Sticky Image

BMW i4 Electric Car, Delivery Starts Now|BMW ने i4 इलेक्ट्रिक कार की डिलीवरी शुरू की

बीएमडब्ल्यू (BMW) ने अपने कस्टमर्स को इसके इलेक्ट्रिक व्हीकल्स BMWi4 Electric Cars की डिलीवरी शुरू कर दी है ।

बीएमडब्ल्यू (BMW) ने अनाउंस किया है कि इसने अपनी इलेक्ट्रिक कार BMW i4 की सबसे पहली डिलीवरी 29 नवंबर 2021 को कर दी है ।

Advertisements

कहां पर की गई BMW i4 Electric Car की पहली डिलीवरी

BMW i4 Electric Car यह पहली डिलीवरी बीएमडब्ल्यू के म्युनिख हेड क्वार्टर पर की गई ।

बीएमडब्ल्यू (BMW) ने अनाउंस किया है कि वह इसके बीएमडब्ल्यू ईवी (BMW EV) लाइन अप को एक्सपेंड करेगी जो कि काफी समय से लगभग एक दशक से स्थगित हो गई थी ।

जब 2013 में बीएमडब्ल्यू ने BMW i3 लॉन्च की थी तो तब सभी को लगा था कि इसके बाद बीएमडब्ल्यू i4 (BMWi4) और फिर BMW i5 आएगी और यह आईकॉनिक जर्मन ब्रांड अपनी इस ईवी सीरीज (EV Series) को आगे एक्सपेंड करेगा ।

BMW i4 Electric Car
BMW i4 Electric Car

लेकिन यह इतना आसान नहीं था जितना कि दिखता था, लगभग 8 साल लग गए BMW को नये इलेक्ट्रिक व्हीकल लॉन्च करने में ।

लेकिन अब अंतिम रूप से बीएमडब्ल्यू i4 iX3 आपके सामने है और आई नेक्स्ट मार्केट में आने वाली हैं ।

29.11.21 को बीएमडब्ल्यू ने अपने म्युनिख हेड क्वार्टर में इसकी पहली इलेक्ट्रिक कार बीएमडब्ल्यू i4 को डिलीवर करने के लिए एक इवेंट रखा गया था ।

किसने खरीदी पहली BMW i4 Electric Car

बीएमडब्ल्यू के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट Bernard Kuhnt का मानना है कि “यह एक बहुत ही स्पेशल मोमेंट था जब हम ब्रांड न्यू बीएमडब्ल्यू i4 को अपने कस्टमर को डिलीवर कर रहे थे । बीएमडब्ल्यू i4 एक फुल इलेक्ट्रिक मोबिलिटी और सपोर्ट ड्राइविंग डायनेमिक्स का बेहतर कॉन्बिनेशन है और बीएमडब्ल्यू i4 हमारे कस्टमर्स को एक बिल्कुल ही नया डायमेंशन और नया ड्राइविंग प्लेजर प्रदान करेगा ।”

स्टीफन बैलिन जो कि एक इलेक्ट्रिकल कांट्रैक्टिंग कंपनी के Owner हैं वह BMW i4 Electric Car को खरीदने वाले पहले कस्टमर बने जिन्होंने इस इवेंट में बीएमडब्ल्यू i4 की डिलीवरी ली । वह Zero Emission वाली इस शानदार लग्जरी कार को पाकर अत्यंत खुश हैं ।

क्या है बीएमडब्ल्यू i4 की विशेषताएं (BMW i4 Electric Car Specifications)

बीएमडब्ल्यू i4 को 83.9 KWhz की क्षमता वाले बैटरी पैक के विभिन्न संस्करणों में प्रस्तुत किया है जो इसे 590 km (WLTP) तक और 300 मील तक की रेंज प्रदान करने में सक्षम बनाते है है।

बीएमडब्ल्यू i4 का पावर आउटपुट 390 किलोवाट/530 एचपी डबल मोटर पावरट्रेन के साथ है इसके साथ ही सिंगल मोटर का ऑप्शन भी उपलब्ध है ।

बीएमडब्ल्यू आई 40 से 100 किलोमीटर की गति करीब 4 सेकेंड में पकड़ जाती है ।

बीएमडब्ल्यू i4 205 किलो वाट तक कि डीसी फास्ट चार्जिंग कैपेसिटी रखती है ।

अमेरिका में बीएमडब्ल्यू i4 (BMW i4) का मूल्य 56395 यूएस डॉलर होगा जब यह अगले साल लांच होगी ।

FAQ BMW i4 Electric Car

1.BMW i4 की रेंज क्या है ?

उत्तर – 300 मील

2.BMW i4 की प्राइस क्या है?

उत्तर – BMW i4 का मूल्य 56,395 US डॉलर यानी कि करीब 42,33,000 रूपये से शुरू होगा ।

दोस्तों इस पोस्ट को अपने पास तक सीमित ना रखें इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें और हमें अपना कोई भी किसी भी प्रकार का सुझाव हो तो कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं यदि पोस्ट जरा भी अच्छी लगी हो तो कमेंट करके हमारा उत्साह जरूर बढ़ाएं ।

यह पढें – 20 Upcoming Electric Cars in 2022

यदि आप इलेक्ट्रिक कार मैन्युफैक्चरर है या इलेक्ट्रिक कार डीलर है और अपने प्रोडक्ट के संबंध में हमसे पोस्ट लिखवाना चाहते हैं तो हमें यहां पर संपर्क करें – [email protected]

Advertisements

Leave a comment

व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें