Sticky Image

Mazout Electric Bike: दिल्ली के छात्रों ने बना डाली भारत की पहली इलेक्ट्रिक क्रूजर बाइक, एक बार में दौङेगी 300 किमी, जानिये प्राइस, फीचर्स और स्पेशिफिकेशन|India’s first electric cruiser motorcycle Mazout electric bike with a range of 300 km unveiled

मेजट इलेक्ट्रिक बाइक, इलेक्ट्रिक क्रूजर बाइक (Mazout electric bike, Mazout electric bike price, Mazout e bike, Mazout electric bike specifications and features, Electric cruiser bike in india)

  • यह इलेक्ट्रिक बाइक (Mazout Electric Bike) दिल्ली टैक्निकल यूनिवर्सिटी के इंजिनियरिंग छात्रों की एक टीम द्वारा विकसित की गई है।
  • Mazout Electric Bike की रेंज सिंगल चार्ज में 300 किलोमीटर है।इस बाइक की टॉप स्पीड 120 किलोमीटर प्रति घंटा है।

कम्बश्चन इंजन व्हीकल से इलेक्ट्रिक व्हीकल की ओर संक्रमण की इस क्रांति में भारत मध्य की स्थिति में है। बहुत सारे पारंपारिक ऑटोमेकर पहले ही इलेक्ट्रिक व्हीकल बनाने की दौङ में शामिल हो चुके हैं तो कुछ फेमस ब्रांड जैसे TVS, Okinawa, Hero, OLA ने भी इस सेंगमेंट में बाजार में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई है।

हमारी लेटेस्ट वेब स्टोरीज यहां पर देखें –

तेल के बढते मूल्यों के बीच अब बहुत से भारतीय भी इलेक्ट्रिक व्हीकल्स के एक विकल्प के तौर पर देखने लगे हैं और इलेक्ट्रिक बाइक तथा स्कूटर सङकों पर देखने को भी मिलने लगे हैं। इलेक्ट्रिक व्हीकल पर्यावरण मित्र होने के साथ साथ काफी किफायती भी होते हैं इनकी मेंटेनेंस बहुत कम होती है और चलने का खर्चा न्यूनतम होता है।

Advertisements
Mazout Electric Bike
Mazout Electric Bike

यदि बात करें मेजट इलेक्ट्रिक बाइक (Mazout Electric Bike) की तो यह दिल्ली टैक्निकल यूनिवर्सिटी के इंजीनियरिंग के छात्रों की एक टीम ने विकसित की है। इसका डिजाइन पारंपारिक क्रूजर बाइक से प्रेरित है। इस बात का विशेष ध्यान रखा गया है कि इसको चलाने का अनुभव आरामदायक अनुभव साबित हो।

आइये जानते हैं Mazout Electric Bike के प्राइस, फीचर्स और स्पेशिफिकेशन के बारे में विस्तार से –

मेजट इलेक्ट्रिक बाइक की कीमत (Mazout electric bike price)

यदि बात करें मेजट इलेक्ट्रिक बाइक के मूल्य/कीमत की तो हम आपको बतला दें कि अभी कम्पनी ने अधिकारिक रूप से इस बाइक के मूल्य का खुलासा नहीं किया है।

कंपनी की अधिकारिक साइट पर जाकर आप mazout electric bike online booking कर सकते हैं। कम्पनी ने पहले 100 ग्राहकों के लिये एक Early bird प्रोग्राम चला रखा है जिसके अंतर्गत पहले 100 ग्राहकों को इसके दोनों वैरिएंट mazout stride 150 & mazout stride 300 पर 20% छूट दी जा रही है।

और इसके साथ ही जीवनभर मेजट चार्जिंग स्टेशन पर फ्री चार्जिंग की सुविधा प्रदान की जा रही है। आप 5000 रूपये देकर अपने लिये mazout electric bike को Reserve/Pre-Book कर सकते हैं। कंपनी की साइट पर उपलब्ध सूचना के अनुसार ये 5000 रूपये पूरी तरह से रिफंडेबल हैं।

मेजट इलेक्ट्रिक बाइक स्पेशिफिकेशन (Mazout Electric Bike Specifications)

यदि  बात करें Mazout electric bike के स्पेशिफिकेशन की तो सबसे पहले हम आपको यह बतला दें कि यह इलेक्ट्रिक बाइक दो वैरिएंट में लांच की जायेगी -Mazout Stide 150 और Mazout Stride 300.

Mazout Stride 150 की रेंज 150 किलोमीटर होगी वहीं Mazout Stride 300 की रेंज 300 किलोमीटर होगी बाकी सभी स्पेशिफिकेशन समान होंगे। दोनों की बैटरी क्रमश:10 KWH और 20 KWH की है।

इस इलेक्ट्रिक बाइक के दोनों वैरिएंट की टॉप स्पीड 120 किलोमीटर प्रति घंटा है। इस इलेक्ट्रिक बाइक का कुल वजन 280 किलो है। यदि बात करें चार्जिंग की तो हम आपको बतला दें कि इस इलेक्ट्रिक क्रूजर बाइक में फास्ट चार्जिंग का ऑप्शन उपलब्ध है।

Mazout electric bike को 30 मिनट में 50% तक चार्ज किया जा सकता है वहीं इसे फुल चार्ज करने में 6 घंटे का समय लगता है। इसे चार्ज करने के लिये 15 Amp का पोर्टेबल चार्जर साथ में आता है। अभी यह इलेक्ट्रिक क्रूजर बाइक ब्लैक कलर में ही उपल्ब्ध है।

Mazout electric bike में डिजिटल डिस्प्ले भी दिया गया है जो AI feature के साथ है। इसमें नेविगेशन और टूर गाइड जैसे विकल्प मौजूद हैं। इसके अलावा अभी इस इलेक्ट्रिक बाइक के सॉफ्टवेयर पर काम चल रहा है। भविष्य में इसके और भी एडवांस्ड फीचर्स रिवील होने वाले हैं।

SpecificationsMazout Stride 150Mazout Stride 300
PriceUnrevealedUnrevealed
Top Speed120 KM120 KM
Range150 Km/Charge300 Km/Charge
Weight280 Kg280 Kg
Battery10 KWh20 KWh
Fast Charging YesYes
Charger15 Amp15 Amp
0 – 50% Charge30 Minutes30 Minutes
0 – 100% Charge6 hours6 hours
Digital DisplayYesYes
Advance booking amountRs. 5000Rs. 5000
Mazout electric bike specifications

मेजट इलेक्ट्रिक बाइक की डिलीवरी कब शुरू होगी (Mazout electric bike delivery)

यदि बात करें मेजट इलेक्ट्रिक बाइक की डिलीवरी की तो हम आपको बतला दें कि Mazout Stride 150 और Mazout Stride 300 दोनों की डिलीवरी अलग अलग समय पर शुरू होने वाली है।

कंपनी की अधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध सूचना के अनुसार Mazout Stride 150 की डिलीवरी 2022 के तीसरे क्वार्टर तक शुरू होगी वहीं Mazout 300 की डिलीवरी 2022 के चौथे क्वार्टर तक शुरू होने की संभावना है।

वर्तमान में दोनों इलेक्ट्रिक बाइक की एडवांस बुकिंग ओपन है। आप mazout electric bike की बुकिंग यहां क्लिक करके कर सकते हैं।इसमें पहले 100 ग्राहकों को कंपनी की ओर से प्राइस में 20% का डिस्काउंट दिया जा रहा है। एडवांस बुकिंग अमाउंट 5000 रूपये है जो पूरी तरह से रिफंडेबल है।

क्या मेजट इलेक्ट्रिक कम्पनी इंडियन है (About Mazout Electric)

मेजट इलेक्ट्रिक कम्पनी एक भारतीय स्टार्टअप है जो दिल्ली टैक्नीकल यूनिवर्सिटी के इंजीनियरिंग के छात्रों ने मिलकर शुरू किया है।

कंपनी का हेडक्वार्टर दिल्ली टैक्नोलोजिकल यूनिवर्सिटी विवेक विहार, फेज-२, ब्लॉक – ई, दिल्ली –110095 में स्थित है।

कंपनी ने अपनी अधिकारिक वेबसाइट पर एक संपर्क करने हेतु एक मोबाइल नंबर भी जारी किया है जो है -9354178340

हमें फॉलों करें –

FAQ Mazout Electric Bike

Q.1. Mazout Electrib Bike की टॉप स्पीड क्या है?

उत्तर – Mazout Electric Bike की टॉप स्पीड 120 किलोमीटर प्रति घंटा है।

Q.2. Mazout Electric bike की रेंज क्या है?

उत्तर -Mazout Electrib bike की रेंज 300 किलोमीटर प्रति सिंगल चार्ज है।

Q.3. क्या mazout electric bike इंडियन है?

उत्तर – हाँ, mazout electrib bike इंडियन है यह दिल्ली टैक्नोलॉजिकल यूनिवर्सिटी दिल्ली के इंजीनियरिंग के छात्रों की टीम ने विकसित की है।

अन्य पढें –

मित्रों, यदि आपको हमारे द्वारा दी गई जानकारी पसंद आई तो इस पोस्ट का लिंक अपने मित्रों के साथ शेयर अवश्य करें और नीचे कॉमेंट कर हमारा उत्साह अवश्य बढायें। इसके अतिरिक्त यदि आपका कोई सुझाव अथवा प्रश्न हो तो भी कॉमेंट कर हमें जरूर बतलायें। Electric Parivahan पर प्रत्येक कॉमेंट का उत्तर दिया जाता है।

यदि आप एक इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता हैं या इलेक्ट्रिक वाहन डीलर हैं और हमसे अपने प्रोडक्ट के संबंध में पोस्ट लिखवाना चाहते हैं अथवा वेब स्टोरी बनवाना चाहते हैं तो हमसे यहां पर संपर्क करें – [email protected]

हमारी लेटेस्ट वेब स्टोरीज यहां पर देखें –

Advertisements

Leave a comment

Maharashtra Bandh August 24: What’s open and what’s closed? Revolt E Bike ने अपना प्राइस घटाया, अब कम पैसे में ले जाओ घर (Copy) Revolt E Bike ने अपना प्राइस घटाया, अब कम पैसे में ले जाओ घर मात्र 25 पैसे प्रति किमी. में चलेगी यह शानदार बाईक मात्र 70 हजार में घर ले जाओ यह इलेक्ट्रिक स्कूटर
Maharashtra Bandh August 24: What’s open and what’s closed? Revolt E Bike ने अपना प्राइस घटाया, अब कम पैसे में ले जाओ घर (Copy) Revolt E Bike ने अपना प्राइस घटाया, अब कम पैसे में ले जाओ घर मात्र 25 पैसे प्रति किमी. में चलेगी यह शानदार बाईक मात्र 70 हजार में घर ले जाओ यह इलेक्ट्रिक स्कूटर
Maharashtra Bandh August 24: What’s open and what’s closed? Revolt E Bike ने अपना प्राइस घटाया, अब कम पैसे में ले जाओ घर (Copy) Revolt E Bike ने अपना प्राइस घटाया, अब कम पैसे में ले जाओ घर मात्र 25 पैसे प्रति किमी. में चलेगी यह शानदार बाईक मात्र 70 हजार में घर ले जाओ यह इलेक्ट्रिक स्कूटर
Maharashtra Bandh August 24: What’s open and what’s closed? Revolt E Bike ने अपना प्राइस घटाया, अब कम पैसे में ले जाओ घर (Copy) Revolt E Bike ने अपना प्राइस घटाया, अब कम पैसे में ले जाओ घर मात्र 25 पैसे प्रति किमी. में चलेगी यह शानदार बाईक मात्र 70 हजार में घर ले जाओ यह इलेक्ट्रिक स्कूटर