Sticky Image

अब दिल्ली सरकार देगी ई साइकिल पर सब्सिडी | Delhi Govt. brings e-cycles under its EV Policy Delhi, offers subsidy

दिल्ली सरकार ने राजधानी में e-cycle को इलेक्ट्रिक व्हीकल पॉलिसी (EV Policy Delhi) के अंतर्गत जोड़ दिया है दिल्ली सरकार शहर में ई साइकिल खरीदने पर शुरुआती 10,000 ग्राहकों को 5500 रुपए तक की सब्सिडी देगी ।

Advertisements
EV Policy Delhi on E-Cycles
EV Policy Delhi on E-Cycles

अब ELECTRIC PARIVAHAN टेलीग्राम पर भी उपलब्ध, यहां पर सब्सक्राइब करें –

कौनसी ई-साईकिल EV Policy Delhi के अंतर्गत आयेंगी

दिल्ली जैसे शहर में इलेक्ट्रिक विकास को प्रमोट करने के लिए दिल्ली सरकार ने बृहस्पतिवार को इलेक्ट्रिक साइकिल्स को अपनी इलेक्ट्रिक व्हीकल पॉलिसी (EV Policy Delhi) यानी कि ईवी पॉलिसी के अंतर्गत शामिल कर लिया है और घोषणा की है कि सरकार शुरुआती 10,000 ग्राहकों को 5500 रुपए तक की सब्सिडी प्रदान करेगी ।

इलेक्ट्रिक व्हीकल पॉलिसी के अंतर्गत पैसेंजर तथा कार्गो ई-साइकिल दोनों प्रकार की इन e-cycles को शामिल किया गया है जिनकी स्पीड 25 किलोमीटर प्रति घंटा से कम हो और इतना ही नहीं बल्कि शुरुआती 10,000 ग्राहक ई साइकिल खरीदने पर 25% तक का परचेज इंसेंटिव भी प्राप्त कर सकेंगे

ट्रांसपोर्ट मिनिस्टर कैलाश गहलोत ने कहा कि – “शुरुआती एक हजार ई-साईकल ओनर ₹2000 का एक अतिरिक्त इंसेंटिव भी प्राप्त कर सकेंगे ऐसा सरकार e-cycles की डिमांड को बढ़ाने के लिए कर रही है ।” इसे भी पढें – Nexzu Bazinga Electric Cycle price, range, features, colors, specifications

मिलेगा अतिरिक्त स्क्रैप इंसेटिव

इससे आगे ट्रांसपोर्ट मिनिस्टर ने कहा कि – “शहर में फूड डिलीवरी और ई-कॉमर्स ड्राइवर को बढ़ावा देते हुए सरकार e-cargo साइकिल खरीदने वाले पहले 5000 ग्राहकों को एमआरपी पर 33 परसेंट तक का परचेज इंसेंटिव प्रदान करेगी जो कि ₹15000 तक का होगा प्रति इलेक्ट्रिक व्हीकल, इसके अलावा एक और फायदा ई साइकिल और e-cargo साइकिल खरीदने वाले उन ग्राहकों को मिल सकेगा जो कि अपने पुराने पेट्रोल अथवा डीजल दुपहिया वाहन को Deregister कराकर स्क्रैप करवाएंगे उनको रुपए 3000 प्रति व्हीकल तक का अतिरिक्त स्क्रेपिंग इंसेंटिव मिल सकेगा ।” इसे भी पढें – Vaan Electric Cycle Price, range, specifications full detail

ट्रांसपोर्ट मिनिस्टर गहलोत ने कहा कि – “हमने 2024 तक टोटल व्हीकल रजिस्ट्रेशन का 25 परसेंट इलेक्ट्रिक व्हीकल रजिस्ट्रेशन का लक्ष्य तय किया था यदि पिछले वर्षों को देखा जाए तो इलेक्ट्रिक व्हीकल के लिए रजिस्ट्रेशन रेट 1 से 2 परसेंट थी जो कि अब बढ़कर मार्च 2022 में 12.6 परसेंट रिकॉर्ड की गई है जो कि एक काफी बड़ी वृद्धि है।”

अब तक दिल्ली सरकार टोटल 59.44 करोड रुपए की सब्सिडी इलेक्ट्रिक व्हीकल्स के खरीदने पर दे चुकी है।

अन्य पढें –

हमें यहां पर follow करें –

FAQs EV Policy Delhi

Q. कौनसे ई साईकिल ग्राहकों को ev policy delhi की सब्सिडी का फायदा मिलेगा?

उत्तर – ई-साईकिल और ई-साईकिल कार्गो दोनों ही ई-साईकिल खरीदने वाले शुरूआती ग्राहकों को इसका फायदा मिलेगा।

Q. EV Policy Delhi में ई-साईकिल पर कितने रूपये की सब्सिडी मिलेगी?

उत्तर – EV Policy Delhi के अंतर्गत शुरूआती दस हजार ग्राहकों को 5500 रूपये की सब्सिडी मिलेगी और शुरूआती एक हजार ग्राहकों अतिरिक्त 2000 रूपये की सब्सिडी और मिलेगी।

Q. EV Policy Delhi में स्क्रैप इन्सेन्टिव क्या है?

उत्तर – जो ग्राहक अपने पुराने पैट्रोल-डीजल वाहन को डिरजिस्ट्र कराकर स्क्रैप करवायेंगे उन्हें तीन हजार रूपये का अतिरिक्त स्क्रैप इंसेंटिव मिलेगा।

Q. E-Cargo साईकिल खरीदने पर EV Policy Delhi के तहत कितने रूपये की सब्सिडी मिलेगी?

उत्तर – दिल्ली सरकार E-Cargo Cycle खरीदने वाले पहले 5000 ग्राहकों को एमआरपी पर 33 परसेंट तक का परचेज इंसेंटिव प्रदान करेगी जो कि ₹15000 तक का होगा प्रति इलेक्ट्रिक व्हीकल

Q. अब तक दिल्ली सरकार इलेक्ट्रिक वाहनों पर कुल कितने रूपये की सब्सिडी दे चुकी है?

उत्तर – अब तक दिल्ली सरकार टोटल 59.44 करोड रुपए की सब्सिडी इलेक्ट्रिक व्हीकल्स के खरीदने पर दे चुकी है।

हमें यहां पर follow करें –

यदि आप एक इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता हैं या इलेक्ट्रिक वाहन डीलर हैं और हमसे अपने प्रोडक्ट के संबंध में पोस्ट लिखवाना चाहते हैं अथवा वेब स्टोरी बनवाना चाहते हैं तो हमसे यहां पर संपर्क करें – [email protected]

Advertisements

Leave a comment

व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें