Sticky Image

3 घंटे चार्जर से मिलेगी 120 किलोमीटर की रेंज, आज ही ख़रीदे Kinetic Green Zing HSS इलेक्ट्रिक स्कूटर 

Kinetic Green Zing HSS : वैसे तो भारतीय बाजार में अब इलेक्ट्रिक स्कूटर की कोई कमी नहीं है लेकिन आज भी देश में सस्ते और अच्छी रेंज वाले इलेक्ट्रिक स्कूटर कम ही देखने को मिलती है और ज्यादा रेंज वाले इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत भी बहुत अधिक होती है। लेकिन आज हम जिस इलेक्ट्रिक स्कूटर के बारे में आपको बताने वाले है उस इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको मात्र 84 हजार की कीमत में भी 120 किलोमीटर की रेंज मिलेगी। 

हम बात कर रही है Kinetic Green के Zing HSS इलेक्टिक स्कूटर के बारे में, ये एक बजट सेगमेंट का इलेक्ट्रिक स्कूटर है जोकि एक सिंपल डिज़ाइन के साथ आता है आज हम इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत, रेंज, टॉप स्पीड, बैटरी और मोटर के साथ साथ इसकी बुकिंग के बारे में भी बात करेंगे। 

हमें यहाँ फॉलो करे :

सिंगल चार्जर पर मिलेगी 120 किलोमीटर की रेंज [Detail]

Kinetic Green के Zing HSS इलेक्टिक स्कूटर में 60 V और  28 Ah बैटरी का इस्तेमाल किया गया है जिसे फुल चार्जर करने में लगभग 3 घंटो का समय लगता है और कंपनी का दवा है की ये इलेक्ट्रिक स्कूटर सिंगल चार्जर पर लगभग 120 किलोमीटर तक चल सकता है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में 250 वाट की BLDC मोटर का इस्तेमाल किया गए है। 

ये एक लौ स्पीड इलेक्ट्रिक स्कूटर है जिस की टॉप स्पीड 45 किलोमीटर प्रति घंटा है। इस स्कूटर को चलने के लिए लाइसेंस और रेजिस्ट्रेशन की जरुरत पड़ती है। 

Advertisements
रेंज 120 किलोमीटर 
टॉप स्पीड 45 किलोमीटर प्रति घंटा 
मोटर 250 वाट BLDC मोटर 
बैटरी 60 V / 28 Ah
चार्जिंग टाइम 3 घंटा 

यह भी पढ़े : 5 सबसे सस्ती और बेहतरीन इलेक्ट्रिक कार

Kinetic Green Zing HSS डिज़ाइन और कलर 

स्कूटर एक अट्रैक्टिव डिज़ाइन के साथ आता है जिसमे ड्यूल टोन कलर्स का इस्तेमाल हुआ है फ्रंट में ब्लैक कलर के डिज़ाइन के साथ हेडलाइट मिलती है जोकि देखने ने काफी अट्रैक्टिव है। स्कूटर के फ्रंट और रियर में डिस्क ब्रेक का इस्तेमाल हुआ है इसके अलावा इसमें अलॉय व्हील्स और ट्यूबलेस टायर दिए गए है। 

Kinetic Green Zing HSS
Kinetic Green Zing HSS

स्कूटर में तीन कलर ऑप्शन मिलते है और तीनो में ही  ड्यूल टोन का इस्तेमाल हुआ है :- 

  1. Blue (नीला)
  2. Red (लाल)
  3. White (सफ़ेद)

यह भी पढ़े : भारत में आये Gogoro के दो नए इलेक्ट्रिक स्कूटर 

Kinetic Green Zing HSS Safety

Zing HSS एक बजट इलेक्ट्रिक स्कूटर होते हुए भी इसमें सेफ्टी का पूरा ख्याल रखा गया है। स्कूटर की सेफ्टी के लिए इसमें कई फीचर्स मिलते है जैसे एंटी थेप्ट अलार्म, फाइंड माय स्कूटर, Key-Less Entry . इसके अलावा स्कूटर में बैटरी प्रोटक्शन के लिए अलग से प्रावधान किये गए है।

Kinetic Green Zing HSS Warranty 

Zing HSS इलेक्ट्रिक स्कूटर में बेहतरीन 3 सालो की वारंटी मिलती है। कंपनी ने बैटरी और स्कूटर की अलग अलग वारंटी के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है। 

यह भी पढ़े : हौंडा जल्द करेगी अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर की अनाउंसमेंट

Kinetic Green Zing HSS Price & Booking

इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की एक्सशोरूम कीमत 84,990 रूपये से स्टार्ट होती है और इसे आप कंपनी की वेबसाइट या ऑफलाइन शोरूम से बुक कर सकते है। 

हमसे यहाँ पर जुड़े :-

FAQs 

Kinetic Green Zing HSS इलेक्ट्रिक स्कूटर में रेंज कितनी मिलती है ?

कंपनी का दावा है की इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में 120 किलोमीटर की रेंज मिलती है। 

Kinetic Green Zing HSS में कौनसी बैटरी का इस्तेमाल हुए है ?

Zing HSS इलेक्ट्रिक स्कूटर में 60V 28Ah की बैटरी का इस्तेमाल हुए है। 

Zing HSS इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत कितनी है ?

Kinetic Green के Zing HSS इलेक्ट्रिक स्कूटर की शुरूआती एक्सशोरूम कीमत  84,990 रूपये है। 

Conclusion

Kinetic Green Zing HSS एक बेहतरीन इलेक्ट्रिक स्कूटर जोकि एक बजट प्राइस रेंज के अंदर भी आता है। इस कीमत पर स्कूटर की रेंज भी बेहतरीन है। इसके अलावा स्कूटर का डिज़ाइन, परफॉरमेंस, और फीचर भी शानदार है। अगर आप एक बजट इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदना चाहते है तो आप Kinetic Green Zing HSS इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीद सकते है। 

यह भी पढ़े : –

यदि आप एक इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता हैं या इलेक्ट्रिक वाहन डीलर हैं और हमसे अपने प्रोडक्ट के संबंध में पोस्ट लिखवाना चाहते हैं अथवा वेब स्टोरी बनवाना चाहते हैं तो हमसे यहां पर संपर्क करें – [email protected]

Advertisements

Leave a comment

व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें