benz EQS एक विशाल बैटरी पैक 107.1 KWh के साथ होगी जो कि इस कार एक जबरदस्त रेंज प्रदान करेगी । इस कार की रेंज 770 किलोमीटर होगी ।

इस प्रकार mercedes-benz EQS इलेक्ट्रिक कार उन थोङी सी चुनिंदा कारों में गिनी जाेयेगी जो कि इतनी लंबी रेंज देती हैं । इसके अलावा यह कार RWD (Read Wheel Drive) और AWD (All Wheel Drive) दोनों वर्जन में उपलब्ध होगी ।

Mercedes भारत में यह दोनों ही वर्जन लांच कर सकती है । इसके अतिरिक्त यह कार ऑटोमेटिक दरवाजा खुलने और रियर व्हील स्टेयरिंग जैसे जबरद्सत फीचर्स भी लैस होगी ।

Mercedes-Benz EQS price, features and specifications

Upcoming electric cars in India 2022 की हमारी लिस्ट में शामिल इस जबरदस्त फीचर्स वाली लग्जरी कार के प्राइस, फीचर्स और स्पेशिफिकेशन को निम्न सारणी की सहायता से और भी आसानी से समझा जा सकता है –

EXPECTED PRICERS. 2 CRORE
EXPECTED LAUNCHMID 2022
FUEL TYPEELECTRIC
VERSIONSRWD & AWD
BATTERY107.8 KWH
RANGE770 KM (WLTP)
10 TO 80% (WITH FAST CHARGER)35 MINUTES
DOORS OPENINGAUTOMATIC
ADVANCED FEATUREREAR WHEEL STERRING
SEATING CAPACITY5
TRNASMISSIONAUTOMATIC
BODY TYPESEDAN
FAST CHARGINGYES
Mercedes Benz EQS price, features & specifications

Hundai Kona Electric 2022

Hundai Kona Electric देश की सबसे अधिक रेंज देने वाली कारों में से एक रही है । इसकी लांच होने की संभाविति तिथी 2022 के मध्य में है । इसका संभावित मूल्य 24 लाख रूपये होगा ।

हाल ही में हुंडई ने अपनी कोना इलेक्ट्रिक कार को लांच किया था लेकिन कुछ जरूरी इन्फ्रास्ट्रक्चर इसमें नहीं था साथ ही प्राइस भी बहुत अधिक था और इसके साथ ही इलेक्ट्रिक कार को खरीदना बहुत से अनसुलझे प्रश्नों को न्यौता देने के समान समझा जाता था ।

Upcoming electric cars in India 2022
Hundai Kona Electric

इसके साथ ही इसी सेगमेंट में अन्य कम्पनियों ने कम दाम पर भी कार लांच कर दी । इन सब के चलते हुंडई कोना इलेक्ट्रिक कार मार्केट में अपना इतना प्रभाव नहीं छोङ पाई ।

लेकिन कम्पनी ने इसका अपडेटड मॉडल 2022 उतारने का निर्णय लिया है जिससे कम्पनी को बहुत आशायें हैं । देखते हैं कि दूसरी बार में यह कितनी भाग्यशाली निकल पाती है ।

अभी जो हुंडई कोना इलेक्ट्रिक लांच हुई थी उसकी रेंज 452 किलोमीटर थी ।

Hundai Kona Electric Price, features and specifications

हमारी Upcoming electric cars in India 2022 की लिस्ट में शामिल Hundai Kona Electric के प्राइस, फीचर्स और स्पेशिफिकेशन्स को निम्न टेबल की सहायता से आसानी से समझा जा सकता है –

EXPECTED PRICERS. 24 LAKH
EXPECTED LAUNCHMID 2022
FUEL TYPEELECTRIC
RANGEABOVE 450 KM
DOORS OPENINGMANUAL
SEATING CAPACITY5
TRNASMISSIONAUTOMATIC
BODY TYPESUV
POWER STEERINGYES
AUTOMATIC CLIMATE CONTROLYES
ADJUSTABLE STEERINGYES
ABSYES
ANTI THEFT DEVICEYES
REAR CAMERAYES
BOTH BRAKESDISC
SPEED SENSING AUTO DOOR LOCKYES
Hundai Kona Electric 2022 price, features & specifications

MG ZS EV 2022

MG ZS EV अपडेट होकर आ रही 2022 में । यह टाटा नेक्सान और हुंडई कोना इलेक्ट्रिक कार के बीच की कार है । अगले साल नये एडड फीचर्स के साथ लांच होने वाली है ।

इसका संभावित मूल्य २२ लाख हो सकता है और अगले साल मध्य तक यह इलेक्ट्रिक कार लांच हो सकती है । यह बङे बैटरी पैकेज के साथ बढी हुई रेंज के साथ लांच हो सकती है ।

Upcoming electric cars in India 2022
MG ZS EV

अभी 2021 में जो MG ZS EV थी उसकी रेंज 419 किलोमीटर थी । यह कार क्रूज कंट्रोल जैसे फीचर के साथ लांच हुई थी और इसकी कुछ युनिट कम्पनी बेच भी पाई थी ।

हिल असिस्ट, एबीएस, एंटी थेफ्ट डिवाइस जैसे सेफ्टी फीचर्स के साथ यह एक 5 सीटर एसयूवी कार है ।

MG ZS EV 2022 price, features and specifications

Upcoming electric cars in India 2022 में से एक MG ZS EV के प्राइस, फीचर्स और स्पेशफिकेशन्स को निम्न टेबल की सहायता से एक दृष्टि में ही समझा जा सकता है –

EXPECTED PRICERS. 22 LAKH
EXPECTED LAUNCHMID 2022
FUEL TYPEELECTRIC
RANGEABOVE 400 KM
DOORS OPENINGMANUAL
SEATING CAPACITY5
TRNASMISSIONAUTOMATIC
BODY TYPESUV
POWER STEERINGYES
AUTOMATIC CLIMATE CONTROLNO
CRUISE CONTROLYES
ADJUSTABLE STEERINGYES
ABSYES
ANTI THEFT DEVICEYES
REAR CAMERAYES
BOTH BRAKESDISC
VOICE CONTROLYES
KEYLESS ENTRYYES
ENGINE START STOP BUTTONYES
MG ZS EV 2022 price, features & specifications

Tesla Model 3

Tesla Model 3 आने वाले साल 2022 में अप्रैल माह तक भारत में लांच हो सकती है । यह। इलेक्ट्रिक कार चार बैटरी ऑपशन्स के साथ आती है । 54 kWH, 62 kWH, 75 kWH और 82 kWH की चार बैटरी पैक इसमें होते हैं ।

Upcoming electric cars in India 2022
Tesla Model 3

यदि बात करें इसकी रेंज की तो यह फुल चार्ज होने के बाद 345 किमी से 523 किमी की रेंज देती है । यह LED headlamps, LED tail lights, 18inch alloy wheels, A-pillar mounted ORVMs, rear bumper-mounted reflectors और एक वैकल्पिक aero kit के साथ एक 5 सीटर कार है ।

इसमें डेशबोर्ड पर एक टैबलेट स्क्रीन लगी है जो इंफोटेनमेंट सिस्मटम का काम करती है । और यदि बात करें इसके संभावित मूल्य की तो यह 70 से 90 लाख रूपये के बीच हो सकता है ।

Tesla Model 3 price, features and specifications

हमारी Upcoming electric cars in India 2022 की लिस्ट में अंतिम इस इलेक्ट्रिक कार के प्राइस, फीचर्स और स्पेशिफिकेशन और स्पष्ट रूप से समझने के लिये हम निम्न सारणी का उपयोग करेंगे –

EXPECTED PRICERS. 60-70 LAKH
EXPECTED LAUNCHAPRIL 2022
FUEL TYPEELECTRIC
RANGE354 TO 523 KM
DOORS OPENINGMANUAL
SEATING CAPACITY5
TRNASMISSIONAUTOMATIC
BODY TYPESEDAN
BATTERY4
BATTERY CAPACITY54 KWH, 62 KWH, 75 KWH, 82 KWH
HEAD LAMP & TAIL LEMPLED
WHEELS18 INCH ALLOY WHEELS
REAR BUMPER MOUNTED REFLECTORYES
A PANAROMIC SUNROOFYES
A LIP SPOILER FOR THE BOOT LIDYES
OPTIONAL AERO KITYES
PILLAR MOUNTED ORVMSYES
WOODEN TRIMS ON THE DASHBOARDYES
Tesla Model 3S price, features & specifications

FAQs Upcoming electric cars in India 2022

1.क्या भविष्य में केवल इलेक्ट्रिक कार ही रहेंगी ?|Will electric cars become more common in the future?

उत्तर – इनवेस्टमेंट बैंक यूबीएस के अनुमान के अनुसार 2024 तक वैश्विक स्तर पर बिकने वाली कारों का 20% कारें इलेक्ट्रिक होंगी । 2030 तक 40% और 2040 तक सभी बिकने वाली कारें इलेक्ट्रिक होंगी ।

2.इलेक्ट्रिक कारों में मुख्य समस्या क्या है?|What are the main problems with electric cars?

उत्तर – इलेक्ट्रिक कारों के साथ मुख्य समस्या यह है कि इनमें आग लगने के खतरे को देखते हुए इतनी सुरक्षित नहीं समझी जा सकती है । इसके अतिरिक्त इनकी प्राइस पैट्रोल, डीजल कारों की तुलना में बहुत अधिक है और अभी चार्जिंग स्टेशन की संख्या भी बहुत कम है ।

3. इलेक्ट्रिक कार के फायदे और नुकसान क्या हैं ?|What are the pros and cons of electric cars?

उत्तर –pros and cons of electric cars

Electric Car ProsElectric Car Cons
इलेक्ट्रिक कारें अधिर energy efficient हैं ।इलेक्ट्रिक कारों से अधिक लंबी दूरी तय नहीं कर सकते हैं ।
इलेक्ट्रिक कारें जीरो उत्सर्जन करती हैं इसलिये प्रदूषण नहीं फैलाती।इलेक्ट्रिक कारें बहुत महंगी हैं ।
इनकी मेंटेनेंस बहुत कम है ।ये फ्यूलिंग मतलब कि चार्ज होने में समय लेती हैं ।
Pros & Cons of Electric Cars

4.Tesla Model 3 भारत में कब लांच हो रही है ?|What is the expected launching date of Tesla Model 3 in India?

उत्तर – Tesla Modle 3 भारत में अप्रैल 2022 में लांच हो रही है ।

5. क्या इलेक्ट्रिक कारों की रीसेल वैल्यू होती है |Do electric cars have resale value?

उत्तर – इलेक्ट्रिक कार की रीसेल वैल्यू इसके मूल्य के 40% से भी कम होती है ।

6. क्या इलेक्ट्रिक कार को सर्विस की जरूरत होती है ?|Do electric cars need servicing?

उत्तर – हाँ, इलेक्ट्रिक कार को सर्विस की जरूरत होती है जैसे कि टायर वीयर और टीयर, टायर प्रैसर चैक, विंडस्क्रीन वाइपर चेंज आदि इसकी सर्विसिंग में शामिल होती हैं ।

7. इलेक्ट्रिक कार में कितने गियर होते हैं ?|How many gears does an EV have?

उत्तर – one gear only, जी हां इलेक्ट्रिक कार में पारंपरिक कारों की तरह गियर बॉक्स की जरूरत नहीं होती है । इसमें एक ही गियर होता है । इलेक्ट्रिक कार में क्लच भी नहीं होता है ।

8. क्या इलेक्ट्रिक कार में ऑयल चेंज की जरूरत पङती है?|Do electric cars need oil?

उत्तर – The simple answer is no. इलेक्ट्रिक कार पूर्ण रूप से इलेक्ट्रिक पावर पर चलती है इसलिये इसमें किसी भी प्रकार के ऑयल चेंज की कोई जरूरत नहीं होती है ।

9.इलेक्ट्रिक कार के क्या फायदे हैं ?|What are the benefits of using electric cars?

