Sticky Image

Hero Electric Optima HX :मात्र 55 हजार में क्रूज कंट्रोल के साथ लांच हुआ ये शानदार इलेक्ट्रिक स्कूटर|Hero Optima HX price, range, features

  • नया Hero Electric Optima HX भारत में लांच हो चुका है क्रूज कंट्रोल जैसे एडवांस्ड फीचर के साथ ।
  • इस नये इलेक्ट्रिक स्कटूर की प्राइस सब्सिडी के बाद मात्र 55,580 (Ex-Showroom) से शुरू होती है ।

भारत की सबसे बङी इलेक्ट्रिक टू व्हीलर निर्माता कंपनी Hero Electric ने 20 दिसंबर को Hero Electric Optima HX City-Speed इलेक्ट्रिक स्कूटर का नया वर्जन लांच कर दिया है ।

यह New Hero Electric Optima HX भारत में मात्र 55,580 रूपये की स्टार्टिंग प्राइस पर ही लांच हुआ है । यह इस स्कूटर का FAME II सब्सिडी के बाद का प्राइस है ।

यह शानदार इलेक्ट्रिक स्कटूर दो अलग अलग वैरिएंट में लांच किया गया है और सबसे नई और अच्छी बात यह है कि इसमें क्रूज कंट्रोल जैसा एडवांस्ड फीचर भी दिया गया है। जो इसे क्रूज कंट्रोल जैसे फीचर से लैस भारत का सबसे सस्ता इलेक्ट्रिक स्कूटर भी बना देता है ।

Advertisements
Hero Electric Optima HX
Hero Electric Optima HX

यदि बात करें कि Hero Electric Optima HX में नये फीचर क्रूज कंट्रोल को कैस यूज करें तो इसके लिये हम आपको बतला देते हैं कि इसे कैसे आप एक्टिवेट कर सकते हैं और आप कैसे पता लगा सकते हैं कि आपका स्कूटर अभी क्रूज कंट्रोल पर चल रहा है या नार्मल मोड में चल रहा है ।

Hero Electric Optima HX में क्रूज कंट्रोल को कैसे ऑन करें

नयेHero Electric Optima HX में अलग से एक इंस्ट्रूमेंट कलस्टर लगाया गया है जो यह दर्शाता (display) करता है कि फिलहाल स्कटूर में क्रूज कंट्रोल मोड ऑन है या ऑफ है ।

यदि आप स्कूटर में क्रूज कंट्रोल मोड ऑन करना चाहते हैं तो आपको जो करना होगा वह है केवल इतना है कि आपको एक बटन को दबाना है और बस क्रूज कंट्रोल आपके स्कटूर में ऑन हो जायेगा और यह आपको डिस्प्ले में Show भी होगा कि आपके स्कूटर फिलहाल क्रूज कंट्रोल पर है ।

क्रूज कंट्रोल का मतलब यह होता है कि उसमें आपको रेस देने की आवश्यकता नहीं होती है स्कूटर एक फिक्स स्पीड पर अपने आप दौङता रहता है । अब यदि आपको अपने स्कूटर में ऑन हो रखे क्रूज कंट्रोल को बंद करना हो तो आपको केवल throttle को twist करना है और ब्रेक अप्लाई करना है बस ।

क्या कहा हीरो इलेक्ट्रिक के सीईओ ने

लांच के अवसर पर हीरो इलेक्ट्रिक के सीईओ सोहिंन्दर गिल ने कहा कि “हमारी R&D हीरो बाइक में नये महत्वपूर्ण फीचर्स जोङकर हीरो बाइक की राइड को और भी आसान और आनंदपूर्ण बनाने के लिये लगातार नये व्यवहारिक और अपूर्ण इनोवेशन्स पर काम करती रहती है। इन नये फीचर्स में जैसे कि अभी क्रूज कंट्रोल बाइक का एक आंतरिक हिस्सा बन गया है इसके अलावा ब्लूटूथ कनेक्टीविटी, जीपीएस कनेक्टीविटी आदि ग्राहकों की पसंद के ऐसे कुछ फीचर्स हैं जो कि आने हैं ।”

Hero Electric Optima HX के लांच के इस अवसर पर सीईओ सोहिन्दर गिल ने बतलाया कि इस प्रकार नये इनोवेशन के साथ नये फीचर्स जोङना हमारी शानदार ड्राइविंग एक्सपीरियंस वाली सुरक्षित और सुविधाजनक बाइक बनाने की यात्रा में छोटे-छोटे कदम हैं ।

Hero Optima Price

Hero Optima electric scooter दो वैरिएंट में उपलब्ध है City Speed (HX) और Comfort Speed (LX). Hero Electric Optima HX दो वैरिएंट में आता है एक सिंगल बैटरी के साथ और दूसरा ड्यूअल बैटरी यानि की डबल बैटरी के साथ ।

यदि बात करें दोनों के प्राइस की तो हम आपको बतला दें कि दोनों इलेक्ट्रिक स्कूटर के प्राइस अलग अलग हैं ।

Hero Optima HX single battery की बात करें तो सिंगल बैटरी वर्जन का प्राइस 55,719 (Ex-Showroom) है जबकि Hero Optima HX Dual Battery price की बात करें तो इसका प्राइस 65,779 (Ex-Showroom) है ।

