Sticky Image

New Bajaj Chetak Electric Scooter PREMIUM 2023 EDITION | बजाज ने लॉन्च किया नया प्रीमियम इलेक्ट्रिक स्कूटर, जाने पूरी डिटेल और कीमत 

New Bajaj Chetak Electric Scooter PREMIUM 2023 EDITION : बजाज ने अपने नये इलेक्ट्रिक स्कूटर को लॉन्च कर दिया है ये नया इलेक्ट्रिक स्कूटर कंपनी के पुराने Bajaj Chetak इलेक्ट्रिक स्कूटर का ही एक प्रीमियम मॉडल है। कंपनी ने Chetak इलेक्ट्रिक स्कूटर में ही कुछ बदलाव के करके नया इलेक्टिक स्कूटर बनाया है। 

नया प्रीमियम इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत पुराने इलेक्ट्रिक स्कूटर से लगभग 29,535 रूपये ज्यादा है तो चलिए जाने है की इस नए Bajaj Chetak PREMIUM 2023 EDITION  में क्या विशेष है और क्या ये इलेक्ट्रिक स्कूटर अपने कीमत पर खरा उतरता है कि नहीं। 

इलेक्ट्रिक वाहनों की लेटेस्ट अपडेट के लिए हमें यहाँ फॉलो करे :-

Bajaj Chetak PREMIUM 2023 EDITION Detail

नया बजाज चेतक प्रीमियम 2023 एडिशन को 1,51,910 रुपये एक्सशोरू कीमत पर लॉन्च किया गया है जो कि पुराने इलेक्ट्रिक स्कूटर से लगभग 29,535 रुपये ज्यादा है।

इस इलेक्टिक स्कूटर को फुल चार्ज होने में लगभग 4 घंटो का समय लगता है और 0-80% चार्ज होने में 2 घंटो 45 मिनट का समय लगता है।

एक बार फुल चार्ज होने पर Bajaj Chetak Electric Scooter PREMIUM 2023  EDITION लगभग 90 किलोमीटर का सफर तय कर सकता है और इसकी ARAI-certified रेंज 107 किलोमीटर है। 

Advertisements
New Bajaj Chetak Electric Scooter PREMIUM 2023 EDITION
New Bajaj Chetak PREMIUM 2023 EDITION Color Option

स्कूटर में लगी मोटर 4.2 kW की पीक पावर और 20 Nm का पीक टार्क उत्पन करती है। New Bajaj Chetak Electric Scooter PREMIUM 2023  EDITION की टॉप स्पीड 63 किलोमीटर प्रति घंटा है। 

New Bajaj chetak Electric Scooter Design

स्कूटर के नई एडिशन के डिज़ाइन में भी कुछ बदलाव किये गए है जैसे इस नये एडिशन में इंस्टूमेंट क्लस्टर को चेंज किया गया है पहले सिंगल कलर इंस्टूमेंट क्लस्टर था लेकिन अब इसमें मल्टी कलर का इस्तेमाल हुआ है।

नए स्कूटर की सीट में ड्यूल टोन का इस्तेमाल किया गया है और इसके रियर व्यू मिरर पहले जहाँ केवल काले रंग के होते थे वही अब ये स्कूटर के समान कलर के देखने को मिलते है। 

इसके अलावा स्कूटर के कलर में भी बदलाव किये गए है New Bajaj Chetak Electric Scooter PREMIUM 2023 EDITION में तीन कलर ऑप्शन मिलते है जोकि कुछ इस प्रकार है  :- 

  1. Matte Caribbean Blue
  2. Matte Coarse Grey
  3. Satin Black

पुराने इलेक्ट्रिक स्कूटर की ही तरह इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में भी मेटल बॉडी का इस्तेमाल किया गया है जिससे ये इलेक्ट्रिक स्कूटर दूसरे इलेक्ट्रिक स्कूटर से ज्यादा मजबूत है और देखने में नार्मल स्कूटर की ही तरह लगता है। 

PREMIUM 2023 EDITION VS Standard 

कंपनी ने ये नया इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च तो किया है लेकिन इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में बहुत की कम बदलाव किये हैं और कीमत को भी बहुत ज्यादा बढ़ा दी गई है। नए मॉडल की तुलना में चेतक के पुराने मॉडल की कीमत में लगभग 29,535 रुपये का अंतर है और लगभग समान टॉप स्पीड, रेंज , फीचर और डिज़ाइन के साथ आता है। 

Bajaj Electric Scooter का शोरूम कहाँ है

Bajaj Electric Scooter खरीदने के लिये शोरूम कहाँ है? हमें खरीदना है तो कहाँ से खरीदे इसके लिये नीचे दिये गये लिंक पर क्लिक कर आप अपने शहर में बजाज इलेक्ट्रिक स्कूटर का शोरूम कहाँ यह जान सकते हैं साथ ही वहां के कॉन्टेक्ट नंबर भी आप प्राप्त कर सकते हैं –

यहाँ पर क्लिक करके आप अपने शहर में बजाज के शोरूम का पता जानिये

कोई भी प्रश्न हो तो आप हमारे व्हाट्सएप ग्रुप पर जुङकर अपना प्रश्न पूछ सकते हैं –

यहाँ भी पढ़े :-

Bajaj Showroom In New Cities

बजाज के स्कूटर पहले KTM के शोरूम में ही बिकते थे लेकिन कुछ समय पहले KTM शोरूम से बजाज के स्कूटर को बेचना बंद कर दिए गया था।

उसके बाद कंपनी ने अपने खुद के शोरूम ओपन किये और अभी तक कंपनी के लगभग 60 शोरूम/डीलरशिप ही है जिस कारण बजाज के इलेक्ट्रिक स्कूटर बहुत कम शहरों में ही मौजूद है। मार्च 2023 तक कंपनी 85 शोरूम ओपन करेगी। 

अभी तक तो बजाज के इलेक्ट्रिक स्कूटर की सेल ज्यादा नहीं हो रही है लेकिन माना जा रहा है की ज्यादा शहरों तक पहुंचने के बाद बजाज के इलेक्ट्रिक स्कूटर की सेल बढ़ सकती है। 

Booking & Delivery

बजाज ने New Bajaj Chetak Electric Scooter PREMIUM 2023 EDITION की बुकिंग स्टार्ट कर दी है इसे आप कंपनी की वेबसाइट और शोरूम/डीलरशिप पर जाकर बुक करवा सकते है। स्कूटर की डिलीवर इसी साल अप्रैल से स्टार्ट होगी। 

New Bajaj Chetak Electric Scooter Online Booking

बजाज Chetak PREMIUM 2023 EDITION इलेक्ट्रिक स्कूटर को आप यहाँ से ऑनलाइन बुक कर सकते है। 

लेटेस्ट अपडेट के लिए हमें फॉलो करे :-

FAQs

New Bajaj Chetak PREMIUM 2023  EDITION इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत कितनी है ?

बजाज के नए Chetak PREMIUM 2023  EDITION इलेक्ट्रिक स्कूटर की एक्सशोरूnम कीमत 1,51,910 रुपये है। 

क्या बजाज का नया Bajaj Chetak PREMIUM 2023  EDITION इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदना चाहिए ?

बजाज के नई इलेक्ट्रिक स्कूटर में बहुत कम बदलाव किये गए है और रेंज में भी कुछ ज्यादा नहीं मिलती है ऐसे में हम आपको बजाज के पुराना इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदने की ही सलाह देंगे और बाजार में  1,51,910 रुपये से कम कीमत में इससे भी ज्यादा रेंज वाले दूसरे इलेक्ट्रिक स्कूटर भी मौजूद है। 

बजाज के नए Chetak PREMIUM 2023  EDITION इलेक्ट्रिक स्कूटर की टॉप स्पीड कितनी है ?

इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की टॉप स्पीड 63 किलोमीटर प्रति घंटा है। 

यदि आप एक इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता हैं या इलेक्ट्रिक वाहन डीलर हैं और हमसे अपने प्रोडक्ट के संबंध में पोस्ट लिखवाना चाहते हैं अथवा वेब स्टोरी बनवाना चाहते हैं तो हमसे यहां पर संपर्क करें – [email protected]

Advertisements

Leave a comment

व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें