Sticky Image

आधुनिक फीचर्स के साथ लांच हुआ Zelio Eeva Zx | Zelio Eeva Zx Electric Scooter, price, features

इलेक्ट्रिक स्कूटर की बिक्री दिन प्रतिदिन बढती जा रही है ऐसे में Zelio एक Electric Scooter बनाने वाली कंपनी है जिसने Zelio Eeva Zx electric scooter को भारतीय बाजार में उतारा है जिसे खूब पसंद भी किया जा रहा है।हम इस पोस्ट में इसके प्राइस (Scooty Price) और अन्य फीचर्स के बारे में विस्तार से जानेंगे ।

  • अब ELECTRIC PARIVAHAN के ऑफिसियल टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करें –

यह इलेक्ट्रिक स्कूटर देखने में काफी आकर्षक है और इसके साथ ही बेहतर ड्राइविंग रेंज के साथ साथ कंपनी ने इसमें कई आधुनिक फीचर्स भी उपलब्ध करायें हैं । इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत भी काफी आकर्षक रखी गई है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को बजट सेगमेंट के ग्राहकों की जरूरत को ध्यान में रखकर बनाया गया है।(यह भी पढें – OKAYA Electric Scooter Faast: OKAYA ने लांच किया ये 200 किमी रेंज वाला ये नया हाई स्पीड इलेक्ट्रिक स्कूटर)

Advertisements
Zelio Eeva ZX Electric Scooter Specifications
Zelio Eeva ZX Electric Scooter Specifications

यदि आप भी इलेक्ट्रिक सक्टूर खरीदने के बारे में सोच रहे हैं तो इस इलेक्ट्रिक स्कूटर से जुङी सभी जानकारी को जान लीजिये –

Zelio Eeva ZX Electric Scooter Specifications

Zelio Eeva ZX Electric Scooter में 48V, 26-40Ah का लिथियम आयन बैटरी पैक दिया गया है। इसे अलावा इसमें बीएलडीसी तकनीक पर आधारित मोटर के साथ जोङा गया है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को नार्मल चार्जर से मात्र 4 से 5 घंटे में फुल चार्ज किया जा सकता है।

यदि बात करें इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की रेंज की तो हमें इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में 60-120 किमी. प्रति सिंगल चार्ज की रेंज देखने को मिलती है। बात करें ब्रेक की तो इसके अगले टायर में डिस्क ब्रेक और पिछले टायर में ड्रम ब्रेक दिया गया है। (यह भी पढें – EeVe ने लांच किया 120 KM की रेंज वाला ये शानदार इलेक्ट्रिक स्कूटर, प्राइस सहित पूरी जानकारी)

इसके अलावा इसमें अलॉय व्हील्स, और ट्यूबलैस टायर मिलता है। इसमें जबरदस्त सस्पेंशन के साथ बेहतर कंफर्ट आपको देखने को मिल जाता है।

Zelio Eeva Zx Features

यदि बात करें Zelio Eeva Zx Electric Scooter Features की तो इसमें डेटाइम रनिंग लाइट्स, डिजिटल स्पीडोमीटर, डिजिटल ट्रिप मीटर, पुश बटन स्टार्ट, एंटी थेफ्ट अलार्म, यूएसबी चार्जिंग पोर्ट, फ्रंट स्टोरेज स्पेस सेंट्रल लॉकिंग, पार्किंग गियर, रिवर्स पार्किंग, एलईडी हेड लाईट, एलईडी टेल लाइट, एलईडी टर्न सिग्नल लैंप आदि आधुनिक फीचर्स दिये गये हैं । (यह भी पढें – मात्र 2900 रूपये की EMI पर घर ले आइये ये इलेक्ट्रिक स्कूटर एक चार्ज पर दौङेगा 120 किलोमीटर)

Zelio Eeva ZX price

इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को बाजार में 59,000 रूपये की शुरूआती एक्सशोरूम मूल्य के साथ उपलब्ध कराया गया है । इसके टॉप वैरिऐंट का मूल्य 62,000 रूपये एक्सशोरूम तय की गई है।

Zelio Eeva Zx FAQ

Q. Zelio Eeva ZX का प्राइस क्या है ?

उत्तर – इसका प्राइस 59,000 रूपये से शुरू होकर 6४८2,000 रूपये एक्सशोरूम है ।

Q. Zelio Eeva Zx की रेंज क्या है ?

उत्तर – Zelio Eeva ZX की रेंज 60-120 किमी. प्रति सिंगल चार्ज है ।

Q. Zelio Eeva Electric Scooter का चार्जिंग टाइम क्या है ?

उत्तर – इसे नार्मल चार्जर से भी 4-5 घंटे में फुल चार्ज किया जा सकता है ।

Q. Zelio Eeva Electric Scooter की बैटरी की पावर कितनी है ?

उत्तर – Zelio Eeva Zx में 48 V , 26-40Ah पावर का लिथियम आयन बैटरी का पैक दिया गया है ।

इसे भी पढें –

हमें यहां पर follow करें –

यदि आप एक इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता हैं या इलेक्ट्रिक वाहन डीलर हैं और हमसे अपने प्रोडक्ट के संबंध में पोस्ट लिखवाना चाहते हैं अथवा वेब स्टोरी बनवाना चाहते हैं तो हमसे यहां पर संपर्क करें – [email protected]

Advertisements

Leave a comment