Sticky Image

GT Force Electric Scooter and Bike: मानेसर, हरियाणा की यह कंपनी लाई है दो इलेक्ट्रिक स्कूटर और एक हाई स्पीड बाइक | GT Force Electric Scooter and Bike debut – 2021 EV Expo India

  • इलेक्ट्रिक व्हीकल स्टार्टअप GT Force ने इंडियन एक्सपो 2021 में अपने दो इलेक्ट्रिक स्कूटर और एक इलेक्ट्रिक मोटरसाईकिल (GT Force Electric Scooter and Bike) से पर्दा उठाया है।
  • ये GT Force electric scooter and bike शानदार लुक और अच्छे बैटरी रेंज वाले इलेक्ट्रिक टू व्हीलर हैं जो अगले साल होने वाले हैं लॉन्च ।

हमारी लेटेस्ट वेब स्टोरीज यहां पर देखें –

हाल ही में इलेक्ट्रिक टू व्हीलर सेगमेंट में काफी हलचल देखने को मिली है देश के अंदर पड़े हुए पेट्रोल के दामों ने भी काफी योगदान दिया है लोगो के इंटरेस्ट को आईसीई (ICE) इंजन से इलेक्ट्रिक वाहन (EV) की ओर शिफ्ट करने में ।

इसके अलावा देश के अंदर तेजी से बढ़ते हुए इलेक्ट्रिक चार्जिंग स्टेशन से के जाल का भी बहुत महत्वपूर्ण रोल है लोगों के इंटरेस्ट को इलेक्ट्रिक व्हीकल की ओर लाने में ।

यही कारण है कि अबकी बार नोएडा में आयोजित इंडियन एक्स पोर् 2021 में नई नई कंपनियां अपने नए इलेक्ट्रिक टू व्हीलर के साथ आगे आई हैं ।

Advertisements
GT Force Electric Scooter and Bike
GT Force Electric scooter and bike

इन्हीं में से एक कंपनी है GT Force जिसने अपने दो नए इलेक्ट्रिक स्कूटर GT Drive तथा GT Drive Pro और एक मोटरसाईकिल से पर्दा उठाया है ।आिये जानते हैं इनके फीचर्आिस और स्येपेशिफिककेशन के बारें में विस्तार से – जानेतइस इंडियन एक्सपोर्ट 2021 में नये

GT Force Electric Scooter and Bike

GT Force इंडियन एक्सपोर 2021 में अपने 2 इलेक्ट्रिक स्कूटर और एक मोटरसाइकिल को अनवील्ड किया है जो कि देखने में बड़े शानदार हैं ।

GT Force के यह 2 इलेक्ट्रिक स्कूटर है GT Drive और GT Drive Pro और साथ ही एक इलेक्ट्रिक प्रोटोटाइप मोटरसाइकिल भी शामिल है ।

ये है long-range और हाई स्पीड वाला इलेक्ट्रिक स्कूटर|GT Force Electric Scooter GT Drive

GT Force ने अपना यह इलेक्ट्रिक स्कूटर हाई स्पीड कैटेगरी में लॉन्च किया है GT Force के इस हाई स्पीड इलेक्ट्रिक स्कूटर की टॉप स्पीड है 60 किलोमीटर प्रति घंटा है ।

GT Drive Electric Scooter detail

MAXIMUM SPEED60 KMPH
RANGE150 KM
FEATURECRUISE CONTROL
BATTERYLITHIUM-ION
DRIVING MODE3 ( ECONOMY, STANDARD, TURBO)
GT Drive EV detail

इलेक्ट्रिक स्कूटर स्कूटर की रेंज 150 किलोमीटर है अर्थात एक बार इसे फुल चार्ज करने पर आप फिर आप इसे 150 किलोमीटर तक चला सकते हैं ।

इस प्रकार यह इलेक्ट्रिक स्कूटर लोगों के उस मिथक को तोड़ता है जो मानते हैं कि इलेक्ट्रिक वाहनों में एक ही असुविधा है कि इन्हें लंबी दूरी तक जाने के लिये उपयोग में नहीं लाया जा सकता ।

यह इलेक्ट्रिक स्कूटर लिथियम आयन बैटरी के साथ आता है और इसके साथ ही आपको बता दे कि इस स्कूटर में क्रूज कंट्रोल जैसा एडवांस फीचर भी दिया गया है।

कंपनी ने इस स्कूटर में तीन प्रकार के ड्राइव मोड दिए है इकोनामी मोड, स्टैंडर्ड मोड, और टर्बो मोड ।इस इलेक्ट्रिक स्कूटर से आप लंबी दूरी तय कर सकते हैं । वही देखने में भी यह इलेक्ट्रिक स्कूटर काफी शानदार लगता है ।

ये है कम रेंज वाला लो स्पीड इलेक्ट्रिक स्कूटर जी टी ड्राइव प्रो |GT Force Electric Scooter GT Drive Pro

GT Force ने दूसरे इलेक्ट्रिक स्कूटर से जो पर्दा उठाया है वह है इसका GT Drive Pro Electric Scooter. कंपनी ने इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को कम रेंज के साथ लो स्पीड कैटेगरी में लॉन्च किया है इस स्कूटर की टॉप स्पीड 25 किलोमीटर प्रति घंटा है ।

MAXIMUM SPEED25 KMPH
RANGE75 KM
BATTERYLITHIUM-ION & LEAD ACID
GT Drive PRO Electric scoter detail

इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की रेंज 75 किलोमीटर है यानी कि इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को एक बार फुल चार्ज करने पर इसे 75 किलोमीटर तक चलाया जा सकता है।

यह इलेक्ट्रिक स्कूटर दो प्रकार की बैटरी ऑप्शंस के साथ आता है । इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में लेड एसिड और लिथियम आयन बैटरी दोनों प्रकार के विकल्प उपलब्ध है।

इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को आप सिटी के अंदर छोटी दूरी तय करने में उपयोग ले सकते हैं जैसे कि इससे आप सिटी के अंदर स्थित अपने ऑफिस रोज आ जा सकते हैं ।

जी टी फोर्स इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल प्रोटोटाइप |GT Force Electric Motorcycle

GT force कम्पनी ने अपनी एक इलेक्ट्रिक प्रोटोटाइफ मोटरसाइकिल को भी अनवील्ड किया जिसके नाम का खुलासा अभी कम्पनी ने नहीं किया है । यह इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल साल 2022 के अंत तक लांच किये जाने की संभावना है ।

जीटी फोर्स के ब्रांड नाम के अंतर्गत ई-स्कूटर सेगमेंट में कुछ उत्पाद हैं और कंपनी की स्वच्छ और पर्यावरण के अनुकूल, उच्च गुणवत्ता और किफायती उत्पादों के प्रस्तुतीकरण के प्रयास के अंतर्गत तीन नए उत्पादों के साथ अपनी सीमा का विस्तार करने की योजना है।

जीटी ड्राइव और जीटी ड्राइव प्रो इलेक्ट्रिक स्कूटर की तुलनात्मक सारणी | Comparison between GT Drive and GT Drive Pro Electric Scooter

मानेसर, हरियाणा में स्थित कम्पनी GT Force द्वारा लांच किये जाने वाले इन दोनों इलेक्ट्रिक स्कूटर्स के अंतर को हम निम्नललिखित टेबल की सहायता से एक ही द्रष्टि में आसानी से समझ सकते हैं –

FEATURESGT DRIVEGT DRIVE PRO
TOP SPEED60 KMPH25 KMPH
RANGE150 KM75 KM
PRICENOT REVELEDNOT REVELED
BATTERYLITHIUM-IONLITHIUM-ION & LEAD ACID
Table of comparison between GT Drive & GT Drive Pro

जी टी फोर्स कम्पनी का परिचय|GT Force Company Introduction

GT Force कम्पनी Houston Innovations LLP का फ्लैगशिप ब्रांड है । इसका मुख्यालय मानेसर, हरियाणा में स्थित है । जी टी फोर्स कम्पनी के पूरे भारत की 80 से भी ज्यादा शहरों में 100 से भी अधिक डीलर्स का नेटवर्क है । इंडियन एक्सपो 2021 में GT Force Electric Scooter and bike का प्रदर्शन किया गया है जो अगले वर्ष में शीघ्र ही यह कम्पनी लांच करने वाली है ।

आने वाले वित्तीय वर्ष 2022 में कम्पनी का लक्ष्य इस अपने डीलर नेटवर्क को 150+ करने का है । यदि देखा जाये तो अभी मुख्य रूप से महाराष्ट्र, कर्नाटक, हरियाणा, पंजाब, उत्तरप्रदेश, उत्तराखंड और राजस्थान में कम्पनी की डीलरशिप है कम्पनी इसे और बढाकर पूरे देश में अपनी पकङ मजबूत करना चाहती है ।

इसे भी पढें –

FAQs

Q.1. GT Force कम्पनी का मुख्यालय कहां है ?|Headquarters of GT Force Company ?

उत्तर – GT Force कम्पनी का मुख्यालय मानेसर, हरियाणा में है ।

Q.2. GT force electric scooter की टॉप स्पीड कितनी है?|What is the top speed of GT Force electric scooter ?

उत्तर – GT Force Drive की टॉप स्पीड 60 किलोमीटर प्रति घंटा और GT Force Drive Pro की टॉप स्पीड 25 किलोमीटर प्रति घंटा है।

Q.3. GT Force electric scooter and bike का प्राइस क्या है ? |Price of GT Force Electric Scooter?

उत्तर – जीटी फोर्स इलेक्ट्रिक स्कूटर और बाइक के प्राइस का खुलासा अभी कम्पनी ने नहीं किया है ।

Q.4. जीटी फोर्स इलेक्ट्रिक स्कूटर की रेंज क्या है ? (what is the range of GT Force Electric Scooter ?)

GT Force Electric Scooter की रेंज 150 किलोमीटर प्रति सिंगल चार्ज है।

आपका बहुत बहुत धन्यवाद हमारी पोस्ट को यहां तक पढने के लिये । यदि हमारे द्वारा दी गई जानकारी आपको जरा भी अच्छी लगी तो कृपया इसे शेयर अवश्य करें और एक प्रार्थना है कि आप अपने अमूल्य सुझाव यदि कोई हो तो कॉमेंट बॉक्स में हमें अवश्य बतलायें क्योंकि हम उत्सुक रहते हैं नये सुधारों को अपनाने के लिये ताकि हम आपको और भी अच्छा कॉन्टेन्ट उपलब्ध करा सकें इसके अतिरिक्त आप कॉमेंट सेक्शन में कॉम्पलीमेंट देकर हमें हमारे परिश्रम का पुरूस्कार भी दे सकते हैं । धन्यवाद ।।

यदि आप एक इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता हैं या एक इलेक्ट्रिक वाहन डीलर हैं और हमसे अपने प्रोडक्ट के बारे में पोस्ट लिखवाना चाहते हैं अथवा वेब स्टोरी बनवाना चाहते हैं तो आप हमें यहां पर संपर्क कर सकते हैं – [email protected], व्हाट्सएप नंबर – 7838739815

हमारी लेटेस्ट वेब स्टोरीज यहां पर देखें –

Advertisements

Leave a comment

Maharashtra Bandh August 24: What’s open and what’s closed? Revolt E Bike ने अपना प्राइस घटाया, अब कम पैसे में ले जाओ घर (Copy) Revolt E Bike ने अपना प्राइस घटाया, अब कम पैसे में ले जाओ घर मात्र 25 पैसे प्रति किमी. में चलेगी यह शानदार बाईक मात्र 70 हजार में घर ले जाओ यह इलेक्ट्रिक स्कूटर
Maharashtra Bandh August 24: What’s open and what’s closed? Revolt E Bike ने अपना प्राइस घटाया, अब कम पैसे में ले जाओ घर (Copy) Revolt E Bike ने अपना प्राइस घटाया, अब कम पैसे में ले जाओ घर मात्र 25 पैसे प्रति किमी. में चलेगी यह शानदार बाईक मात्र 70 हजार में घर ले जाओ यह इलेक्ट्रिक स्कूटर
Maharashtra Bandh August 24: What’s open and what’s closed? Revolt E Bike ने अपना प्राइस घटाया, अब कम पैसे में ले जाओ घर (Copy) Revolt E Bike ने अपना प्राइस घटाया, अब कम पैसे में ले जाओ घर मात्र 25 पैसे प्रति किमी. में चलेगी यह शानदार बाईक मात्र 70 हजार में घर ले जाओ यह इलेक्ट्रिक स्कूटर
Maharashtra Bandh August 24: What’s open and what’s closed? Revolt E Bike ने अपना प्राइस घटाया, अब कम पैसे में ले जाओ घर (Copy) Revolt E Bike ने अपना प्राइस घटाया, अब कम पैसे में ले जाओ घर मात्र 25 पैसे प्रति किमी. में चलेगी यह शानदार बाईक मात्र 70 हजार में घर ले जाओ यह इलेक्ट्रिक स्कूटर