Sticky Image

OLA Electric Scooter in India|OLA Electric Scooter price, range, milage, top speed, colours, specifications

  • दोस्तों आज हम OLA Electric Scooter in india टॉपिक पर सारी जानकारी यहां हिंदी में प्राप्त करेंगे। OLA Company ने अपने ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर को 2 Models S1 & S1 Pro के रूप में Launch किया है । Model S1 का मूल्य 85,099/- से और S1 Pro का मूल्य 1.10 लाख से शुरू होता है ।
  • दोस्तों आने वाला समय अब Electric Vehicles का ही रह गया है यदि आप Google पर Electric Scooter in India सर्च करते हैं तो आप पायेंगे कि India में कई कम्पनियों ने अपने Electric Scooters and Bike Launch कर दिये हैं ।
  • OLA  ने भी अपना Electric Scooter Launch कर दिया है। OLA Electric Scooter S1 & S1 Pro की Advance Booking अभी चालू है ।
  • आप यहां क्लिक करके मात्र रूपये 499/- में अपने OLA Electric Scooter की Advance booking करा सकते हैं। 
Advertisements
  • OLA Scooter की Purchasing, 8 September 2021 से शुरू हो चुकी है और Delivery 15 December 2021 से शुरू होगी।  

दोस्तों जैसा कि आपने पोस्ट का Title पढा कि OLA Electric Scooter in India इसलिये आज हम OLA Electric Scooter की पूरी जानकारी हम Point wise सरल हिन्दी भाषा में जानेंगे – 

1. OLA Electric Scooter Design –

दोस्तों आने वाला समय में Fuel Vehicles हमारी आँखों से ओझल होने वाले हैं और केवल Electric Vehicles ही हमें चारों तरफ दिखाई देने वाले हैं इस बात को भारतीय Vehicles Comapnies भी अच्छी तरह से समझने लगी हैं यही कारण है कि यदि आज आप गूगल पर Electric scooters in India search करते हैं तो विभिन्न कम्पनी के इलैक्ट्रिक स्कूटर हमें देखने को मिलते हैं ।

उनमें से आज हम OLA Scooter के संबंध में पूरी जानकारी जानेंगे जिसमें इस Section में हम इस Electric Scooter की design के संबंध में बारीकी से जानेंगे, निम्नलिखित बिंदुओ के अंतर्गत – OLA electric scooter in India

(a)OLA Electric Scooter Stunning Colours –

  • OLA Electric Scooter को कम्पनी ने 10 अलग अलग कलर में निकाला है। सभी Colors glossy and matte finishing में हैं ।
OLA Electric Scooter in india
OLA Electric Scooter ten stunning colors

(b) Large boot space: –

  • OLAS1 Electric Scooter में कम्पनी ने 36 Liter की एक अच्छे Space वाली डिग्गी दी है –
  • इसमें इतनी जगह है कि एक साथ दो हेलमेट या घर का एक सप्ताह के Grocery items आराम से आ सकते हैं ।

(c) Iconic Headlamp: –

  • OLA Electric Scooter में कम्पनी ने एक सुंदर headlight दी है जो स्कूटर ऑन होने के साथ ही Automatic ON  हो जाती है ।
  • य़दि आप OLA Electric Scooter खरीदना चाहते हैं तो अभी यहां क्लिक करके अपनी एडवांस बुकिंग करा सकते हैं ।

(d) Award  Winning Design: –

  • OLA Electric Scooter को German Design Award 2020 से सम्मानित किया गया है । 
OLA Electric Scooter full details in Hindi
OLA Electric scooter design

इस शानदार स्कूटर के दोनों पहिये आपको Alloy Wheels के साथ मिलेंगे । OLA Electric Scooter में मिलता है आपको Monocoloured Panel के साथ Enclosed Suspension और Suspension के ऊपर Cover होने के कारण उसमें किसी प्रकार की धूल मिट्टी नहीं जा पाती जिससे यह लम्बे समय तक Functional रहता है।

(e) Sit and Relax: –

  • ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर में पिछली सीट के पीछे की तरफ Safety के लिये तथा पीछे बैठी सवारी के पकङने के लिये एक मजबूत Grab Rail दी गई है इसके साथ ही 
  • पिछली सीट काफी चौङी और आरामदायक है जिससे पीछे बैठी सवारी के लिये OLA Electric Scooter पर यात्रा करना एक आरामदायक अनुभव साबित हो ।
  • जैसा कि सभी स्कूटर व मोटरसाइकिल में आता है उसी प्रकार पिछली सवारी के पैर रखने के लिये Side Step भी दिया गया है ।
Ola electric scooter full details in hindi back seat
OLA Scooter back seat
  • य़दि आप OLA Electric Scooter खरीदना चाहते हैं तो अभी यहां क्लिक करके अपनी एडवांस बुकिंग करा सकते हैं ।

2. OLA Electric Scooter Performance : – 

OLA Company का दावा है कि उनका ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर की Performance अब तक के किसी भी स्कूटर से अधिक है । दोस्तों जैसा कि इस पोस्ट का टाइटल ही है कि – OLA Electric Scooter in India तो इसलिये अब इसके दूसरे बिंदु OLA Electirc Scooter की performance की full details को Hindi में विस्तार से जानेंगे ।

  • य़दि आप ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदना चाहते हैं तो अभी यहां क्लिक करके अपनी एडवांस बुकिंग करा सकते हैं ।

Performance को हम निम्नलिखित बिंदुओं की सहायता से हिन्दी भाषा में अच्छी तरह समझ सकते हैं – 

(a) Hyper mode Acceleration: –  

  • यह option आपको केवल OLA S1 Pro में मिलता है। कम्पनी का दावा है कि OLA Electric Scooter 3 सेकंड में 0 से 40 Km/Hour तथा 5 सेकंड में 0 से 60  Km/Hour की Speed पकङ जाती है । 
OLA Electric Scooter full details in Hindi
Hyper mode ola scooter
  • यह इसके Good Pick up को दर्शाती है। OLA S1 Pro Electric Scooter की अधिकतम Speed 115 Km/Hour है जबकि OLA S1 की अधिकतम Speed 90 Km/Hour है ।

(b) Maximum Range: –

  • OLA company का दावा है कि उसका स्कूटर OLA S1 Pro एक बार फुल चार्ज करने पर 181 किलोमीटर तक चलता है । 
Electric Scooter in India full details hindi
Electric Scooter Charging
  • OLA S1 के लिये यह रेंज 78 किलोमीटर है। OLA S1 Pro Electric Scooter एक बार फुल चार्ज होने में 6.5 घंटे का समय लेता है जबकि केवल 18 मिनट चार्ज करके आप इसे 75 किलोमीटर तक चला सकते हैं ।

(c) Cruise Control: –

  • Company ने अपने Electric Scooter OLA S1 Pro में Cruise Control का बेहतरीन Option भी दिया है जो कि अभी तक XUV जैसी बङी बङी गाङियों में ही देखने को मिलता था । 
OLA Electric scooter full details in Hindi
OLA Electric Scooter cruise control
  • Cruise Control का मतलब है कि इसमें आप Cruise Control  का एक Button दबाकर अपनी मन पसंद Selected Speed पर स्कूटर को चला सकते हैं इसके लिये आपको रेस देने की आवश्यकता नहीं है 
  • स्कूटर अपने आप आपके द्वारा चुनी गई Speed पर दौङता रहेगा  वास्तव में यह एक शानदार फीचर है।
  • आपको यह कैसा लगा Comment करके जरूर बतलाना ।
  • य़दि आप OLA Electric Scooter खरीदना चाहते हैं तो अभी यहां क्लिक करके अपनी एडवांस बुकिंग करा सकते हैं ।

(d) Built for All Roads: –

  • Company का दावा है कि उनका यह Electric Scooter सभी प्रकार के roads जैसे –
  • धूल भरे रोङ (Dusty Roads), पानी से भरे रोङ (Flooded Roads), टूटे फूटे रोङ (Damaged Roads) के लिये Suitable है । 
  • कम्पनी का यह दावा कितना सच है यह तो स्कूटर के उपयोग करने के बाद ही हम और आप लोगों को पता चल पायेगा ।

(e) Most Stable Handling: –

  • OLA Company  का दावा है कि OLA Electric Scooter के हैंडल की Design को Aerodynamics का पूरा ध्यान रखते हुए इस प्रकार बनाया गया है कि जिससे 
  • इस पर गुरूत्वाकर्षण (Gravity) का प्रभाव अत्यंत कम पङता है जिससे Power performance बढ जाती है और Driving की Stability बढ जाती है । 
  • अर्थात सरल अर्थों में कहें तो स्कूटर सङक पर तेज चलता है और जम कर चलता है ।

(f) Reverse Mode: –

  • OLA Electric Scooter में एक और कमाल का Feature दिया गया है और वह है – Reverse Mode. 
  • कुछ चढाई वाले स्थान जैसे किसी फ्लाईओवर पर चढते समय यदि Slow Moving हो अथवा एकदम से जाम लग गया हो तो 
  • बाइक अथवा स्कूटर को पीछे की ओर जाने से रोकने के लिये हमें अपने पैरों की सहायता से उसे रोकना पङता है 
  • लेकिन OLA Electric Scooter में आपको ऐसा नहीं करना पङेगा क्योंकि इसमें कम्पनी ने दिया है एक शानदार फीचर – Reverse Mode.
  • Reverse Mode को Activate करने के लिये आपको एक बार Reverse Mode Button को दवाना होगा और फिर आपको Race throttle को उल्टा (opposite direction) में घुमाना है। 
  • Reverse Mode button आपको हैंडल में ही दिया गया है ।

(G) Hyperdrive Motor: –

  • OLA Electric Scooter की Hyper Drive Motor को भारत में ही Design किया गया है और कम्पनी इसे world की Best Motor होने का दावा करती है ।
OLA Electric Scooter motor
OLA Electric Scooter Best Motor
  • कम्पनी के अनुसार मोटर High Thermal Condition में भी बहुत अच्छी Performance देती है। 
  • Company के अनुसार OLA Electric Scooter की Motor 8.5 KW Peak Power तथा 58 NM की Peak Torque के साथ Industry की Best Performance देती है। 

3. OLA Electric Scooter Digital Technology: –

OLA Company ने अपने Electric Scooter में High Digital Technology का Use किया है । जैसा कि हमारी पोस्ट का शीर्षक ही है OLA electric scooter in India तो ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर में क्या क्या Digital Technology दी गई है उसे हम एक एक करके निम्नलिखित बिंदुओं के अंतर्गत सरल हिंदी भाषा में जानेंगे –  

(a) Digital Key: –

  • ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर में एक बहुत ही कमाल का फीचर Digital Key दिया गया है जो आपको एक Automatic Keyless Experience देता है। 
OLA. Electric Scooter Keylees feature in Hindi
Keyless experience Ola scooter
  • Scooter के Smart on board sensors आपके मोबाइल से Communicate करता है जिससे जैसे ही आप अपने ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर के पास आयेंगे आपका स्कूटर Unlock हो जायेगा और जैसे ही आप अपने स्कूटर से दूर जायेंगे स्कूटर अपने आप Lock हो जायेगा । 
  • है ना दोस्तों, कमाल का फीचर ।
  • य़दि आप ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदना चाहते हैं तो अभी यहां क्लिक करके अपनी एडवांस बुकिंग करा सकते हैं ।

(b) Introducing Moods & widgets: –

  • जब हम बात कर रहे हैं OLA electric scooter in India की तो इस स्कूटर के बारे में छोटी से छोटी जानकारी देना एक तरह से मेरा कर्तव्य बन जाता है।
  • इसलिये दोस्तों इसलिये आपको बताना चाहूंगा कि OLA Electric Scooter में यह भी Feature दिया गया है कि अब जैसा आपका मूड वैसी ही होगी आपके स्कूटर की touch screen.
  • यानि कि आप इसकी touch Screen को अपने mood के हिसाब से बदल सकते हैं । जैसे कि यदि आप चाहें तो Digital Speedometer का use कर सकते हैं
ola electric scooter digital speedometer
Ola electric scooter digital speedometer
  • और यदि हम चाहें तो Classic Speedometer का use कर सकते हैं – 
Ola electric scooter classic speedometer
Ola electric scooter classic speedometer
  • इसके अलावा और भी Widgets दिये गये हैं जिसमें से आप अपने मूड के हिसाब से कोई भी एक चुन सकते हैं –  
Ola electric scooter natural speedometer
Ola electric scooter natural speedometer
  • Widgets की छोटी सी भी जानकारी को हमने नहीं छोङा दोस्तों आप पढ रहे हैं Ola electric scooter in India
  • इसलिये दोस्तों इस पोस्ट को अंत तक जरूर पढते जायें क्योकि एक भी जानकारी ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर के बारे में ऐसी नहीं है जो इस पोस् में नहीं बतलाई गई हो ।

(C) Flash forward: –

  • OLA S1 Electric Scooter के Dashboard पर कुछ Apps का एक Mini Version दिया गया है । जैसे कि Contacts, Call etc.
OLA Electric Scooter touch screen
Touch Screen options Ola electric scooter

(d) Voice Control: –

  • OLA S1 Electric Scooter को Advance बनाता है इसका एक और कमाल का Feature और वह है Voice Control.
  • OLA S1 Electric Scooter में AI Voice Recognition Algorithm का प्रयोग किया गया है।
  • जिस प्रकार आप Hey Google कहकर आप अपने फोन को Control कर सकते हैं उसी प्रकार आप Hey OLA बोलकर अपने OLA S1 को भी Control कर सकते हैं । 

(e) A New direction in navigation: –

  • OLA S1 Electric Scooter पर आप Seamless Navigation का आनंद ले सकते हैं। मतलब कि अब आपको अपने फोन में Google Map लगाने की आवश्यकता नहीं है ।
OLA electric scooter navigation full details in Hindi
Navigation OLA Electric Scooter
  • अपनी बाइक और स्कूटर पर कोई फोन स्टैंड खरीद कर लगाने की आवश्यकता आपको नहीं है बल्कि आपके ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर में दी गई Dashboard Screen पर ही आप Google Map लगा सकते हैं और आसानी से कहीं भी जा सकते हैं
  • और इतना ही नहीं बल्कि आपके स्कूटर को दूसरी किसी भी Phone/Device से Location भी भेजी जा सकती है।
  • Charging Station आपसे कितने किलोमीटर दूर है और वहां जाने का रास्ता भी आपको आपके Scooter की Screen पर ही दिख जायेगा । 

(f) Connect your phone with your OLA Scooter: – 

  • आपका अपना OLA S1 Electric Scooter आपके Smart Phone  से आसानी से Connect हो जाता है ।
  • आप अपने Destination पर जाने के बाद दूर से ही अपनी फोन की स्क्रीन को देखकर यह जान सकते हैं कि आपका स्कूटर Locked है और Safely Parked है ।
  • आप दूर से अपनी Phone Screen को देखकर ही जान सकते हैं कि आपका स्कूटर अभी कितने प्रतिशत Charged है । 
OLA Scooter phone connectivity
OLA Scooter Connectivity with phone
Safety feature OLA Electric Scooter in Hindi
Phone connectivity OLA Scooter

(g) Stay in touch: –

  • OLA S1 Electric Scooter के माध्यम से आप हर पल अपने Family members के touch में रह सकते हैं ।
  • जो भी कोई Call आपको आती है वह आपको आपके स्कूटर के Control Panel पर दिखाई देगी, आप चाहें तो उसे Control Panel पर touch कर उठा सकते हैं और बात कर सकते हैं
OLA Scooter touch screen
7 inch HD touch screen
  • और यदि चाहें तो Control Panel के through ही कुछ Default quick reply message जैसे कि –  “I am on my way” के द्वारा तुरंत text message भी भेज सकते हैं ।
  • इसके अलावा  Control Panel के द्वारा ही आप अपने दोस्तों अथवा परिवारजनों को अपनी Live Location भी भेज सकते हैं ।
  • तो दोस्तों है ना यह एक कमाल का फीचर
  • य़दि आप ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदना चाहते हैं तो अभी यहां क्लिक करके अपनी एडवांस बुकिंग करा सकते हैं ।
  • और आपको मजा आ रहा है ना क्योंकि आपको मिल रही है यहां ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर की एक – एक जानकारी पूरे विस्तार से सरल हिंदी भाषा में । आप पढ रहे हैं – OLA electric scooter in india  

(h) Safety features of OLA Electric Scooter: –

  • दोस्तों जब बात हो रही है OLA electric scooter in India की तो फिर safety features को हम कैसे छोङ सकते हैं ?
  • तो दोस्तों, OLA Company ने अपने Electric Scooter में कुछ कमाल के Safety Features भी दिये हैं जैसे Side stand alert, Tamper alert, SOS alert. 
  • यदि आप अपने स्कूटर को खङा करते समय स्टैंड लगाना भूल जाते हैं तो आपका स्कूटर Control Panel पर एक Red Color का side stand alert message show करेगा । 

4. OLA Electric Scooter Technical Specifications: – 

दोस्तों OLA Company ने अपने स्कूटर में कमाल के Technical specifications दिये हैं जिनकी Pointwise full details हम नीचे सरल हिन्दी भाषा में जानेंगे । OLA electric scooter in India

(a) Touch Screen of OLA Scooter: –

  • OLA S1 Electric Scooter में 7 Inch की touch screen display दी गई है । 
OLA Scooter touch screen full details in hindi
7 inch HD touch screen

(b) Processor of touch display: –

  • OLA S1 Electric Scooter में 1.8 GHZ का Octa Core Processor दिया गया और दी है 3 GB  की Onboard RAM  जिससे touch screen fast & smooth काम करती है । 

(c) Bluetooth: –

  • ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर में Wireless Communication के लिये BLE (Bluetooth low energy) दिया गया है ।

(d) GPS in OLA Electric Scooter:-

  • ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर में GPS दिया गया है जिससे OLA S1 Electric Scooter की आसानी से Location find out हो सकती है इसी के आधार पर चोरी होने पर आसानी से Scooter को Track किया जा सकता है । 

5. Price of OLA Electric Scooter: –

  • OLA Electric Scooter में दो प्रकार के variants है एक OLA S1 तथा दूसरा OLA S1 Pro.
  • OLA S1, Basic Model है जबकि OLA S1 Pro इसका Advance Model है । OLA Electric Scooter के दोनों Models के Price शहर के हिसाब से अलग अलग हैं।
  • इन दोनों मॉडल के आपके शहर में क्या प्राइस होगा यह आप निम्नलिखित सारणी के माध्यम से आसानी से जान सकते हैं –

OLA Electric Scooter Price in India  

PricesOLA S1 Electric ScooterOLA S1 Pro Electric Scooter
DelhiRs. 85,099/-Rs.1.10 Lakh 
MaharashtraRs. 94,999/-Rs. 1.24 Lakh
GujratRs. 79,999/-Rs. 1.09 Lakh
RajasthanRs. 89,968/- Rs. 1.19 Lakh
Other CitiesRs. 99,999/-Rs. 1.29 Lakh
  • अब प्राइस जान लिया लेकिन यह भी जानना जरूरी है कि दोनों Models में मुख्य रूप से अंतर क्या है, वो आप निम्नलिखित सारणी द्वारा आसानी से जान सकते हैं –

Compare OLA Electric S1 vs S1 Pro – Know the difference 

FeaturesOLA S1  OLA S1 Pro
PriceRs 85,099 (Ex-Showroom, Delhi)Rs 1,10,149 (Ex-Showroom, Delhi)
Range121 Km181 Km
Max Speed90 Kmph115 Kmph
Battery out put2.97 kWh3.98 kWh
Charging Time using Home Charger4 hours 48 mins6 hours 30 mins
0-40 Kmph3.6 Seconds3 Seconds
0-60 Kmph7 Seconds5 Seconds
Riding modeNormal, SportNormal, Sport, Hyper
Cruise ControlNoYes
Hill HoldNoYes
Voice AssistanceNoYes
ColoursFiveTen
  • य़दि आप ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदना चाहते हैं तो अभी यहां क्लिक करके अपनी एडवांस बुकिंग करा सकते हैं ।

6. Home Service available for OLA Electric Scooter Service: – 

  • दोस्तों जब पोस्ट का Title है OLA electric scooter in india तो बिना service की बात किये पोस्ट के शीर्षक के साथ न्याय नहीं होगा
  • इसलिये आपको बताना चाहूंगा कि OLA Electric Scooter की Service कराने के लिये आपको कहीं जाने की आवश्यकता नहीं है दोस्तों, बस अपने App पर एक क्लिक करिये और मैकेनिक आपके स्कूटर की Service करने के लिये आपके घर के दरवाजे पर होगा । यह देखिये –
OLA Electric Scooter home service in Hindi
OLA Electric Scooter Home service facility

दोस्तों आपको यह OLA electric Scooter in India पोस्ट कैसे लगी नीचे Comment करके जरूर बतलाना और हां यदि पोस्ट अच्छी लगी तो Whatsapp & Facebook पर शेयर करना भी न भूलियेगा । यह पुरूस्कार देकर मेरा उत्साह अवश्य बढाइयेगा ।

  • य़दि आप ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदना चाहते हैं तो अभी यहां क्लिक करके अपनी एडवांस बुकिंग करा सकते हैं ।

FAQs on OLA Electric Scooter in India –

OLA electric scooter in India in the form of MCQs: –

1. OLA Electric scooter का Price क्या है ?

Ans – इसका S1 Model जो Basic Model है वह 85,099/- से शुरू होता है और इसका Top Model S1 Pro 1.10 Lakh से शुरू है ।

2. OLA Electric Scooter में कितने colors available हैं ?

Ans – इसका S1 Model के 5 colours और S1 Pro Model 10 colours में available है ।

3. OLA Electric Scooter का दिल्ली में on road price क्या है ?

Ans – OLA S1 Model – Rs 85,099/- and OLA S1 Pro – 1.10 Lakh

4. OLA Electric scooter की full speed कितनी है ?

Ans – OLA S1 Model की full speed 90 KMPH and OLA S1 Pro की full speed 115 KMPH है ।

5. OLA Scooter की रेंज क्या है ?

Ans – एक बार फुल चार्ज हो जाने पर OLA S1 की 121 KM और OLA S1 Pro की 181 KM है ।

6. OLA Scooter को चार्ज होने में कितना समय लगता है ?

Ans – OLA S1 को Full Charge होने में 4 घंटे 48 मिनट और S1 Pro Model को फुल चार्ज होने में 6 घंटे 30 मिनट लगते हैं । 18 मिनट में यह 75 KM चलने के लिये चार्ज हो जाता है ।

7. OLA electric scooter कैसे खरीदें ? How to buy Ola electric scooter ?

Ans – Click here to book now.

8. ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर के सबसे कम दाम किस स्टेट में है ?

Ans – OLA Electric Scooter के सबसे कम दाम गुजरात में हैं । गुजरात में OLA S1 का मूल्य 79,999/- रूपये तथा OLA S1 Pro का मूल्य 1.09 लाख रूपये है ।

9. क्या ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर में ब्लूटूथ है ?

Ans – हाँ है । ओला इलैक्ट्रिक स्कूटर ब्लूटूथ की मदद से आपके फोन से आसानी से कनेक्ट हो जाता है और आप ड्राइव करते हुये भी अपने स्कूटर की टच स्क्रीन से ही अपने किसी प्रियजन का फोन उठा सकते हैं ।

10. Cruise Control का option OLA scooter के कौनसे मॉडल में है ?

Ans – क्रूज कन्ट्रोल का ऑप्शन OLA S1 Pro में है ।

तो दोस्तों यह थी Ola electric scooter in India जिसमें OLA electric scooter के बारे में पूरी जानकारी सरल हिंदी भाषा में उपलब्ध कराने का एक छोटा सा प्रयास किया गया ।

  • यदि आप OLA Electric Scooter खरीदना चाहते हैं तो अभी यहां क्लिक करके अपनी एडवांस बुकिंग करा सकते हैं ।

दोस्तों, जैसा कि हम सभी जानते ही हैं कि ईश्वर को छोङकर इस दुनिया में कोई भी चीज पूर्ण नहीं होती इसलिये मेरी इस पोस्ट Ola electric scooter in india मे भी अवश्य ही कोई न कोई कमी रही होगी उस कमी से मुझे अवश्य अवगत करायें, जो जानकारी पोस्ट में उपलब्ध नहीं है वह आप कॉमेंट करके जरूर पूछें मैं आपको तुरंत उत्तर देने का प्रयास करूंगा और पोस्ट में भी उसको अपडेट कर दूंगा ।

पोस्ट अच्छी लगी हो तो शेयर करें और अभी कॉमेंट कर मेरा उत्साह जरूर बढायें ।

मैं विजय कुमार मेहता मिलता हूँ आपको एक और अच्छी सी पोस्ट के साथ तब तक के लिये आप सभी को नमस्कार, जय हिंद , जय भारत ।।

  • यदि आप ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदना चाहते हैं तो अभी यहां क्लिक करके अपनी एडवांस बुकिंग करा सकते हैं ।

यदि आप एक इलेक्ट्रिक कार मैन्यूफैक्चरर हैं या इलेक्ट्रिक कार डीलर हैं और हमसे अपने उत्पाद के बारे में पोस्ट लिखवाना चाहते हैं तो हमसे यहां पर संपर्क करें – [email protected]om

Advertisements
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें