Sticky Image

साकेत के इस मॉल में खुल रहे हैं नए इलेक्ट्रिक कार Charging Stations|Charge City sets up Electric Car Charging Stations in Delhi, Saket : How to use & pay

ये Charging Stations,Tata Nexon EV, Tata Tigor EV, Hundai Kona Electric, Mahindra eVerito, MG ZS EV, Mercedes-Benz EQC, Jaguar I-Pace, और Audi e-tron के लिए कंपैटिबल होंगे ।

Charge City एक दिल्ली बेस्ड EV चार्जिंग स्टार्टअप है जिसने सिलेक्ट सिटी वॉक शॉपिंग मॉल के साथ पार्टनरशिप कर चार्जिंग स्टेशन इंस्टॉल करने की घोषणा की है ।

Advertisements
Charging Station in Delhi
EV Chaging Station

इसे भी पढ़ें- इस दिन से शुरू हो रही है ओला इलेक्ट्रिक की स्कूटर की डिलीवरी

इसे भी पढ़ें – ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर में है यह कमाल के फीचर्स सभी फीचर्स बारीकी से

यह Charging Stations चार्ज सिटी कंपनी के द्वारा ही इंस्टॉल और ऑपरेट किए जाएंगे सेलेक्ट सिटी मॉल की मल्टी लेवल अंडरग्राउंड पार्किंग में चार्ज सिटी ने 2 AC Charging Points , 22 KW & 7.4 KW क्षमता के इंस्टॉल किए हैं ।

Charging City के द्वारा इंस्टॉल किए जा रहे Charging Stations EO Charging UK कंपनी के द्वारा मैन्युफैक्चर्ड है जो कि ग्लोबल आटोमोटिव ब्रांड का एक मेजर सप्लायर है।

सिलेक्ट सिटी मॉल में इंस्टॉल होने वाले चार्जिंग स्टेशंस भारत में लॉन्च हो रही सभी इलेक्ट्रिक कारों के लिए कंपैटिबल है यह Charging Stations Tata Nexon EV, Tata Tigor EV, Hundai Kona Electric, Mahindra eVerito, MG ZS EV, Mercedes-Benz EQC, Jaguar I-Pace, और Audi e-tron के लिए कंपैटिबल होंगे ।

इसके साथ ही भविष्य में इंडिया में लांच होने जा रही किसी भी इलेक्ट्रिक व्हीकल के लिए भी यह चार्जिंग स्टेशन कंपैटिबल होंगे इन चार्जिंग स्टेशन को एक्सेस करने के लिए इलेक्ट्रिक व्हीकल ओनर्स चार्ज सिटी स्मार्टफोन ऐप डाउनलोड कर सकते हैं और उस के माध्यम से ही इन चार्जिंग स्टेशन को एक्सेस किया जा सकेगा यह चार्जिंग स्टेशंस सिलेक्ट सिटी मॉल के मल्टीलेवल अंडर ग्राउंड पार्किंग में लगे हुए हैं ।

EV getting charged

Charge City स्मार्टफोन एप के द्वारा यहां के अलावा राजधानी के किसी भी अन्य क्षेत्र में लगे चार्जिंग स्टेशन की लोकेशन भी इलेक्ट्रिक व्हीकल ओनर पता लगा सकेंगे ।

Charge City कंपनी देश के कई क्षेत्रों में अपने Charging Stations इंस्टॉल करने जा रही है अभी यह कंपनी दिल्ली के बड़े रेजिडेंशियल क्षेत्र, मॉल्स, डिस्ट्रिक्ट, होटल चैन और ऑफिस बिल्डिंग्स में अपने चार्जिंग स्टेशंस इंस्टॉल करने की तैयारी में है । चार्ज सिटी कंपनी इसके अलावा विभिन्न इंस्टीट्यूशंस में भी अपने चार्जिंग स्टेशंस इंस्टॉल करेगी ।

इसे भी पढ़ें – 20 Upcoming Electric Cars in India in Hindi

How to use Charge City charging stations and Smartphone App

चार्ज सिटी स्मार्टफोन ऐप को यूज करने के लिए यूजर को सिंपल रूप से साइन अप करना होगा उसके बाद चार्जर पर लगे हुए क्यूआर कोड को स्कैन करना होगा और अपने व्हीकल का प्लग चार्जर में लगा कर के अपने इलेक्ट्रिक व्हीकल को आसानी से चार्ज कर सकेंगे ।

जैसे ही चार्जिंग सेशन समाप्त होगा अर्थात चार्जिंग पूरी हो जाएगी यूजर्स उनके मोबाइल फोन पर एक अलर्ट नोटिफिकेशन प्राप्त करेंगे इसके साथ ही इलेक्ट्रिक व्हीकल ओनर्स इसी स्मार्टफोन ऐप के माध्यम से ही आसानी से पेमेंट भी कर सकेंगे ।

इस प्रकार कुल मिलाकर चार्जिंग की प्रक्रिया बड़ी ही आसान हो गई है अपने फोन के अंदर Charge City स्मार्टफोन ऐप डाउनलोड कीजिए इसके बाद इसमें साइन अप कीजिए और फिर इसे चार्जिंग स्टेशन (Charging Stations) पर जाकर चार्जर पर लगे हुए क्यूआर कोड को स्कैन कीजिए और अपने इलेक्ट्रिक व्हीकल को चार्ज करना शुरू कर दीजिए जैसे ही आपका इलेक्ट्रिक व्हीकल की चार्जिंग पूरी होगी आपको एक अलर्ट नोटिफिकेशन आएगा और उसके बाद आप इसी ऐप के माध्यम से आसानी से ऑनलाइन पेमेंट कर सकेंगे ।

इस पोस्ट को शेयर जरूर करें जिससे किसी और को भी यह जानकारी प्राप्त हो सके और हमें आपके सुझावों से अवगत अवश्य कराएं कॉमेंट बॉक्स बॉक्स में आपका स्वागत है, हमें आपके सुझावों की सच्चे हृदय से प्रतीक्षा है। किसी विशेष इलेक्ट्रिक व्हीकल कार अथवा इलेक्ट्रिक बाइक पर पोस्ट चाहते हैं तो वह भी अवश्य बताएं । धन्यवाद ।।

यदि आप इलेक्ट्रिक व्हीकल मैन्युफैक्चरर है या इलेक्ट्रिक व्हीकल डीलर है और आप अपने प्रोडक्ट के संबंध में हम से पोस्ट लिखवाना चाहते हैं तो हमें यहां पर संपर्क करें – [email protected]

Advertisements

Leave a comment

व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें