Sticky Image

Ola S1 Air Price Hike: ग्राहकों के साथ हुआ धोखा अब ₹30,000 महंगा हुआ S1 Air

Ola S1 Air Price Hike: पिछले साल के अंत में ओला इलेक्ट्रिक ने अपने सबसे सस्ते इलेक्ट्रिक स्कूटर Ola S1 Air को ₹79,999 की कीमत में लॉन्च किया था जोकि बाजार का सबसे सस्ता इलेक्ट्रिक स्कूटर होने वाला था जिसमे ज्यादा रेंज, पावर और फीचर मिलने वाले थे। लेकिन अब कंपनी के तरफ से आई नई कीमत से ग्राहक खुश नहीं है और जो इस स्कूटर का इंतजार कर रहे थे वो अब कंपनी पर बहुत गुस्सा भी है।

Ola S1 Air Price Hike

इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को ₹79,999 की इंट्रोडक्टरी कीमत पर लॉन्च किया गया था जिसे बाद में बढ़ा कर ₹84,999 कर दिया गया जिसमे 2.5kWh की बैटरी का इस्तेमाल हुआ था लेकिन इस साल की शुरआत में कंपनी ने इसमें कुछ अपडेट किये और इसी कीमत पर कस्टमर को 3kWh बैटरी पैक वाला Ola S1 Air इलेक्ट्रिक स्कूटर देने का वादा किया।

यह भी पढ़े : Electric 2W Sales Report May 2023: बना नया रिकॉर्ड, एक महीने में बीके 1लाख से भी ज्यादा इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन

लेकिन कंपनी ने अब इस स्कूटर की कीमत फिर से बढ़ा दी है और इस बार इसकी कीमत ₹84,999 से सीधा ₹1,09,999 कर दी गई है और आपको बता दे की जिन कस्टमर ने स्कूटर को ₹84,999 में बुक करवाया था उन्हें भी अब ₹1,09,999 रूपये देने पड़ेंगे।

कंपनी ने दिया धोखा

Ola S1 Air इलेक्ट्रिक स्कूटर के कस्टमर जिन्होंने भी इसे ₹84,999 में बुक किया था वो अब कंपनी पर बहुत गुस्सा है क्योंकी सरकार की सब्सिडी अपडेट के कारण सभी इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत 1 June से बढ़ चुकी है।

ग्राहकों का कहना है की “अगर स्कूटर की कीमत बढ़ने ही वाली थी तो हमें पहले क्यों नहीं बताया है इसी कीमत में कोई और स्कूटर ख़रीदे लेते, मई से सभी स्कूटर की कीमत कम थी और हमने सोचा था की हमने तो स्कूटर ₹84,999 में बुक करवाया है और कंपनी इसी कीमत पर हमें स्कूटर डिलीवर करेगी लेकिन अब तो कंपनी ज्यादा पैसे मांग रही है। अगर ऐसा करना ही था तो हमें पहले ही बता देने हम कोई दूसरा स्कूटर मई में ही बुक कर देते इससे हमारे पैसो को भी बचत हो जाती। “

Advertisements
Ola S1 Air electic scooter price hike

यह भी पढ़े :आ रहा है Ather का सबसे सस्ता इलेक्ट्रिक स्कूटर, Ola Electric, Simple One, TVS सबकी होगी छुट्टी

यहाँ हम भी ग्राहको के साथ है अगर कंपनी उन कस्टमर से भी नई कीमत लेने वाली है जिन्होंने 8 महीने पहले स्कूटर को ₹84,999 में बुक किया था तो कंपनी को इसके बारे में ग्राहकों को पहले ही आगाह करना था जिससे की कस्टमर कीमत बढ़ने से पहले कोई दूसरा स्कूटर खरीद सके।

हमारा मानना है की कंपनी को बुकिंग की कीमत पर ही कस्टमर को स्कूटर डिलीवरी करना चाहिए क्यों की कंपनी पर विश्वास करके कस्टमर 8 महीने से स्कूटर का इंतजार कर रही है। पुरानी बुकिंग को पहले की कीमत पर डिलीवरी करके नए ग्राहकों को नई कीमत पर स्कूटर बेचना चाहिए।

यह भी पढ़े : मात्र ₹ 2,919 की आसान क़िस्त पर घर लाए 120 KM रेंज वाला ई-स्कूटर

आपका इस पर क्या कहना है हमें जरूर बताए और इलेक्ट्रिक व्हीकल की लेटेस्ट अपडेट के लिए Electric Parivahan के सोशल मीडिया से जुड़े रहे :-

Advertisements

Leave a comment

व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें