(JMT1000 HS 3K price, Jitendra electric scooter price, jmt1000hs on road price, jmt1000hs price, jmt1000hs 3k price, range, specification, buy online, jitendra e scooter specs in table form)
उत्सव के सीजन की शुरूआत में ही F.Y. Jitendra EV Electric ने अपने JMT 1000 HS के लाइन अप में एक अपना New Jitendra Electric Scoooter JMT1000 HS 3K लांच कर दिया है। भारत में इलेक्ट्रिक व्हीकल्स की डिमांड वैसे ही उंचाइयों पर है। लोगों में जागरूकता के चलते Jitendra EV Electric ने भी मांग में 25 से 30 प्रतिशत की बढत देखी है।
अब ELECTRIC PARIVAHAN टेलीग्राम पर भी उपलब्ध, यहां पर सब्सक्राइब करें –
Table of Contents
JMT1000 HS 3k price
पैट्रोल और डीजल के बढते दामों और इलेक्ट्रिक व्हीक्लस की अफोर्डेबिलिटी के कारण इनकी बिक्री काफी बढी है। सरकारी सब्सिडी के कारण इलेक्ट्रिक व्हीकल्स और भी अफोर्डेबल हो गये हैं।
Jitnedra EV पहले से ही JMT Classic, JET 320 और JMT1000 HS 3K लांच कर चुका है अब इस लाइन अप में एक और इलेक्ट्रिक स्कूटर JMT1000 HS 3K और लांच किया है।
JMT 1000 HS 3K का प्राइस 74,795 रूपये (After FAME II Subsidy) है। यह प्राइस सरकारी सब्सिडी मिलने के बाद है, इसे एक और आकर्षक डील बनाने के लिये और भी सस्ता भी किया जा सकता है।
JMT1000 HS 3K पांच कलर में लांच हुआ है – काला, लाल, सफेद, सिल्वर, ग्रे (स्लेटी) । ICAT Certification के अनुसार यह 126 किमी. की ड्राईविंग रेंज देता है। यह 3 साल की वारंटी और आफ्टर सेल सपोर्ट के साथ आता है। यह भी पढें – Simple one electric scooter price, specs and features in Hindi
कोई भी प्रश्न हो तो आप कंपनी से सीधे फोन पर संपर्क कर सकते हैं इस नंबर को डायल करके – +91 7057299999
टेस्ट ड्राईव के लिये आप यहां पर क्लिक कर सकते हैं – Book a test Drive
अपने क्षेत्र में खरीदने के लिये डीलर ढूंढना हो तो आप इस लिंक पर क्लिक कर सकते हैं – Find Dealer in Your Area
यदि आपको कुछ पूछना है और चाहते हैं कि कम्पनी आपको खुद कॉल कर जानकारी दें तो आप यहां पर क्लिक कर सकते हैं – Request a Call
Jitendra EV Electric Scooter JMT1000 HS 3K Key features
Price | Rs 74, 795 (After FAME II Subsidy) |
Colors | 5 (Red, Black, White, Silver & Grey) |
Range | 126 KM per single charge |
Top Speed | 51.93 Kmph |
Motor | 1000 Watt BLDC Motor (Waterproof) |
Battery | 60V, 26Ah |
Battery Power | 3.120 Kwh |
Battery Type | Detachable Lithium ion duo battery |
Weight | 94 Kg |
Carrying Weight | 150 Kg |
L*W*H | 1880mm*680mm*1100mm |
Wheelbase | 1413mm |
Ground Clearance | 175 mm |
Speed Modes | 3 |
Reverse Gear | Yes |
Keyless Entry | Yes |
Find My Scooter | Yes |
Anti Theft Alarm | Yes |
Remote Center Lock | Yes |
Foldable Seat | Yes |
Legroom Space | 450mm |
Tubeless Tyre | Both |
Disc Brake | Front Only |
Alloy Wheels | Yes |
USB Charging Port | Yes |
Warranty | 3 years on components |
Warranty on Charger | 1 Year |
Jitendra EV JMT1000 HS 3K की लंबाई 1880 mm चौङाई 680 mm और ऊंचाई 1100 mm है। इसका व्हीलबेस 1413mm और ग्राउंड क्लीयरेंस 175mm है। यह अधिकतम 150 किलो वजन का वहन कर सकता है।
JMT1000 HS 3K में एक डिटेचैबल (हटाने योग्य) 60V, 26Ah की एडवांस्ड लिथियम बैटरी है जिसे घर या ऑफिस की दीवार पर लगे 6 amp के प्लग से चार्ज किया जा सकता है।
यह उन बहुत कम इलेक्ट्रिक स्कूटर्स में आता है जिसके आगे और पीछे के दोनों टायर ट्यूबलैस हैं और अगले टायर में डिस्क ब्रेक और पीछे ड्रम ब्रेक हैं। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर का वजन 94 किलो है। इसके कुछ विशिष्ट कम्पोनेंन्ट्स पर 3 साल की और चार्जर पर 1 साल की वारंटी आती है।
यह White, Black, Red, Grey और Silver कलर में उपलब्ध है। इसमें 60V26Ah और 3.120 Kwh की लिथियम आयन की ड्यूअल बैटरी है। इसमें 1000 वाट की मोटर लगी है जिससे यह 51.93 किलोमीटर प्रति घंटा की टॉप स्पीड देता है। यह भी पढें – Greta Glide Scooter with 100 Km Range, Price and specs in Hindi
हमें यहां पर follow करें –
कोई भी प्रश्न हो तो आप कंपनी से सीधे फोन पर संपर्क कर सकते हैं इस नंबर को डायल करके – +91 7057299999
टेस्ट ड्राईव के लिये आप यहां पर क्लिक कर सकते हैं – Book a test Drive
अपने क्षेत्र में खरीदने के लिये डीलर ढूंढना हो तो आप इस लिंक पर क्लिक कर सकते हैं – Find Dealer in Your Area
यदि आपको कुछ पूछना है और चाहते हैं कि कम्पनी आपको खुद कॉल कर जानकारी दें तो आप यहां पर क्लिक कर सकते हैं – Request a Call
Jitendra EV JMT1000 HS 3K Electric Scooter Specs
यह सिंगल चार्ज में 126 किलोमीटर की इकोनॉमिकल रेंज प्रदान करता है। इसकी उच्च क्षमता वाली बैटरी बढी हुई पावर के साथ अच्छी परफोर्मेंस प्रदान करती है।
इसके अलावा इसके वर्ग में यह 51 किमी. प्रति घंटा की श्रेष्ठ टॉप स्पीड प्रदान करता है जबकि इसकी 1000 वाट की मोटर भी इसके सेगमेंट में सर्वश्रेष्ठ क्षमता वाली है। JMT1000 HS 3K के रिवर्स गियर मोड के साथ ३ मॉडल्स हैं।
इसके अलावा इसके अन्य ऑनबोर्ड फीचर्स की बात करें तो इसमें कीलैस एन्ट्री, व्हीकल फाइंडर, एंटी थैफ्ट अलार्म के साथ बहुउद्देशीय फोल्डेड सीट है और 450mm का लैगरूम स्पेस (पैरों के लिये जगह) है।
पीछे बैठने वाले की सुरक्षा के लिये बङे फुट रेस्ट हैं और पकङने के लिये हैंडल हैं। Jitendra EV के कोफाउंडर CA Samkit Jitendra Shah ने कहा कि – “जैसे ही पैट्रोल के बढे हुये दाम रोजाना आने जाने वालों की बचत को खत्म कर रहे हैं, ग्राहक और अधिक किफायती रास्तों के बारे में तलाश कर रहे हैं। JMT1000 HS 3K इसकी लॉन्ग रेंज के कारण लोगों को अनेक यात्रायें करने और उनके रोजमर्रा के कार्य और जीवन के लक्ष्यों को प्राप्त करने में उन्हें सक्षम बनाती है। इसके बङे आरामदायक स्पेस और श्रेष्ठ राइडिंग कम्फर्ट के कारण JMT1000 HS 3K बहुत से लोगों की च्वाइस बन चुकी है। अब प्रत्येक स्मार्ट भारतीय ग्राहक सुपीरियर स्टाइल, अतिरिक्त शक्ति और परफोर्मेंस के साथ असाधारण बचत और प्रत्येक किलोमीटर एक स्मार्ट ड्राईव प्राप्त करेगा। ” यह भी पढें – Hero Eddy Electric Scooter price and specs in Hindi
Jitendra EV Electric Two-Wheeler Plant
Jitendra EV Vehicles जल्द ही नासिक, महाराष्ट्र में अपना प्लांट स्थापित करने जा रही है। इस प्लांट इस साल के मध्य से ही उत्पादन शुरू हो जायेगा। इस साल के अंत तक 3 लाख यूनिट का उत्पादन आंकङा छूने का अनुमान है। कंपनी विभिन्न मॉडल्स के लिये सामान्य कंपोनेन्ट के साथ एक प्लेटफॉर्म बेस्ड अप्रोच रखेगी।
इस प्रकार New Jitendra Electric Scooter JMT1000 HS 3K ट्यूबलैस टायर, ऐलॉय व्हील्स, डिटैचेबल बैटरी, यूएसबी चार्जिंग पोर्ट, डिस्क ब्रेक, कीलैस एन्ट्री, ३ स्पीड मोड, रिवर्स असिस्टेंट गियर, सेन्ट्रल रिमोट लॉकिंग, एन्टी थैफ्ट अलार्म, स्टाइलिश मिरर, फाइंड मॉय स्कूटर, बडे लैगरूम, स्टाइलिश लुक, फोल्डेबल सीट, बढिया ग्राउंड क्लीयरेंस के साथ पैसेंजर और कमर्शियल यूज दोनों के लिये उपयुक्त एक फीचर पैक्ड बहुत सारी उपयोगितोओं से युक्त इलेक्ट्रिक स्कूटर है। यह भी पढें – E Ashwa Electric Scooter price range specifications in hindi
कोई भी प्रश्न हो तो आप कंपनी से सीधे फोन पर संपर्क कर सकते हैं इस नंबर को डायल करके – +91 7057299999
टेस्ट ड्राईव के लिये आप यहां पर क्लिक कर सकते हैं – Book a test Drive
अपने क्षेत्र में खरीदने के लिये डीलर ढूंढना हो तो आप इस लिंक पर क्लिक कर सकते हैं – Find Dealer in Your Area
यदि आपको कुछ पूछना है और चाहते हैं कि कम्पनी आपको खुद कॉल कर जानकारी दें तो आप यहां पर क्लिक कर सकते हैं – Request a Call
हमें यहां पर follow करें –
Q. JMT100HS 3K का प्राइस क्या है?
उत्तर – JMT100HS 3K का प्राइस 74,795 रूपये सब्सिडी मिलने के बाद है ।
Q. JMT100HS 3K की रेंज कितनी है?
उत्तर – 126 Km per single charge
Q. New Jitendra Electric Scooter JMT100HS 3K की टॉप स्पीड कितनी है?
उत्तर – 51.93 Kmph
Q. JMT1000HS 3K की मोटर कितने पावर की है?
उत्तर – 1000 Watt BLDC Motor
Q. JMT1000HS 3K कितना वजन ले जा सकता है?
उत्तर – 150 किलो
Q. JMT1000HS 3K के फीचर्स क्या हैं?
उत्तर – 126 Km रेंज, 51.93 Kmph की टॉप स्पीड, 3.120 Kwh की लिथियम आयन डिटैचेबल बैटरी और 1000 वाट की मोटर के साथ JMT1000HS 3K ट्यूबलैस टायर, ऐलॉय व्हील्स, डिटैचेबल बैटरी, यूएसबी चार्जिंग पोर्ट, डिस्क ब्रेक, कीलैस एन्ट्री, ३ स्पीड मोड, रिवर्स असिस्टेंट गियर, सेन्ट्रल रिमोट लॉकिंग, एन्टी थैफ्ट अलार्म, स्टाइलिश मिरर, फाइंड मॉय स्कूटर, बडे लैगरूम, स्टाइलिश लुक, फोल्डेबल सीट, बढिया ग्राउंड क्लीयरेंस के साथ पैसेंजर और कमर्शियल यूज दोनों के लिये उपयुक्त एक फीचर पैक्ड बहुत सारी उपयोगितोओं से युक्त इलेक्ट्रिक स्कूटर है।
Q. New Jitendra Electric Scooter JMT100HS 3K को कैसे खरीदें?
उत्तर – कोई भी प्रश्न हो तो आप कंपनी से सीधे फोन पर संपर्क कर सकते हैं इस नंबर को डायल करके – +91 7057299999
टेस्ट ड्राईव के लिये आप यहां पर क्लिक कर सकते हैं – Book a test Drive
अपने क्षेत्र में खरीदने के लिये डीलर ढूंढना हो तो आप इस लिंक पर क्लिक कर सकते हैं – Find Dealer in Your Area
यदि आपको कुछ पूछना है और चाहते हैं कि कम्पनी आपको खुद कॉल कर जानकारी दें तो आप यहां पर क्लिक कर सकते हैं – Request a Call
अन्य पढें –
- One Moto Electric Scooter
- Evitric Electric Scooters and bike
- Okaya Electric Scooter Faast
- Okhi 90 electric scooter
- Hero Electric Optima HX
- Top Electric Scooters launched in India in 2021
हमें यहां पर follow करें –
यदि आप एक इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता हैं या इलेक्ट्रिक वाहन डीलर हैं और हमसे अपने प्रोडक्ट के संबंध में पोस्ट लिखवाना चाहते हैं अथवा वेब स्टोरी बनवाना चाहते हैं तो हमसे यहां पर संपर्क करें – [email protected]