Sticky Image

खुशखबरी! आ गई एक और नई शानदार मेड इन इंडिया इलेक्ट्रिक बाइक Cyborg Bob e bike,जानें सभी फीचर्स और स्पेशिफिकेशन | cyborg bike price in india

साइबोर्ग बाब ई इलेक्ट्रिक बाइक, इलेक्ट्रिक बाइक, (Cyborg bob e bike features and specifications, e bob electric bike, Cyborg bob e bike price in india, Cyborg bike price, e-bob bike, Cyborg yoda, Cyborg Yodha bike, cyborg bob e vs yoda)

  • भारतीय कंपनी Ignitron Motocorp Pvt. Ltd. के साइबोर्ग ब्रैंड ने अपनी दूसरी इलेक्ट्रिक बाइक साइबोर्ग बॉब ई (Cyborg bob e bike) से पर्दा उठाया है।

Cyborg bob e bike शानदार लुक और फीचर्स के साथ 110 किलोमीटर की रेंज देगी।

हमें फॉलों करें –

धीरे धीरे अनेक कंपनियां इलेक्ट्रिफिकेशन की ओर बढ चुकी हैं। इनमें से कई भारतीय स्टार्टअप कंपनियां हैं जो नई शानदार इलेक्ट्रिक बाइक प्रस्तुत कर रही हैं।

ऐसे में ignitron Motorcorp Pvt. Ltd. भी एक देशी भारतीय स्टार्टअप है जिसका ब्रैंड साइबोर्ग भारत में अपनी दूसरी इलेक्ट्रिक बाइक साइबोर्ग बॉब ई बाइक (Cyborg bob e bike) लांच करेगा।

Advertisements
Cyborg bob e bike
Cyborg bob e bike

साइबोर्ग बॉब ई (Cyborg bob e bike) शानदार लुक और लेटेस्ट फीचर्स के साथ अच्छी स्पीड और बेहतरीन रेंज वाली इलेक्ट्रिक बाइक है।कंपनी ने इससे पहले Cyborg Yoda जैसी इलेक्ट्रकि क्रूजर बाइक प्रस्तुत की थी ।

आइये जानते हैं Cyborg bob e bike के प्राइस, फीचर्स और स्पेशिफिकेशन के बारे में विस्तार से –

साइबोर्ग बॉब ई बाइक की कीमत (Cyborg bike Price in India)

Cyborg bike का price 94,999 रुपये है। cyborg Yeda का प्राइस 1.84 लाख रुपये है।

साइबोर्ग बॉब ई बाइक के फीचर्स और स्पेशिफिकेशन (Cyborg bob e bike features and specifications)

साइबोर्ग बॉब ई बाइक के फीचर्स और स्पेशिफिकेशन की बात करें तो इसमें 2.88 KWh की बैटरी लगी है जो सिंगल चार्ज पर 110  किलोमीटर तक चल सकती है। इस बाइक की अधिकतम स्पीड 85 किलोमीटर प्रति घंटा है।

साइबोर्ग बॉब ई बाइक (Cyborg bob e bike) के फीचर्स और स्पेशिफिकेशन को निम्नलिखित टेबल की सहायता से एक ही दृष्टि में समझा जा सकता है –

Top Speed85 Kmph
Range110 Km
Battery2.88 KWh
Charging Time4-5 hours
0 – 80%3 hours
Motor8.5 Kw
Motor TypeBLDC Hub Motor
Riding modeEco, Normal & Sport
Fast ChargingYes
Reverse ModeYes
Cruise ControlYes
GeofencingYes
Bluetooth connectivityYes
Keyless ignitionYes
Battery back upUp to 5 hours
Charger15 amp fast charger
BreakingRegenerative
SeatSingle piece
cyborg bob e bike specifications

Cyborg bob e bike की बैटरी 0 से 80 प्रतिशत चार्ज होने में 3 घंटे का समय लेती है और फुल चार्ज होने में 4-5 घंटे का समय लेती है। Rushlane के अनुसार इसकी बैटरी रिमूवेबल और स्वेपेबल है। यानि बैटरी को बदला जा सकता है।

Cyborg bob e bike में तीन प्रकार के राइडिंग मोड दिये गये हैं – इको, नार्मल और स्पोर्ट। इसके अलावा इसमें 15 amp का फास्ट चार्जर साथ में दिया जाता है जिससे आप अपनी बाइक को  15 amp के प्लग प्वाइंट से घर पर ही चार्ज कर सकते हैं।

Cyborg bob e bike in black color
Cyborg bob e bike in black color

Cyborg bob e bike में कीलैस इग्नीशन का फीचर दिया गया है इसका मतलब यह है कि इसे आप बिना चाबी के ही स्टार्ट कर सकते हैं। इस बाइक का लुक शानदार और स्पोर्टी है।

Cyborg bob e bike में रिजनरेटिव ब्रेकिंग दी गई है जो इस बाइक की रेंज को बढाने में सहायता करता है। रिजनरेटिव ब्रेकिंग सिस्टम में गतिक उर्जा (Kinetic Energy) को वैधुत उर्जा (Electrical Energy) में बदल दिया जाता है जो बैटरी को चार्ज करने के काम आती है।

इसके अलावा इसमें एलईडी हैडलैम्प और डीआरएल दिया गया है, सिंगल पीस सीट दी गई है और यह बाइक IP65 LED डिस्प्ले से युक्त है।

कंपनी ने इसे लेटेस्ट फीचर्स और शानदार स्पोर्टी लुक के साथ दो कलर ऑप्शन में प्रस्तुत किया है। वे दो कलर हैं – लाल और काला ।

Cyborg bob e bike के राइडिंग अनुभव को और शानदार बनाने के लिये इसमें आगे की ओर टेलिस्कोपिक सस्पेंशन तथा पीछे की ओर एडजेस्टेबल मोनोशॉक अब्जार्बर सस्पेंशन दिया गया है।

रिवर्स मोड और क्रूज कंट्रोल फीचर से है लैस (Cyborg bob e bike has reverse mode and cruise control features also)

ट्रेलब्लेजिंग डिजाइन वाली इस डर्ट इलेक्ट्रिक बाइक को युवाओं की पसंद के अनुसार विकसित किया गया है। ब्लैक और रेड कलर ऑप्शन के साथ इस बाइक के फीचर्स की यदि बात करें तो इस बाइक में काफी एडवांस्ड फीचर्स दिये गये हैं ।

इस बाइक में जियो लोकेट, यूएसबी चार्जिंग, जियोफैंसिंग, ब्लुटूथ कनेक्टिविटी, बैटरी स्टेटस, रिमोट कंट्रोल्ड इंजन और डिजिटल कलस्टर के साथ तीन राइडिंग मोट नार्मल, इको और स्पोर्टी तो हैं ही इसके साथ ही इसमें रिवर्स मोड और क्रूज कंट्रोल जैसे फीचर्स भी दिये गये हैं।

इन सब एडवांस्ड फीचर्स के साथ साथ आपको बतला दें कि इस बाइक की बैटरी भी वैदर प्रूफ और टच प्रूफ है। cyborg bob e bike में अगले ब्रेक डिसक ब्रेक दिये गये हैं ।

साइबोर्ग बॉब ई बाइक और साइबोर्ग योडा के बीच तुलना (Cybor Bob e bike vs yoda)

आप ज्ञात ही होगा कि इस भारतीय स्टार्टअप कंपनी Ignitron Motocorp Pvt. Ltd का ब्रैंड साइबोर्ग इससे पहले एक और इलेक्ट्रिक बाइक सोइबोर्ग योडा (Cyborg yoda) लांच कर चुका है।

साइबोर्ग बॉब ई बाइक और साइबोर्ग योडा की तुलना करें तो Cyborg bob e bike की टॉप स्पीड 85 Kmph है तथा रेंज 110 किलोमीटर है वहीं Cyborg yoda electric cruiser bike की टॉप स्पीड 90 Kmph और रेंज 150 किलोमीटर है।

SpecificationsBob eYoda
Performance
Motor Power8.5 KW8.5 KW
Motor TypeBLDC HUB MOTORBLDC HUB MOTOR
Top Speed85 Kmph90 Kmph
Battery
Nominal Voltage7272
Removable/FixedRemovableRemovable
Charging
 0 – 80%3 hours3 hours
0 – 100%4-5 hours3-5 hours
Display & touch screen
Screen TypeLEDLED
Water & Dust ResistanceIP65IP65
Dimensions
L W H1800mm X 780mm X 970mm2250mm*780mm*820mm
Wheelbase1240 mm1505 mm
Ground Clearance260 mm197 mm
Brakes
CBSYesYes
RegenerativeYesYes
Brake type frontDiscDisc
Warranty
Motor3 Years3 Years
Battery5 Years5 Years
Vehicle5 Years5 Years
Cyborg motorcycle specifications : cyborg bob e vs yoda

सेल्स और सर्विस नेटवर्क साइबोर्ग इग्निट्रोन (Sales and network)

इग्निट्रोन कंपनी देश में अपने नेटवर्क का विस्तार कर रही है। इसकी योजना उत्तर भारत, दक्षिण भारत तथा पश्चिम भारत में विस्तार करने की है। यह अपने नेटवर्क में डिस्ट्रीब्यूटर और सर्विस प्रोवाइडर दोनों को शामिल कर रही है।

इग्निट्रोन कुछ रोड साइड असिस्टेंस प्रोवाइडर कंपनी से टाइ-अप कर रही है साथ ही साइबोर्ग बैटरी स्वैपिंग स्टेशन स्थापित करने की भी इसकी योजना है। कंपनी की योजना है कि ऐसा स्टेशन हर एक किलोमीटर पर एक हो ताकि ग्राहकों को किसी असुविधा का सामना ना करना पङे।

इसके अलावा कंपनी अपने वेंडर्स को यह सुविधा भी दे रही है कि वे साइबोर्ग चार्जिंग स्टेशन स्थापित करें। इन चार्जिंग स्टेशन पर फास्ट चार्जिंग की सुविधा उपलब्ध होगी जहां  0 से 50 प्रतिशत चार्ज करने में मात्र 30 मिनट का समय लगेगा।

वेंडर्स को उसके सर्विस चार्ज के साथ प्रीमीयम फीस आनलाइन उसके खाते में क्रेडिट कर दी जायेगी। इस प्रकार के इन्सेंटिव इस कंपनी के नेटवर्क को फैलाने में महत्वपूर्ण सिद्व होने वाले हैं।

FAQ Cyborg Bob e Bike

Q.1. Cyborg bob e bike की कीमत क्या है? What is the price of cyborg bob e bike in India?

उत्तर – bob e bike की कीमत का खुलासा अभी कंपनी ने नहीं किया है। अनुमान से इसका प्राइस 1 लाख रूपये से अधिक ही होगा।

Q.2. Cyborg bob e bike की टॉप स्पीड क्या है?

उत्तर – Cyborg bob e bike की टॉप स्पीड 85 किलोमीर प्रति घंटा है।

Q.3. Cyborg bob e bike की रेंज क्या है?

उत्तर – Cyborg bob e bike की रेंज 110 किलोमीटर है।

Q.4. Cyborg bob e bike का चार्जिंग टाइम क्या है?

उत्तर – Cyborg bob e bike का चार्जंग टाइम 4-5 घंटे है।

Q.5. Cyborg yoda bike की रेंज क्या है?

उत्तर – 150 KM

Q.6. Cyborg yoda bike की टॉप स्पीड क्या है?

उत्तर –  90 KMPH

हमें फॉलों करें –

अन्य पढें –

मित्रों, यदि आपको हमारे द्वारा दी गई जानकारी पसंद आई तो इस पोस्ट का लिंक अपने मित्रों के साथ शेयर अवश्य करें और नीचे कॉमेंट कर हमारा उत्साह अवश्य बढायें। इसके अतिरिक्त यदि आपका कोई सुझाव अथवा प्रश्न हो तो भी कॉमेंट कर हमें जरूर बतलायें। Electric Parivahan पर प्रत्येक कॉमेंट का उत्तर दिया जाता है।

यदि आप एक इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता हैं या इलेक्ट्रिक वाहन डीलर हैं और हमसे अपने प्रोडक्ट के संबंध में पोस्ट लिखवाना चाहते हैं अथवा वेब स्टोरी बनवाना चाहते हैं तो हमसे यहां पर संपर्क करें – [email protected]

हमारी लेटेस्ट वेब स्टोरी यहां पर देखें –

Advertisements

Leave a comment

टाटा मोटर्स ने गुड़गांव में खोले इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए दो नए शोरूम किया (KIA) 2025 मे लांच करेगी नई affordable EV टाटा नेक्सन ईवी पर 2.70 लाख रुपये तक की छूट भारत सरकार ने टेस्ला को दिया बड़ा झटका , इलेक्ट्रिक कार पर नहीं मिलेगी सब्सिडी शाओमी की पहली इलेक्ट्रिक कार, मचाएगी बाजार में धूम
टाटा मोटर्स ने गुड़गांव में खोले इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए दो नए शोरूम किया (KIA) 2025 मे लांच करेगी नई affordable EV टाटा नेक्सन ईवी पर 2.70 लाख रुपये तक की छूट भारत सरकार ने टेस्ला को दिया बड़ा झटका , इलेक्ट्रिक कार पर नहीं मिलेगी सब्सिडी शाओमी की पहली इलेक्ट्रिक कार, मचाएगी बाजार में धूम
टाटा मोटर्स ने गुड़गांव में खोले इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए दो नए शोरूम किया (KIA) 2025 मे लांच करेगी नई affordable EV टाटा नेक्सन ईवी पर 2.70 लाख रुपये तक की छूट भारत सरकार ने टेस्ला को दिया बड़ा झटका , इलेक्ट्रिक कार पर नहीं मिलेगी सब्सिडी शाओमी की पहली इलेक्ट्रिक कार, मचाएगी बाजार में धूम
टाटा मोटर्स ने गुड़गांव में खोले इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए दो नए शोरूम किया (KIA) 2025 मे लांच करेगी नई affordable EV टाटा नेक्सन ईवी पर 2.70 लाख रुपये तक की छूट भारत सरकार ने टेस्ला को दिया बड़ा झटका , इलेक्ट्रिक कार पर नहीं मिलेगी सब्सिडी शाओमी की पहली इलेक्ट्रिक कार, मचाएगी बाजार में धूम
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें