Sticky Image

आ गई है भारत की 200 किमी रेंज और 100 किमी स्पीड वाली Oben EV Bike|Oben electric motorcycle with 200 km range and 100 km speed under development

Oben EV Bike : बैंगलुरू के कपल ने बनाई 200 किमी रेंज वाली ये पूर्ण स्वदेशी बाइक, जानें प्राइस और फीचर्स (Oben electric bike, OBEN EV Startup, Oben ev bike price in india, oben ev bike features, specifications, oben electric vehicles, oben electric vehicles pvt ltd, oben bike price,Oben electric bike price, open ev bike price, oben ev bike, oben e bike price)

  • यह एक ऐसी इलेक्ट्रिक बाइक होगी जिसके पार्टस भी भारत से ही सोर्स किये जायेंगे देखा जाए तो सही अर्थों में यह एक पूर्ण स्वदेशी इलेक्ट्रिक बाइक होगी ।
  • Oben EV Bike की टॉप स्पीड 100 किमी. प्रति घंटा और रेंज 200 किलोमीटर होगी ।

Oben EV एक बैंगलुरू बेस्ड कम्पनी है जिसका लक्ष्य एक ऐसी इलेक्ट्रिक बाइक बनाना था जो पूर्णत: स्वदेशी हो । OBEN EV Bike एक ऐसी ही बाइक है जिसका मैटीरियल भी पूर्णत: स्वदेशी है ।

Advertisements
Oben EV Bike
Oben EV Bike

इसकी स्टाइल और ड्राइविंग एक्सपीरिएंस भी शानदार है। Oben EV की शुरूआत 2020 से हुई थी ।

  • हमारी लेटेस्ट वेब स्टोरीज यहां पर देखें –

ओबेन बाइक का प्राइस|Oben EV bike price in India

Oben EV bike का प्राइस अभी रिवील नहीं किया गया है लेकिन कम्पनी इसका प्राइस काफी प्रतिस्पर्धात्मक रखने वाली है। इसका अनुमानित प्राइस 1 से 1.5 लाख रुपए के बीच होगा। सलेक्टेड रोड पर बाइक की टेस्टिंग जारी है । शीघ्र ही कम्पनी की ओर से इसके exact प्राइस के ऊपर से भी पर्दा उठाया जायेगा ।

कैसै हुई Oben EV Company की शुरूआत|Oben EV Startup

दिनकर अग्रवाल को उस कठिन काम का अनुमान नहीं था जो उन्होंने इलेक्ट्रिक बाइक बनाने का काम उन्होनें अपने हाथ में लिया था । इस काम में उनकी पत्नी मधुमिता अग्रवाल भी उनके साथ थी।

अपने प्रतिस्पर्धियों के विपरीत OBEN EV के यह सहसंस्थापक एक ऐसी बाइक बनाना चाहते थे जो पूर्णत: स्वदेशी हो ।

दिसंबर आया और इस स्टार्टअप ने एक ऐसी शानदार बाइक बनाई जो अभी टेस्ट ड्राइव के लिये भी तैयार थी और इसके पास 16 इनोवेशन्स के पेटेंट भी थे।

दिनकर अग्रवाल का दावा है कि यह इलेक्ट्रिक बाइक मात्र 3 सेकंड में 0 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा की स्पीड पकङ सकती है और एक बार चार्ज करने पर 200 किलोमीटर चलती है । इसकी टॉप स्पीड 100 किलोमीटर प्रति घंटा है ।

ओबेन बाइक की यूनिक डिजाइन|Oben EV Bike unique Design

Oben EV Bike का डिजाइन बङा ही यूनिक है । इसमें ARX Design frame है, मतलब यह हुआ कि बाइक का सारा वजन एक ही जगह पर केंद्रित है जो कि इस बाइक को हल्की और चलने में आसान बनाता है ।

इसके अलावा oben bike के सहसंस्थापक दिनकर अग्रवाल ने Better India को दिये गये अपने इंटरव्यू में कहा कि Oben EV Bike की डिजाइन में एक विशेष बात इसकी बैटरी की डिजाइन है ।

Oben ev bike design
Oben EV Bike Design

इस बाइक में बैटरी को इस तरह से डिजाइन किया गया है कि वह फ्लोटिंग वे में इस प्रकार फिट की गई है कि वह ड्राइविंग एक्सपीरिएंस में राइडर को असिस्ट करती हुई है ।

बैटरी की ओवरआल डिजाइन इस प्रकार से बनाई गई है कि यह अधिकत हीट एक्सचेंज को प्रेरित करती है और बैटरी में हीट (गर्मी) को घटाती है जो कि आजकल इलेक्ट्रिक टू व्हीलर्स की मुख्य समस्या बनी हुई है ।

Oben EV के सहसंस्थापक दिनकर अग्रवाल की मानें तो वजन में Oben EV Bike अपनी प्रतिस्पर्धी बाइक की तुलना में 25% हल्की है ।

ओबेन ईवी बाइक के फीचर्स व स्पेशिफिकेशन|Oben EV Bike features & specifications

Price1 to 1.5 Lac
Top Speed100 KMPH
Range200 KM
Acceleration0 to 40 Km in 3 Seconds
DesignARX Frame
Charging Time2 hours
DC Fast Charging1 hour
LaunchingQ1-2022
DeliveryApril 2022
Oben Electric Bike Price & Specifications

Oben EV Bike की अधिकतम गति 100 किलोमीटर/घंटा है । इस इलेक्ट्रिक बाइक की रेंज 200 किलोमीटर है यानि कि इसे एक बार फुल चार्ज करने पर यह 200 किलोमीटर चलती है ।

यह एक पूर्ण स्वदेशी बाइक है जिसको फुल चार्ज करने में 2 घंटे का समय लगता है और यदि डीसी फास्ट चार्जर से चार्ज किया जाये तो Oben EV Bike को मात्र एक घंटे में फुल चार्ज किया जा सकता है ।

यदि बात करें Oben EV Bike के पिक अप की तो यह मात्र 3 सेकंड में 0 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा की स्पीड पकङ लेती है ।

मोबाइल से कनेक्टविटी|Oben EV Bike connectivity with smartphone

Oben EV Bike को स्मार्टफोन से कनक्ट किया जा सकता है । एक एप्लीकेशन के द्वारा यह इलेक्ट्रिक बाइक स्मार्टफोन से कन्कट हो जाती है ।

Oben EV के सहसंस्थापक दिनकर अग्रवाल के अनुसार एक एप के द्वारा यूजर इस इलेक्ट्रिक बाइक को अपने मोबाइल से कनेक्ट कर सकता है जिससे यूजर को इस इलेक्ट्रिक बाइक की रेंज (range), बैटरी लाइफ (battery life), प्रीडिक्टव मेंटेनेंस (predictive maintenance) और रोडसाइड सहायता (roadside assistance) तथा और भी महत्वपूर्ण जानकारी मिलती है ।

oben ev bike digital display instrument cluster
Oben ev bike digital display

दिनकर के अनुसार इस प्रकार के इनोवेशन्स और यूनिक फैक्टर्स ने ही कम्पनी की उत्पाद सुधार (product improvement), न्यूनतम मैटीरियल के यूज (bill of material reduction), आंकङे विश्लेषण (data analytics) और ग्राहक का अनुभव (consumer experience) कैटैगरी में कम्पनी को 16 पेटेंट दिलवाने में सहायता की है ।

ओबेन कंपनी के संस्थापक ने कही ये बात

दिनकर अग्रवाल की पत्नी और Oben EV कंपनी की सहसंस्थापक मधुमिता अग्रवाल ने कहा कि यह इलेक्ट्रिक बाइक देश में अपनी तरह की पहली फंक्शनल बाइक है जो कि पोटेंशियल कस्टमर्स के लिये टेस्ट ड्राइव के लिये तैयार है ।

अन्य ब्रांड इस तरह पहली बाइक को फंक्शनल बाइक के रूप में तैयार नहीं करते जो कि कस्टमर की टेस्ट ड्राइव के लिये तैयार हो बल्कि उसे एक मॉडल बाइक के रूप में प्रस्तुत करते हैं लेकिन हमारे लिये यह आवश्यक था कि हम इसे पूरी फंक्शनल बाइक के रूप में ही प्रस्तुत करें ताकि इनवेस्टर्स हम पर भरोसा कर सकें ।

मधुमिता अग्रवाल के अनुसार इस तरह से पहली ही बाइक को कस्टमर के टेस्ट ड्राइव के लिये रेडी बनाना ही हमें अपने प्रतिस्पर्द्धियों से एक कदम आगे कर देता है ।

उनके पति तथा कम्पनी के सहसंस्थापक दिनकर अग्रवाल का कहना है कि यूजर एक्सपीरिएंस को बढाने और इसे और भी इंगेजिंग बनाने कि लिये हमने इस इलेक्ट्रिक बाइक में गेमीफिकेशन को भी जोङा है ।

गेमीफिकेशन में यूजर एक एप्लीकेशन के द्वारा एक दूसरे से जुङ रहेंगे और वे बाइक पर्फोरमेंस, बैटरी परफोर्मेंस और भी बहुत सी चीजों में एक दूसरे से प्रतिस्पर्धा कर सकते हैं ।

ओबेन ईवी ने उठायी  1.5 million USD की फंडिग|Oben EV attracts funding of 1.5 million

Oben EV की सहसंस्थापक मधुमिता अग्रवाल के अनुसार स्टार्टअप के शुरू में इसके लिये फंडिंग रेज करना एक बहुत बङी चुनौती थी इसिलिये हमने अपनी पहली बाइक ही पूर्ण रूप से फंक्शनल बाइक बनाई जिसे यूजर टेस्ट कर सकें ।

इसीसे इनवेस्टर्स का भी हममें विश्वास जगा और इसने हमारी मार्केट से 1.5 Million की फंडिंग एकत्रित करने में सहायता की ।

मधुमिता अग्रवाल को गर्व है कि उन्होनें 16 पेटेंट वाली यूनिक पूर्णत: स्वदेशी बाइक बनाकर ईवी के क्षेत्र में एक मील का पत्थर स्थापित किया है । कम्पनी को आशा है कि ग्राहक भी उनके इस शानदार प्रोडक्ट में विश्वास जतायेंगे ।

अन्य पढ़ें –

FAQs

Q.1. Oben EV bike का प्राइस क्या होगा ?

उत्तर – Oben EV Bike का अनुमानित प्राइस 1 से 1.5 लाख रुपये के बीच होगा।

Q.2. Oben Bike की रेंज क्या है?

उत्तर – Oben Bike सिंगल चार्ज में 200 किमी. दौङेगी ।

Q.3. Oben Bike की टॉप स्पीड क्या है?

उत्तर – Oben EV Bike की टॉप स्पीड 100 किमी. प्रति घंटा है।

Q.4. Oben Bike चार्ज होने में कितना समय लेती है?

उत्तर – oben ev bike फुल चार्ज होने में 2 घंटे का समय लेती है। वहीं DC फास्ट चार्जर से इसे मात्र 1 घंटे में चार्ज किया जा सकता है।

Q.5. Oben EV Bike कब लांच होगी ?

उत्तर – oben bike 2022 के पहले क्वार्टर में लांच होने जा रही है। इसकी डिलीवरी अप्रैल 2022 से शुरू होगी।

Q.6. क्या ओबेन बाइक स्वदेशी है?|is oben bike indian ?

उत्तर – हां, ओबेन बाइक पूर्ण रूप से स्वदेशी है। इसके सभी पार्टस भी भारत से ही आउटसोर्स किये गये हैं। यह बैंगलुरू स्थित दिनकर अग्रवला और मधुमिता अग्रवाल (पति और पत्नी) का स्टार्टअप है।

हमें फॉलों करें –

मित्रों, यदि आपको हमारे द्वारा दी गई जानकारी पसंद आई तो इस पोस्ट का लिंक अपने मित्रों के साथ शेयर अवश्य करें और नीचे कॉमेंट कर हमारा उत्साह अवश्य बढायें। इसके अतिरिक्त यदि आपका कोई सुझाव अथवा प्रश्न हो तो भी कॉमेंट कर हमें अवश्य बतलायें। Electric Parivahan पर प्रत्येक कॉमेंट का उत्तर दिया जाता है।

यदि आप एक इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता हैं या इलेक्ट्रिक वाहन डीलर हैं और हमसे अपने प्रोडक्ट के संबंध में पोस्ट लिखवाना चाहते हैं अथवा वेब स्टोरी बनवाना चाहते हैं तो हमसे यहां पर संपर्क करें – [email protected]

हमारी लेटेस्ट वेब स्टोरीज यहां पर देखें –

Advertisements

Leave a comment

टाटा मोटर्स ने गुड़गांव में खोले इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए दो नए शोरूम किया (KIA) 2025 मे लांच करेगी नई affordable EV टाटा नेक्सन ईवी पर 2.70 लाख रुपये तक की छूट भारत सरकार ने टेस्ला को दिया बड़ा झटका , इलेक्ट्रिक कार पर नहीं मिलेगी सब्सिडी शाओमी की पहली इलेक्ट्रिक कार, मचाएगी बाजार में धूम
टाटा मोटर्स ने गुड़गांव में खोले इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए दो नए शोरूम किया (KIA) 2025 मे लांच करेगी नई affordable EV टाटा नेक्सन ईवी पर 2.70 लाख रुपये तक की छूट भारत सरकार ने टेस्ला को दिया बड़ा झटका , इलेक्ट्रिक कार पर नहीं मिलेगी सब्सिडी शाओमी की पहली इलेक्ट्रिक कार, मचाएगी बाजार में धूम
टाटा मोटर्स ने गुड़गांव में खोले इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए दो नए शोरूम किया (KIA) 2025 मे लांच करेगी नई affordable EV टाटा नेक्सन ईवी पर 2.70 लाख रुपये तक की छूट भारत सरकार ने टेस्ला को दिया बड़ा झटका , इलेक्ट्रिक कार पर नहीं मिलेगी सब्सिडी शाओमी की पहली इलेक्ट्रिक कार, मचाएगी बाजार में धूम
टाटा मोटर्स ने गुड़गांव में खोले इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए दो नए शोरूम किया (KIA) 2025 मे लांच करेगी नई affordable EV टाटा नेक्सन ईवी पर 2.70 लाख रुपये तक की छूट भारत सरकार ने टेस्ला को दिया बड़ा झटका , इलेक्ट्रिक कार पर नहीं मिलेगी सब्सिडी शाओमी की पहली इलेक्ट्रिक कार, मचाएगी बाजार में धूम
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें