(Tata Motors Electric SUV 2022, Tata CURVV, Price, Launch date, features, range, variants, charging time, specifications)
टाटा मोटर्स भारतीय बाजार में आज एक नये इलेक्ट्रिक ब्रांड Tata CURVV Coupe शुरू करने जा रहा है। यह Tata EV Concept जिपट्रोन पर नहीं बल्कि एक नई जनरेशन के आर्किटेक्चर पर आधारित है।टाटा नेक्सॉन ईवी और टाटा टिगोर इलेक्ट्रिक टाटा के जिपट्रोन प्लेटफॉर्म पर आधारित थी।
टाटा मोटर्स ने अभी हाल ही में इसके ज्ल्द ही आ रहे electric SUV Concept का एक टीजर विडियो जारी कर आने वाले नये इलेक्ट्रिक व्हीकल की कुछ झलकियां और कुछ ऐलीमेंट्स का खुलासा किया।
अब ELECTRIC PARIVAHAN टेलीग्राम पर भी उपलब्ध, यहां पर सब्सक्राइब करें –
Table of Contents
Tata CURVV कर सकेगी दूसरे व्हीकल को भी चार्ज
New Tata Curvv दूसरे इलेक्ट्रिक व्हीकल को भी चार्ज करने में सक्षम होगी। इसके अलावा इसमें लगे थ्री पिन सॉकिट से दूसरे इलेक्ट्रिक उपकरण जैसे लैपटॉप आदि को भी चार्ज कर सकती है। यह भी पढें – BMW Ix1 Electric Price, range, features, specs
Tata Curvv Interior
यदि Tata Curvv के इंटीरियर की बात करें तो इसमें दो अलग अलग इंफोटेनमेंट और इंस्ट्रूमेंट कलस्टर डिजिटल डिसप्ले हैं। इसके अलावा केबिन को हवादार बनाने के लिये एक बङा पैनोरॉमिक सनरूफ दिया गया है।
यदि बात करें ड्राईविंग की तो हम आपको बतला दें कि Tata Curvv में FWD (Front Wheel Drive) ऑफर की जायेगी । यदि आगे चलकर लोगों की अच्छी डिमांड आती है तो टाटा मोटर्स इसमें AWD (All Wheel Drive) भी ऑफर कर सकता है। यह भी पढें – Tata Nano Electric Car in Hindi
Tata CURVV Design
टाटा मोटर्स का दावा है कि सीयूआरवीवी आधुनिक एसयूवी टाइपोलॉजी का प्रतिपादन है, और इसलिए, एक उभरे हुए टेल सेक्शन के साथ-साथ ढलान वाली छत के साथ एक अद्वितीय कूप-जैसी डिज़ाइन की सुविधा है।
फैब्रिक के ओम्ब्रे इफेक्ट का उद्देश्य टाटा कॉन्सेप्ट कर्व को स्पोर्टी महसूस कराना है, कंपनी का दावा है।
टाटा कॉन्सेप्ट सीयूआरवीवी कंपनी के ‘लेस इज मोर’ डिजाइन फिलॉसफी पर आधारित है, जो भविष्य की सभी टाटा ईवी के साथ-साथ अन्य कारों के लिए भी मेजबान होने की उम्मीद है। इसे भी पढें – 12 Upcoming new electric cars in India in Hindi
इसी महीने टाटा मोटर्स दो और नई EV से उठायेगा पर्दा
Tata Curvv से पर्दा उठाने के बाद टाटा मोटर्स इसी महीने के अंत तक दो और नई इलेक्ट्रिक कारों से आपका परिचय करायेगा जो जल्द ही लांच होने जा रही है। अपेक्षित है कि इन दो कारों में से एक लॉन्ग वर्जन की टाटा नेक्सॉन हो सकती है।
ये दोनों नई इलेक्ट्रिक कारों की शुरूआत (debut) 20 अप्रैल और 28 अप्रैल से होने वाली हैं ।
अब ELECTRIC PARIVAHAN टेलीग्राम पर भी उपलब्ध, यहां पर सब्सक्राइब करें –
अन्य पढें –
- Tata Sierra Electric In Hindi
- New Tata Nexon EV 2022 in Hindi
- The Cheapest Electric Car: Storm R3 Electric Car in Hindi
Tata CURVV Range
यदि बात करें Tata CURVV की रेंज की तो हम आपको बतला दें कि टाटा कर्व बङी रेंज की कारों में शामिल होने वाली है। Tata CURVV की रेंज 500 किलोमीटर प्रति सिंगल चार्ज होगी।
Tata CURVV को शुरू में एक इलेक्ट्रिक कार के रूप में लांच किया जायेगा लेकिन बाद में कंपनी इसका ICE वर्जन (पैट्रोल-डीजल से चलने वाले वाहन) भी लांच कर सकती है।
हमें यहां पर follow करें –
FAQs Tata CURVV
Q. Tata CURVV की रेंज क्या होगी ?
उत्तर – 500 किलोमीटर प्रति सिंगल चार्ज
Q. Tata CURVV कब लांच होगी ?
उत्तर – कंपनी के अनुसार अभी टाटा कर्व को तैयार होकर लांच होने अभी 2 वर्ष लगेंगे ।
Q. टाटा मोटर्स अप्रैल में कितनी नयी इलेक्ट्रिक कार लांच करने वाला है ?
उत्तर – टाटा मोटर्स क्रमश: 20 अप्रैल और 28 अप्रैल को अपनी दो नई इलेक्ट्रिक कार लांच करने जा रहा है।
हमें यहां पर follow करें –
यदि आप एक इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता हैं या इलेक्ट्रिक वाहन डीलर हैं और हमसे अपने प्रोडक्ट के संबंध में पोस्ट लिखवाना चाहते हैं अथवा वेब स्टोरी बनवाना चाहते हैं तो हमसे यहां पर संपर्क करें – [email protected]