Sticky Image

महिंद्रा जल्द लेकर आ रही है 3 नई इलेक्ट्रिक एसयूवी कारें, eXUV300 के लांच की घोषणा की| New Mahindra Electric Car: Mahindra teases 3 new electric SUVs, possible eXUV300 among other

जल्दी में हैं, संक्षेप पढें –

  • कंपनी ने टीजर विडियो जारी कर तीन New Mahindra Electric Car को अनवील किया।
  • कंपनी ने eXUV300 के लांच की घोषणा की।
  • तीनों एसयूवी कार फ्यूचरिस्टिक लाइटिंग पैनल के साथ हैं।

महिंद्रा शीध्र ही अपने नये मॉडल के साथ एसयूवी इलेक्ट्रिक मार्केट में एंट्री करने वाली है। महिंद्रा कंपनी ने अपने ट्विटर हैंडल पर एक टीजर विडियो जारी किया है जिसमें तीन नई एसयूवी इलेक्ट्रिक कार दिखाई दे रही हैं जो शीध्र ही भारतीय मार्केट में लांच होने वाली हैं।

Advertisements
New mahindra electric car
Mahindra New Electric SUV Cars

कुछ दिन पूर्व ही कंपनी ने घोषणा की है कि वह 2023 तक भारतीय मार्केट में अपनी New Mahindra Electric Car eXUV300 लांच कर देगी। घोषणा से स्पष्ट है कि महिंद्रा इलेक्ट्रिक एसयूवी कार के द्वारा इलेक्ट्रिक व्हीकल मार्केट में बङी एंट्री करने वाली है।

महिंद्रा इलेक्ट्रिक एसयूवी की डिजाइन (Design of New Mahindra Electric Cars SUVs)

महिंद्रा द्वारा जारी किये गये टीजर विडियो में महिंद्रा एसयूवी इलेक्ट्रिक (New Mahindra Electric Car) के डिजाइन की अधिक जानकारी से पर्दा अभी नहीं उठाया गया है। महिंद्रा इलेक्ट्रिक एसयूवी में एक कॉम्पैक्ट एसयूवी, एक मिड साइज एसयूवी और तीसरी एसयूवी क्यूप (SUV Cupe) होगी।

टीजर में महिंद्रा ने कहा है कि -‘बोर्न इलेक्ट्रिक व्हीकल्स के रिइमेजिन्ड वर्ल्ड में आपका स्वागत है। महिंद्रा के ग्लोबल डिजाइनर, इंजीनियर्स और एक्सपर्ट्स के द्वारा खुश कर देने वाली इलेक्ट्रिफाईंग प्रस्तुति आपके समक्ष लाई गई है।आज महिंद्रा ने अपने बोर्न इलेक्ट्रिक विजन का खुलासा किया है। जल्द आ रही हैं जुलाई 2022 में।’

महिंद्रा इलेक्ट्रिक एक्सयूवी सीरीज (Mahindra Electric XUV series)

जैसा कि खुलासा हुआ उसके अनुसार New Mahindra Electric Car एसयूवी के फ्रंट और रियर एंड पर मुख्य फ्यूचरिस्टिक लाइटिंग पैनल है। यदि इस लाइटिंग पैनल के डिजाईन की बात करें तो यह महिंद्रा XUV के लाईटिंग पैटर्न से मिलता झुलता है। इससे यह अनुमान लगाया जा रहा है कि यह महिंद्रा XUV सीरीज का इलेक्ट्रिक वर्जन हो सकता है।

महिंद्रा का इरादा लग्जरी इलेक्ट्रिक एसयूवी के साथ एक नया ईवी सब ब्रांड लांच करने का है। नई इलेक्ट्रिक एसयूवी का प्राइस 15 लाख से शुरू होकर 40 लाख रूपये तक हो सकता है।

अन्य पढें –

FAQ Mahindra New Electric Car

Q. महिंद्रा की नई इलेक्ट्रिक कार का प्राइस क्या होगा?

उत्तर – अभी कंपनी की ओर से इस बारे में कोई खुलासा नहीं किया गया है। महिंद्रा की नई इलेक्ट्रिक कार एसयूवी हो स्कती है जिनका प्राइस 15 लाख से लेकर 40 लाख तक हो सकता है।

Q. महिंद्रा की eXUV300 कब लांच हो रही है?

उत्तर – Mahindra eXUV300 2023 में लांच होगी।

Q. महिंद्रा की नई इलेक्ट्रिक कार किस सेगमेंट में होगी?

उत्तर – महिंद्रा की नई इलेक्ट्रिक कार एसयूवी सेगमेंट में होंगी।

किसी भी इलेक्ट्रिक वाहन के प्राइस, स्पेशिफिकेश, और फीचर्स के बारे में पूरी डिटेल से पढने के लिये – यहां पर क्लिक करें

इस न्यूज को अपने मित्रों के साथ सबसे पहले शेयर कर अवश्य बतलायें कि आप कितने अपडेटड रहते हैं, कोई प्रश्न हो तो अवश्य पूछें, सुझाव हो तो अवश्य दें । Electric Parivahan पर प्रत्येक कॉमेंट का उत्तर दिया जाता है।

इलेक्ट्रिक वाहनों की हिंदी में जानकारी के लिये हमें यहां पर follow करें –

यदि आप एक इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता हैं या इलेक्ट्रिक वाहन डीलर हैं और हमसे अपने प्रोडक्ट के संबंध में पोस्ट लिखवाना चाहते हैं अथवा वेब स्टोरी बनवाना चाहते हैं तो हमसे यहां पर संपर्क करें – [email protected]

Advertisements

Leave a comment