Sticky Image

हौंडा जल्द करेगी अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर की अनाउंसमेंट : 29 मार्च को सच आएगा सामने | Honda Electric Activa Latest Update

Honda Electric Activa : हौंडा ने अभी तक देश में कोई इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च नहीं किया है लेकिन अब हाल ही की रिपोर्ट के अनुसार कंपनी 29 मार्च को भारत में अपने आने वाले सभी इलेक्ट्रिक स्कूटर की अनाउंसमेंट कर सकती है। रिपोर्ट का कहना है की इस दिन Honda Electric Activa की अनाउंसमेंट की जा सकती है।

कंपनी 29 मार्च को भारत के लिए अपनी इलेक्ट्रिक स्कूटर की प्लानिंग बताने वाली है और भारत में कंपनी का पहला इलेक्ट्रिक स्कूटर 2024 तक लॉन्च होगा । इसके अलावा हौंडा का पहला इलेक्ट्रिक स्कूटर एक्टिव पर आधारित हो सकता है।

यह भी पढ़े : Hero Optima Cx 2.0 / Cx 5.0 और Hero NYX Cx 2.0 / Cx 5.0

हमें यहाँ फॉलो करे :-

Advertisements
Honda Electric Activa
हौंडा इलेक्ट्रिक एक्टिवा – इलेक्ट्रिक स्कूटर | Honda Electric Activa

भारतीय बाजार के लिए इलेक्ट्रिक स्कूटर

Honda Motorcycle & Scooter India ने पहले पुष्टि की थी की कंपनी भारतीय बाजार के लिए एक इलेक्ट्रिक दो पहिया वाहन पर काम कर रही है जिसे खाश तोर पर भारतीय बाजार के लिए बनाया जा रहा है और इस इलेक्टिक स्कूटर को अगले साल लॉन्च किये जाएगा।

यह भी पढ़े : Honda Electric एक्टिवा जाने पूरी जानकारी  

29 मार्च को होगी अनाउंसमेंट [Honda Electric Activa ]

हौंडा की तरफ से आने वाली अभी इलेक्ट्रिक स्कूटर की अनाउंसमेंट 29 मार्च को की जाएगी। कंपनी अनाउंसमेंट के अलावा अपने आने वाली प्रोडक्ट की फोटो और वीडियो भी शेयर कर सकती है।

Swappable बैटरी का होगा इस्तेमाल

कंपनी के पहले इलेक्ट्रिक स्कूटर में एक्टिव का डिज़ाइन का इस्तेमाल किया जा सकता है और इसमें फिक्स्ड बैटरी देखने को मिल सकती है इसके अलावा कंपनी स्वैपिंग चार्जिंग स्टेशन पर भी काम कर रही है तो आने वाली व्हीकल में Swappable बैटरी का भी इस्तेमाल किया जाएगा।

हमसे यहाँ पर जुड़े :-

यदि आप एक इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता हैं या इलेक्ट्रिक वाहन डीलर हैं और हमसे अपने प्रोडक्ट के संबंध में पोस्ट लिखवाना चाहते हैं अथवा वेब स्टोरी बनवाना चाहते हैं तो हमसे यहां पर संपर्क करें – [email protected]

Advertisements

Leave a comment

व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें