Sticky Image

OKAYA Electric Scooter Faast: OKAYA ने लांच किया ये 200 किमी रेंज वाला ये नया हाई स्पीड इलेक्ट्रिक स्कूटर|OKAYA launches a new high speed electric scooter Faast

  • OKAYA Electric Scooter Faast ने लांच होते ही अपने फीचर्स, स्पेसिफिकेशन के आधार पर मार्केट में एक विशेष स्थान बना लिया है ।
  • OKAYA ने 1999 रूपये में OKAYA Faast Electric Scooter की एडवांस्ड बुकिंग भी ओपन रखी है जो कि आप OKAYA EV की वेबसाइट पर जाकर आनलाइन बुक कर सकते हैं या इसकी डीलरशिप पर जाकर डायरेक्ट बुक कर सकते हैं ।
  • इस ई स्कूटर की बुकिंग 25 दिसंबर से शुरू होकर 26 जनवरी तक रहेगी और इसकी डिलीवरी जनवरी 2022 के लास्ट से शुरू होगी ।
  • Book Now – Click here

EV Expo 21 जो कि ग्रेटर नोएडा में लगा था वहां पर OKAYA EV ने शुक्रवार को घोषणा की कि वह अपना नया इलेक्ट्रिक स्कूटर OKAYA Electric Scooter Faast लांच कर चुकी है जिसका शुरूआती मूल्य 89,999 रूपये बिना सब्सिडी के होगा ।

इसके अलावा कम्पनी ने यह भी कहा कि कोई भी कम्पनी की Official Website पर जाकर 1999 रूपये में इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की आनलाइऩ बुकिंग कर सकता है अथवा 1999 रूपये में कम्पनी के Authorised Dealership Center पर जाकर आफलाइऩ बुकिंग भी की जा सकती है ।

Advertisements
OKAYA Electric Scooter Faast
OKAYA Electric Scooter Faast

इसके अलावा OKAYA ने अपनी आने वाली नई इलेक्ट्रिक बाइक Ferrato का भी प्रदर्शन किया जो कि आने वाले साल 2022 के मध्य तक लांच हो सकती है ।

OKAYA Electric Scooter Faast Features

OKAYA Electric Scooter Faast 60 से 70 किलोमीटर प्रति घंटा की टॉप स्पीड प्रदान करता है और सिंगल चार्ज पर 150-200 किलोमीटर की रेंज प्रदान करता है जो कि इसके उपयोग किये जाने के तरीके पर निर्भर करती है ।

यदि बात करें OKAYA Electric Scooter Faast के फीचर्स की तो यह IOT enabled electric scooter कई प्रकार के फीचर्स से लैस है । इसमें 4.4 KW की लिथियम फॉस्फेट की बैटरी है । इसके अलावा इसकी आगे पीछे की सभी लाइट्स LED lights हैं, एक digital instrument cluster दिया गया है । इस स्कूटर में daytime running lights दी गई हैं और इसमें combi brakes दिये गये हैं ।

Price in India Rs.89,999 (ex-showroom) 
Range150 to 200km in a single charge
Top Speed60-70 kmph
Battery Capacity 4.4 kW
Battery Technolgy lithium phosphate battery

OKAYA के डायरेक्टर ने कही ये बङी बात

OKAYA Power Group के मैनेजिंग डायरेक्टर अनिल गुप्ता ने इस OKAYA Electric Scooter Faast के लांच के अवसर पर कहा कि – “हम भारत को 100% EV Nation बनाने के विजन को लेकर पूरी तरह से समर्पित हैं । भारत में EV adoption को तेज करने के लिये हमने भारत में इनोवेटिव और कम मूल्य तथा हाई परफोर्मेंस वाले इलेक्ट्रिक स्कूटर लाने की हमारी प्रतिबद्वता को प्रदर्शित किया है।”

आने उन्होंने कहा कि – “इन ई स्कूटर्स के लिये फास्ट चार्जिंग इन्फ्रास्ट्रक्चर को डवलप करके ओकाया इस सेगमेंट में एक key player की तरह उभरा है । कम्पनी ने कहा किOKAYA Electric Scooter Faast ने अपने फीचर्स, परफोर्मेंस और स्पेशिफिकेशन के बल पर इस देश में एक बहुत अच्छा स्थान प्राप्त किया है विशेषकर इसके पैट्रोल वर्जन को इसने सीधी चुनौती दी है ।”

भारत में असेंबल्ड इलेक्ट्रिक स्कूटर की जगह पूरी तरह से भारत में निर्मित इलेक्ट्रिक स्कूटर बनाकर ओकाया ने एक उदाहरण प्रस्तुत किया है और ईवी सेगमेंट में पूरे देश में फ्रंट रनर बनकर उभरा है ।

इसके अलावा उन्होंने कहा कि – “इसOKAYA Electric Scooter Faast के साथ हम भारत में ई स्कूटर की बङी डिमांड को टारगेट कर रहे हैं । हम कस्टमर्स की बदलती मांग के अनुसार हाई परफोर्मेंस इलेक्ट्रिक वाहन प्रस्तुत करेंगे।

इसके अलावा कम्पनी ने कहा कि हाई फरफोर्मेंस इलेक्ट्रिक स्कूटर पर काम करने के साथ साथ हम भारतीय बाजार में एक बडे घरेलू ब्रांंड के रूप में बनकर उभर रहे हैं । मात्र 6 महीनों में हमने भारत में 225 डीलर का एक नेटवर्क तैयार कर लिया है ।

इसके अलावा OKAYA EV के AVP पूरन सिंह ने कहा कि जैसे कि देश में उर्जा की मांग इलेक्ट्रिक मोड की और तेजी से शिफ्ट होती जा रही है और देश में अच्छे, अफोर्डेबल तथा फास्ट चार्जिंग इलेक्ट्रिक वाहन की डिमांड भी तेजी से बढती जा रही है ऐसे में हम अपने महत्वपूर्ण ग्राहकों को अच्छे इलेक्ट्रिक स्कूटर प्रदान करने की अपनी प्रतिबद्वता पर अडिग हैं और इस मार्केट के बङे हिस्से को कैप्चर करना चाहते हैं ।

OKAYA upcoming e-bike ferrato

OKAYA Electric Scooter Faast के लांच के अवसर पर ओकाया ने अपनी नई आने वाली ई-बाइक फैरेटो का भी प्रदर्शन किया । यह ओकाया की इलेक्ट्रिक बाइक है जो कि सन् 2022 के मध्य तक लांच हो सकती है ।

फैरेटो इलेक्ट्रिक बाइक में 2 किलोवाट की मोटर है और 3 किलोवाट की बैटरी है । इसके अलावा यदि बात करें इस बाइक की टॉप स्पीड की तो ओकाया की इस बाइक की टॉप स्पीड 80 से 90 किलोमीटर प्रति घंटा होगी ।

और यदि बात करें OKAYA upcoming e-bike ferrato की रेंज की तो हम आपको बतला दें कि ओकाया कम्पनी की आने वाली इस बाइक की रेंज 100 किलोमीटर होगी । यानि कि इसे सिंगल चार्ज में 100 किलोमीटर तक चलाया जा सकेगा ।

FAQOKAYA Electric Scooter Faast

1.OKAYA Electric Freedom LA की प्राइस क्या है ?

उत्तर – OKAYA Electric Freedom LA की दिल्ली में प्राइस 61.43 लाख है ।

2.OKAYA electric scooter faast की डिलीवरी कब से शुरू होगी ?

उत्तर – इस स्कूटर की डिलीवरी जनवरी 2022 के अंत से शुरू होगी ।

3.OKAYA भारत में कब से है ?

उत्तर – OKAYA कम्पनी भारत में करीब चार दशक से है ।

4.OKAYA के भारत में कितने कस्टमर्स हैं ?

उत्तर – OKAYA कम्पनी के भारत में करीब 11 करोङ ग्राहक हैं ।

5. 2021 में सबसे ज्याद इलेक्ट्रिक टू व्हीलर बेचने वाली कम्पनी कौनसी है ?

उत्तर – 2021 में सबसे ज्यादा इलेक्ट्रिक टू व्हीलर बेचने वाली कम्पनी OKAYA ही है ।

यदि आपको हमारे द्वारा दी गई जानकारी अच्छी लगी हो तो इसे अपने दोस्तो और परिवारजनों के साथ शेयर अवश्य करें । यदि आपका कोई सुझाव हो तो हमें कमेंट बॉक्स में अवश्य बतलायें हम आपको सुझावों की प्रतीक्षा में रहते हैं ताकि हम आपको और अच्छा कॉन्टेन्ट उपलब्ध करा सकें ।

यदि आपक एक इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता हैं अथवा इलेक्ट्रिक वाहन डीलर हैं और हमसे अपने उत्पाद के बारे में पोस्ट लिखवाना चाहते हैं तो हमसे यहां पर संपर्क करें – [email protected]

Advertisements

Leave a comment