Sticky Image

आ गई है 1000 किमी चलने वाली इलेक्ट्रिक कार Nio ET5, टेस्ला को देगी टक्कर|Best milage electric car Nio ET5

  • Best milage electric car Nio ET5 एक बार चार्ज करने पर चलेगी 1000 किलोमीटर, शानदार लुक के साथ होगी सीडान कार ।
  • बैटीर स्वैप के साथ होगी कई एडवांस्ड फीचर्स से लैस ।
  • अभी हुई चाइऩा में लांच, 2025 तक होगी 25 से ज्यादा देशो में लॉंच ।

इलेक्ट्रिक व्हीकल्स की संख्या तेजी से बढती जा रही है । लगभग सभी कम्पनियां इलेक्ट्रिफिकेशन की ओर बढ चुकी हैं । ऐसे में अभी एक समस्या जो उभर कर आती है वह इलेक्ट्रिक व्हीकल्स की रेंज को लेकर थोङी है ।

Advertisements
best milage electric car Nio ET5
Best milage electric car Nio ET5

ऐसे में चाइनीज इलेक्ट्रिक व्हीकल निर्माता कम्पनी Nio ने अपनी इलेक्ट्रिक कार Nio ET5 को लांच करने का दावा किया है जिसकी रेंज 1000 किलोमीटर है । यह कार टेस्ला मॉडल 3 जैसी धांसू इलेक्ट्रिक कार को टक्कर देगी ।

EC5, ES6, ES8 SUV और आने वाले ET7 Luxury Saloon को मिलाकर Nio ET5 कम्पनी का पांचवा प्रोडक्ट है । कम्पनी चाइना से बाहर देशों के मार्केट में भी अपनी कार को उतारने की तैयारी में है, हो सकता है कि जल्द ही यह भारत की सङकों पर भी दौङती नजर आये ।

Nio ET5 का प्राइस|Nio ET5 Price

यदि बात करें Best milage electric car Nio ET5 के प्राइस की तो इसको चीन में शरूआती मूल्य 39,03,264 युआन में खरीदा जा सकता है जिसे भारतीय मुद्रा में बदलें तो यह 39 लाख रूपये से ज्यादा होगा । हालांकि चीन में यह मूल्य बिना किसी सरकारी सब्सिडी के है इसलिये सब्सिडी मिलने के बाद इसका मूल्य और भी कम हो सकता है ।

सिडान सेगमेंंट की इस कार को अलग अलग बैटरी रेंज में प्रस्तुत किया गया है । अगले साली की तीसरी तिमाही मे इसकी डिलीवरी शुरू हो सकती है । कंपनी इस कार को बाहर देशों के मार्केट में लाने को भी उत्सुक है । कंपनी की मानें तो 2025 तक इसे 25 से ज्यादा देशों में लांच करने की तैयारी है ।

Nio ET5 release date

यदि बात करें nio et5 release date की तो हम आपको बतला दें कि Nio के CEO विलियम ली ने हाल ही में शनिवार को आयोजित वार्षिक नियो इवेंट के अवसर पर कहा है कि सितंबर 2022 से इस कार की डिलीवरी शुरू कर दी जायेगी ।

आपको बतला दें कि Nio ET5 कम्पनी की दूसरी इलेक्ट्रिक सीडान कार है और संपूर्ण रूप से देखा जाये तो यह कम्पनी का अब तक का पांचवा प्रोडक्ट है । यह कार 1000 किलोमीटर की रेंज के साथ बैटीर स्वैप और स्वचालन जैसे अनेक एडवांस्ड फीचर से लैस है ।

इस कार का मूल्य सिंगल चार्ज में 620 मील की रेंज प्रदान करने वाली टेस्ला मॉडल 3 से थोङा कम है । इस शानदार लुक व फीचर्स वाली कार को टेस्ला मॉडल 3 का प्रतिद्वंदी माना जा रहा है ।

Best milage electric car Nio ET5 के फीचर्स

यदि बात करें Best milage electric car Nio ET5 के फीचर्स की तो हम आपको बतला दें कि यह इलेक्ट्रिक कार दिखने में जितनी शानदार है उतने ही शानदार लेटेस्ट फीचर्स से भी लैस है ।

यह कार ब्लैक और गोल्डन कलर में प्रस्तुत की गई है । Nio ET5 में कनेक्टड कार टैक्नोलॉजी,पैनो सिनेमा, इंटिग्रेटेड ऑगमेंटेड रियलटी, वर्चुअल रियलटी, एंबिएंट लाइटिंग और डॉल्बी एटमॉस सराउंड सिस्टम जैसे एडवांस्ड फीचर्स होंगे ।

कंपनी का दावा है कि कार एंटरटेनमेंट के मामले में Nio ET5 ‘Industry First’ सिद्व होगी । इस कार के निर्माता ने NREALजैसी टेक कम्पनी के साथ मिलकर एक बीस्पोक ऑगमेंटेड रियलटी चश्मे को डवलप किया है जो पहनने वाले के सामने 6 मीटर की सीमा में एक 201 इंच की वर्चुअल स्क्रीन को प्रस्तुत कर देगा ।

इसके अलावा यह Best milage electric car Nio ET5 लांच होते ही स्वचालित फीचर से भी लैस होगी जो कि धीरे धीरे हाइवे, शहरी क्षेत्र, पार्किंग और बैटरी स्वैपिंग जेसे क्षेत्रों में स्वचालन (Autonomous Driving) के एक्सपीरिंयंस को हासिल करेगी ।

ये सभी फीचर्स लांच के बाद कार मालिक को 87 युआन के महीने के सब्सक्रिप्शन पर उपलब्ध होंगे ।

Nio ET5 की बैटरी रेंज

यदि बात करें best milage electric car Nio ET5 के रेंज की तो यह सिंगल चार्ज में 1000 किलोमीटर जायेगी । यह काफी अच्छी रेंज यह इलेक्ट्रिक कार प्रदान करेगी । इसे टेस्ला के मॉडल ३ की प्रतिद्वंदी माना जा रहा है जो कि एक बार चार्ज करने पर 620 मील की रेंज देती है ।

NIo ET5 के बैटरी ऑप्शन और रेंज की विस्तार से बात करें तो इसके 75 kWh बेटरी की रेंज 550 किलोमीटर, 100 kWh बैटरी की रेंज 700 किलोमीटर और 150 kWh बैटरी की रेंज सिंगल चार्ज पर 1000 किलोमीटर देगी यह एक ऐसी रेंज है कि इस कार को ग्लोबली बिकने वाली सबसे अधकि रेंज के इलैक्ट्रिक व्हीकल्स में से एक बना सकती है ।

मात्र 3 मिनट में बदली जा सकेगी बैटरी

इसके अलावा आपको बतला दें की Nio ET5 इलेक्ट्रिक कार में बैटरी स्वैपिंग की सुविधा भी उपलब्ध होगी । बेटरी स्वैपिंग को नियो कम्पनी के व्यवसायिक मॉडल की एक परिभाषित विशेषता रखा गया है । इसलिये ग्राहक इसे बैटरी के बिना भी खरीद सकते हैं ।

जो भी ग्राहक इसमें भाग लेने का विकल्प चुनता है अर्थात बिना बैटरी के इस कार को खरीदने पर वह कम से कम 8000 युआन इस कार के मूल्य से कटौती कर सकता है । बैटरी अदला बदली की प्रक्रिया को कम्पनी अत्याधिक डेडीकेटिड रखेगी जो कि मात्र तीन मिनट के समय में संपन्न की जा सकेगी । यह बाजार में उपलब्ध किसी भी फास्ट चार्जर से भी फास्ट होगा ।

कम्पनी का अनुमान है कि साल 2022 के अंत तक चाइना के अंदर इसके 1300 बैटरी स्वैपिंग स्टेशन होंगे इसके अलावा कम्पनी ने एनर्जी फर्म शैल के साथ भी एक समझौता किया है जिसके अंतर्गत यह यूरोप में अपने बैटरी स्वैपिंग इन्फ्रास्ट्रक्चर को बढायेगी । क्योंकि कम्पनी अब चाइना से भी बाहर के मार्केट को टारगेट करने की तैयारी में है ।

