Sticky Image

ओला लांच करेगी इलेक्ट्रिक कार, कॉनसेप्ट कार की फोटो आई सामने|Ola electric car concept design image revealed: New ‘FutureFactory’ on the cards

  • OLA Electric Car की डिजाइन रिवील हो गई है 2023 में आ सकती है मार्केट में।
  • सीईओ भाविश अग्रवाल ने ट्ववीट की ओला इलेक्ट्रिक कार की फोटो।
  • OLA Electric Car होगी एक हैचबैक कार, निसान लीफ से हो सकती है प्रेरित।

लेटेस्टे ईवी न्यूज के लिये हमें यहां पर फॉलों करें –

OLA S1 और S1 Pro लांच कर दुनियाभर का ध्यान अपनी ओर आकर्षित करने वाली कम्पनी ओला की ओला इलेक्ट्रिक कार 2023 तक अनवील हो सकती है। इसकी यह नई कार इसकी फ्यूचर फैक्ट्री में निर्मित होगी।

ओला के सीईओ भाविश अग्रवाल ने अपने ट्विटर अकाउंट से ओला इलेक्ट्रिक कॉनसेप्ट कार की फोटो शेयर की है। हालांकि आने वाली कार की डिजाइन इससे थोङी भिन्न हो सकती है। इसके अलावा भाविश अग्रवाल ने एक यूजर के कॉमेंट का रिप्लाई करते हुये यह भी लिखा है कि आपके गैराज का अगला व्हीकल ओला इलेक्ट्रिक कार होनी चाहिये।

Advertisements
ola electric car hatchback car
OLA Electric Car Hatchback

इससे संकेत मिलता है कि कंपनी इलेक्ट्रिक कार पर काम कर रही है और आने वाले साल 2023 में इसके असली डिजाइन और फीचर्स से कंपनी की ओर से पर्दा उठ सकता है। हालांकि इससे पहले भी सीईओ भाविश अग्रवाल कह चुके हैं कि ओला का आने वाला इलेक्ट्रिक व्हीकल एक इलेक्ट्रिक कार होगी।

आइये जानते हैं OLA Electric Car के कुछ की फैक्ट्स के बारे में जो हम अब तक जानते हैं –

एक हैचबैक कार (OLA Electric a possible hatchback car)

इलेक्ट्रिक हैचबैक कार सबसे अधिक किफायती कारें होती है। OLA Electric Car का कॉनसेप्ट डिजाईन दिखाता है कि यह संभवत: एक हैचबैक इलेक्ट्रिक कार होगी। यह दिखालाई पङता है कि यह निसान लीफ ईवी से प्रेरित है।

यह पांच दरवाजो के साथ आयेगी और इसमें ग्लास पैनल काफी मात्रा में लगे होंगे जिससे अंदर का कैबिन कॉम्पैक्ट का बजाय काफी स्पेशियस होगा।

टेस्ला से प्रभावित (A Small Tesla Wannabe)

ईवी दिग्गज टेस्ला कथित तौर पर एक छोटी हैचबैक कार के कॉनसेप्ट पर काम कर रही है जो कि टेस्ला मॉडल 3 की जगह लेगी और एस US Brand की सबसे सस्ती कार होगी। इंटरनेट पर इस छोटी टेस्ला हैचबैक के कई रेंडरिंग भी सामने आये हैं।

OLA Electric Car का डिजाइन कॉनसेप्ट भी उसी के अनुसार दिखता है। कार की डिजाइन को देखकर ऐसा लगता है कि ओला इलेक्ट्रिक कार के डिजाइनर टेस्ला हैचबैक कार से भी कहीं ना कहीं प्रभावित हुये हैं।

क्लीन शीट डिजाइऩ (OLA Electric Car Clean Sheet Design)

सीईओ भाविश अग्रवाल ने जो फोटो पोस्ट की है उसके अनुसार प्रोडक्शन कार क्लीन शीट डिजाईन के साथ होगी। कार के फोटो में दरवाजे के हैंडल दिखाई नहीं दे रहे हैं। हाँलांकि प्रोडक्शन मॉडल और अधिक सिविलाइज्ड तरीके से आयेगा। फोटो में पट्टी के रूप में आकर्षक टेललाइट्स दिखाई दे रही हैं।

काम्पैक्ट लेकिन खुली जगह वाला कैबिन (Ola electric car a compact yet spacious cabin)

आने वाली ओला इलेक्ट्रिक कार में एक कॉम्पैक्ट कैबिन की अपेक्षा है हालांकि इसकी टीजर फोटो में कैबिन स्पष्टतया: दिखलाई नहीं पङ रहा है। एक टैब जैसी इंफोटेनमेन्ट स्क्रीन लगाई जा सकती है। इसके अलावा इसकी सीट स्पोर्टी हो सकती हैं।

ओला इलेक्ट्रिक कार में 360 डिग्री का ग्लास पैनल लगा होगा जिससे इसका कैबिन छोटा होते हुये भी स्पेशियस होगा।

स्पोर्टी ऐलॉय व्हील्स (Ola electric car with sporty alloy wheels)

आने वाली ओला इलेक्ट्रिक कार स्पोर्टी ऐलॉय व्हील्स के साथ होगी। इंटरनेट पर शेयर की गई फोटो में जो इसके टायर दिखलाई पङ रहें हैं वह पारंपारिक स्पोक्स वाले ऐलॉय व्हील्स के बजाय प्लेट जैसे दिखने वाले ऐलॉय व्हील्स हैं।

इसके अलावा इसके आगे व पीछे के पहियों में पीले रंग के ब्रेक के कैलिपर्स भी दिखलाई पङ रहे हैं।

नई फ्यूचर फैक्ट्री में बनेगी नई ओला इलेक्ट्रिक कार (To be built in New Future Factory)

अभी हाल ही में स्थापित ओला की फैक्ट्री में केवल टू व्हीलर्स ही बन रहे हैं। अपनी नई इलेक्ट्रीक कार के उत्पादन के लिये कंपनी अपनी नई फ्यूचर फैक्ट्री स्थापित करेगी। हालांकि कंपनी की ओर से ऑफिसयली अभी इसके संबंध में कुछ भी घोषणा नहीं हुई है लेकिन एक बार डिजाइन कंफर्म हो जाने के बाद कंपनी को इसके संबंध में निर्णय लेना ही होगा।

अन्य पढें –

लेटेस्टे ईवी न्यूज के लिये हमें यहां पर फॉलों करें –

मित्रों, यदि आपको हमारे द्वारा दी गई जानकारी पसंद आई तो इस पोस्ट का लिंक अपने मित्रों के साथ शेयर अवश्य करें और नीचे कॉमेंट कर हमारा उत्साह अवश्य बढायें। इसके अतिरिक्त यदि आपका कोई सुझाव अथवा प्रश्न हो तो भी कॉमेंट कर हमें जरूर बतलायें। Electric Parivahan पर प्रत्येक कॉमेंट का उत्तर दिया जाता है।

यदि आप एक इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता हैं या इलेक्ट्रिक वाहन डीलर हैं और हमसे अपने प्रोडक्ट के संबंध में पोस्ट लिखवाना चाहते हैं अथवा वेब स्टोरी बनवाना चाहते हैं तो हमसे यहां पर संपर्क करें – [email protected]

Advertisements

Leave a comment