Sticky Image

अगले ही महीने लांच हो रही है 200 किमी. की जबरदस्त रेंज वाली ओबेन रोर इलेक्ट्रिक बाइक|Oben Rorr Electric Bike debuts with 200 Km Range, Launch Next Month

हाइलाइट्स

  • ओबेन ईवी कंपनी ने Oben Rorr Electric Bike को रिवील कर दिया है।
  • यह भारतीय मार्केट में अगले महीने ही लांच होने जा रही है। 
  • कंपनी द्वारा Oben Rorr Electric Bike की टॉप स्पीड 100 किलोमीटर प्रति घंटा क्लेम की गई है। 

Oben EV भारतीय इलेक्ट्रिक व्हीकल मार्केट में हमारा घरेलू स्टार्टअप है जो कि बैंगलुरू में बेस्ड है। इसने अभी अपनी आने वाली Oben Rorr Electric Bike को रिवील किया है जो कि भारतीय मार्केट में अगले महीने यानि कि मार्च 2022 में लांच होने वाली है और इसकी डिलिवरी 2022 के द्वितीय क्वार्टर में शुरू होगी। 

ओबेन रोर इलेक्ट्रिक बाइक का मूल्य(Oben Rorr Electric Bike Price)

कंपनी द्वारा Oben EV Electric Bike की टॉप स्पीड 100 किलोमीटर प्रति घंटा तथा रेंज एक बार चार्ज करने पर 200 किलोमीटर क्लेम की गई है। कंपनी ने कहा है कि बाइक का प्राइस (Oben rorr electric bike price) प्रतिस्पर्धात्मक होगा और यह 1.2 लाख से 1.50 लाख रूपये के बीच होगा। 

Advertisements
Oben Rorr Electric Bike
Oben Rorr Electric Bike

नई Oben Rorr Electric Bike एक हाई स्पीड इलेक्ट्रिक बाइक होगी जो कि तीन सेकंड में 0 से 40 किमी. प्रति घंटा की स्पीड पकङ सकती है। इसके अलावा कंपनी ने यह भी जोङा कि यह बाईक फुल चार्ज होने में फास्ट चार्जर से मात्र 2 घंटे का समय लेगी। हालांकि कंपनी ने इसकी चार्जिंग क्षमता से संबंधित अभी कोई और जानकारी साझा नहीं की है। 

इसके अलावा ओबने रोर इलेक्ट्रिक बाईक में फिक्स बैटरी पैक होगा यह स्वैपेबल नहीं होगा। इसका अर्थ यह हुआ कि इसे घर पर चार्ज करना थोङा कठिन हो सकता है शेष अधिकतर इलेक्ट्रिक टू व्हीलर्स मेकर द्वारा स्वैपेबल बैटरी प्रदान की जा रही है। 

इसके अतिरिक्त कंपनी ने इस बात से भी पर्दा उठाया है कि यह आने वाले दो सालों में करीब चार और नई इलेक्ट्रिक बाइक लांच करेगी जो कि अलग अलग सेगमेंट के लिये होंगी और आने वाले दो सालों में 6-6 महीने के अंतराल पर लांच की जायेंगी। 

ज्यादा जानकारी न देते हुए कंपनी ने बतलाया कि कंपनी देश भर में पहले से स्थापित प्लेयर्स के साथ अपने चार्जिंग स्टेशन भी स्थापित करने जा रही है। कंपनी अपनी खुद की डीलरशिप और सर्विस नेटवर्क का सेट अप भी कर रही है लेकिन इसके बारे में कंपनी की ओर से अभी विस्तार से कोई जानकारी साझा नहीं की गई।

ओबेन ईवी का संस्थापक (Founder of Oben EV)

Oben EV कंपनी मधुमिता और दिनकर अग्रवाल द्वारा स्थापित की गई है तथा उत्तर प्रदेश स्थित ‘We Founders Circle’ द्वारा सपोर्ट की गई है। इसे हाल ही में कृष्णा भूपाल बोर्ड सदस्य GVK Power & Infra, शाजीकुमार देवकर एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर IIFL Wealth और अन्य इनवेस्टर्स के द्वारा फंडिंग भी प्राप्त हुई है। अभी तक कंपनी को कुल 2.5 मिलियन डॉलर (Rs. 18,67,88,380) की फंडिंग मिल चुकी है।

अन्य पढें –

किसी भी इलेक्ट्रिक वाहन के प्राइस, स्पेशिफिकेश, और फीचर्स के बारे में पूरी डिटेल से पढने के लिये – यहां पर क्लिक करें

हमें यहां पर follow करें –

यदि आप एक इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता हैं या इलेक्ट्रिक वाहन डीलर हैं और हमसे अपने प्रोडक्ट के संबंध में पोस्ट लिखवाना चाहते हैं अथवा वेब स्टोरी बनवाना चाहते हैं तो हमसे यहां पर संपर्क करें – [email protected]

कृपया कॉमेंट कर हमारा उत्साह अवश्य बढायें, कोई प्रश्न हो तो अवश्य पूछें, सुझाव हो तो अवश्य दें । Electric Parivahan पर प्रत्येक कॉमेंट का उत्तर दिया जाता है।

Advertisements

1 thought on “अगले ही महीने लांच हो रही है 200 किमी. की जबरदस्त रेंज वाली ओबेन रोर इलेक्ट्रिक बाइक|Oben Rorr Electric Bike debuts with 200 Km Range, Launch Next Month”

Leave a comment

व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें