- मार्केट रिसर्च फर्म Canalys के अनुसार, 2021 में Global Electric Vehicle sales में 4% की वृद्वि दर्ज की गई
- वर्ष 2021 में बिकने वाले इलेक्ट्रिक वाहन कुल पैसेंजर कारों की बिक्री का 9% थे
- वर्ष 2021 में टेस्ला मॉडल 3 यूरोप में बेस्ट सेलिंग इलेक्ट्रिक कार रही परंतु फॉक्सवैगन ग्रुप इलेक्ट्रिक वाहनों का लीडींग मैन्युफैक्चरर रहा
एक नई रिपोर्ट के अनुसार, वर्ष 2021 में वैश्विक स्तर पर 6.5 मिलियन इलेक्ट्रिक व्हीकल्स की बिक्री हुई जिसमें पूर्णत: इलेक्ट्रिक और प्लग इन हाईब्रिड पैसैन्जर कार शामिल हैं। यह आंकङा 2020 से 109% अधिक है। इसमें ग्लोबल ईवी मार्केट में टेस्ला का मार्केट शेयर 14% रहा।
Table of Contents
2021 में ग्लोबल इलेक्ट्रिक वाहन बिक्री (Global Electric Vehicle sales 2021)
मार्केट रिसर्च फर्म Canalys के अनुसार वर्ष 2021 में ग्लोबल कार मार्केट 4% की ग्रोथ से आगे बढा जबकि इस दौरान इसे कोविड प्रतिबंधो और चिप शॉर्टेज जैसी समस्याओं से भी संघर्ष करना पङा । वर्ष 2021 में इलेक्ट्रिक व्हीकल की सेल टोटल पैसेंजर कार सेल की 9% रही।
टोटल वैश्विक ईवी सेल के लगभग 85 प्रतिशत इलेक्ट्रिक वाहन मेनलैन्ड, चाईना और यूरोप में ग्राहकों को डिलीवर किये गये ।
तुलनात्मक रूप से देखें तो अमेरिका में वर्ष 2021 में बिकी नई कारों का केवल 4% ही इलेक्ट्रिक व्हीकल्स थे। यदि संख्या में देखें तो अमेरिका में वर्ष 2021 में कुल 5,35,000 युनिट इलेक्ट्रिक व्हीकल्स बिके।
Canalys के प्रिसिपल एनालिस्ट ने क्या कहा
Canalys के प्रिंसिपल एनालिस्ट जैसन लॉ ने बतलाया कि – “मैनलैंड, चाईना में वर्ष 2021 में कुल 3.2 मिलयन इलेक्ट्रिक वाहन बिके जो कि वैश्विक ईवी बिक्री के आधे थे और वर्ष 2020 में बिके इलेक्ट्रिक वाहनों से 2 मिलियन अधिक थे। मार्केट के प्रत्येक महत्वपूर्ण सेगमेंट, छोटी कम खर्चीली सिटी कारों से लेकर मैनस्ट्रीम, प्रीमीयम सेडान और एसयूवी कार जैसे सेगमेंटों में प्रत्येक महीने नये मॉडल लांच हो रहे हैं।”
2021 की बेस्ट सेलिंग कार (Best selling cars in europe 2021)
टेस्ला मॉडल 3 कार यूरोप की वर्ष 2021 की बेस्ट सेलिंग इलेक्ट्रिक कार रही परंतु ऑडी से लेकर स्कोडा और फॉक्सवैगन जैसे मॉडलों को बेचते हुए फॉक्सवैगन ग्रुप इलेक्ट्रिक वाहनों का लीडिंग मैन्युफैक्चरर रहा ।
एनालिस्ट अश्वनी अम्बेडकर ने कहा कि – “यूरोपीय देशों में इलेक्ट्रिक वाहनों की मांग तेजी से मजबूत होती जा रही है। वास्तव में कई यूरोपीय देशों में इलेक्ट्रिक वाहनों की बिक्री, कुल बिक्री हुई नई कारों के एक चौथाई से भी ज्यादा रही है परंतु ग्राहकों को थोङा धैर्य रखना चाहिये । एक नये इलेक्ट्रिक वाहन पर 9 से 12 महीनों की वेटिंग एक सामान्य बात है ।”
Global Electric Vehicls sales 2021 की रिपोर्ट के अनुसार फॉक्सवैगन ग्रुप 12% मार्केट शेयर के साथ द्वतीय स्थान पर रहा और SAIC जिसमें SGMW (SAIC, GM और Wuling का मेल) भी शामिल है, 11% शेयर के साथ तृतीय स्थान पर रहा ।
अन्य पढें –
- KTM Electric Bike: प्राइस, रेंज, फीचर्स और स्पेशिफिकेशन
- New Maruti Suzuki Electric Car: 500 किमी. की रेंज, प्राइस, स्पेशिफिकेशन और फीचर्स
- Wolf, Gen Next Nanu Electric Scooters: 100 किमी. की शानदार रेंज, प्राइस और फीचर्स
- 12 Upcoming new electric cars in India: भारत में लांच होने वाली हैं 12 नई इलेक्ट्रिक कारें
FAQs Global Electric Vehicle sales 2021
Q. 2021 में ग्लोबल इलेक्ट्रिक व्हीकल सेल्स में कितनी बढोतरी हुई?
उत्तर – 109% की बढोतरी हुई
Q. वर्ष 2021 की यूरोप की बेस्ट सेलिंग इलेक्ट्रिक कार कौनसी है?
उत्तर – टेस्ला मॉडल 3
Q. वर्ष 2021 में ग्लोबल इलेक्ट्रिक कार मार्केट की ग्रोथ रेट कितनी रही?
उत्तर – 4%
Q. वर्ष 2021 में ग्लोबल ईवी मार्केट में टेस्ला का शेयर कितना था?
उत्तर – टेस्ला वर्ष 2021 में ग्लोबल ईवी मार्केट में 14% के मार्केट शेयर के साथ पहले स्थान पर रही ।
किसी भी इलेक्ट्रिक वाहन के प्राइस, स्पेशिफिकेश, और फीचर्स के बारे में विस्तार से पढने के लिये – यहां पर क्लिक करें
हमें यहां पर follow करें –
यदि आप एक इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता हैं या इलेक्ट्रिक वाहन डीलर हैं और हमसे अपने प्रोडक्ट के संबंध में पोस्ट लिखवाना चाहते हैं अथवा वेब स्टोरी बनवाना चाहते हैं तो हमसे यहां पर संपर्क करें – [email protected]
इस न्यूज को अपने मित्रों के साथ सबसे पहले शेयर कर अवश्य बतलायें कि आप कितने अपडेटड रहते हैं, कोई प्रश्न हो तो अवश्य पूछें, सुझाव हो तो अवश्य दें । Electric Parivahan पर प्रत्येक कॉमेंट का उत्तर दिया जाता है।