- e-Ashwa electric scooters के साथ साथ ई अश्व मोटरसाइकिल और ऑटो भी जल्द ही सङकों पर देखने को मिलेंगे क्योंकि इलेक्ट्रिक व्हीकल्स की एक लंबी रेंज के साथ ई अश्व कम्पनी ने एंट्री की है ।
- इस कम्पनी के अधिकांश इलेक्ट्रकि व्हीकल्स लिथियम आयन बैट्री का उपयोग करते हैं ।

समय की मांग के अनुसार धीरे धीरे देश में इलेक्ट्रिक व्हीकल्स का एक बङा बाजार तैयार होता जा रहा है । पैट्रोल और डीजल के बढते मूल्यों के बीच लोग भी अब इलेक्ट्रिक व्हीकल्स में भविष्य तलाशने लगे हैं ।
लोगों की इस रूचि को भांपते हुये एक के बाद एक कई कम्पनियों ने इलेक्ट्रिक व्हीकल्स सेगमेंट में अपने प्रोडक्ट लांच किये हैं । उन्हीं में से एक है e-Ashwa Automotive जिसने हाल ही में अपने इलेक्ट्रिक व्हीक्लस की रेंज लांच की है जिसमें इलेक्ट्रिक स्कूटर, मोटरसाईकिल और इलेक्ट्रिक थ्री व्हीलर्स शामिल हैं ।
आइये जानते हैं e-Ashwa electric scooters, motorcycle and three wheelers के बारे में विस्तार से –
ई-अश्व इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन रेंज|e-Ashwa electric two wheeler range
ई अश्व विविध प्रकार के इलेक्ट्रकि व्हीकल्स की रेंज रखता है जिसमें इलेक्ट्रिक स्कूटर, इलेकट्रिक मोटरसाईकिल, ई ऑटो, ई लोडर, ई फूड कार्ट और इलेक्ट्रिक गारबेज व्हीकल्स शामिल हैं ।
ई अश्व कम्पनी में करीब एक दर्जन इलेक्ट्रिक स्कूटर उपल्बध हैं जिनकी प्राइस रेंज 60 से 90 हजार रूपये के बीच में है और जिनकी टॉप स्पीड 24 से 45 किलोमीटर प्रति घंटा है और इन स्कूटर की रेंज एक बार फुल चार्ज करने पर 90 से 115 किलोमीटर है ।
Price Range | Rs 60-90K |
Top Speed | 24-45 KMPH |
Range | 90-115 KM |
Battery | Lithium-Ion |
ई – अश्व इलेक्ट्रिक स्कूटर के मूल्य | e-Ashwa electric scooter price
यदि बात करें e-Ashwa electric scooters की तो हम आपको बतला दें कि यह विभिन्न मॉडलों में उपलब्ध हैं जिसमें से कुछ का मूल्य आपकी सुविधा के लिये नीचे सारणी में दिया जा रहा है –
MODEL | PRICE |
Turner Classic | Rs. 48,048/- |
Cutie | Rs. 62,704/- |
Easy Go Plus | Rs. 88,327/- |
Phantom | Rs. 39,999/- |
Fidato 21 | Rs. 87,516/- |
Spock | Rs. 1,05,000/- |
ई-अश्व इलेक्ट्रिक स्कूटर|e-Ashwa electric scooters (Easy Go Plus)
यदि बात करें e-Ashwa electric scooter easy go plus की तो यह 90 से 115 किलोमीटर की अधिकतम रेंज देता है । इसमें 1250 वाट की मोटर लगी है जिसे 60 V और 30 Ah की बैटरी से पावर मिलती है ।
यदि बात करें इस स्कूटर के चार्जिंग टाइम की तो हम आपको बतला दें कि इस स्कूटर को 60 V और 5 Amp के चार्जर से 0 से 100 प्रतिशत चार्ज करने में 4 से 5 घंटे का समय लगता है ।
e-ashwa electric scooter easy go plus तीन प्रकार के रंगो में उपलब्ध है – काला, नीला और सफेद । यदि बात करें इस स्कूटर के प्राइस की (e-Ashwa electric scooter price) तो हम आपको बतला दें कि इसका प्राइस 88,327 रूपये ऑन रोड है ।
एक महत्वपूर्ण बात और यह है कि ई-अश्व कम्पनी का easy go plus इलेक्ट्रिक स्कूटर अभी केवल दिल्ली और एनसीआर क्षेत्र में ही उपलब्ध है । ईजी गो प्लस इलेक्ट्रिक स्कूटर के स्पेशिफिकेशन को निम्नलिखित सारणी की सहायता से एक दृष्टि में ही समझा जा सकता है –
Price | Rs 88,327 (On Road) |
Top Speed | 25-45 KMPH |
Motor | 1250 W |
Battery | 60 V & 30 Ah |
Range | 90-115 KM |
Charging Time | 4-5 Hours |
Colors | Black,Blue & White |
ई अश्व बाइक का प्राइस और फीचर्स|e Ashwa Bike Price and features
e-Ashwa कम्पनी की मोटरसाईकिल की बात करें तो इसकी मोटरसाईकिल रेंज में 6 उत्पाद हैं जिनका मूल्य 1.06 लाख रूपये से शुरू होता है । e-Ashwa की मोटरसाइकिलों में 5000 वाट की मोटर लगी होती है ।
यह 73.6 V और 72 Ah की लिथियम आयन बैटरी पैक से शक्ति प्राप्त करती हैं । इसकी बाइक की टॉप स्पीड 90 किलोमीटर प्रति घंटा है । ई अश्व बाइक को एक बार फुल चार्ज करने पर यह 110 किलोमीटर चलती है ।
इस कम्पनी की बाइक 150 किलो वजन ढोने में सक्षम हैं । e-Ashwa automotive की बाइक का ऑन रोड प्राइस दिल्ली और एनसीआर क्षेत्र में 2.42 लाख रूपये से शुरू होता है । e-Ashwa Motorcycles के फीचर्स को निम्न सारणी की सहायता से एक ही दृष्टि में समझा जा सकता है –
Price | 1.06 Lakh |
Top Speed | 90 KMPH |
Motor | 5000 W |
Battery | Lithium-ION |
Battery Power | 73.6 V & 72 Ah |
Range | 110 KM |
carrying weight | 150 Kg |
ई अश्व इलेक्ट्रिक थ्री व्हीलर|e-Ashwa electric three wheelers
e-Ashwa कम्पनी के इलेक्ट्रिक थ्री व्हीलर कई कैटेगरी जैसे – ई लोडर, ई रिक्शा, ई फूड कार्ट आदि में आते हैं । e-Ashwa e auto तीन वैरिएंट में उपलब्ध हैं जिनका प्राइस 1 लाख रूपये से शुरू होता है ।

इनमें 900 -1000 Watt की हाई पावर मोटर लगी है । इनमें ड्राइवर को मिलाकर एक साथ 5 लोग बैठ सकते हैं । इनकी टॉप स्पीड 25 किलोमीटर प्रति घंटा है । ई अश्व के इलेक्ट्रिक रिक्शा भी समान फीचर्स से लैस हैं और उनका मूल्य 1.25 लाख से शुरू होता है ।
इसके अलावा ई अश्व कम्पनी के ई लोडर भी उपलब्ध हैं जो कि समान पावरट्रेन का यूज करते हैं, ये दो वैरिएंट में उपलब्ध हैं और इनका प्राइस 1.31 लाख रूपये से शुरू होता है ।
ई अश्व ऑटोमोटिव – कम्पनी परिचय|e Ashwa automotive
e Ashwa कम्पनी की स्थापना 1 जनवरी 2018 को हुई थी। इसके फाउंडर विकास गुप्ता हैं । इस कम्पनी का रजिस्ट्रड पता है – M-51, Ram Krishna Apartment Patparganj, New Delhi East DL 110092 India.
