Sticky Image

अब हीरो ने भी बढ़ाई अपने ई-स्कूटर की कीमत, सब्सिडी कटौती का हुआ बुरा असर

Vida Electric Scooter Price Hike : सरकार द्वारा सब्सिडी में कटौती के बाद सभी इलेक्ट्रिक स्कूटर निर्माताओं ने अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत बढ़ाना स्टार्ट कर दिया है। हीरो मोटोकॉर्प की इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी Vida World ने भी अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर Vida V1 Pro की कीमत भी बढ़ा दी है।लेकिन कंपनी ने कीमत बढ़ाते समय अपने ग्राहकों का भी ख्याल रखा है।

सरकार द्वारा इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहनों पर पहले सब्सिडी कैप उसके एक्स फैक्ट्री प्राइस की 40% मिलती थी और अब इसे घटा कर मात्र 15% कर दिए गया है जिस कारण जून से सभी इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमतों में बढ़ोतरी देखि जा रही है।

यह भी पढ़े : मात्र ₹519 में मिलेगी 1000 KM की रेंज, आ गई MG COMET EV देश की सबसे धाकड़ इलेक्ट्रिक कार

Vida ने रखा अपने गाहकों का ख्याल

सरकार द्वारा इस सब्सिडी कटौती के चलते विदा के इलेक्ट्रिक स्कूटर Vida V1 Pro की कीमत लगभग ₹32,000 ज्याद होनी थी लेकिन कंपनी ने अपने ग्राहकों के ध्यान रखते हुए स्कूटर की कीमत केवल ₹6,000 ही बढ़ाई है। कंपनी ने इस सब्सिडी का ज्यादातर नुकसान खुद ही ले लिए है और अपने ग्राहकों को अच्छी कीमत पर स्कूटर देने का फैसला लिया।

यह भी पढ़े : Electric Vehicle को चार्ज करने के लिए AC चार्जर सही है या DC, क्या है दोनों में अंतर

Vida V1 Pro इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत अब ₹1,45,900 हो चुकी है ये कीमत मुंबई की एक्सशोरूम है। कुछ राज्यों में ये इलेक्ट्रिक स्कूटर आपको ₹1,25,900 में भी देखने को मिल रहा है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत अलग अलग राज्यों में थोड़ी अलग देखने को मिलती है।

मिलती है इतनी रेंज और अनेको फीचर

Vida V1 Pro इलेक्ट्रिक स्कूटर में 3.94 kWh बैटरी पैक का इस्तेमाल किया गया है जिसे फुल चार्ज करने पर ये 110 किलोमीटर का सफर तय कर सकता है। इसे नार्मल चार्जर से फुल चार्ज करने में 5 घंटो का समय लगता है वही फ़ास्ट चार्जर से ये मात्र 65 मिनट में 0-80% चार्ज हो जाता है। स्कूटर की टॉप स्पीड 80 किलोमीटर प्रति घंटा है।

यह भी पढ़े : Ola S1 Air Price Hike: ग्राहकों के साथ हुआ धोखा अब ₹30,000 महंगा हुआ S1 Air

दूसरी कंपनियों ने भी बढ़ाई कीमत

Vida World ही नहीं बल्कि दूसरी सभी इलेक्ट्रिक स्कूटर निर्माता कंपनियों ने अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत बढ़ा दी है। अब भारतीय बाजार के सभी इलेक्ट्रिक स्कूटर 15,000 से 30,000 रूपये महंगा हो चुके है।

यह भी पढ़े : Electric 2W Sales Report May 2023: बना नया रिकॉर्ड, एक महीने में बीके 1लाख से भी ज्यादा इलेक्ट्रिक स्कूटर

यदि आप एक इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता हैं या इलेक्ट्रिक वाहन डीलर हैं और हमसे अपने प्रोडक्ट के संबंध में पोस्ट लिखवाना चाहते हैं अथवा वेब स्टोरी बनवाना चाहते हैं तो हमसे यहां पर संपर्क करें – [email protected]

Advertisements

Leave a comment