Sticky Image

ढूंढने से भी नहीं मिलेगा इससे सस्ता इलेक्ट्रिक स्कूटर, मात्र 55,000 रूपये में : GT Force Electric Scooter

GT Force Electric Scooter : GT Force ने भारतीय बाजार में 4 नये इलेक्ट्रिक स्कूटर Introduce किये हैं।GT Force एक India EV Startup कंपनी है ।इन इलेक्ट्रिक स्कटूर की Price Range Rs 55,555/- से शुरू होकर Rs 84,555/- एक्स शोरूम है। कंपनी इन इलेक्ट्रिक स्कूटर पर 5 साल की Warrenty भी प्रदान कर रही है।

GT Force ने भारतीय बाजार में एंट्री लेवल के इलेक्ट्रिक स्कूटर लांच किये हैं जिनके नाम Vegas, Ryd Plus, One Plus Pro और Drive Pro हैं। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर रेंज पर कंपनी 5 साल की और 60,000 किलोमीटर तक की वारंटी प्रदान कर रही है। स्टार्ट अप कंपनी ने अपने मानेसर और गुरूग्राम प्लांट में इलेक्ट्रिक स्कूटर को बनाना भी शुरू कर दिया है जिनका डिस्पैच पहले ही शुरू हो चुका है।

GT VEGAS

Advertisements
GT Force Electric Scooter
The GT Vegas is a low-speed scooter that has a top speed of 25 kmph

Vida Electric लांच करेगी एक नया किफायती Affordable Vida Electric Scooter

GT VEGAS की बात करें तो यह Low Speed GT Force Electric Scooter है। इसका मूल्य 55,555 रूपये एक्स शोरूम है। यह स्कूटर तीन रंगों Orange, Red और Grey (स्लेटी) में उपलब्ध है। यदि फीचर्स की बात करें तो रिवर्स मोड, पार्क असिस्ट, यूएसबी चार्जिंग और एंटी थेफ्ट अलार्म जैसे फीचर्स इस स्कूटर में हैं। इसमें बीएलडीसी मोटर का प्रयोग किया गया है। इसकी Top Speed 25 Kmph, 1.5 kWh की बैटरी है और एक बार चार्ज करने पर 70 किलोमीटर तक की रेंज देता है। बैटरी फुल चार्ज होने में 4-5 घंटे का समय लेती है।

GT Ryd Plus

The Ryd Plus has a 2.2 kWh battery pack and a claimed range of 95 km

इस GT Force Electric Scooter का मूल्य 65,555 रूपये एक्स शोरूम है।यह GT Force कंपनी का एक और दूसरा लो स्पीड इलेक्ट्रिक स्कूटर है। इसकी टॉप स्पीड 25 Kmph है। इसमें 2.2 kWh की बैटरी है जो कि Vegas की तुलना में थोङी ज्यादा है। कंपनी ने इसकी रेंज 90-95 KM तक की क्लेम की है। इसके बाकी सभी फीचर्स Vegus जैसे ही हैं।

Okaya Ferrato Electric Bike Disruptor लांच हुई, जो चलेगी मात्र 25 पैसा प्रति किलोमीटर की लागत पर

GT One Plus Pro

The GT Force One Plus Pro has a claimed range of 110 km

GT Force One Plus Pro Electric Scooter का मूल्य 76,555 रूपये है और इसकी टॉप स्पीड 70 किलोमीटर प्रति घंटा है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में 2.5 kWh की बैटरी है और कंपनी इसकी 110 किलोमीटर तक की रेंज क्लेम करती है। इसकी बैटरी फुल चार्ज होने में 4-5 घंटे का समय लेती है। इसमें ऊपर वर्णित दो स्कूटरों के सभी फीचर्स हैं और उसके अलावा इसमें क्रूज मोड का एक अलग से फीचर है । क्रूज मोड में यह और अच्छी परफोर्मेंस प्रदान करता है। इसके अलावा इस स्कूटर की सैडल हाईट 800 mm, ग्राउंड क्लीयरेंस 210 mm और वजन 80 किलो है।

मात्र 70 हजार में घर ले जाईये ई-स्कूटर … Odyssey ने लांच किये Snap High Speed और E2 Low Speed Scooter

GT Drive Pro

The GT Drive Pro is the most expensive offering in the range, priced at Rs 84,555

GT Drive Pro इलेक्ट्रिक स्कूटर, GT Force Electric Scooter कंपनी द्वारा जारी इस रेंज का सबसे महंगा या अधिक मूल्य वाला इलेक्ट्रिक स्कूटर है जिसका मूल्य Rs 84,555 है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के सारे फीचर्स One Plus Pro Electric Scooter के जैसे ही हैं। कंपनी के एक प्रवक्ता ने बतलाया कि इसके मूल्य के अधिक होने का कारण इसकी डिजाईन में किये गये बदलाव हैं।

Bajaj CNG Bike : दुनिया की पहली CNG बाइक लॉन्च करेगी बजाज, इस दिन बाजार में देगी दस्तक

Advertisements

Leave a comment