Sticky Image

Okinawa Ridge 100 Electric Scooter Price, Range, Battery & Full Detail | Okinawa Ridge 100 इलेक्ट्रिक स्कूटर कीमत, रेंज, बैटरी और पूरी जानकारी | Best Electric Scooter Under 80,000

Okinawa Ridge 100 : ओकिनावा भारत की जानी मानी इलेक्ट्रिक स्कूटर निर्माता है कंपनी देश की टॉप 5 इलेक्ट्रिक स्कूटर निर्माताओं में से एक है और Okinawa का Ridge 100 इलेक्ट्रिक स्कूटर कम कीमत में आने वाला एक बेहतरीन इलेक्ट्रिक स्कूटर है। कंपनी ने हाल ही में 2,50,000 इलेक्ट्रिक स्कूटर का आकड़ा पार करके ऐसा करने वाली भारत की पहली इलेक्ट्रिक स्कूटर निर्माता बन है। 

वैसे तो ओकिनावा के कई इलेक्ट्रिक स्कूटर बाजार में मौजूद है लेकिन आज के इस आर्टिकल में हम Okinawa Ridge 100 इलेक्ट्रिक स्कूटर के बारे में जानेंगे। Okinawa Ridge 100 Electric Scooter price, range, top speed, battery and full detail ( Okinawa Ridge 100 इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत, रेंज, टॉप स्पीड, बैटरी , मोटर पावर और पूरी जानकारी )

हमसे यहाँ पर जुड़े :-

Okinawa Ridge 100 Electric Scooter Detail 

Okinawa Ridge 100 इलेक्ट्रिक स्कूटर में BLDC मोटर का इस्तेमाल किया गया है जोकि 1.6 किलो वाट का पीक पावर उत्पन करती है। इसकी 3.12 kwh की लिथियम आयन ( रिमूवेबल )बैटरी को फुल चार्ज होने में लगभग 5 से 6 घंटो का समय लगता है। Okinawa Ridge 100 की टॉप स्पीड 45 किलोमीटर प्रति घंटा है। ये स्कूटर फुल चार्ज होने पर लगभग 145 किलोमीटर का सफर तय कर सकता है। 

यह भी पढ़े : Pure ev ECO Drift Electric Bike

Advertisements
Range 145 किलोमीटर 
Top Speed 45 किलोमीटर प्रति घंटा 
Battery 3.12 kWh लिथियम आयन बैटरी 
Motor Peak Power1.6 kW
Charging Time5-6 घंटा 
Seat Height735mm
SuspensionFront- Hydraulic Telescopic Rear- Double Shocker 
Headlight, Indicator & Tail LightLED
GPSYes
Loading Capacity150Kg

Okinawa Ridge 100 Electric Scooter Design

Okinawa Ridge 100 Electric Scooter
Okinawa Ridge 100 Electric Scooter

देखने में Okinawa Ridge 100 इलेक्टिक स्कूटर काफी शानदार लगता है इसके फ्रंट में LED हेड लाइट और टर्न इंडिकेटर मिलते हो जोकि इसके हैंडल में जुड़े हुए है। फ्रंट और रियर में ड्यूल सस्पैंशन दिए गए है और इसमें ड्रम ब्रेक का इस्तेमाल हुआ है। Ridge 100 इलेक्ट्रिक स्कूटर तीन अलग-अलग कलर ऑप्शन के साथ मौजूद है :- 

  1. Ash Grey
  2. Cloud Silver
  3. Mid Night Blue

यह भी पढ़े : Hero Electric ने लॉन्च किये 3 नए इलेक्ट्रिक स्कूटर

Okinawa Ridge 100 Electric Scooter Feature

Ridge 100 इलेक्ट्रिक स्कूटर में कई फीचर मिलते है जोकि राइडर को सहूलियत प्रदान करते है। स्कूटर में डिजिटल इंस्टूमेंट क्लस्टर, की-लेस्स एंट्री, फंड माय स्कूटर और एंटी थेप्ट अलर्ट जैसे फीचर भी दिए गए है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में कुछ बहतरीन फीचर कुछ इस प्रकार है –

  • Central Locking with Anti-Theft Alarm
  • Keyless Entry
  • Regenerative Braking System
  • Digital Instrument Cluster
  • Mobile Charging Point
  • Find My Scooter
  • Geo-Fencing
  • Trip Meter
  • Secure Parking
  • Tracking & Monitoring
  • Battery Info
  • Speed Alerts

यह भी पढ़े :सिंपल वन इलेक्ट्रिक स्कूटर लेटेस्ट अपडेट, जल्द डिलीवर होगी स्टार्ट

Okinawa Ridge 100 Electric Scooter Warranty

 Okinawa Ridge 100 इलेक्ट्रिक स्कूटर की मोटर पर कंपनी 3 साल / 30,000 (जो भी पहले पूरी हो ) किलोमीटर की वारंटी देती है और इस की बैटरी पर भी 3 साल की वारंटी मिलती है। 

Okinawa Ridge 100 Electric Scooter Price & Booking

Okinawa Ridge 100 इलेक्ट्रिक स्कूटर की शुरूआती एक्सशोरूम कीमत ₹74,741 है जिसे आप कंपनी की वेबसाइट से मात्र 2,000 में बुक कर सकते है। इसके अलावा इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को कंपनी के डीलरशिप से भी ख़रीदा जा सकता है। 

हमें यहाँ फॉलो करे :-

FAQs 

Okinawa Ridge 100 इलेक्ट्रिक स्कूटर की टॉप स्पीड कितनी है ?

Okinawa Ridge 100 इलेक्ट्रिक स्कूटर की टॉप स्पीड 45 किलोमीटर प्रति घंटा है। 

क्या Okinawa Ridge 100 को चलने के लिए लाइसेंस की जरुरत है ?

हाँ, इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को चलने के लिए लाइसेंस और रेजिस्ट्रेशन की जरुरत पड़ती है। 

Okinawa Ridge 100 इलेक्ट्रिक स्कूटर कितना चलती है ?

Okinawa Ridge 100 इलेक्ट्रिक स्कूटर को फुल चार्ज करने पर ये लगभग 145 किलोमीटर का सफर तय कर सकता है। 

यह भी पढ़े :-

Conclusion

Okinawa Ridge, 80 हजार से कम कीमत में आने वाला एक बेहतरीन इलेक्ट्रिक स्कूटर है। अगर आप कम कीमत में ज्यादा रेंज वाला और बेतरीन इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदना चाहते है तो आप Okinawa Ridge  इलेक्टिक स्कूटर को खरीद सकते है। स्कूटर का इस्तेमाल शहरी इलाकों में किया जा सकता है इसके अलावा कम स्पीड के चलते इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को घर का कोई भी सदस्य चला सकता है। ये इलेक्ट्रिक स्कूटर बाजार के काम के लिए एक बेहतरीन इलेक्ट्रिक स्कूटर है। 

यदि आप एक इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता हैं या इलेक्ट्रिक वाहन डीलर हैं और हमसे अपने प्रोडक्ट के संबंध में पोस्ट लिखवाना चाहते हैं अथवा वेब स्टोरी बनवाना चाहते हैं तो हमसे यहां पर संपर्क करें – [email protected]

Advertisements

Leave a comment