Hero Optima HX specifications

यदि बात करें Hero Electric Optima HX की तो यह दो वैरिएंट और चार कलर में उपलब्ध है । एक है इसका सिंगल बैटरी वैरिएंट (Hero Optima HX single battery) है और दूसरा है ड्यूअल बैटरी वैरिएंट (Hero Optima HX Dual Battery) है ।

Hero Optima HX Single Battery की रेंज सिंगल चार्ज में 82 किलोमीटर है जबकि Hero Optima HX Dual Battery की रेंज सिंगल चार्ज में 122 किलोमीटर है ।

Hero Electric Optima HX सिंगल बैटरी और ड्यूअल बैटरी में 30 Ah में 1.2 kWh की बैटरी है और 550 W की एक इलेक्ट्रिक मोटर है जो 1.6 bhp की पीक पावर जनरेट करती है ।

Hero electric optima HX Single Battery का वजन 72.5 किलो हो और Dual battery वर्जन का वजन 83 किलो है ।

दोनों स्कूटर की टॉप स्पीड 42 किलोमीटर प्रति घंटा है । Hero Electric Optima HX को फुल चार्ज करने में 4 से 5 घंटे का समय लगता है । यह आगे पीछे दोनों टायरों में ड्रम ब्रेक के साथ आता है ।

Hero Electric Optima HX में Combined Breaking System है मतलब कि आगे के ब्रेक लगायेंगे तो सम्मलित रूप से कुछ मात्रा में पीछे वाले ब्रेक भी लगते हैं जिससे स्कटूर आराम से रूक जाता है ।

होरी आप्टिमा एच एक्स में इसके अलावा रिमोट लॉक, एंटी थेफ्ट अलार्म, रिजनरेटिव ब्रेकिंग जैसे फीचर्स हैं इन सबके अलावा Hero Electric Optima HX Dual Battery में एक LED Lamp का फीचर अलग से है ।

Book Now – Click here

Hero Electric FAQ

1.यदि मैं अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर को यूज नहीं करता हूँ तो इसकी बैटरी कितने दिन तक चार्ज रहेगी ?

उत्तर – यदि आप अपने इलेक्ट्रिक स्कटूर को यूज नहीं करते हैं तो इसकी बैटरी 15 दिन तक चार्ज रहेगी ।

2.इलेक्ट्रिक वाहनों का इंजन कितने CC का होता है ?

उत्तर – इंजन की पावर का यह पैमाना पैट्रोल व्हीकल्स के लिये यूज किया जाता है इलेक्ट्रिक व्हीकल्स के लिये नहीं । इलेक्ट्रिक व्हीकल्स के लिये मोटर की पावर Watt में होती है । जैसे Hero Electric Optima HX में 550 W की मोटर है ।

3.क्या इलेक्ट्रिक स्कूटर के लिये रजिस्ट्रेशन,लाइसेंस और हेलमेट की आवश्यकता होती है ?

उत्तर – कम स्पीड वाले इलेक्ट्रिक स्कूटर के लिये रजिस्ट्रेशन और लाइसेंस की आवश्यकता नहीं होती लेकिन हाई स्पीड इलेक्ट्रिक स्कूटर के लिये इन दोनों की आवश्यकता होती है। कम स्पीड वाले इलेक्ट्रिक वाहन पर हेलमेट नहीं पहनने पर कोई चालान नहीं है परंतु फिर भी ElectricParivhan.com आपको आपकी सुरक्षा के लिये दोनों प्रकार के वाहनों पर हेलमेट लगाने के लिये सलाह देती है ।

4.क्या इलेक्ट्रिक स्कूटर और बाइक में ब्रेक लगाने पर बैटरी चार्ज होती है ?

उत्तर – हाँ, हाई स्पीड सेगमेंट के इलेक्ट्रिक टू व्हीलर में ब्रेक लगाने पर बैटरी 3% तक चार्ज होती है ।

5. हीरो इलेक्ट्रिक में डिजिटल डिस्प्ले पर कौन कौनसी चीजें डिस्प्ले होती हैं ?

उत्तर – Battery Level, Speed, Directions, Upper Dipper, Power On (backlight Of display)

6. कौनसी बैटरी वाले इलेक्ट्रिक वाहन लेने चाहिये ?

उत्तर – लैड बैटरी को हर दो साल में बदलना पङता है इसलिये लिथियम आयन वाले इलेक्ट्रिक वाहनों को चूज करना बैटर रहता है ।

तो मित्रों यह थी Hero Electric Optima HX की पूरी जानकारी । आपको यह जानकारी कैसी लगी ? कोई कॉम्पीलमेंट अथवा सुझाव हो तो कॉमेंट करके अवश्य बतलायें इससे हमें आप तक और भी अच्छी जानकारी पहुंचाने में सहायता मिलेगी । यदि आपको जानकारी अच्छी लगी है तो अपने मित्रों और जानकारों के साथ इसे शेयर अवश्य कीजियेगा। मैं मिलता हूं आपको कल तब तक के लिये धन्यवाद , जय हिंद, जय भारत ।।

यदि आप एक इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता हैं या इलेक्ट्रिक वाहन डीलर हैं और हमसे अपने उत्पाद के बारे में पोस्ट लिखवाना चाहते हैं तो हमें यहां पर संपर्क करें – [email protected]

Advertisements

Leave a comment

व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें