Sticky Image

भारतीय बाजार में धमाका करने आ रही है Kia EV6 Electric Car, एक चार्ज में चलेगी 528 किलोमीटर | Kia Electric Car Price, range, features

(KIA EV6 Electric car price, range, Kia electric car price in india, ev6 price, ev6 kia, ev6 review, ev6 interior)

भारतीय बाजार में सेल्टोल, कार्निवल, सॉनेट और अब कैरेंट के साथ धूम मचाने वाली किआ इंडिया एक बार फिर धमाका करने वाली है। हाल ही में कंपनी ने EV6 नाम से भारत के लिये ट्रेडमार्क कराया है।

KIA EV6 Electric Car

भारतीय बाजार में सेल्टोल, कार्निवल, सॉनेट और अब कैरेंट के साथ धूम मचाने वाली किआ इंडिया एक बार फिर धमाका करने वाली है। हाल ही में कंपनी KIA ने EV6 नाम से भारत के लिये ट्रेडमार्क कराया है।

Advertisements
KIA EV6 Electric Car
KIA EV6 Electric Car Left View

इससे साफ पता चलता है कि जल्द ही भारत में कंपनी अपनी EV6 Electric car को लांच करने वाली है। कंपनी ने इसका टीजर भी जारी कर दिया है। टीजर में कमिंग सून लिखा आ रहा है। आंध्र प्रदेश स्थित प्लांट में यह इलेक्ट्रिक कार अलग अलग रंगो में नजर आ रही है जिसमें रेड, व्हाइट और सिल्वर कलर हैं। (यह भी पढें – होंडा 2030 तक करेगा 3 नये इलेक्ट्रिक व्हीकल प्लेटफार्म तैयार)

  • अब ELECTRIC PARIVAHAN टेलीग्राम पर भी उपलब्ध, यहां पर सब्सक्राइब करें –

KIA EV6 Electric Car Booking

26 मई 2022 से भारतीय मारकेट में कंपनी KIA EV6 Electric Car के लिये बुकिंग लेना शुरू कर देगी, जिसके कुछ समय बाद ही इसे भारतीय बाजार में लांच किया जाना है। आपको बता दें कि भारत में नई KIA EV6 की केवल 100 यूनिट ही बेची जायेंगी जिससे  अनुमान लागाया जा रहा है कि बुकिंग शुरू होते ही कुछ ही मिनटों में कार की सभी यूनिट बिक जायंगी। (यह भी पढें – 2025 में लांच करेगी मारूति सुजुकी अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार)

KIA EV6 Electric Car Launch date

भारत में इस कार को जून 2022 में लांच किये जाने की संभावना है। भारत में किआ कार के कई मॉडल पहले से ही बेस्ट सेलर रहे हैं, आशा की जा रही है कि किआ का इलेक्ट्रिक वर्जन भी भारत में उसी तरह से लोकप्रियता हासिल करने में सफल रहेगा। (यह भी पढें – New Tata Nexon EV, 400 किमी. की रेंज के साथ इस दिन हो जा रही है लॉन्च, जाने प्राइस और फीचर्स )

KIA EV6 Electric Car
KIA EV6 Electric Car Rear View

KIA EV6 Electric Car price in India

KIA EV6 Electric car का भारत में प्राइस करीब 65 लाख रूपये होगा । इसका प्राइस 60 से 70 लाख रूपये एक्सशोरूम रहने का अनुमान है।

  • अब ELECTRIC PARIVAHAN टेलीग्राम पर भी उपलब्ध, यहां पर सब्सक्राइब करें –

KIA EV6 Variants

कंपनी ने EV6 के अलावा EV6 लाइट, EV6 एयर, EV6 वॉटर और EV6 अर्थ नामों के लिये भी ट्रेडमार्क अप्लाई किया है। KIA EV6, हुंडई की Inoniq 5 पर आधारित है और इसे E-GMP प्लेटफॉर्म पर तैयार किया गया है। (यह भी पढें – KIA की इस इलेक्ट्रिक कार ने तोड़ा Tesla का भी गिनीज वर्ल्ड रिकार्ड | KIA EV6 Electric Car breaks Guinness World Record set by Tesla Model S)

KIA EV6 specs, features

KIA EV6 Electric Car में 77.4 किलोवाट-आर बैट्री पैक दिया गया है जो कार के चारों पहियों को शक्ति प्रदान करता है और 321 BHP के साथ 605 NM का पीक टॉर्क जनरेट करता है, वहीं दमदार 58 किलोवाट-आर बैट्री पैक भी KIA EV6 को मिला है जो 170 BHP की शक्ति और 350 NM का पीक टॉर्क बनाता है। (यह भी पढें – टाटा मोटर्स ने New Tata Electric SUV 2022 Tata CURVV से पर्दा उठाया )

KIA EV6 Electric Car
KIA EV6 Electric Car red

सबसे विशेष बात यह है कि फास्ट चार्जर की सहायता से कार की बैटरी को मात्र 18 मिनट में 10 से 80 प्रतिशत तक चार्ज किया जा सकता है। और आपको बतला दें कि किआ की ज्यादा दमदार बैट्री की रेंज सिंगल चार्ज में 528 किलोमीटर तक है और कम दमदार बैट्री की रेंज सिंगल चार्ज में 400 किलोमीटर है।

अन्य पढें –

हमें यहां पर follow करें –

FAQ KIA EV6 Electric Car

Q. KIA EV6 Electric Car का प्राइस क्या है?

उत्तर – KIA EV6 Electric Car का प्राइस 65 लाख रूपये Ex-showroom रहने की संभावना है।

Q. KIA EV6 Electric Car की रेंज क्या है?

उत्तर – इसकी ज्यादा दमदार बैट्री की रेंज 528 किलोमीटर प्रति सिंगल चार्ज और कम दमदार बैट्री की रेंज 400 किमी. प्रति सिंगल चार्ज होगी।

Q. KIA EV6 में कितनी बैट्री होगी ?

उत्तर – इसमें दो बैट्री होंगी ।

Q. किया इलेक्ट्रिक कार में बैट्री की पावर कितनी है?

उत्तर – इसमें 77.4 किलोवाट-आर और 58 किलोवाट-आर की दो बैटरी पैक हैं।

Q. KIA EV6 Electric Car कब लांच हो रही है?

उत्तर – यह भारतीय बाजार में जून 2022 में लांच होगी ।

Q. KIA EV6 की भारत में बुकिंग कब शुरू हो रही है?

उत्तर – इसकी बुकिंग भारत में 26 मई 2022 से भारत शुरू हो रही है।

हमें यहां पर follow करें –

यदि आप एक इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता हैं या इलेक्ट्रिक वाहन डीलर हैं और हमसे अपने प्रोडक्ट के संबंध में पोस्ट लिखवाना चाहते हैं अथवा वेब स्टोरी बनवाना चाहते हैं तो हमसे यहां पर संपर्क करें – [email protected]

Advertisements

Leave a comment

व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें