Sticky Image

BGAUSS D15 Electric Scooter Price, Range, Top Speed And Full Detail | BG D15 इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत, रेंज, टॉप स्पीड, बैटरी और पूरी जानकारी

BGAUSS D15 Electric Scooter : इलेक्ट्रिक स्कूटर के बढ़ते हुए डिमांड को देखते हुए BGAUSS कंपनी ने कस्टमर्स को और भी ऑप्शन देने के लिए भारतीय बाजार में अपना एक और इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च किया ,ये स्कूटर कंपनी का तीसरा इलेक्ट्रिक स्कूटर होंगे। 

इस इलेक्ट्रिक स्कूटर का नाम BG D15 हैं ,जिसे कंपनी ने अपने डीलर पार्टनर ईविंग्स ऑटोमोबाइल प्राइवेट लिमिटेड के साथ मिल कर लॉन्च कर दिया है। BG D15 में आप को 20 सेफ्टी फ़ीचर देखने को मिल जाते हैं । यह एक प्रीमियम इलेक्ट्रिक स्कूटर है ।

तो आज के इन पोस्ट में हम आपको BGAUSS के इस नए इलेक्ट्रिक स्कूटर BG D15 के बारे में पूरी जानकारी देने वाले हैं । साथ में हम आपको यह भी बताने वाले हैं कि इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको क्या क्या फ़ीचर, रेंज, टॉप स्पीड देखने को मिलने वाली है। 

यह भी पढ़े : टाटा मोटर की सभी इलेक्ट्रिक कारें

हमें यहाँ पर जुड़े :

BG D15  स्पेसिफिकेशन्स

BG D15 की  स्पेसिफिकेशन की बात करें आप को इसमें कुछ इस तरह के स्पेसिफिकेशन देखने को मिल जाते हैं जो निम्न हैं :-

Advertisements
Battery Capacity3.2 kWh
Battery TypePrimary – Lithium Ion
Battery charging time5 Hours ( 0-100%)
Top  Speed60 kmph
Motor Power3100w
MotorBLDC
Range115 Km
Max Torque110 nm
ModesEco | Sports | Reverse
Kerb Weight107kg
Seat wait765 mm
VariantsD15 | D15 pro

यह भी पढ़े : Hero Electric ने लॉन्च किये 3 नए इलेक्ट्रिक स्कूटर

BGAUSS के BG D15 इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको  3.2kWh की बैटरी देखने को मिल जाती है साथ आपको एक अलग से भी बैटरी देखने को मिलती है।

3.2 kWh की बैटरी को फूल चार्ज करने में आपको 5 घंटे का समय लगता है फुल चार्ज के बाद आप बहुत आसानी से 115 Km की रेंज तय कर  सकते हैं । इसमें आपको  3100 वाट का मोटर दिया जाता है जिसकी मैक्स टार्क 110 nm है।

 इसके साथ BG D15 इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको तीन मोड्स देखने को मिलता है। जिसे आप अपनी जरूर के हिसाब से चला सकते हैं ,पहला Eco Modes, दूसरा Sports Modes और तीसरा Reverse Modes

BGAUSS  BG D15 इलेक्ट्रिक स्कूटर रेंज और टॉप स्पीड

BGAUSS  BG D15 इलेक्ट्रिक स्कूटर को फुल चार्ज करने पर ये आप को 115 Km की रेंज देती है । इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को फुल चार्ज करने में आप को 5 घंटे 30 मिनट का समय लगता है वहीं 4 घंटे में ये स्कूटर 0-80% चार्जिंग चार्ज हो जाता है। 

यह भी पढ़े : टाटा की इलेक्ट्रिक कार को टक्कर देने 320 किमी की रेंज के साथ लॉन्च हुई Citroen E-C3 इलेक्ट्रिक कार

टॉप स्पीड की बात करें तो इसकी टॉप स्पीड 60 किलोमीटर प्रति घंटा है जो कि एक बहुत अच्छी स्पीड है । स्पीड के लिए इस स्कूटर में मोड्स का भी ऑप्शन दिया जाता है जोकि हमने ऊपर आपको बताये है। 

हमसे सोशल मीडिया पर जुड़े :

BGAUSS  BG D15 इलेक्ट्रिक स्कूटर फ़ीचर 

फ़ीचर की बात करें तो इसमें आप को साइड स्टैंड सेंसर, रोल ओवर सेंसर, Distance to Empty, फ़ास्ट चार्जिंग Mobile Connectivity, स्पीड मीटर डिजिटल ,ब्रेकिंग सिस्टम ये सभी फ़ीचर देखने को मिल जाती है ।

यह भी पढ़े : Top 3 High Speed Electric Scooter and Bike In India

BGAUSS  BG D15 डिज़ाइन 

स्कूटर एक नार्मल डिज़ाइन के साथ आता है जिसे फ्रंट में LED हेडलाइट और शानदार दिखने वाला ब्लैक कलर से बना डिज़ाइन देखने को मिलते है। इसके अलावा स्कूटर में दूसरे इलेक्ट्रिक स्कूटर से अलग बड़े साइज के व्हील्स का इस्तेमाल हुए है जिससे की ये स्कूटर ख़राब रोड्स पर भी आसानी से चल सकता है। इसके अलावा स्कूटर में फ्रंट और रियल में ड्यूल सस्पेंशन का इस्तेमाल हुआ है। 

BGAUSS  BG D15  स्कूटर कलर ऑप्शन 

BGAUSS के   BG D15 इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको 6 कॉलोर देखने को मिलते हैं जिसमें Pearl white, Racing Red ,  Glistening Blue ,silver ,Alpine green  , Recite Quartz , ये सभी कॉलोर देखने को मिल जाते हैं।

BGAUSS  BG D15

यह भी पढ़े : Ola Electric Scooter लॉन्च हुए नए ऑप्शन के साथ

BGAUSS  BG D15  किमत 

BGAUSS  BG D1 की कीमत की बात करें तो इसकी एक्स शो रूम प्राइस BGAUSS की ऑफिशियल वेबसाइट पर ₹ 117,999 है। अगर आप बुक करना चाहते हैं तो आप  ₹499 का अमाउंट पे कर इसे बुक कर सकते हैं।

यह भी पढ़े : e-Ashwa Electric Scooters Full Detail 

FAQs 

BGAUSS BG D15  इलेक्ट्रिक स्कूटर की बुकिंग कैसे करवाए?

इस इलेक्टिक स्कूटर की बुकिंग आप कंपनी की ऑफिसियल वेबसाइट से करवा सकते है। बुकिंग के लिए आपको 499 रूपये देने होंगे। 

क्या BGAUSS BG D15 एक लौ स्पीड इलेक्टिक स्कूटर है?

नहीं BGAUSS BG D15 एक मिड स्पीड इलेक्ट्रिक स्कूटर जिसमे आपको 60 किलोमीटर प्रति घंटा की टॉप स्पीड मिलती है। 

BGAUSS BG D15 में रेंज कितनी मिलती है ?

BGAUSS BG D15 इलेक्ट्रिक स्कूटर को फुल  चार्जर करने पर ये 115 किलोमीटर का सफर तय कर सकता है। 

Conclusion

हमने आपको BGAUSS BG D15 इलेक्ट्रिक  स्कूटर की पूरी जानकारी दी है जिसमे आपको 115 किलोमीटर की रेंज और 60 किलोमीटर प्रति घंटा की टॉप स्पीड मिलती है। लेकिन स्कूटर की कीमत नार्मल से थोड़ी ज्यादा है  इसकी कीमत 117,999 रूपये है और इस कीमत में मार्केट में इससे भी अच्छे इलेक्ट्रिक स्कूटर मौजूद है। इसके अलावा बाजार में एक लाख से कम कीमत में भी अच्छे इलेक्ट्रिक स्कूटर मौजूद है। 

हमें यहाँ फॉलो करे :

यदि आप एक इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता हैं या इलेक्ट्रिक वाहन डीलर हैं और हमसे अपने प्रोडक्ट के संबंध में पोस्ट लिखवाना चाहते हैं अथवा वेब स्टोरी बनवाना चाहते हैं तो हमसे यहां पर संपर्क करें – [email protected]

Advertisements

Leave a comment

व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें