Sticky Image

Komaki Ranger : ये होगी 250 KM रेंज वाली देश की पहली New Electric Cruiser Bike, जनवरी 2022 में होगी लॉन्च

  • Komaki Ranger : अब तक के सभी भारतीय इलेक्ट्रिक टू व्हीलर्स से बड़ी बैटरी होगी इस पहली भारतीय इलेक्ट्रिक क्रूजर बाइक की
  • ना केवल परफॉर्मेंस और रेंज ही होगी दमदार बल्कि होगी एडवांस्ड फीचर्स से भी लैस
  • कंपनी का दावा है कि Komaki Ranger की रेंज सिंगल चार्ज में ढाई सौ किलोमीटर होगी
Advertisements
Komaki Ranger electric cruiser bike
Komaki Ranger India’s first electric cruiser bike

भारतीय इलेक्ट्रिक टू व्हीलर बाजार में पहली इलेक्ट्रिक बाइक क्रूजर की एंट्री हो चुकी है Komaki Electric Vehicle जल्द ही जनवरी 2022 में भारत का और अपना पहला इलेक्ट्रिक क्रूजर बाइक लांच कर सकता है । न केवल इस बाइक की परफॉर्मेंस और रेंज ही दमदार होगी बल्कि high-technology से युक्त होगी जोकि इंटरनेशनल ब्रांच को कड़ी चुनौती देने वाली है ।

कब होगी देश की पहली electric cruiser bike लॉन्च

हम आपको बता दें कि फिलहाल यह स्पष्ट रूप से नहीं बतलाया गया है कि कंपनी इस इलेक्ट्रिक क्रूजर बाइक को कब लॉन्च करने जा रही है । इस बाइक के लॉन्च की कोई निश्चित दिनांक तो नहीं बतालाई गई है परंतु इतना स्पष्ट जरूर कर दिया गया है कि इंडिया की पहली इलेक्ट्रिक क्रूजर बाइक कोमाकी रेंजर (India’s First Electric Cruiser Bike) जनवरी 2022 में लांच होगी ।

Komaki Ranger Design

अब आप सब में यह उत्सुकता होगी कि इंडिया की पहली इलेक्ट्रिक cruiser बाइक की डिज़ाइन कैसी होगी तो हम आपको बतला दें कि Komaki ने अपने फेसबुक अकाउंट पर देश की पहली इलेक्ट्रिक क्रूजर बाइक रेंजर की एक फोटो शेयर की है जिसमें एक इलेक्ट्रिक क्रूजर बाइक की छवि तो दिखाई दे रही है लेकिन इससे उसकी डिजाइन का पूरा पूरा पता नहीं चल पाता है ।

Komaki Ranger Price

तो सर/मैडम जी आपके मन में यह उत्सुकता अवश्य होगी कि इस पहली इलेक्ट्रिक क्रूजर बाइक (Electric Cruiser Bike Komaki Ranger) की प्राइस भारत में क्या होगी तो हम आपको यहां पर बतला दे कि कंपनी ने अभी तक इस बात से कोई पर्दा नहीं उठाया है कि इस बाइक की प्राइस क्या होने वाली है ।

लेकिन इतना हम आपको अवश्य बतला देते हैं कि भारतीय इलेक्ट्रिक बाजार में इस सेगमेंट में कोई दो पहिया वाहन नहीं है इसलिए कंपनी इसे ज्यादा से ज्यादा उचित मूल्य पर ही उतारने की कोशिश करेगी ताकि किसी और कंपनी के इस सेगमेंट में एंट्री करने से पहले ही वह पूरे मार्केट को कैप्चर कर ले ।

इसके साथ ही कोमाकी की इलेक्ट्रिक डिवीजन की डायरेक्टर गुंजन मल्होत्रा का भी यही कहना है कि उनकी नई इलेक्ट्रिक क्रूजर बाइक किफायती रेंज में ही लॉन्च होगी ।

Komaki Ranger Specifications

Komaki Ranger Electric Cruiser Bike एक हाई क्वालिटी और हाई परफारमेंस बाइक है वर्तमान के भारतीय इलेक्ट्रिक टू व्हीलर बाजार में सबसे अधिक क्षमता वाली बैटरी इस क्रूजर बाइक में दी गई है ।

इसमें 4 किलो वाट की बैटरी का पैक दिया गया है जो कि सिंगल चार्ज पर 250 किलोमीटर की रेंज देती है और इसके साथ ही एक हाई परफॉर्मेंस और हाई पावर वाली 5000 वाट की मोटर भी दी गई है जो कि एक क्रूजर बाइक के अनुसार बिल्कुल फिट बैठती है ।

Komaki Ranger Features

यदि बात करें Komaki Ranger Electric Cruiser बाइक के फीचर्स की तो हाई परफॉर्मेंस और हाई पावर के साथ-साथ इसमें कमाल की टेक्नोलॉजी भी आपको देखने को मिलेगी । कोमाकी रेंजर (Komaki Ranger) में एलईडी हेडलाइट और टेल लाइट्स मिलेंगी ।

इसके अलावा इसके कुछ फीचर्स जो कि कंपनी के द्वारा अभी तक रिवील किए गए हैं वे है क्रूज कंट्रोल, रिपेयर स्विच, रिवर्स स्विच, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी और एडवांस ब्रेकिंग सिस्टम जैसे प्रीमियम फीचर्स ।

इस प्रकार 5000 वाट पावर वाली शक्तिशाली मोटर के साथ एक रफ टफ रेंजर बाइक होने के साथ यह एक एडवांस्ड फीचर्स से लैस बाइक भी है जो शीघ्र ही लांच होकर भारतीय बाजार में धूम मचा सकती है । क्योंकि इस सेगमेंट में यह पहली बाइक होगी अभी तक भारतीय बाजार में कोई Electric Cruiser Bike नहीं आई है ।

Is Komaki an Indian Company

जी नहीं, कोमाकी जापान की कंपनी है । बात करें भारत की, तो भारत की राजधानी दिल्ली में इसका हेड क्वार्टर बिल्डिंग नंबर 10 फर्स्ट फ्लोर, रानी झांसी रोड, नई दिल्ली 110055 में स्थित है ।

कोमाकी (Komaki) का पूरा नाम के एल पी प्राइवेट लिमिटेड (KLP Pvt. Ltd) है । यह हाई क्वालिटी इलेक्ट्रिक बाइक इलेक्ट्रिक स्कूटी एंड स्कूटर इलेक्ट्रिक रिक्शा और स्पेयर पार्ट्स आदि बनाती है ।

Komaki कंपनी के सीईओ भारत में राजेंद्र पाल मल्होत्रा जी हैं और बात करें इस कंपनी के वार्षिक टर्न ओवर की तो इसका वार्षिक टर्नओवर 100 करोड से 500 करोड़ तक है ।

Komaki Ranger के डायरेक्टर ने कही ये बड़ी बात

Komaki के अनुसार कोमा की रेंजर इलेक्ट्रिक बाइक भारतीय उपभोक्ताओं को एक अफॉर्डेबल प्राइस पर उपलब्ध होगी । Komaki इलेक्ट्रिक डिवीजन के डायरेक्टर गुंजन मल्होत्रा के अनुसार कंपनी ने इस बाइक की R&D पर 1 Dollar की एक बड़ी अमाउंट इन्वेस्ट की है ।

इससे आगे डायरेक्टर गुंजन मल्होत्रा ने कहा कि “इलेक्ट्रिक बाइक और स्कूटर को लेकर के इंडिया में बहुत उत्साह देखने को मिल रहा है लेकिन कस्टमर को उनकी आवश्यकताओं के अनुसार कोई इलेक्ट्रिक व्हीकल्स अभी तक नहीं मिल पाया है कोमाकी रेंजर इलेक्ट्रिक बाइक (Komaki Ranger Electric Bike) उसी रिक्त स्थान को भरने लिए बनाई गई है।”

तो देखा जाये तो इस तरह से अब भारत की इस पहली इलेक्ट्रिक क्रूजर बाइक से काफी आशाएं हो गई है जो कि इसकी सॉलिड रेंज,पावरफुल मोटर, स्टैंड आउट डिजाइन और एडवांस्ड इलेक्ट्रॉनिक फीचर्स को लेकर के हैं। बाइक के लॉन्च होने पर पता चल सकेगा कि यह बाइक इन आशाओं पर कितना खरा उतरती है ।

FAQ Komaki ranger electric cruiser bike

1. कोमाकी इलेक्ट्रिक स्कूटर का प्राइस क्या है ।|Komaki electric scooter price?

उत्तर – Komaki XGT KTM का मूल्य ₹42500 से शुरू होता है ।

2. कोमाकी रेंजर इलेक्ट्रिक क्रूजर बाइक का प्राइस क्या है ?|Komaki Ranger price ?

उत्तर – कंपनी ने अभी तक कोमाकी रेंजर (Komaki Ranger) के प्राइस को लेकर कोई टिप्पणी नहीं की है ।यह कंपनी की आने वाली इलेक्ट्रिक क्रूजर बाइक है जिसके जनवरी 2022 में लॉन्च होने की संभावना है ।

3. कोमाकी रेंजर के शोरूम दिल्ली में कहां है ?|Komaki Ranger Showroom in Delhi ?

उत्तर – कोमाकी रेंजर का शोरूम दिल्ली में Building No. 10, 1st Floor, Ranger Jhansi Road, Jhandewalan, Delhi – 110055 पते पर है ।

यदि आपको हमारे द्वारा दी गई यह जानकारी अच्छी लगी हो तो इसे आप अपने मित्रों और परिवारजनों के साथ अवश्य शेयर करें । यदि आपका कोई सुझाव है तो हमें ह्रदय से प्रतीक्षा है आपके सुझाव की, कृपया कॉमेंट बॉक्स में अपने सुझाव से हमें अवश्य अवगत करायें ताकि हम आपको और भी अच्छा कॉन्टेन्ट प्रदान कर सकें । कुछ पूछना हो तो भी कॉमेंट बॉक्स में अवश्य पूछें, क्योंकि ElectricParivhan.com पर प्रत्येक कॉमेंट का उत्तर दिया जाता है ।

यदि आप एक इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता हैं या इलेक्ट्रिक वाहन डीलर हैं और हमसे अपने उत्पाद के बारे में पोस्ट लिखवाना चाहते हैं तो हमें यहां पर संपर्क करें – [email protected]

Advertisements

Leave a comment