Sticky Image

Komaki TN 95 Electric Scooter Price, Range, Top Speed & Full Detail In Hindi | Komaki TN 95 इलेक्ट्रिक स्कूटर

दोस्तों Komaki कंपनी ने अपनी नई  इलेक्ट्रिक स्कूटर Komaki TN 95 को लॉन्च कर दिया है जो दिखने में बेहद आकर्षक है। Komaki TN 95 Electric Scooter की कीमत 1.39Lakh बताई जा रही है। 

तो आज के इस आर्टिकल मे हम आपको कोमाकी की नई  इलेक्ट्रिक स्कूटर Komaki TN 95 के बारे में जानकारी देने वाले हैं  हम ये भी जानने वाले हैं कि Komaki TN 95 Electric Scooter क्या है ?  इसकी रेंज ,कीमत और स्पेसिफिकेशन इन सभी चीजों पर चर्चा करने वाले हैं तो पोस्ट को अंत जरूर पढ़ें।

यह भी पढ़े : Ola S1 Pro इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत हुई कम, बन गया सबसे सस्ता प्रीमियम इलेक्ट्रिक स्कूटर 

हमें यहाँ फॉलो करे :

Komaki TN 95 Electric Scooter क्या है

यह कोमाकी कंपनी की ही एक नई स्कूटर है जिसे भारती बाजार में कुछ समय पहले ही लॉन्च किया गया है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को हाई स्पीड और रोमांच सवारी को ध्यान में रखते हुए लॉन्च किया गया है ।

Advertisements
Komaki TN 95 Electric Scooter

Komaki TN 95 Electric Scooter स्पेसिफिकेशन 

Komaki TN 95 Electric Scooter में आप को कुछ इस तरह के स्पेसिफिकेशन देखने को मिल जाते हैं

Battery 74 V / 50 Ah/ Lithium Ion
Charging Time4-5 Hours
Top speed75-85 kmph
Range150-180 km/ Full charge
MotorHub motor
Motor power5000W
Brakes FrontDisc
Brakes RearDisc
Tyre TypeTubeless
Tail LightLED
Fuel TypeElectric
GEAR ModeECO | SPORT |TURBO

Komaki TN 95 Electric Scooter में आप को 74V व 50 Ah की लिथियम आयन बैटरी देखने को मिल जाती है, इसके साथ आपको 5000W की  हब मोटर देखने को मिलती है । 

Komaki TN 95 Electric Scooter

ब्रेक सिस्टम की बात करे तो इसमें आप को दोनों तरफ डिक्स ब्रेक देखने को मिल जाते हैं। इसमे आप को LED Tail Light टेल लाइट दिया जाता है । इसमें आप को ट्यूबलेस टायर्स देखने को मिल जाता है। स्कूटर की सीट हाइट 870mm जो की एक अच्छी हाइट है। 

यह भी पढ़े : Komaki Venice Electric Scooter

Komaki TN 95 Electric Scooter रेंज और टॉप स्पीड 

इसके रेंज की की बात करे तो इसमें आप को 74v की लिथियम आयन बैटरी दी जाती है । इसे फुल चार्ज करने के बाद यह इलेक्ट्रिक स्कूटर  आप को 150-180 km  तक कि रेंज आराम से देता है । 

Komaki TN 95 Electric Scooter

वही अगर हम इसकी टॉप स्पीड पर ध्यान देते हैं तो Komaki TN 95 Electric Scooter  की टॉप स्पीड 75-85 किलोमीटर प्रति घंटा बताइए जा रही हैं। 

यह भी पढ़े : BGAUSS D15 Electric Scooter Price, Range, Top Speed And Full Detail 

Komaki TN 95 Electric Scooter फ़ीचर

फ़ीचर की बात करे तो आप को कुछ इस तरह के फ़ीचर देखने को मिल जाते हैं।

Komaki TN 95 Electric Scooter
  • 3 Gear Mode
  • PARKING ASSIST
  • CRUISE CONTROL
  • REVERSE ASSIST
  • TFT SCREEN
  • Calling
  • On Board Navigation
  • Mobile Connectivity
  • Digital speedometer
  • Digital Trip Meter

ये कुछ फ़ीचर है जिसकी सुविधा आप को Komaki TN 95 Electric Scoot  में आप को देखने को मिल जाते हैं।

यह भी पढ़े : Okinawa Dual 100 इलेक्ट्रिक स्कूटर

Komaki TN 95 Electric Scooter कलर

कलर की ओर ध्यान दें तो इसमें आपको Jet black, Super metal grey , Garnet Red ये तीन कलर देखने को मिल जाते हैं।

यह भी पढ़े : इलेक्ट्रिक व्हीकल में लिथियम आयन बैटरी का इस्तेमाल क्यों किया जाता है ?

Komaki TN 95 Electric Scooter की कीमत 

Komaki TN 95 Electric Scooter की क़ीमत की बात करें तो इसकी एक्स शो रूम प्राइस  कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट पर ₹1,39,871  बताया जा रहा है।

इसके वेरियंट की बात करें तो इसमें आपको दो वेरियंट देखने को मिल जाते हैं जो निम्न हैं।

  • Sport -74 V, 44 Ah :-  Rs. 1.31 Lakh
  • Sport- 74 V, 50 Ah :-   RS. 1.39 Lakh

साथ में अगर आप Komaki TN 95 Electric Scooter को बुक करना चाहते हैं तो आप उनकी ऑफिसियल वेबसाइट से कर सकते हैं।

यह भी पढ़े : मात्र 2,196 मंथली EMI में घर लाये 80 किलोमीटर रेंज वाला ये इलेक्ट्रिक स्कूटर

 FAQs

क्या कॉमकी एक भारतीय कंपनी है ?

हाँ, Komaki एक भारतीय कंपनी है जिसे नई दिल्ली में रजिस्टर करवाया गया है ।

 Komaki TN 95 इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत कितनी है ?

ये इलेक्ट्रिक स्कूटर दो वेरिएंट में आता है और इसके हायर वेरिएंट की कीमत 1.39 लाख रूपये है जबकि इसके लोअर वेरिएंट की कीमत 1.31 लाख रूपये है।

Komaki TN 95 इलेक्ट्रिक स्कूटर की टॉप स्पीड कितनी है ?

Komaki TN 95 इलेक्टिक स्कूटर की टॉप स्पीड 75-85  किलोमीटर प्रति घंटा है।

Komaki TN 95 इलेक्ट्रिक स्कूटर में कितनी रेंज मिलती है ?

ये इलेक्ट्रिक स्कूटर एक बार फुल चार्ज होने के बाद लगभग 150-180 किलोमीटर का सफर तय कर सकता है।

हमें यहाँ फॉलो करे :

यदि आप एक इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता हैं या इलेक्ट्रिक वाहन डीलर हैं और हमसे अपने प्रोडक्ट के संबंध में पोस्ट लिखवाना चाहते हैं अथवा वेब स्टोरी बनवाना चाहते हैं तो हमसे यहां पर संपर्क करें – [email protected]

Advertisements

Leave a comment

व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें