Sticky Image

4261 New Electric Auto अब दौड़ेंगे दिल्ली में, ई ऑटो रिक्शा|e-TSR e-Auto in Delhi | Online apply for e-auto| e auto in hindi

4261 Electric Auto (e-TSR) के रजिस्ट्रेशन के लिये आवेदन पत्र आमंत्रित है

दिल्ली में इलेक्ट्रिक ऑटो के लिये आवेदन पत्र मांगे गये हैं । प्रदूषण से जीतने में यह एक महत्वपूर्ण कदम होगा e-auto in delhi, e-tsr in delhi, Online apply for e auto – Click here

Advertisements
Electric Auto
E TSR in Delhi

कौन आवेदन कर सकता है Electric Auto के लिये

  • कोई भी व्यक्ति जिसके पास हल्के मोटर वाहन (LMV-कार, जीप आदि) चलाने का वैध, ड्राइविंग लाइसेंस हो या जिसके पास TSR का ड्राइविंग लाइसेंस हो वह e TSR in Delhi के लिये आवेदन कर सकता है ।
  • दिल्ली का निवासी जिसके पास दिल्ली के पते का आधार कार्ड हो ।

Electric Auto खरीदने के लिये सरकार को यहां से आवेदन करे – Click here

इसमें कोई भी समस्या आये तो आप सरकारी हैल्पलाइ नं० 1076 पर संपर्क कर सकते हैं ।

हमारी अन्य पोस्ट जरूर पढें – ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर /Book in Rs. 499/- only

महिला ड्राइवरों के लिये आरक्षण

  • कुल रजिस्ट्रेशन का 33 फीसदी e Auto in Delhi (यानि 1406 ई-ऑटो) महिला आवेदकों के लिये आरक्षित होगा ।

PSV बैज

  • आवेदन का समय PSV बैज रहने की जरूरत नहीं है ।
  • सफल आवेदकों को आवंटन के 45 दिन के भीतर पब्लिक सर्विस व्हीकल (PSV) बैज हासिल करना होगा ।

वित्तीय प्रोत्साहन

  • रूपये 30,000 प्रति वाहन की खरीद प्रोत्साहन राशि ।
  • दिल्ली सरकार द्वारा सूचीबद्व एजेंसियों के माध्यम से 5% ब्याज राहत के साथ आकर्षक ऋण प्रदान किया जायेगा ।
  • 18 अक्टूबर से 1 नवम्बर 2021 तक आवेदन आमंत्रित है ।
  • ऑनलाइन आवेदन करने के लिये transport.gov.in पर जायें , हेल्पलाइन – 1076

इलेक्ट्रिक आटो मेला (E-Auto Fair)

दिल्ली में प्रदूषण को कम करने की कङी में दिल्ली सरकार द्वारा “ई-ऑटो मेला” का आयोजन किया जा रहा है, जहाँ। दिल्ली के ऑटो ड्राइवर ई-ऑटो के सभी उपलब्ध मॉडलों को देखने से लेकर चलाकर देख सकेंगे और उपलब्ध आकर्षक ऋण / लोन शर्तों के बारे में पता लगा सकेंगे ।

दिनांक – 25 – 31 अक्टूबर, 2021

समय – सुबह 9 बजे से शाम 4 बजे तक

स्थान – ड्राइविंग प्रशिक्षण एवं अनुसन्धान संस्थान (IDTR),

  1. IDTR, सराय काले खान
  2. IDTR, लोनी

अपने दोस्तों को भी इस बारे में जानकारी देने के लिये पोस्ट को शेयर जरूर करें , कोई भी और जानकारी चाहिये तो कमेंट जरूर करें हम कमेंट का उत्तर तुरंत देते हैं।

हमारी अन्य पोस्ट जरूर पढें – ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर /Book online in Rs. 499/- only

यदि आप इलेक्ट्रिक वाहन मैनुफैक्चरर हैं या इलेक्ट्रिक वाहन डीलर हैं और अपने इलेक्ट्रिक व्हीकल के संबंध में हमसे पोस्ट लिखवाना चाहते हैं तो आप यहां पर हमसे संपर्क करे सकते हैं – [email protected]

Advertisements

Leave a comment