Sticky Image

Okinawa Dual 100 इलेक्ट्रिक स्कूटर : डिलीवरी के काम के लिए है परफेक्ट इलेक्ट्रिक स्कूटर

दोस्तों भारीतय बाजारों में दोपहियां इलेक्ट्रिक स्कूटर की डिमांड बढ़ रही है । इसे देखते हुए ओकिनावा प्राइवेट इंटरनेशनल  कंपनी ने हाल ही में अपनी नई इलेक्ट्रिक स्कूटर  Okinawa Dual 100  को लॉन्च कर दिया है ।

आज के इस आर्टिकल में आपको Okinawa Dual 100  इलेक्ट्रिक स्कूटर  बारे में पूरी जानकारी देने वाले हैं ,साथ मे हम आपको ये भी बताने वाले हैं कि इस Okinawa Dual 100 की रेंज क्या है?  बैटरी कैपिसिटी क्या है ? बैटरी वारंटी कितने साल की है और पूरी जानकारी ।

हमें यहाँ फॉलो करे :

Okinawa Dual 100 क्या है

Okinawa Dual 100 की बात करें तो ये Okinawa कंपनी की ही नई इलेक्ट्रिक स्कूटर हैं। अगर आप  Okinawa कंपनी के बारे में नहीं जानते हैं तो आप की जानकारी के लिए बता दें कि Okinawa एक भारतीय कंपनी हैं जो हीरो इलेक्ट्रिक कंपनी के बाद ओकीनावा दूसरी सबसे बड़ी इलेक्ट्रिक कंपनी है। 

Advertisements
Okinawa Dual 100 electric scooter

Okinawa कंपनी ने इससे पहले भी कई इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च किये हैं जैसे:- Okinawa PraisePro ,Okinawa Lite,Okinawa Ridge, Okinawa R30, जो  मार्केट में अपने रेंज औऱ दामों के कारण सफल रहीं है।

 हाल ही में Okinawa Dual 100 को भी पूरी तरह से लॉन्च कर दिया गया है ,Okinawa Dual 100 को आप एक तरह से लोडिंग स्कूटर बोल सकते हैं । अगर आप  Sweggy , Zomato , जैसे इस तरह  के डिलेवरी का काम करते हैं तो यह स्कूटर आप के लिए एक अच्छा विकल्प हो सकता है। 

यह भी पढ़े : इलेक्ट्रिक स्कूटर, बाइक या कार की माइलेज या रेंज कैसे बढ़ाएं?

 Okinawa Dual 100 स्पेसिफिकेशन्स

 Okinawa Dual 100 को स्पेसिफिकेशन की बात करें तो आप को कुछ इस की  स्पेसिफिकेशन देखने को मिल जाती है। 

Range110-120 KM
Battery Capacity48 V / 55 Ah
Max Speed25 kmph
Top speed60 किलोमीटर प्रति घंटा 
Battery Warranty3 Years
Motor Power250w
MotorTypesBLDC
Okinawa Dual 100

इसमें आपको  44V व 55Ah की लिथियम आयन बैटरी देखने को मिल जाती है इसमें 250w की मोटर का इस्तेमाल किया गए है । कंपनी की ओर से बैटरी और मोटर दोनों की वारंटी 3 साल की दी जाती हैं । इस स्कूटर में रिमूवेबल  बैटरी का इस्तेमाल हुआ है जिसे आप बहुत आसानी से निकाल भी सकते हैं। 

इसके साथ ही इस स्कूटर में आप 150kg तक कि सामानों को आराम से कैरी कर सकते हैं , Okinawa Dual 100 को आप फुल चार्ज करने के बाद 110-120 km की यात्रा कर सकते हैं ।

यह भी पढ़े : Hero Electric ने लॉन्च किये 3 नए इलेक्ट्रिक स्कूटर

Okinawa Dual 100  रेंज और टॉप स्पीड

इसकी रेंज की बात करें तो एक बार बैटरी को फुल चार्ज करने पर आप आराम से 120km  तक की ड्राइविंग रेंज का आनंद ले सकते हैं । बैटरी को फुल चार्ज होने में  आपको लगभग 4-5 घंटे का समय लगता है ।

 वहीं अगर हम टॉप स्पीड की बात करें तो इसकी टॉप स्पीड 60 किलोमीटर प्रति घंटा हैं जो एक बहुत बढ़िया टॉप स्पीड हैं।

यह भी पढ़े : Pure ev ECO Drift Electric Bike

 Okinawa Dual 100  फ़ीचर

Okinawa Dual 100 फ़ीचर की तरह ध्यान दें तो आपको इसमें तीन स्पीड मोड देखने को मिल जाती है साथ मे आपको पार्किंग फ़ीचर , Low Battery Indicator, LED Tail Light , USB charging ये सब फ़ीचर आप इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में देखने को मिल जाती है।

 Okinawa Dual 100 कीमत और बुकिंग 

Okinawa Dual 100 की कीमत की बात करें तो इसकी एक्स शो रूम प्राइस 79, 813 रूपये हैं । वहीं अगर इसकी ऑन रोड प्राइस पर ध्यान दें तो ये आप को ₹90.000 -₹95.000 तक ऑन प्राइस में मिल जाती है । इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को आप मात्र 2,000 हजार रूपये में कंपनी की ऑफिसियल वेबसाइट से बुक करवा सकते है। 

यह भी पढ़े : हौंडा जल्द करेगी अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर की अनाउंसमेंट

FAQs

Okinawa Dual 100 में कितनी रेंज मिलती है ?

Dual 100 इलेक्ट्रिक स्कूटर को फुल चार्जर करने पर ये 110-120 किलोमीटर तक चल सकता है। 

Okinawa Dual 100 इलेक्ट्रिक स्कूटर को फुल चार्जर करने में कितना समय लगता है ?

इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को फुल चार्जर करने में लगभग 4 से ५ घंटो का समय लगता है। 

Okinawa Dual 100 इलेक्ट्रिक स्कूटर पर कितनी वारंटी मिलती है ?

कंपनी इस स्कूटर पर 3 साल / 30000 किलोमीटर (जो भी पहले आये ) की वारंटी देती है। 

यह भी पढ़े : Top 5 Best Electric Rickshaw With More Than 100 Kilometer Range

Conclusion 

अगर आपको सामन लाने ले जाने के लिए कोई इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदने की सोचा रहे तो आप Okinawa Dual 100 इलेक्टिक स्कूटर खरीद सकते है। इस स्कूटर को खाश तोर पर इसी काम के लिए बनाया गया है। कीमत के अनुसार स्कूटर में रेंज भी अच्छी मिल जाती है। 

आशा करते है की आपको Okinawa Dual 100 इलेक्ट्रिक स्कूटर की जानकारी पसंद आई होगी अगर आपके पास इससे जुड़ा या इलेक्ट्रिक व्हीकल से जुड़ा कोई भी सवाल है तो आप हमें कमेंट में पूछ सकते है इसके अलावा आप हमें सोशल मीडिया पर भी फॉलो कर सकते है हमारे सोशल मीडिया कुछ इस प्रकार है:-

यदि आप एक इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता हैं या इलेक्ट्रिक वाहन डीलर हैं और हमसे अपने प्रोडक्ट के संबंध में पोस्ट लिखवाना चाहते हैं अथवा वेब स्टोरी बनवाना चाहते हैं तो हमसे यहां पर संपर्क करें – [email protected]

Advertisements

Leave a comment

व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें