देश में 15 अगस्त के मौके पर 9 मिनट और मोटरसाइकिल की बुकिंग अमाउंट (Tork Kratos Booking amount) ₹999 से घटाकर ₹75 मात्र कर दी गई है। यह बुकिंग अमाउंट केवल 15 अगस्त तक मान्य होगी और उसके बाद यह वापस से फिर पहले की तरह ही 999 रूपये हो जाएगी। Book Now
टोर्क मोटर्स ने इस साल जनवरी में अपनी टोर्क क्रेटोस स्टैंडर्ड और टोर्क क्रेटोस R इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल लॉन्च की थी। टॉर्क क्रेटोस स्टैंडर्ड का मूल्य ₹1,07, 999 है तथा R इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल का मूल्य ₹1,22,999 रूपये दोनों प्राइस एक्स शोरूम और पुणे की FAME-II सब्सिडी को शामिल करते हुए हैं। कंपनी ने पिछले महीने अपनी डिलीवरी स्टार्ट की है जब उसने अपनी पहली २० युनिट का बैच डिस्पेच किया था अपने हैडक्वार्टर पुणे से। (यह भी पढें – GT Force Electric Scooter)
लेटेस्ट ईवी अपडेट के लिये Electric Parivahan को यहां पर फोलो करें –
फेसबुक | यहां पर क्लिक करें |
व्हाट्सएप | यहां पर क्लिक करें |
टेलीग्राम | यहां पर क्लिक करें |
ट्विटर | यहां पर क्लिक करें |
इंस्टाग्राम | यहां पर क्लिक करें |
यूट्यूब | यहां पर क्लिक करें |
Took Kratos Electric Bike Specifications
यदि बात करें टोर्क क्रेटोस की दोनों इलेक्ट्रिक बाइक के स्पेसिफिकेशन के बारे में तो Tork Kratos Standard और Tork Kratos R Electric Bike दोनों के स्पेशिफिकेशन अलग अलग हैं। ( यह भी पढें – Best Electric Scooter in India 2022 )
इसकी R Trim, 9 किलो वाट की मोटर के साथ 38 एनएम का टोर्क रखता है और इसकी अधिकतम स्पीड 105 किलोमीटर प्रति घंटा है जबकि टोर्क क्रेटोस स्टैंडर्ड 7.5 किलो वाट की मोटर है और उसका अधिकतम टॉर्च 28 Nm है और अधिकतम स्पीड 100 किलोमीटर प्रति घंटा की पकड़ सकती है। दोनों ही मोटरसाइकिलों में 4 KWh की बैटरी है जो कि 120 किलोमीटर की रेंज प्रदान करती है। ( यह भी पढें – EV Price Down )
Tork Kratos की दोनों इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल केवल देश के पांच शहरों में ही उपलब्ध हैं और यह पांच शहर हैं – पुणे, मुंबई, दिल्ली, चेन्नई और हैदराबाद। Book Now
यह भी पढें –
Latest EV Updates के लिये हमें यहां पर follow करें –
यदि आप एक इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता हैं या इलेक्ट्रिक वाहन डीलर हैं और हमसे अपने प्रोडक्ट के संबंध में पोस्ट लिखवाना चाहते हैं अथवा वेब स्टोरी बनवाना चाहते हैं तो हमसे यहां पर संपर्क करें – [email protected]