Sticky Image

New Tata Nexon EV 2022 : आ रही है नई टाटा नेक्सॉन जो देगी 400 किमी. की रेंज | New Tata Nexon EV 2022 with 400 km range

  • New Tata Nexon EV 2022 आ रही है जो बङी बैटरी के साथ होगी और 400 किलोमीटर प्रति चार्ज की रेंज देगी।
  • अभी हाल में टाटा की नेक्सॉन और टिगोर इलेक्ट्रिक मार्केट में है। टाटा नेक्सॉन के मूल्य और रेंज में एक आवश्यक संतुलन है यही कारण इसे भारत की बेस्ट सेलिंग इलेक्ट्रिक कार बनाता है ।

अभी हाल की जो टाटा नेक्सॉन में 30.2 KWh का बैटरी पैक है और रेंज 312 किलोमीटर सिंगल चार्ज में है जो कि व्यवहारिक स्तर पर लोगों को 180-200 किलोमीटर की रेंज ही मिल पाती है । यह City Drive के लिये तो पर्याप्त है परंतु अन्तर्राज्यीय परिवहन और लंबी ट्रिप के लिये यह पर्याप्त नहीं है ।

टाटा नेक्सॉन को इंटर सिटी राइड और इंटर स्टेट राइड के लिये तैयार किया जा रहा है ।Tata Neoxn EV को बार बार चार्जिंग स्टेशन पर रूकना ना पङे इसके सोल्यूशन के लिये और इसके पैट्रोल वर्जन से टक्कर के लिये कम्पनी Tata Nexon EV को लंबी रेंज के साथ उतारने के लिये तैयारी कर रही है ।

लंबी रेंज की New Tata Nexon EV 2022 पर काम चल रहा है । 2022 के मध्य तक इसके लांच होने की संभावना है । 2022 में इलेक्ट्रिक व्हीकल्स में और बहुत अच्छे ऑप्शन ग्राहकों को मिल सकते हैं इसलिये कम्पनी ने New Tata Nexon EV 2022 को 400 किलोमीटर की रेंज के साथ उतारने का निर्णय लिया है ।

Advertisements
New Tata Nexon EV 2022
New Tata Nexon EV 2022

नई टाटा नेक्सॉन के फीचर और स्पेशिफिकेशन (New Tata Nexon EV 2022 features & specifications)

New Tata Nexon EV 2022 के फीचर्स और स्पेशिफिकेशन की बात करें तो Rushlane के अनुसार New Tata Nexon EV 2022 40 KWh के बैटरी पैक के साथ होगी । बैटरी के बङी होने के कारण गाङी का वजन 100 किलो तक और बढ जायेगा ।

यह कार 300 से 312 किलोमीटर प्रति सिंगल चार्ज की वास्तविक रेंज दे सकेगी । Tata Nexon EV 2022 की यह रेंज प्रीमीयम सेगमेंट की कारें MG ZS EV और Hundia KONA Electric के काफी करीब होगी ।

इसके अलावा regenerative breaking system और Electronic Stability Programme (ESP) ये दो नये फीचर्स भी हैं जो कि Tata nexon EV 2022 में होंगे ।

इसमें से यदि देखा जाये तो Regenerative Breaking System तो अभी हाल ही की टाटा नेक्सॉन में भी उपलब्ध है परंतु अभी यूजर के पास इसको एडजस्ट करने का कोई ऑप्शन उपलब्ध नहीं है ।

परंतु New Tata Nexon EV 2022 में रिजनरेटिव ब्रेकिंग सिस्टम में इसकी तीव्रता को यूजर कंट्रोल कर सकेंगे । यदि सर्वाधिक तीव्रता वाले रिजनरेटिव ब्रेकिंग सिस्टम को चुना जाता है तो यह रेंज को बढाने में एक महत्वपूर्ण फैक्टर का काम करेगा ।

New Tata Nexon EV 2022 में कुछ विजुअल अपडेट भी आ सकते हैं जैसे कि नये कलर विकल्प और ऐलॉय व्हील्स । इसके अलावा इंटीरियर में भी परिवर्तन हो सकता है इसके अलावा यह भी एक महत्वपूर्ण बात है कि नई टाटा नेक्सॉन के आने के बाद भी अभी हाल की टाटा नेक्सॉन की बिक्री भी इसी तरह जारी रहेगी ।

नई टाटा नेक्सॉन का मूल्य (New Tata Nexon EV Price)

New Tata Nexon EV नये बैटरी पैक के साथ और भी कई अपडेट के साथ आने वाली है । इसलिये इसका प्राइस तीन से चार लाख रूपये तक बढ सकता है । इतना प्राइस बढने के बावजूद भी यह इसके सेगेंट की कारों से सस्ती ही होगी ।

अभी हाल के टाटा नेक्सॉन के मॉडल का मूल्य 14.24 लाख रूपये (एक्स शोरूम) से शुरू है । इसके टॉप स्पेशिफिकेशन मॉडल EV Dark XZ+ और LUX का मूल्य 16.85 लाख रूपये है ।

EV Segment को लेकर टाटा का आक्रामक प्लान है । टाटा ने इसके लिये अपनी एक अलग से EV Arm ही बना दी है जिसका नाम रखा गया है Tata Passanger Electric Mobility Limited (TPEML).

टाटा मोटर्स की यह एक नई entity होगी जो कि इलेक्ट्रिक व्हीकल्स के सभी महत्वपूर्ण पहलुओं जैसे डिजाइन, डवलपमेंट, मैन्युफैक्चरिंग, सेल्स, मार्केटिंग और आफ्टर सेल सर्विस को देखेगी ।

FAQs New Tata Nexon EV 2022

  1. क्या Tata Nexon EV में पैट्रोल का ऑप्शन भी उपलब्ध है ? (Can Nexon EV run petrol ?)

उत्तर – नही, टाटा नेक्सॉन ईवी में पैट्रोल का ऑप्शन उपलब्ध नहीं है ।

2. टाटा नेक्सान की टॉप स्पीड क्या है ? (What is the top speed of Tata Nexon EV ?)

उत्तर – Tata Nexon EV के हाल ही के उपलब्ध मॉडल की टॉप स्पीड 120 किलोमीटर प्रति घंटा है ।

3. क्या इलेक्ट्रिक कार में Oil की जरूरत होती है ? (Do electric cars need oil ?)

उत्तर – नहीं, इलेक्ट्रिक कार में कम्बश्चन इंजन नहीं होता यह पूरी तरह से इलेक्ट्रिक पावर से चलती है इसलिये इसमें किसी भी प्रकार के Oil Change की आवश्यकता नहीं रहती है ।

यदि आपको हमारे द्वारा दी गई यह जानकारी पसंद आई तो इसे अपने मित्रों और रिश्तेदारों के साथ शेयर अवश्य करें और हमें अपने अमूल्य सुझाव कॉमेंट बॉक्स में अवश्य दें जिससे हम अपने में सुधार कर सकें और आपको और भी बेहतर कॉन्टेन्ट उपलब्ध करा सकें । धन्यवाद ।।

यदि आप एक इलेक्ट्रिक कार निर्माता हैं या इलेक्ट्रकि कार डीलर हैं और हमसे अपने प्रोडक्ट के बारे में पोस्ट लिखवाना चाहते हैं या वेब स्टोरी बनवाना चाहते हैं तो हमसे यहां पर सम्पर्क करें – [email protected]

Advertisements

5 thoughts on “New Tata Nexon EV 2022 : आ रही है नई टाटा नेक्सॉन जो देगी 400 किमी. की रेंज | New Tata Nexon EV 2022 with 400 km range”

Leave a comment

टाटा मोटर्स ने गुड़गांव में खोले इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए दो नए शोरूम किया (KIA) 2025 मे लांच करेगी नई affordable EV टाटा नेक्सन ईवी पर 2.70 लाख रुपये तक की छूट भारत सरकार ने टेस्ला को दिया बड़ा झटका , इलेक्ट्रिक कार पर नहीं मिलेगी सब्सिडी शाओमी की पहली इलेक्ट्रिक कार, मचाएगी बाजार में धूम
टाटा मोटर्स ने गुड़गांव में खोले इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए दो नए शोरूम किया (KIA) 2025 मे लांच करेगी नई affordable EV टाटा नेक्सन ईवी पर 2.70 लाख रुपये तक की छूट भारत सरकार ने टेस्ला को दिया बड़ा झटका , इलेक्ट्रिक कार पर नहीं मिलेगी सब्सिडी शाओमी की पहली इलेक्ट्रिक कार, मचाएगी बाजार में धूम
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें