Sticky Image

इंडिया में बेस्ट इलेक्ट्रिक टू व्हीलर कौनसा है ? | Best Electric two wheeler in India 2023

Best Electric two wheeler in india 2023 की बात इसलिए की जा रही है कि पेट्रोल डीजल के बढ़ते मूल्यों के बीच इलेक्ट्रिक व्हीकल्स की डिमांड दुनिया भर में तेजी से बढ़ती जा रही है। दुनिया भर के विभिन्न देशों की सरकारें एमपी इलेक्ट्रिक व्हीकल के उपयोग को बढ़ावा दे रही है ताकि कार्बन उत्सर्जन को घटाया जा सके।

भारत में कई कंपनियां हैं जो कि इलेक्ट्रिक व्हीकल बेचती है लेकिन आज हम आपके लिए लेकर के आए हैं यहां पर बेस्ट Electric Bike, Electric Scooters की लिस्ट जो आप सन 2023 में खरीद सकते हैं। इसमें प्रत्येक Electric Scooter, Scooty price, range, charging time, battery, motor आदि की सम्पूर्ण जानकारी दी गई है और सबसे नीचे एक टेबल बनाकर सभी के फीचर्स की तुलना की गई है ताकि आप अपना Best electric scooter या Best electric scooty/ bike चुन सकें ।

लेटेस्ट ईवी न्यूज के लिये हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करें –

1. Ather 450/450X

Best Electric two wheeler in India 2023 की बात करें तो Ather Energy कंपनी ने सबसे पहले एथेर 450 इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च किया था और उसके बाद इसने इसका अपग्रेडेड वर्जन एथेर 450x मॉडल पेश किया।

Advertisements
Best Electric Scooter in India 2022
Ather 450/450X Scooty

इस स्कूटर का टॉप मॉडल एक बार चार्ज करने पर 116 किलोमीटर तक की रेंज देता है और उसकी टॉप स्पीड है 80 किलोमीटर प्रति घंटा और उसमें 2 पॉइंट 7 किलो वाट की बैटरी है। इस स्कूटर की बैटरी फुल चार्ज होने में 5 घंटे का समय लेती है।

इलेक्ट्रिक स्कूटर का प्राइस 1.27 लाख रुपया (एक्स शोरूम) से शुरू होता है।

2. Revolt RV400

Revolt RV 400 एक ऐसी बाइक है जो कि दुपहिया वाहन पसंद करने वाले लोगों के बीच में बहुत ज्यादा प्रसिद्ध है क्योंकि दिखने में यह एक रेगुलर स्पोर्ट्स बाइक की तरह दिखती है

Best Electric Scooter in India 2022
Revolt RV400 Electric Bike

इस बाइक की रेंज एक बार चार्ज करने पर 150 किलोमीटर तक है और यह बाइक 3 पॉइंट 24 के डब्लू की रिमूवेबल बैटरी के साथ आती है जिसे 5 घंटे में फुल चार्ज किया जा सकता है।

कंपनी ने इस बाइक में आगे पीछे दोनों डिस्क ब्रेक दान किए हैं और यह बाइक मार्केट में ₹140000 में उपलब्ध है

3. Bajaj Chetak

Best Electric two wheeler in India 2023 की बात करें तो उनमें बजाज चेतक इलेक्ट्रिक स्कूटर को भला हम कैसे छोड़ सकते हैं। यह स्कूटर दो वेरिएंट Urbane एंड Premium के साथ आता है जो कि क्रमशः ₹100000 और ₹115000 मूल्य के हैं।

Best Electric Scooter in India 2022
Bajaj Chetak Electric Scooter

इस स्कूटर में 3KWh लिथियम आयन की बैटरी आती है जो कि एक बार चार्ज करने पर 95 किलोमीटर तक चलती है। स्कूटर की अधिकतम स्पीड की बात करें तो वह 78 किलोमीटर प्रति घंटा है।

4. Simple One

Best Electric two wheeler in India 2022 की बात करें तो सिंपल वन इलेक्ट्रिक स्कूटर एक बार चार्ज करने पर करीब 235 किलोमीटर की रेंज प्रदान करता है।

Best Electric Scooter in India 2022
Simple One Electric Scooter

इसके अलावा यह ई स्कूटर एक अतिरिक्त बैटरी बैक के साथ भी आता है जो कि इसकी रेंज में 66 किलोमीटर और जोड़ देती है जिससे यह स्कूटर 250 किलोमीटर की रेंज देने वाले इस घटना में शामिल हो जाता है। इसकी टॉप स्पीड 105 किलोमीटर प्रति घंटा है।

बात करें इसके मूल्य की तो एडिशनल बैटरी पैक वाला मॉडल 1.44 लाख रुपए एक्स शोरूम है जबकि इसका बेस वर्जन सिंपल वन इलेक्ट्रिक स्कूटर 1.09 लाख रुपये एक्स शोरूम की कीमत पर उपलब्ध है।

5. Hero Eddy

Best Electric two wheeler India 2023 की बात करें तो हीरो ऑडी इलेक्ट्रिक स्कूटर को थोड़ी दूरी की यात्रा तय करने के लिए बेस्ट इलेक्ट्रिक स्कूटर समझा जाता है।

Best Electric Scooter in India 2022
Hero Eddy Electric Scooter

यह इलेक्ट्रिक स्कूटर 30 एएच की बैटरी प्राइस के साथ आता है जो कि 85 किलोमीटर की रेंज देती है। यह बैटरी फुल चार्ज होने में 4 से 5 घंटे का समय लेती है।

इलेक्ट्रिक स्कूटर की टॉप स्पीड 25 किलोमीटर प्रति घंटा है और बात करें इसके मूल्य की तो यह ₹72000 एक्स शोरूम है

Best Electric two wheeler in India 2023 Comparison table (Best Electric Scooter in India 2022)

FeaturesAther 450/450XRevolt RV400Bajaj ChetakSimple oneHero Eddy
PriceRs 1.27 LakhRs 1.40 LakhRs 1 to 1.15 LakhRs 1.09-1.44 LakhRs 72,000
Range116 KmEco mode – 156 Km City mode – 80-90 Km Sport mode – 50-60 Km95 Km235-250 Km85 Km
Top Speed80 KmphEco mode – 45 Kmph City mode – 65 Kmph Sport mode – 80 Kmph78 Kmph105 Kmph25 Kmph
Battery2.7 KWh3.24 KWh3 KWh4.8 KWh – 6.4 KWh30 Ah
Charging time5 hours5 hours5 hoursFixed battery Up to 80% in 2.75 hours   Swappable battery up to 80% in 75 minutes4-5 hours
Warranty3 Years up to 30,000 KMUnlimited battery warranty (8 years/1.5 Lakh Km) Free maintenance benefits (3 years/30,000 Km) Product warranty (5 years/75,000 Km) Insurance (1 Year Company owned, 5 years third-party)3 years or 50,000 KM3 Years on Vehicle and 3 Years on BatteryBattery warranty – 3 years   Motor warranty – 3 years
Comparison table best electric scooters in India 2022 and bikes

यह भी पढें –

हमें यहां पर follow करें –

यदि आप एक इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता हैं या इलेक्ट्रिक वाहन डीलर हैं और हमसे अपने प्रोडक्ट के संबंध में पोस्ट लिखवाना चाहते हैं अथवा वेब स्टोरी बनवाना चाहते हैं तो हमसे यहां पर संपर्क करें – [email protected]

Advertisements

Leave a comment

व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें