Sticky Image

New Tata Nexon EV, 400 किमी. की रेंज के साथ इस दिन हो जा रही है लॉन्च, जाने प्राइस और फीचर्स | New Tata Nexon EV with 400 Km range launch date, price, specs

टाटा मोटर्स (Tata Motors) अपनी New Tata Nexon EV को 20 अप्रैल 2022 को लांच करने जा रहा है जो कि 400 किलोमीटर की लंबी रेंज के साथ लांच होने वाली है। यह इलेक्ट्रिक कार पहले ही कई बार टेस्ट ड्राईव के दौरान देखी जा चुकी है।

Advertisements
New Tata Nexon EV
New Tata Nexon EV 2022
  • अब ELECTRIC PARIVAHAN टेलीग्राम पर भी उपलब्ध, यहां पर सब्सक्राइब करें –

New Tata Nexon EV Battery

New Tata Nexon EV इलेक्ट्रिक कार में बैटरी को 30.2 KWh से बढ़ाकर 40 KWh कर दिया गया है यह बैटरी वर्तमान टाटा नेक्सॉन ईवी से 30% अधिक बढ़ी है।

ARAI ने दावा किया है कि इस New Tata Nexon EV में रेंज वर्तमान Tata Nexon EV की रेंज 312 किलोमीटर से बढ़ाकर 400 किलोमीटर प्रति सिंगल चार्ज कर दी गई है ।

हालांकि वास्तविक व्यवहारिक रेंज को देखा जाए तो यह 200 किलोमीटर से बढ़कर 300 किलोमीटर के आसपास हो गई है। यह भी पढें – New Tata Electric SUV Tata CURVV price, launch date, features in Hindi

Boot Space New Tata Nexon EV

नई टाटा नेक्सों ईवी में बूट स्पेस थोड़ा सा घट गया है क्योंकि क्योंकि अब बड़े साइज की बैटरी को वहां पर लगाया गया है। नई टाटा नेक्सॉन ईवी में स्पेयर व्हील को हटा करके कंपनी टायर पंक्चर रिपेयर किट दे सकती है । बूट स्पेस को टाटा तिगोर टीवी की तरह वर्टिकल ही रखा जाएगा ।

Weight of New Tata Nexon EV

नई टाटा नेक्सन टीवी में बैटरी की साइज को बढ़ा दिया गया है तो बैटरी का बढने का मतलब हुआ कि वजन का भी बढेगा । यदि देखा जाए तो टाटा नेक्सॉन पेट्रोल वर्जन का वजन है 1.2 टन, वहीं डीजल इंजन टाटा नेक्सॉन का वजन 1.3 टन है और यदि बात करें टाटा नेक्सॉन ईवी की, तो 100 किलो और अतिरिक्त वजन बढ़ जाता है और यह बढ़कर हो जाता है 1.4 टन । अतिरिक्त बैटरी के जुड़ने से न्यू टाटा नेक्सॉन ईवी का वजन थोड़ा और बढ़ जाएगा लेकिन यह 1.5 टन के नीचे रहेगा । यह भी पढें – MG Mini Electric Car : होगी अल्टो से भी छोटी

New Tata Nexon EV specs & features

यह New Tata Nexon EV कुछ अतिरिक्त नए फीचर्स के साथ आई है । इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम और रियल डिस्क ब्रेक इस नई इलेक्ट्रिक कार में अतिरिक्त सुरक्षा फीचर्स को जोड़ते हैं और इसके साथ ही एडजेस्टेबल रीजेनरेशन का फीचर भी दिया गया है जिससे कि ड्राइविंग रेंज को सुधारने में मदद मिलेगी ।

इसके अलावा अतिरिक्त फीचर्स की बात करें तो वेंटिलेटेड सीट्स, पार्क मोड और क्रूज कंट्रोल जैसे एडवांस्ड फीचर्स से लैस है यह नई इलेक्ट्रिक कार । यदि बात करें कॉस्मेटिक की तो केवल एलॉय व्हील्स की डिजाइन को छोड़कर जो कि एक नए बैच के साथ नए डिजाइन में है, के अलावा इस नई इलेक्‌ट्रिक कार में कोई परिवर्तन नहीं है । यह भी पढें – BMW iX1 Electric Car price, 438 km range, features, specs in Hindi

Current Nexon EV

बड़ी बैटरी के साथ नई टाटा नेक्सॉन ईवी के लॉन्च होने के बाद भी वर्तमान टाटा नेक्सॉन 30.2 KWh की बैटरी के साथ उपलब्ध रहेगी । जो लोग टाटा नेक्सॉन ईवी को अपनी रोज की यात्रा के लिए एक ही शहर के अंदर उपयोग करना चाहते हैं वह 30.2 KWh बैटरी वर्जन के साथ वर्तमान टाटा नेक्सन ईवी को चुन सकते हैं ।

बड़ी बैटरी के साथ लांच होने वाली नई टाटा नेक्सों ईवी (New Tata Nexon EV) उन लोगों के लिए उचित है जो लंबी यात्राओं (Long Drive) पर जाना चाह रहे हैं क्योंकि वहां लंबी रेंज की आवश्यकता होती है ।

New Tata Nexon EV Price

इन सभी अपग्रेड के साथ नई टाटा नेक्सों ईवी के प्राइस में भी बढ़ोतरी हुई है और यह आशा की जाती है कि यह प्राइस करीब 17 लाख या 18 लाख के आसपास रहेगा ।

यदि बात करें वर्तमान टाटा नेक्सॉन ईवी की, तो इसका प्राइस 14.24 लाख से शुरू होता है और इसका टॉप एंड वैरीअंट का प्राइस 16.85 लाख रुपए है । यह भी पढें- Electric Car under 5 lakh

New Tata Nexon EV Competition

इस महीने लॉन्च होने के बाद यह कार MG ZS EV और हुंडई कोना इलेक्ट्रिक को कड़ी टक्कर देने वाली है । नई टाटा नेक्सॉन ईवी (New Tata Nexon EV) का सस्ता मूल्य MG ZS EV और हुंडई कोना इलेक्ट्रिक के लिए वास्तव में एक बड़ा सर दर्द बनने वाला है ।

दोस्तों पोस्ट अच्छी लगी हो तो शेयर अवश्य करें ।

अन्य पढें –

हमें यहां पर follow करें –

FAQs New Tata Nexon EV 2022

Q. New Tata Nexon EV का प्राइस क्या है ?

उत्तर – New Tata Nexon EV का प्राइस करीब 17 लाख से 18 लाख के बीच हो सकता है। कंपनी ने अभी प्राइस की कोई अधिकारिक घोषणा नहीं की है ।

Q. New Tata Nexon EV की रेंज क्या है ?

उत्तर – 400 किमी. प्रति सिंगल चार्ज

Q. New Tata Nexon EV की बैटरी कितने पावर की है ?

उत्तर – 40 KWh की लिथियम आयन बैटरी है ।

  • दोस्तों पोस्ट अच्छी लगी हो तो शयेर अवश्य करें । धन्यवाद ।।

हमें यहां पर follow करें –

यदि आप एक इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता हैं या इलेक्ट्रिक वाहन डीलर हैं और हमसे अपने प्रोडक्ट के संबंध में पोस्ट लिखवाना चाहते हैं अथवा वेब स्टोरी बनवाना चाहते हैं तो हमसे यहां पर संपर्क करें – [email protected]

Advertisements

Leave a comment

व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें