केटीएम बाइक, केटीएम बाइक price (KTM electric bike, KTM duke electric bike, motorcycle, e bike price, Range, Specs, Features)
इलेक्ट्रिक व्हीकल्स की डिमांड को देखते हुये ज्यादा से ज्यादा कंपनियां इस क्षेत्र में आगे आ रही है और अपने अपने इलेक्ट्रिक व्हीकल्स में नये नये फीचर्स एड कर रही हैं ताकि ग्राहकों को लुभा सकें।
इसी दौङ में प्रसिद्व आस्ट्रियन मोटरसाईकिल निर्माता कंपनी KTM ने हाल ही में बतलाया कि वे एक पूर्णत: इलेक्ट्रिक बाईक पर काम कर रहे हैं जिसका नाम होगा E-Duke
Table of Contents
कटीएम इलेक्ट्रिक बाइक प्राइस (KTM Duke Electric Bike Price)
कंपनी ने अभी अपनी इलेक्ट्रिक बाइक का अभी कोई प्राइस घोषित नहीं किया है इसलिये अभी इस बारे में कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी।
केटीएम इलेक्ट्रिक बाइक में फीचर्स तो जबरदस्त हैं ही इसके साथ यदि कंपनी अपनी बाइक के प्राइस को भी एक सीमा के भीतर नियंत्रित रखती है तो कंपनी ने हाल ही में इलेक्ट्रिक व्हीकल के जिस अज्ञात क्षेत्र में प्रवेश किया है उसके एक बङे मार्केट कैप को कैप्चर करने में सफल हो सकती है।
केटीएम इलेक्ट्रिक बाइक (KTM Electric Bike E – Duke)
Pierer Mobility AG और Bajaj Auto International के स्वामित्व में ऑटोमेकर ने अपनी आने वाली इलेक्ट्रिक बाइक E-Duke का अनावरण किया।
KTM Electric Bike में 10 किलोवाट की मोटर और 5.5. KWh का बैटरी पैक दिया जायेगा। KTM E-Duke इसके स्विडिश काउन्टरपार्ट Husqvarna’s E-Pilen पर आधारित होगी। ई पिलियन एक कॉनसेप्ट बाइक है जिसे पिछले साल ही प्रदर्शित किया गया था इसे ज्ल्द ही मार्केट में लाया जायेगा।
मीडिया रिपोर्टस के अनुसार केटीएम ई ड्यूक Husqvarna’s E-Pilen के साथ अधिकांश अंडरपिनिंग, इंटरनल और पावरट्रेन घटकों को साझा करेगा।
केटीएम इलेक्ट्रिक बाइक फीचर्स, स्पेशिफिकेशन (KTM Electirc Bike specs)
KTM Electric Bike के स्पेशिफिकेशन और फीचर्स को निम्न टेबल से एक नजर में समझा जा सकता है –
प्राइस | अभी घोषित नहीं |
अपेक्षित रेंज | 100 किलोमीटर |
मोटर | 10 KW |
बैटरी | 5.5 KWh |
बैटरी टाइप | फिक्स बैटरी |
KTM electric bike में 10 KW की मोटर दी गई है जो देश की अभी तक की सबसे पावरफुल इलेक्ट्रिक बाइक टोर्क क्रेटोस आर (Tork Kratos R) की बैटरी 9 KW की तुलना में अधिक पावरफुल है।
यदि पैट्रोल वर्जन की बात करें तो इस इलेक्ट्रिक बाइक की तुलना इसी कंपनी केटीएम की ही पैट्रोल वर्जन बाइक केटीम ड्यूक 125 से की जा सकती है जो 11 KW के बराबर पावर जनरेट करती है।
केटीएम ई ड्यूक की बैटरी (Powerful Battery of KTM duke electric motorcycle)
KTM duke e bike में पावरफुल क्लास लीडिंग 5.5 KWh का बैटरी पैक दिया गया है जो कि स्वैपेबल नहीं है।
केटीएम बाइक का यह बैटरी पैक देश की Tork Kratos R के 4 KWh, Simple one electric scooter के 4.8 KWh तथा Ola S1 Pro के बैटरी पैक 3.97 KWh से अधिक है।
केटीएम ई ड्यूक लांच तिथि (KTM E duke Launch date, Design)
KTM Electric Bike की लांच करने की तिथि की अभी तक कोई घोषणा नहीं की गई है। यह भी प्रतीत हो रहा है कि कंपनी केटीएम इलेक्ट्रिक बाइक की डिजाइन को सार्वजनिक करने से भी अभी झिझक रही है।
यद्धपि केटीएम की वही शार्प और अग्रेसिव डिजाइन की ही इस इलेक्ट्रिक बाइक में अपेक्षा की जा रही है। हाल ही में बजाज ऑटो इंटरनेशनल और केटीएम ने यह भी अनवील किया है कि ये दोनों मिलकर एक इलेक्ट्रिक प्लेटफॉर्म को विकसित कर रहे हैं।
इस इलेक्ट्रिक प्लेटफॉर्म के अंतर्गत 3 किलोवाट से लेकर 10 किलोवाट तक की क्षमता वाले इलेक्ट्रिक टू व्हीलर्स विकसित किये जायेंगे।
अन्य पढें –
- ये 12 नई इलेक्ट्रिक कारें जल्द होने वाली है भारत में लांच
- जान्टी प्लस इलेक्ट्रिक स्कूटर,रेंज, प्राइस, स्पेशिफिकेशन, फीचर्स, Jaunty Plus Electric Scooter
- ओबेन रोर इलेक्ट्रिक बाइक, जानें – रेंज, स्पेशिफिकेशन, फीचर्स
FAQs KTM Electric Bike
Q. केटीएम इलेक्ट्रिक बाइक का प्राइस क्या है ?
उत्तर – अभी कंपनी की ओर से प्राइस रिवील नहीं किया गया है।
Q. केटीएम इलेक्ट्रिक बाइक की रेंज कितनी है ?
उत्तर – इसका 100 किलोमीटर रहने का अनुमान है। हालांकि कंपनी की ओर से अभी इस बारे में कोई अधिकारिक सूचना नहीं दी गई है।
Q. केटीएम बाइक में कितने पावर की मोटर है ?
उत्तर – 10 KW
Q. केटीएम ड्यूक इलेक्ट्रिक बाइक में बैटरी की क्षमता कितनी है ?
उत्तर – 5.5 KWh
किसी भी इलेक्ट्रिक वाहन के प्राइस, स्पेशिफिकेश, और फीचर्स के बारे में पूरी डिटेल से पढने के लिये – यहां पर क्लिक करें
हमें यहां पर follow करें –
यदि आप एक इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता हैं या इलेक्ट्रिक वाहन डीलर हैं और हमसे अपने प्रोडक्ट के संबंध में पोस्ट लिखवाना चाहते हैं अथवा वेब स्टोरी बनवाना चाहते हैं तो हमसे यहां पर संपर्क करें – [email protected]
इस न्यूज को अपने मित्रों के साथ सबसे पहले शेयर कर अवश्य बतलायें कि आप कितने अपडेटड रहते हैं, कोई प्रश्न हो तो अवश्य पूछें, सुझाव हो तो अवश्य दें । Electric Parivahan पर प्रत्येक कॉमेंट का उत्तर दिया जाता है।