Nio ET5 की टॉप स्पीड

टेस्ला के विपरीत NIO ET5, ET7 के समान टेक्नॉलजी प्लेटफॉर्म 2.0 पर आधारित है । इसमें ट्विन मोटर पावरट्रेन से लैस है । जिसमें फ्रंट एक्सल पर 201 bhp की एसिनक्रोनस मोटर तथा पिछले एक्सल पर 282 bhp की मोटर है जो दोनों मिलकर 483 bhp और 516 lb ft का आउटपुट देती हैं ।Nio ET5 मात्र 4.3 सेकंड में 0 से 62 मील प्रति घंटा की स्पीड पकङ जाती है । अभी इस कार की टॉप स्पीड का आंकङा कम्पनी ने प्रस्तुत नहीं किया है ।

Nio ET5 किन किन देशो में होने जा रही है लांच

Nio एक चाइनीज कार निर्माता कम्पनी है जो कि अब बाहर के देशों में भी अपनी नई Best milage electric car Nio ET5 को लांच करेगी । Nio नार्वे में तो पहले से ही लांच हो चुकी है इसके अलावा इस कंपनी की 2022 तक जर्मनी, नीदरलैंड, स्वीडन और डेनमार्क में भी अपनी कार बेचने की योजना है ।

इसके अलावा Nio ET5 के सार्वजनिक करने के अवसर पर बॉस विलियम ली ने कहा है कि वे 2025 तक 25 से भी ज्यादा देशों में अपनी उपस्थिति को बढायेंगे । हांलांकि UK में लांच करने का प्लान अभी निश्चित नहीं है ।

कम्पनी ने लंदन में पहले अपनी सुपरकार EP9 लांच की थी और ऑक्सफार्ड में एक सिमुलेशन सेंटर भी स्थापित किया था लेकिन इसके साथ ही कमप्नी की ओर से पहले ही यह भी कहा जा चुका है कि वह अपना व्यवसाय यहां तभी लेकर आयेगी जब मार्केट कंडीशन्स ठीक होंगी ।

FAQ Nio ET5

1.क्या nio electric car USA में उपलब्ध है ?

उत्तर – नहीं, यह कार अमेरिका में बिक्री के लिये अभी उपलब्ध नहीं है ।

2.क्या nio कारें टेस्ला कारों से सस्ती हैं ?

उत्तर – हाँ, क्योंकि nio electric कार बिना बैटरी के भी उपलब्ध है । ग्राहक इसे बिना बैटरी के खरीदकर बाद में बैटरी स्वैपिंग की सुविधा ले सकते हैं । इसलिये इस हिसाब से नियो की कारें टेस्ला की कारों की तुलना में सस्ती हो जाती हैं ।

3.Nio कार की बैटरी की कीमत क्या है?

उत्तर -Nio कार की 100 KWH बैटरी का मुल्य 58000 युआन यानि की करीब 6,89000 रूपये है । ग्राहक इसे बिना बैटरी खरीदकर इतने रूपये की बचत कर सकते हैं और बाद में इसे 1480 युआन यानि कि करीब 17,580 के महीने के सब्सक्रिप्शन पर प्राप्त कर सकते हैं ।

4.Nio कार की बैटरी चार्ज होने में कितना समय लेती है ?

उत्तर – Nio कार की बैटरी 20% से 80% चार्ज होने में मात्र डेढ घंटे (1 hour 30 minutes) का समय लेती है ।

मित्रों ,यदि आपको हमारे द्वारा दी गई यह जानकारी अच्छी लगी तो इसे अपने मित्रों और परिवारजनों के साथ शेयर अवश्य कीजियेगा और कॉंमेंट बॉक्स में कॉंमेंट कर हमारा उत्साह अवश्य बढाइये और यदि कोई सुझाव हो तो उससे हमें अवगत अवश्य कीजिेये ताकि आने वाले समय में और भी बेहतर जानकारी हम आपको उपलब्ध करा सकें । धन्यवाद ।

यदि आप आप एक इलेक्ट्रिक कार मैन्युफैक्चरर हैं या इलेक्ट्रिक कार डीलर हैं और हमसे अपने प्रोडक्ट के बारे में पोस्ट लिखवाना चाहते हैं तो हमसे यहां पर संपर्क करें – [email protected]

Advertisements

1 thought on “आ गई है 1000 किमी चलने वाली इलेक्ट्रिक कार Nio ET5, टेस्ला को देगी टक्कर|Best milage electric car Nio ET5”

Leave a comment

व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें