Hundai Motors Mass Market : हुंडई मोटर्स देश में अपना पहला EV मास मार्केट विकसित करने जा रही है इसे विकसित होने में 3 साल का समय लग सकता है ।
Table of Contents
क्या होता है मास मार्केट (Mass Market)
मास मार्केट का मतलब होता है बड़े पैमाने पर किसी चीज का उत्पादन और उसका वितरण जैसे कि एग्जांपल के तौर पर हम ले सकते हैं पेप्सी, कोकोकोला, आईफोन, मैकडोनाल्ड इत्यादि ।
मास मार्केट विकसित करने के लिए कोई कंपनी बड़े पैमाने पर अपने प्रोडक्ट का उत्पादन और उसका मार्केटिंग के द्वारा वितरण करती है ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग उसके ग्राहक बन सके इस प्रकार की मार्केटिंग को ही मास मार्केटिंग कहते हैं ।
इसे भी पढ़ें – हो गया कमाल ! KIA की इस इलेक्ट्रिक कार ने पछाड़ दिया tesla को भी
Hundai Motors Mass Market
हुंडई मोटर्स ने भारत के अंदर अपना पहला मास मार्केट तैयार करने का प्लान बना लिया है । आने वाले 3 साल में बड़े स्तर पर इलेक्ट्रिक वाहन भारतीय सड़कों पर उतरेंगे।
हुंडई मोटर्स ने पहले एसयूवी सेगमेंट में अधिक से अधिक इलेक्ट्रिक व्हीकल उतारने का निर्णय लिया है इसके साथ ही बता दें कि भारत में कई कंपनियों ने अपने इलेक्ट्रिक व्हीकल उतार दिये हैं।
धीरे धीरे ज्यादातर कंपनियां इलेक्ट्रिफिकेशन की ओर बढ़ रही है।
शुरू किया बियोंड मोबिलिटी अभियान
हुंडई मोटर्स ने भारत में बियोंड मोबिलिटी अभियान की शुरुआत की है जिसमें हुंडई नेक्सो जैसे Zero एमिशन प्रोडक्ट का प्रदर्शन किया गया।
इस अभियान का मुख्य उद्देश्य है टेक्नोलॉजी और सस्टेनेबिलिटी है मतलब कि हुंडई और क्या-क्या नया करने का प्लान कर रही है इस बात से लोगों को अवगत कराना ही इस अभियान का मुख्य उद्देश्य है ।
एसयूवी सेगमेंट पर होगा कार निर्माता कंपनियों का जोर
कार निर्माता कंपनियां एसयूवी सेग्मेंट में ज्यादा इन्वेस्टमेंट कर रहीं हैं इसलिये आपको बतला दें कि भारत में पहला EV Mass Market एसयूवी सेग्मेंट में आयेगा।
कार कंपनियां बड़े लेवल पर इन्वेस्टमेंट कर इस क्षेत्र में तेजी से आगे बढ़ रही हैं। साथ ही इसमें एक अच्छी रेंज उतारने का प्लान कर रही हैं।
इसे भी पढ़ें – BMW ने शुरू की i4 इलेक्ट्रिक कार की Delivery
सरकार की सहायता की होगी आवश्यकता
हुंडई मोटर्स (Hundai Motors) के पास अभी KONA इलेक्ट्रिक कार है कंपनी का कहना है कि पहले हम प्रीमियम स्पेस में और उसके बाद EV मास मार्केट में प्रोडक्ट उतारने का प्लान कर रहे हैं ।
देश में ईंधन के बढ़ते हुए मूल्यों के चलते लोग तेजी से इलेक्ट्रिक व्हीकल की ओर आकर्षित हो रहे हैं और आगे इसमें और भी तेजी आएगी ।
कंपनियों का मानना है कि इस क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिये लोगों को सरकार की हेल्प की आवश्यक्ता पड़ेगी ।
2 साल का समय और लगेगा
आपको बता दें कि भारत में बड़े स्तर पर इलेक्ट्रिक व्हीकल उतरने वाले हैं और एक समय ऐसा भी आयेगा जब इलेक्ट्रिक व्हीकल पेट्रोल डीजल से चलने वाले वाहनों को रिप्लेस कर देंगे ।
हालांकि इस समय को आने में थोड़ा समय लग सकता है लेकिन आने वाले 2-3 साल में काफी संख्या में इलेक्ट्रिक वाहन भारतीय सड़कों पर देखने को मिलेंगे ।
इससे ईंधन की बचत तो होगी ही साथ ही रोजगार के नए अवसर भी पैदा होंगे।
इसे भी पढ़ें – हो गया कमाल KIA की इस इलेक्ट्रिक कार ने धो डाला tesla को भी
इसे भी पढ़ें – BMW ने शुरू की i4 इलेक्ट्रिक कार की Delivery
FAQ Hundai Electric Car Hundai KONA
1.Hundai KONA Electric Car का प्राइस क्या है?
उत्तर- Hundai Kona का Ex-Showroom Price 23.79 Lakh से शुरू होकर 23.98 Lakh तक जाता है।
2.Hundai Kona की रेंज क्या है?
उत्तर- हुंडई कोना सिंगल चार्ज में 452 किलोमीटर तक जाती है।
यदि आपको यह पोस्ट थोड़ी भी अच्छी लगी तो इसको शेयर जरूर कीजिएगा और इसके अलावा आपके सुझावों का खुले हृदय से स्वागत है नीचे कमेंट बॉक्स में
इसे भी पढ़ें – Ola Electric Scooter की पूरी जानकारी हिन्दी में।
यदि आप इलेक्ट्रिक व्हीकल मैन्युफैक्चरर्स है या इलेक्ट्रिक व्हीकल डीलर है और हम से अपने प्रोडक्ट के बारे में पोस्ट लिखवाना चाहते हैं तो यहां पर संपर्क करें – [email protected]