Sticky Image

Electric Vehicle को चार्ज करने के लिए AC चार्जर सही है या DC, क्या है दोनों में अंतर

देश में बढ़ती पेट्रोल और डीजल की कीमत के चलते इलेक्ट्रिक व्हीकल की सेल तेजी से बढ़ रही है लोग ज्यादा से ज्यादा इलेक्ट्रिक व्हीकल ही खरीदना पसंद करते हैं लेकिन इलेक्ट्रिक वाहन की टेक्नोलॉजी नई होने के कारण इनसे इस्तेमाल करने से जुड़े करे सवाल भी उठाते है, उनमें से एक है की इलेक्ट्रिक वाहनोक को चार्ज करने के लिए ऐसी (AC) चार्जर अच्छा रहता है या फिर डीसी (DC) चार्जर।

दरअसल इलेक्ट्रिक वाहनों को चार्ज करने के लिए बाजार में दो प्रकार के चार्जर (AC Charger और DC Charger) मौजूद है । वैसे तो दोनों ही चार्जर बेहतरीन है लेकिन आज हम आपको बताएंगे कि AC Charger और DC Charger दोनों में क्या अंतर है।

AC Charger और DC Charger

आपको बता दें कि एक बैटरी को चार्ज करने के लिए उसमें डीसी पावर का ही उपयोग किया जाता है और हमारे घर में उपयोग में लिए जाने वाले करंट को एसी पावर कहते हैं तो जब एक ऐसी चार्जर से एक बैटरी को चार्ज किया जाता है तो इसमें वह चार्जर एसी करंट (AC Currect) को डीसी करंट (DC Current) में बदलकर बैटरी को चार्ज करते हैं, और आपको बता दें कि एसी पावर को डीसी पावर में कन्वर्ट करने के प्रोसेस के कारण AC Charger की चार्जिंग स्पीड कम होती है।

यह भी पढ़े : Ola S1 Air Price Hike: ग्राहकों के साथ हुआ धोखा अब ₹30,000 महंगा हुआ S1 Air

वहीं अगर बात करें डीसी (DC) चार्जर की तो इस तरह के चार्जर में डायरेक्ट डीसी पावर स्टोर होता है जोकि डायरेक्टली इलेक्ट्रिक व्हीकल की बैटरी से कनेक्ट होकर उससे चार्ज करता है इसमें किसी भी प्रकार के करंट को बदलने की आवश्यकता नहीं पड़ती जिस कारण DC Charger ऐसी चार्जर की तुलना में कहीं ज्यादा फास्ट होते हैं।

DC चार्जर होते है महंगे

लेकिन हम आपको बता दें कि डीसी चार्जर ऐसी चार्जर की तुलना में कहीं ज्यादा महंगे भी होते हैं जिस कारण नॉर्मल सभी इलेक्ट्रिक व्हीकल के साथ कंपनियां ऐसी चार्जर ही प्रोवाइड कराती है और डीसी चार्जर प्रयोग ज्यादातर चार्जिंग स्टेशन पर ही किया जाता है जिससे कि ड्राइवर को एक फास्ट चार्जिंग ऑप्शन दिया जा सके।

यह भी पढ़े : Electric 2W Sales Report May 2023: बना नया रिकॉर्ड, एक महीने में बिके 1लाख से भी ज्यादा इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन

यदि आप एक इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता हैं या इलेक्ट्रिक वाहन डीलर हैं और हमसे अपने प्रोडक्ट के संबंध में पोस्ट लिखवाना चाहते हैं अथवा वेब स्टोरी बनवाना चाहते हैं तो हमसे यहां पर संपर्क करें – [email protected]

Advertisements

Leave a comment

व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें