Komaki Venice : दोस्तों कोमाकी कंपनी ने अपनी नई इलेक्ट्रिक स्कूटर Komaki Venice को लॉच कर दिया है जिसमे आपको कई तरह के हाईटेक फ़ीचर देखने को मिलने वाली है ।
कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट पर इस Komaki Venice Electric Scooter का एक्स शो रूम प्राइस ₹1,03,900 है कंपनी ने इसे तीन वेरिएंट में लॉन्च किया हैं, तीनो वेरिएंट की कीमत भी अलग-अगल है जो हम आप आगे बताने वाले है।
तो आज के इस पोस्ट हम आप को Komaki Venice स्कूटर के बारे में पूरी जानकारी देने वाले हैं और ये भी बताएंगे हैं, की इसमें आप को क्या -क्या फ़ीचर देखने को मिलने वाले हैं ,तो पोस्ट को अंत तक जरूर पढ़ें।
यह भी पढ़े : Ola S1 Pro इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत हुई कम
हमें यहाँ फॉलो करे :
Table of Contents
Komaki Venice Electric Scooter क्या है
Komaki Venice Electric Scooter को उन्होंने 3 वेरियंट में लॉन्च किया गया है। अगर आप Komaki कंपनी के बारे में नहीं जानते हैं तो आपकी जानकारी के लिए बता दें कि 2016 से Komaki कंपनी ने इलेक्ट्रिक स्कूटर को बनाना और बेचना शुरू कर दिये थे । दिल्ली एनसीआर में Komaki की फैक्ट्री है जहाँ वो अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर बनती है।
यह भी पढ़े : BGauss A2 इलेक्ट्रिक स्कूटर, कम कीमत में बेहतरीन रेंज
Komaki Venice Electric Scooter स्पेसिफिकेशन
Komaki Venice Electric Scooter की स्पेसिफिकेशन की बात करें तो इस मे आप को कुछ इस तरह के स्पेसिफिकेशन देखने को मिल जाते हैं ।
Battery Capacity | 72 V/40 Ah |
Range | 90-120 km |
Motor | BLDC |
Top Speed | 80 kmph |
Brakes | Double Disc |
Front Brake | Disc |
Rear Brake | Disc |
Fuel Type | Electric bv |
Engine Type | Watt BLDC motor |
Charging Time | 3-4 Hours |
Komaki Venice Electric Scooter में आप को 72वाट की बैटरी देखने को मिल जाती है ,जिसे चार्ज करने पर यह आपको 100 Km तक कि रेंज आराम से देता है ।
स्कूटर में फ्रंट और रियर दोनों में डिस्क ब्रेक का इस्तेमाल हुआ है । इंजन की ओर नजर डालते हैं तो आप को इसमें BLDC Motor देखने को मिल जाते हैं ।
यह भी पढ़े : 3 घंटे चार्जर से मिलेगी 120 किलोमीटर की रेंज, आज ही ख़रीदे Kinetic Green Zing HSS इलेक्ट्रिक स्कूटर
Komaki Venice Electric Scooter रेंज और टॉप स्पीड
Komaki Venice Electric Scooter की रेंज और टॉप स्पीड की बात करें तो इसमें आप को 72v का बैटरी दिया जाता है जिसे फुल चार्ज करने में 3-4 घंटे का समय लगता है ।फुल चार्ज के बाद आप इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को 100km तक कि ड्राइविंग रेंज आराम से दे सकते हैं ।
वहीं इसकी टॉप स्पीड पर नज़र डालते हैं तो इसमें आपको 80 kmph की टॉप स्पीड देखने को मिल जाता है।
यह भी पढ़े : इलेक्ट्रिक स्कूटर, बाइक या कार की माइलेज या रेंज कैसे बढ़ाएं?
Komaki Venice Electric Scooter Available Colour
कलर की बात करें तो Komaki Venice Electric Scooter 6 कलर बाजार में उपलब्ध है जो कि एक प्रीमियम लुक देता है ।
ये रहे छः उपलब्ध कलर
- Jet black
- Bright Orange
- Garnet Red
- Pure White
- Steel Gray
- Sacramento Green
ये कुछ कलर है जो आपको इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में देखने को मिल जाते हैं ।
यह भी पढ़े : Pure ev ECO Drift Electric Bike
Komaki Venice फ़ीचर
Komaki Venice के फ़ीचर की बात करें तो इसमें आपको डबल डिस्क ब्रेक सिस्टम , चार्जिंग प्वाइंट, स्पीडोमीटर , ट्रिप मीटर, एलइडी हैडलाइट, एलईडी टर्न सिग्नल लैंप,ये सभी फ़ीचर आप को इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में देखने को मिल जाते हैं।
Komaki Venice electric scooter Variants
कोमाकी वेनिसस इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको तीन वेरियंट देखने को मिलती है जिसकी प्राइस भी अलग आपको देखने को मिलती है। सभी वेरियंट में फ़ीचर कुछ अलग हो सकते हैं।
- VENICE SPORT – 75-100Km
- VENICE SPORT-200 KM ( PERFORMANCE UPGRADE)
- VENICE ULTRA SPORT – 300KM (PERFORMANCE UPGRADE)
Komaki Venice electric scooter कीमत
इसकी कीमत की बात करें तो जैसा कि हमने अभी आप को बताया कि इसके तीन वेरियंट है जिसकी कीमत अलग अलग जो निम्न है :-
वेरियंट नाम | एक्स शो रूम प्राइस |
VENICE SPORT- classic | ₹1,03,900 |
VENICE SPORT- Performance Upgrade | ₹1,49,757 |
VENICE ULTRA SPORT- Performance Upgrade | ₹1,67,500 |
हमें सोशल मीडिया पर फॉलो करे :-
यदि आप एक इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता हैं या इलेक्ट्रिक वाहन डीलर हैं और हमसे अपने प्रोडक्ट के संबंध में पोस्ट लिखवाना चाहते हैं अथवा वेब स्टोरी बनवाना चाहते हैं तो हमसे यहां पर संपर्क करें – [email protected]