उत्तर – इलेक्ट्रिक कार यूज करने के लाभ हैं कि इसकी मेंटेनेंस बहुत कम होती है, एक बार लाने के बाद इसमें को फ्यूल नहीं भरवाना पङता जिससे आपके पैसे बचते हैं, यह कोई प्रदूषण नहीं फैलाती यह पर्यावरण मित्र है । इसके अलावा इलेक्ट्रिक कार बैटर परफोर्मेंस देती है ।

10. क्या इलेक्ट्रिक कारें अधिक विश्वसनीय हैं ?|Are electric cars more reliable?

उत्तर – हां, इलेक्ट्रिक कारों में कम्बस्चन इंजन नहीं होने के कारण मूविंग पार्टस कम होते हैं इस आधार पर ये अधिक विश्वसनीय हैं ।

मित्रों, यदि आपका कोई और प्रश्न हो तो आप कॉमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं । Electric Parivahan पर प्रत्येक कॉमेंट का उत्तर दिया जाता है। यदि आपको हमारी पोस्ट पसंद आई तो इसके लिंक को अपने मित्रों के साथ शेयर अवश्य करें । आपको कोई भी सुझाव हो तो कृपया हमें कॉमेंट कर अवश्य बतलायें । हमें आपके सुझावों की प्रतीक्षा रहती है । अग्रिम धन्यवाद के साथ मैं विजय कुमार मेहता लेता हूँ आपसे विदा । फिर मिलेंगे एक अच्छी सी पोस्ट के साथ तब तक के लिये जय हिंद । जय भारत ।।

यदि आप एक इलेकट्रिक कार निर्माता हैं या इलेक्ट्रिक कार डीलर हैं और हमसे अपने प्रोडक्ट के संबंध में पोस्ट लिखवाना चाहते हैं अथवा वेब स्टोरी बनवाना चाहते हैं तो हमसे यहां पर संपर्क करें - [email protected]

हमारी सभी वेब स्टोरीज को यहां पर देखें –

Advertisements

4 thoughts on “ये टॉप इलेक्ट्रिक कारें धूम मचायेंगी 2022 में | Upcoming electric cars in India 2022”

Leave a comment

टाटा मोटर्स ने गुड़गांव में खोले इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए दो नए शोरूम किया (KIA) 2025 मे लांच करेगी नई affordable EV टाटा नेक्सन ईवी पर 2.70 लाख रुपये तक की छूट भारत सरकार ने टेस्ला को दिया बड़ा झटका , इलेक्ट्रिक कार पर नहीं मिलेगी सब्सिडी शाओमी की पहली इलेक्ट्रिक कार, मचाएगी बाजार में धूम
टाटा मोटर्स ने गुड़गांव में खोले इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए दो नए शोरूम किया (KIA) 2025 मे लांच करेगी नई affordable EV टाटा नेक्सन ईवी पर 2.70 लाख रुपये तक की छूट भारत सरकार ने टेस्ला को दिया बड़ा झटका , इलेक्ट्रिक कार पर नहीं मिलेगी सब्सिडी शाओमी की पहली इलेक्ट्रिक कार, मचाएगी बाजार में धूम
टाटा मोटर्स ने गुड़गांव में खोले इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए दो नए शोरूम किया (KIA) 2025 मे लांच करेगी नई affordable EV टाटा नेक्सन ईवी पर 2.70 लाख रुपये तक की छूट भारत सरकार ने टेस्ला को दिया बड़ा झटका , इलेक्ट्रिक कार पर नहीं मिलेगी सब्सिडी शाओमी की पहली इलेक्ट्रिक कार, मचाएगी बाजार में धूम
टाटा मोटर्स ने गुड़गांव में खोले इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए दो नए शोरूम किया (KIA) 2025 मे लांच करेगी नई affordable EV टाटा नेक्सन ईवी पर 2.70 लाख रुपये तक की छूट भारत सरकार ने टेस्ला को दिया बड़ा झटका , इलेक्ट्रिक कार पर नहीं मिलेगी सब्सिडी शाओमी की पहली इलेक्ट्रिक कार, मचाएगी बाजार में धूम
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें