तेलंगाना राज्य के सेकंदराबाद शहर में टाटा की इलेक्ट्रिक कार में आग लगने की खबर सामने आ रही है और इस कार का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। देश में जैसे जैसे इलेक्ट्रिक व्हीकल की सेल बढ़ रही है उसके के साथ इलेक्ट्रिक वाहनों में आग लगने के मामले भी बढ़ रहे है। वैसे इलेक्ट्रिक व्हीकल के मुकाबले पैट्रॉल/डीजल व्हीकल में आग लगने का ज्यादा खतरा होता है लेकिन जब एक इलेक्ट्रिक व्हीकल में आग लगती है तो इस आग पर काबू पाना मुश्किल होता है वही पैट्रॉल/डीजल व्हीकल की आग आसानी से बुझाई जा सकती है।
यह भी पढ़े : Electric Vehicle को चार्ज करने के लिए AC चार्जर सही है या DC, क्या है दोनों में अंतर
Tata Nexon EV में लगी
सोशल मीडिया पर शेयर की जाने वाले वीडियो देखा जा सकता है की Tata Nexon EV इलेक्ट्रिक कार एक पड़ से टकराई हुई है और इसके बोनट से आग की लपटे बाहर निकल रही है। अभी तक आग लगाने के सही कारण सामने नहीं आया है लेकिन क्योकि आग इसके बोनट में लगी है इसका मतलब ये हो सकता है की आग इसी बैटरी में नहीं लगी हो, जाँच के बाद ही इसकी पूरी जानकारी मिलेगी।
ज्यादातर इलेक्ट्रिक वाहनों में उसकी बैटरी में आग लगती है और बैटरी में आग लगने के बाद इस आग को बुझाया सबसे कठिन होता है ऐसे में एक बड़ा आदासा हो जाता है। घटना की ज्यादा जानकारी अभी बहार नहीं आई है लेकिन बताया जा रहा है की कार में बैठे लोग सफलतापूर्वक और सुरक्षित कार से बहार निकल गए और उन्हें ज्यादा चोट भी नहीं आई।
Tata की दूसरी इलेक्ट्रिक कार में लगी आग
Tata Nexon EV इलेक्ट्रिक कार में आग लगने की बात करे तो ये पहली बार नहीं है की इस इलेक्ट्रिक कार में आग लगने का मामला सामने आया हो जून 2023 में Tata Nexon EV में आग लगी थी और कार की बैटरी में आग लगने के कारण कार पूरी तरह से जलकर बर्बाद हो गई थी।
यह भी पढ़े : अब हीरो ने भी बढ़ाई अपने ई-स्कूटर की कीमत, सब्सिडी कटौती का हुआ बुरा असर
वैसे तो एक इलेक्ट्रिक कार में आग लगने के कई कारण हो सकते है लेकिन इसका सबसे बड़ा कारण इसकी बैटरी गरम होने और शॉर्टसर्किट है। कार में शॉर्टसर्किट से बचने के लिए कंपनी का कहना है की हमेशा अपने व्हीकल को रिपेयर और सर्विस कंपनी की आधिकारिक वर्कशॉप से ही करवाए।
यह भी पढ़े : मात्र ₹519 में मिलेगी 1000 KM की रेंज, आ गई MG COMET EV देश की सबसे धाकड़ इलेक्ट्रिक कार
इलेक्ट्रिक व्हीकल में इस तरह लगने वाली आग कही न कही ग्राहकों के मन में इलेक्ट्रिक व्हीकल को लेकर एक डर पैदा करता है और ईवी लेने से रोकता है। आपका इसके बारे में क्या ख्याल है हमें जरूर बताए और इलेक्ट्रिक व्हीकल की लेटेस्ट अपडेट के लिए हमारे सोशल मीडिया से जुड़े।
यदि आप एक इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता हैं या इलेक्ट्रिक वाहन डीलर हैं और हमसे अपने प्रोडक्ट के संबंध में पोस्ट लिखवाना चाहते हैं अथवा वेब स्टोरी बनवाना चाहते हैं तो हमसे यहां पर संपर्क करें – [email protected]