- आप भी चौंक गये होंगे KIA EV6 Electric Car breaks Guinness World Record set by Tesla हेडिंग को पढकर । जी हाँ, KIA EV6 ने ऐलन मस्क (Elon Musk) द्वारा स्थापित बङी इलैक्ट्रिक व्हीकल कम्पनी Tesla द्वारा सबसे कम चार्जिंग टाइम में एक इलैक्ट्रिक व्हीकल द्वारा USA को पार करने के Tesla Model S Electric Car द्वारा स्थापित वर्ल्ड रिकार्ड को तोङ दिया है ।
- हमारी लेटेस्ट वेब स्टोरीज को यहां पर देखें –
Table of Contents
क्या है KIA EV6 Electric Car द्वारा बनाया गया नया वर्ल्ड रिकॉर्ड ?
Kia’s all-new 2022 EV6 Electric Car ने गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड में Entry कर ली है ।
KIA EV6 ने सबसे कम चार्जिंग समय में न्यूयॉर्क पूर्वी तट से लॉस एन्जिल्स पश्चिमी तट तक 4,635 किलोमीटर की सीमा वाले अमेरिका देश को पार करने का रिकॉर्ड अपने नाम किया है ।
2022 KIA EV6 इलेक्ट्रिक कार ने इस दूरी को पूरा करने में 7 दिन का समय लिया और इस पूरी यात्रा के दौरान इस इलेक्ट्रिक कार को 7 घंटे 10 मिनट और 1 सेकंड तक चार्जिंग में लगाना पङा जो कि किसी भी इलेक्ट्रिक कार द्वारा अटलांटिक तट से पेसिफिक तट तक फैले अमेरिका देश को पार करने के लिये चार्ज करने में लिया गया सबसे कम समय है ।
KIA EV6 ने Tesla Model S Electric Car द्वारा स्थापित चार्जिंग में लिये गये सबसे कम समय के वर्ल्ड रिकॉर्ड को 5 से घंटो से भी ज्यादा अंतर से पछाङ दिया है ।
क्या था टेस्ला का रिकॉर्ड ? Guinness world record set by Tesla?
पिछला रिकॉर्ड आज से 6 साल पहले स्थापित किया गया था ।Tesla Model S Electric Car ने इस यात्रा को पूरा करने में 12 घंटे 48 मिनट 19 सेकंड का चार्जिंग समय लिया था ।
यह रिकॉर्ड Rodney Hawk, Deena Mastracci और Carl Reese द्वारा Tesla Model S P85D Electric Car में बनाया गया था । यह इलेक्ट्रिक करा न्यूयॉर्क से लॉस एन्जिल्स 19 अप्रैल 2015 को पहुंची थी ।
क्या कहा KIA के वाइस प्रेसिंडेंट ने ?
अमेरिका में KIA के मार्केटिंग के वाइस प्रेसिडेंट Russell Wager ने कहा है कि – “EV6 द्वारा रिकॉर्ड स्थापित करना इस बात का संकेत हैं कि आने वाले इलेक्ट्रिक व्हीकल्स में KIA ही लीडर होगा । KIA की विश्व स्तरीय इंजीनियरिंग और अनुभव इलेक्ट्रीफिकेशन में अप्लाई किया जायेगा । वही डिजाइन, क्वालिटी, टैक्नोलॉजी और ड्राइविंग डायनेमिक्स जिसके लिये KIA जानी जाती है वही सभी इलैक्ट्रिक व्हीकल्स में देखने को मिलेगी जो हम मार्केट में लाने वाले हैं ।”
कब आ रही है KIA EV6 Electric Car Showrooms में ?
2022 KIA EV6 अगले साल जल्द ही Showrooms में आने वाली है । यह इस कोरियन कार निर्माता कम्पनी KIA का पहला मॉडल होगा जो कि इसके इलेक्ट्रीफिकेशन के प्लॉन S Strategy के अंतर्गत लॉंच होगा ।
2022 KIA EV6, KIA के E-GMP (Electric-Global Modular Platform) पर आधारित लांच होने वाला पहला पूर्ण रूप से इलेक्ट्रिक वाहन होगा ।
Features of KIA EV6 Electric Car
- EV6 Electric SUV 400V & 800V Charging को support करती है और सिंगल चार्ज में 510 किलोमीटर की रेंज प्रदान करती है ।
- KIA कम्पनी का दावा है कि KIA EV6 Fast Chargers. से 5 मिनट में 112 किलोमीटर तक के लिये और 18 मिनट में 330 किलोमीटर तक चलने के लिये चार्ज हो सकती है ।
अन्य पढें –
- BMW ने शुरू की अपनी i4 इलेक्ट्रिक कार की डिलीवरी, क्या हैं फीचर्स ?
- अब EV बनकर लौटेगी भारत की पहली स्वदेशी SUV, 1991 में की थी लांच
- सिंगल चार्ज में 1000 किमी दौड़ेगी मर्सडीज की ये नई कार
- ये टॉप इलेक्ट्रिक कारें धूम मचायेंगी 2022 में | Upcoming electric cars in India 2022
FAQ
Q. KIA EV6 Electric Car की रेंज क्या है ?
उत्तर – KIA EV6 की रेंज सिंगल चार्ज में 510 किलोमीटर है ।
Q. KIA EV6 Electric Car को चार्ज होने में कितना समय लगता है ?
उत्तर – KIA EV6 को सात दिन के रन में केवल 7 घंटे 10 मिनट 1 सेकंड की फास्ट चार्जिंग चाहिये । अभी हाल ही में इतने कम समय में चार्ज होकर इसने टेस्ला इलेक्ट्रिक व्हीकल का गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड तोङा है ।
Q. KIA EV6 Electric Car का मूल्य क्या है ?| What is the price of KIA EV6 Electric Car ?
उत्तर – Rs 41.82 Lakh
यदि आपको यह पोस्ट थोङी सी भी Informative लगी हो तो इस पोस्ट को शेयर जरूर करें और कोई भी सुझाव हो तो Comments कर जरूर बतलायें । हमें आपके Comments की प्रतीक्षा है । Electric Parivahan पर प्रत्येक कॉमेंट का उत्तर दिया जाता है।
यदि आप एक इलैक्ट्रिक वाहन निर्माता हैं या इलैक्ट्रिक वाहन डीलर हैं और हमसे अपने प्रोडक्ट के बारे में पोस्ट लिखवाना चाहते हैं अथवा वेब स्टोरी बनवाना चाहते हैं तो हमसे यहां पर संपर्क करें – [email protected]
2 thoughts on “KIA की इस इलेक्ट्रिक कार ने तोड़ा Tesla का भी गिनीज वर्ल्ड रिकार्ड | KIA EV6 Electric Car breaks Guinness World Record set by Tesla Model S”