यह कम्पनी 20 फरवरी 2018 से कार्यरत है। ई अश्व कम्पनी इलेक्ट्रिक व्हीकल्स के क्षेत्र में तो तीन साल से है लेकिन पहले दूसरे ब्रांडो के इलेक्ट्रिक व्हीकल्स को बेचती थी ।
लेकिन जैसा कि अब आने वाले समय में इलेक्ट्रिक व्हीकल्स के क्षेत्र में भारी डिमांड आने वाली है, इस बात को देखते हुये कम्पनी ने अपने स्वंय के इलेक्ट्रिक व्हीकल्स मैन्युफैक्चर करने का निर्णय लिया ।
इसके लिये कम्पनी ने नोएडा में अपना मैन्युफैक्चर सेट अप स्थापित किया है । नये इलेक्ट्रिक व्हीकल्स लांच करने के साथ साथ कम्पनी देश भर में अपने रिटेल स्टोर्स को बढाने को लेकर भी कार्य कर रही है ।
वर्तमान में देशभर में ई अश्व के करीब 670 रिटेल स्टोर्स व फ्रैंचाईजी हैं । इसके अलावा यह कम्पनी अब तक कुल 6000 इलेक्ट्रिक व्हीकल्स बेच चुकी है । आने वाले सालों में कम्पनी बङे स्तर पर कार्य करने को तैयार है ।
गौरतलब है कि पिछले दो सालों में कम्पनी ने पहले ही अच्छी ग्रोथ रेट दर्ज की है । पिछले वित्तीय वर्ष में 31 मार्च 2020 तक कम्पनी का आपरेटिंग रेवेन्यू 1 करोङ के नीचे था ।
FAQs e Ashwa electric scooter
- e ashwa easy go plus scooter को फुल चार्ज होने में कितना समय लगता है ?|what is the charging time of easy go plus scooter ?
उत्तर – easy go plus को फुल चार्ज होने में 4-5 घंटे का समय लगता है ।
2. e Ashwa electric scooter cutie की रेंज क्या है ?|What is the range of e ashwa electric scooter cutie?
उत्तर – e ashwa electric scooter cutie 60-70 किलोमीटर प्रति चार्ज है ।
3. e Ashwa Turner Classic की रेंज क्या है ?|What is the range of e ashwa turner classic ?
उत्तर – e Ashwa Turner Classic की रेंज 60-70 किलोमीटर है ।
4. e Ashwa Turner Classic को फुल चार्ज करने में कितना समय लगता है ?|What is the charging time of e Ashwa Turner classic?
उत्तर – Turner Classic E Ashwa electric scooter फुल चार्ज होने में 6 से 7 घंटे का समय लेता है ।
- यह भी पढें – EVTRIC मोटर्स ने इंडियन एक्सपो नोएडा में किया तीन नये इलेक्ट्रिक टू व्हीलर्स का खुलासा
- यह भी पढें – New Tata Nexon EV 2022 : आ रही है नई टाटा नेक्सॉन जो देगी 400 किमी. की रेंज
- यह भी पढें – KIA की इस इलेक्ट्रिक कार ने तोड़ा Tesla का भी गिनीज वर्ल्ड रिकार्ड
प्रिय पाठक, यदि आपको हमारे द्वारा दी गई यह जानकारी पसंद आई तो इसे अपने मित्रों के साथ शेयर अवश्य करें । यदि आपका कोई सुझाव अथवा कॉम्पलीमेंट हो तो हमें नीचे कॉमेंट कर अवश्य बतलायें । electricparivahan पर प्रत्येक कॉमेंट का उत्तर दिया जाता है । आपको सुझावों को अपनाकर हमें खुशी होगी ।
यदि आप एक इलेक्ट्रिक व्हीक्लस मैन्युफैक्चरर हैं या इलेक्ट्रिक व्हीकल डीलर हैं और हमसे अपने प्रोडक्ट के संबंध में कोई पोस्ट लिखवाना चाहते हैं या वेबस्टोरी बनवाना चाहते हैं तो हमसे यहां पर संपर्क करें – [email protected]